MCQs on Rajasthan Economy. MCQs on Industry in Rajasthan. Important राजस्थान आर्थिक समीक्षा MCQs. Rajasthan Aarthik Samiksha MCQs. Rajasthan Economic GK Questions.  

1. निम्नलिखित में से किस खनिज का राजस्थान अग्रणी उत्पादक है?
(A) सीसा और जस्ता
(B) जिप्सम
(C) फेल्सपार
(D) उपर्युक्त सभी
Ans- (D)

2. राजस्थान में कुल कितने प्रकार के खनिजों का वर्तमान में खनन किया जा रहा है?
(A) 51
(B) 57
(C) 62
(D) 44
Ans- (B)

3. भारत में कच्चे तेल के उत्पादन में राजस्थान की लगभग कितने प्रतिशत हिस्सेदारी है?
(A) 10%
(B) 11%
(C) 20%
(D) 27%
Ans- (C)

4. ऐसा उद्यम जिसमें संयन्त एवं उपकरणों में निवेश ₹1 करोड़ से अधिक नही है तथा कारोबार ₹5 करोड़ से अधिक नहीं है। ऐसा उद्यम कहलाता है?
(A) सूक्ष्म उद्यम
(B) लघु उद्यम
(C) मध्यम उद्यम
(D) वृहद् उद्यम
Ans- (A)

5. मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना के तहत् अधिकतम कितना ऋण उपलब्ध करावा
(A) ₹2 करोड़
(B) ₹5 करोड़
(C) ₹10 करोड़
(D) ₹15 करोड़
Ans- (C)

6. निम्नलिखित में से कौनसा कथन सत्य है?
(1) प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की शुरुआत वर्ष 2008 में की गई।
(2) ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रिपोर्ट विश्व बैंक द्वारा जारी की जाती
(3) REPC (Rajasthan Export Promotion Council) का गठन राज्य सरकार द्वारा 8 नवम्बर, 2019 को किया गया।
(4) राज्य-स्तरीय निर्यात पुरस्कार की घोषणा 1994 की औद्योगिक नीति के तहत की गई।
कूट:
(A) केवल 1 व 4 सही है।
(B) केवल 2 व 3 सही हैं।
(C) कोई भी कथन सत्य नहीं है।
(D) सभी कथन सत्य हैं।
Ans- (D)

7. राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2021 में निर्यात क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किस मिशन की शुरुआत की गई?
(A) मिशन निर्यात करो
(B) मिशन निर्यात वृद्धि
(C) मिशन निर्यात सम्बल
(D) मिशन निर्यातक बनो
Ans- (D)

8. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
1. खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की स्थापना 1955 में हुई।
2. लघु खादी परियोजना 12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत् प्रारम्भ की गई।
3. खादी एक नई पहल योजना का नाम बदलकर लघु खादी परियोजना किया गया।
उपर्युक्त कथनों में से सत्य कथन की पहचान कीजिए तथा उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए
कूट:
(A) केवल कथन 1 सत्य है।
(B) केवल कथन 1 व 2 सत्य हैं।
(C) कथन 1, 2 व 3 सत्य हैं।
(D) कोई भी कथन सत्य नहीं है
Ans- (C)

9. राजस्थान विशेष क्षेत्र अधिनियम-2016 के संदर्भ में कौनसा कथन सत्य है?
1.राजस्थान विशेष क्षेत्र अधिनियम-2016 को राजस्थान सरकार द्वारा 10 मार्च, 2016 को लाया गया।
2.इस अधिनियम के तहत् पहला ‘विशेष निवेश क्षेत्र’ (SIR) भिवाड़ी इंटीग्रेटेड टाउनशिप के रूप में विकसित किया गया।
कूट:
(A) केवल कथन 1 सत्य है।
(B) केवल कथन 2 सत्य है।
(C) कोई भी कथन सत्य नहीं है।
(D) कथन 1 व 2 दोनों सत्य हैं।
Ans- (2)
Note
राजस्थान विशेष निवेश क्षेत्र अधिनियम-2016-

राज्य एवं डी.एम.आई.सी. क्षेत्र में “राजस्थान विशेष निवेश क्षेत्र अधिनियम-2016” के नाम से एक विशेष कानून 26 अप्रैल, 2016 को अधिसूचित किया गया और इस अधिनियम के अन्तर्गत बनाये गए नियमों को भी अधिसूचित किया गया है।

राजस्थान विशेष निवेश क्षेत्र के विकास हेतु प्रवर्तन एवं निगरानी बाबत एक राज्य स्तरीय “राजस्थान विशेष निवेश क्षेत्र बोर्ड” का गठन किया गया है।

अलवर जिले की बहरोड, मुण्डावर, नीमराना, कोटकासिम एवं तिजारा तहसीलों के 363 गाँवों को सम्मिलित करते हुए एक विशेष निवेश क्षेत्र “भिवाडी इंटिग्रेटेड टाउनशिप (बी.आई.टी)” के नाम से घोषित किया गया है तथा एक क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण “भिवाड़ी एकीकृत विकास प्राधिकरण” (बी.आई.डी. ए.) का भी गठन किया गया है।

10. वन-स्टॉप-शॉप सुविधा के सम्बन्ध में कौनसा कथन असत्य है?
(A) वन-स्टॉप-शॉप की स्थापना RSLDC के तहत् की गई।
(B) इसका उद्देश्य सिंगल विण्डो क्लियरेंस सिस्टम को सुदृढ़ बनाना है।
(C) वन-स्टॉप-शॉप के तहत् निवेश प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक ‘बोर्ड ऑफ इन्वेस्टमेंट’ का गठन किया गया है।
(D) इस सुविधा के तहत् केवल 10 करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी जाती है।
Ans– (A)

11. निम्नलिखित में से कौनसा कार्य रीको (RIICO) से सम्बन्धित है?
(A) औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना करना।
(B) उद्योगों को तकनीकी सहायता प्रदान करना।
(C) लघु एवं मध्यम प्रकार के ऋण उपलब्ध करवाना।
(D) उपर्युक्त सभी।
Ans- (D)

12. राज्य में एग्रो फूड पार्क्स की स्थापना किसके द्वारा की गई है?
(A) RFC
(B) RIICO
(C) RSLDC
(D) Rajsico
Ans- (B)

13. राज्य के किस स्थान पर ‘कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र’ की स्थापना की गई है?
(A) बोरनाडा
(B) नीमराणा
(C) तिवरी
(D) पचपदरा
Ans- (C)

14. निम्नलिखित में से कौनसा कथन सत्य है?
1. राजस्थान की पहली औद्योगिक नीति 24 जून, 1978 को लाई गई।
2. ‘राजस्थान औद्योगिक विकास नीति-2019’ को 1 जुलाई, 2019 से लागू किया गया।
3. राजस्थान सरकार द्वारा अब तक कुल 5 औद्योगिक नीतियाँ लाई जा चुकी हैं।
(A) केवल कथन 1 व 2 सत्य हैं।
(B) केवल कथन 1 सत्य है।
(C) केवल कथन 3 सत्य है।
(D) कोई भी कथन सत्य नहीं है
Ans– (A)

15. राज-कौशल पोर्टल को कब प्रारम्भ किया गया?
(A) 6 अगस्त, 2019
(B) 5 जून, 2020
(C) 19 जनवरी, 2021
(D) 17 मार्च, 2021
Ans – (B)

16. स्वरोजगार आधारित कौशल शिक्षा महाभियान (सक्षम) के सम्बन्ध में कौनसा कथन असत्य है?
(A) इस योजना को भारत सरकार के कौशल विकास मंत्रालय द्वारा प्रारम्भ किया गया है।
(B) सक्षम योजना के तहत् लाभार्थियों की आयु सीमा 15 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होना आवश्यक है।
(C) इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं और महिलाओं को उपयुक्त प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना है।
(D) इस योजना के सफल क्रियान्वयन से बड़ी संख्या में युवाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।
Ans- (A)

17. डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट (District Mineral Foundation Trust) के सम्बन्ध में कौनसा कथन असत्य है?
(A) इसकी स्थापना 2015 में की गई।
(B) यह योजना राज्य सरकार द्वारा प्रारम्भ की गई।
(C) यह ट्रस्ट एक गैर-लाभकारी निकाय के रूप में कार्य करता है।
(D) इसका उद्देश्य खनन प्रभावित क्षेत्रों के स्थानीय लोगों को प्राकृतिक संसाधनों से प्राप्त लाभ में हिस्सेदारी देना है।
Ans- (B)

18. निम्नलिखित कथनों में से कौनसा कथन सत्य है?
(1) राजस्थान खनिजों का अजायबघर कहलाता है।
(2) राज्य में कुल 82 प्रकार के खनिजों के भण्डार है जिन्न से 57 प्रकार के खनिजों का खनन किया जा रहा है।
(3) भारत में चाँदी, केत्साइट और जिप्सम का लगभग पूरा उत्पादन राजस्थान में होता है।
(4) राज्य के खनन पट्टों की नीलामी लॉटरी प्रणाली के माध्यम से होती है।
कूट:
(A) केवल कथन 1 सत्य है।
(B) केवल कथन 1, 2 व 3 सत्य है।
(C) केवल कथन 3 सत्य है।
(D) केवल कथन 1 व 2 सत्य है।
Ans- (B)

19. निम्नलिखित में से कौनसा पशुधन उत्पादों की श्रेणी में आता है?
(A) दूध
(B) अण्डे
(C) पोल्ट्री सहित माँस
(D) उपरोक्त सभी
Ans- (D)

20. निम्नलिखित में से कौनसा कथन सत्य है?
(1) राज्य का 4.86% क्षेत्रफल स्थायी चारागाह तथा अन्य गोचर भूमि के अन्तर्गत आता है।
(II) राज्य का कुल शुद्ध बोया गया क्षेत्रफल 52.58% है।
(III) राज्य का 6.25% क्षेत्रफल अन्य चालू पड़त भूमि के अन्तर्गत आता है।
(IV) राज्य का 0.08% क्षेत्रफल वृक्षों के झुण्ड तथा बाग के अन्तर्गत आता है।
कूटः
(A) केवल (1) व (1)
(B) केवल (II) व (III)
(C) केवल (III) व (IV)
(D) उपर्युक्त सभी
Ans- (D)

21. निम्नलिखित में से कौनसा कथन असत्य है?
(A) राज्य में फसल उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को 90% अनुदान पर सूक्ष्म पोषक तत्व मिनिकिट उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
(B) राज्य को जलवायु के आधार पर 10 कृषि जलवायु क्षेत्रों में विभाजित किया गया है।
(C) राज्य में 2007-08 से गेहूँ व दलहन पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन प्रारम्भ किया गया।
(D) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन में केन्द्र व राज्य का वित्त पोषण अनुपात 40:60 है।
Ans– (D)

22. निम्न में से कौनसा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
जलवायु क्षेत्र       –           सम्मिलित जिले
(A) शुष्क पश्चिमी मैदानी क्षेत्र (IA) – बाड़मेर, व जोधपुर
(B) बाढ़ सम्भाव्य पूर्वी मैदानी क्षेत्र (III B) – जयपुर व अजमेर
(C) आर्द्र दक्षिणी मैदानी क्षेत्र (IV B) – डूंगरपुर व प्रतापगढ़
(D) अर्द्ध शुष्क पूर्वी मैदानी क्षेत्र (III A) – दौसा व टोंक
Ans- (B)

23. राष्ट्रीय कृषि विस्तार एवं तकनीकी मिशन में केन्द्र व राज्य का वित्त पोषण अनुपात क्रमशः है-
(A) 30:70
(B) 70:30
(C) 60:40
(D) 40:60
Ans- (C)

24. परम्परागत कृषि विकास योजना का उद्देश्य है?
(A) जैविक खेती को प्रोत्साहन देना।
(B) रसायनों व कीटनाशकों का कृषि कार्यों में उपयोग को कम करना।
(C) कृषि में आने वाली लागत को कम करना।
(D) उपर्युक्त सभी।
Ans- (D)

25. कृषि वानिकी पर उप मिशन (SMAF) का प्रारम्भ किस वर्ष किया गया?
(A) 2017-18
(B) 2014-15
(C) 2016-17
(D) 2021-22
Ans- (A)

26. निम्नलिखित में से कौनसा कथन असत्य है?
(A) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) 2015 में शरू की गई।
(B) राष्ट्रीय बागवानी मिशन (NHM) का प्रारम्भ 2005-06 में किया गया.
(C) भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (RKVYA) की शुरुआत 2007 में की गई।
(D) प्रधानमंत्री कुसुम योजना कॉम्पैक्ट B को भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा क्रियान्वित किया जा रहा है।
Ans– (A)
Note

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) –
-> खरीफ, 2016-17 से आरंभ।
– > कृषक से प्रीमियम राशि के अंतर्गत 1.5% रबी, 2% खरीफ एवं 5% बागवानी फसलों लेकर फसल का बीमा किया जा रहा है।
-> इस योजना में खाद्यान्न फसलों, तिलहन और वाणिज्यिक) बागवानी फसलों को सम्मिलित किया गया है।
– > भारत सरकार द्वारा जारी संशोधित निर्देशानुसार मौसम खरीफ 2020 में असिंचित क्षेत्रों के लिए 30 प्रतिशत एवं सिंचित क्षेत्रों के लिए 25 प्रतिशत की अधिकतम प्रीमियम का अनुदान ही केन्द्रीयांश द्वारा वहन किया जायेगा। राज्य में प्रीमियम, अनुदान और फसल कटाई प्रयोगों के संचालन हेतु प्रोत्साहन राशि के भुगतान हेतु राज्य निधि योजना चल रही है।

27. महात्मा ज्योतिबा फूले मण्डी श्रमिक कल्याण योजना के सम्बन्ध में कौनसा कथन सत्य है?
(A) राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना को 2015 में लागू किया गया।
(B) लाइसेंसशुदा महिला मजदूर विवाह के लिए ₹50,000 की राशि की हकदार होंगी। यह सहायता अधिकतम 2 बेटियों के विवाह तक ही सीमित है।
(C) इसके तहत् पात्र श्रमिक को चिकित्सा सहायता के रूप में ₹ 20,000 की वित्तीय सहायता दी जाएगी।
(D) उपरोक्त सभी कथन सत्य हैं।
Ans– (D)
Note-
महात्मा ज्योतिबा फुले मण्डी श्रमिक कल्याण योजना, 2015 –
a. प्रसूति सहायता – दो प्रसूतियों के लिए 45 दिन की मजदूरी के समतुल्य सहायता
b. विवाह के लिए सहायता ₹50,000। यह सहायता अधिकतम दो पुत्रियों के लिए ही देय होगी।
c. छात्रवृत्ति/मेधावी छात्र पुरस्कार योजना 60% से अधिक प्राप्तांक लाने पर
d. चिकित्सा असापता- अनुज्ञप्तिधारी हम्माल को गम्भीर बीमारी (केन्सर, हार्ट अटैक, लीवर, किडनी आदि) होने की दशा में सरकारी अस्पताल या राज्य सरकार द्वारा प्राधिकृत किसी भी अस्पताल में भर्ती रहने पर चिकित्सा व्यय की प्रतिपूर्ति अधिकतम ₹20,000 की राशि वित्तीय सहायता के रूप में दी जाएगी।
e. पितृत्व अवकाश-15 दिनों का वैतनिक अवकाश।

28. राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति कब जारी की गई?
(A) 16 नवम्बर, 2019
(B) 15 अगस्त, 2021
(C) 17 दिसम्बर, 2019
(D) 24 फरवरी, 2020
Ans– (C)

29. स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड योजना के अन्तर्गत गैर-कृषि गतिविधियों के लिए अधिकतम कितना ऋण देने का प्रावधान है?
(A) ₹75 हजार
(B) ₹ 30 हजार
(C) ₹ 50 हजार
(D) ₹ 80 हजार
Ans- (C)

30. राज्य में वर्तमान में कितने अरबन को- ऑपरेटिव बैंक कार्यरत हैं?
(A) 35
(B) 33
(C) 25
(D) 29
Ans- (A)

31. राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद् की स्थापना कब की गई?
(A) अगस्त 2009
(B) जनवरी 1998
(C) अक्टूबर 2010
(D) मार्च 2007
Ans- (C)

32. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना (मनरेगा) के सम्बन्ध में कौनसा कथन सत्य है?
I. नरेगा एक्ट-2005 के तहत् इस योजना को 2006 में लागू किया गया।
Ii. इस योजना के लाभान्वितों में कम से कम 1/3 महिलाएँ होना अनिवार्य है। अम
III. इसमें आवेदन की दिनांक से 15 दिवस में रोजगार उपलब्ध करवाने की गारण्टी है।
IV. इसमें कार्य के आधार पर मजदूरी का भुगतान किया जाता है।
कूट:
(A) केवल III
(C) केवल। व IV
(B) केवल III व IV
(D) I, II, IIIव IV
Ans- (D)

33. निम्नलिखित में से कौनसा कथन असत्य है?
(A) प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण का शुभारम्भ भारत सरकार के द्वारा 20 नवम्बर, 2016 को किया गया।
(B) प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थी का चयन सामाजिक, आर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना 2011 के समंकों के आधार पर किया जाता है।
(C) प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में केन्द्र व राज्य का वित्तपोषण अनुपात 50:50 है।
(D) कथन A व B दोनों सत्य हैं।
Ans- (C)
Note– प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में केन्द्र व राज्य का वित्तपोषण अनुपात 60:40 है।

34. विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (MLA-LAD) के तहत् कुल आवंटित वार्षिक राशि में से कम से कम कितने प्रतिशत राशि अनुसूचित जाति (SC) व अनुसूचित जनजाति (ST) के लोगों के विकास पर खर्च करना अनिवार्य है?
(A) 25%
(B) 20%
(C) 30%
(D) 18%
Ans- (B)

35. सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (MP- LAD) के तहत् कितनी राशि प्रतिवर्ष प्रत्येक लोकसभा सांसद को अपने संसदीय क्षेत्र के कार्यों हेतु प्राप्त होती है?
(A) ₹3 करोड़
(B) ₹5 करोड़
(C) ₹8 करोड़
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (B)

36. निम्न में से कौनसा युग्म सही सुमेलित है?
योजना/कार्यक्रम –            योजना प्रारम्भ होने का वर्ष
(A) सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम –1953-54
(B) मगरा क्षेत्र विकास कार्यक्रम – 2004-05
(C) डांग क्षेत्र विकास कार्यक्रम – 2006-07
(D) स्व विवेक जिला विकास कार्यक्रम – 2005-06
Ans– (A)
Note–
मगरा क्षेत्र विकास कार्यक्रम – 2005-06
डांग क्षेत्र विकास कार्यक्रम – 2005-06

राजस्थान कला और साहित्य (राजस्थान चित्रकला ) MCQs

Leave a Comment

error: Content is protected !!