आखिर क्यों गए है पीएम मोदी पोखरण ?  क्या कुछ बड़ा होने वाला है ? Narendra modi at pokharan

आखिर क्यों गए है पीएम मोदी पोखरण ? क्या कुछ बड़ा होने वाला है?

पोखरण, राजस्थान में पाकिस्तान की सीमा के पास स्थित है।पोखरण में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेगी के समय परमाणु परीक्षण हुआ था। इसी वजह से पीएम मोदी का वहा जाना पाकिस्ता की टेंशन बड़ा रहा है। पीएम मोदी के पोखरण जाते ही पूरे पाकिस्तान में खलबली मची है। पाकिस्तान की अभी नींद उड़ी हुई है। अभी पूरी दुनिया की निगाहे भारत पर टिकी है। सभी के दिमाग में एक ही सवाल चल है की प्रधानमंत्री  मोदी आखिर पोखरण क्यों गए है?

PM witnesses Bharat Shakti – a Tri-Services Firing and Manoeuvre Exercise programme at Pokhran, in Rajasthan on March 12, 2024.

हम आपको बता दे कि अभी पोखरण में तीनो सेनाओं का शक्ति प्रदर्शन चल रहा है। अभी भारत की थल, जल ,और वायु सेना तीनो पोखरण में अपना जलवा दिखा रखी है। पूरी दुनिया भारत की इस नयी सकती को देख रही है।

“Narendra modi at pokharan”

भारत की तीनो सेनाओं ने अपने अपने हथियारों प्रदर्शन कर रही है। इनमे तीनो सेनाओं के वह हथियार भी शामिल है जिनका पहले भारत आयात किया करता था लेकिन अब यह सभी हथियार भारत स्वयं बना रहा है। यह आत्मनिर्भर भारत को एक नया दिशा देता है। भारत अब make in india को तरफ बहुत ही तेजी से बड़ रहा है ।

पीएम मोदी( Pm Modi) तीनो सेनाओं की स्वदेशी क्षमता का अवलोकन किया । मोदी जी ने आत्मनिर्भर भारत को आगे बढ़ाने के लिए तीनो सेना की प्रशंसा की।

आपको बता दे की भारत ने अपना पहला परमाणु परीक्षण(Nuclear test) 18 may 1947 को पीएम इंदिरा गांधी(Indira Gandhi) के शासनकाल में पोखरण (Pauakhran) हुआ। यह परीक्षण भारत को ऊर्जा में आत्भनिर्भर बनाने के लिए किया गया था।इस समय अमेरिका और कनाडा ने भारत में कही सारे परिबंध भी लगाए।  भारत ने दूसरा परमाणु परीक्षण 1998 में किया । इस समय भारत के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी(Atal bihari bajpeyi) थे। अमेरिका और यूरोप के कड़े विरोध के बावजूद 11 और 13 may ,1998 को भारत ने परमाणु परीक्षण(Nuclear test) किया और ऊर्जा के क्षेत्र में भारत को नई दिशा मिली।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!