Important Question of India Constitution for SSC/ UPSC/ RRB GD/ RRB NTPC/ IBPS/ RPSC / UPPSC/ RAS/ RSMSSB/ PSSSB and all other exams. परीक्षा की दृष्टि से भारतीय संविधान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर।

Important MCQ of Indian Constitution from exam point of view. Part 1

1. लोक सभा का कोरम कुल सदस्य संख्या का कितना होता है?
What is the quorum of the Lok Sabha of the total number of members?
(A) 1/3
(B) 1/5
(C) 1/11
(D) 1/10
Ans- (D)

2. सॉलिसिटर जनरल निम्न में से क्या होता है?
(A) सरकारी अधिवक्ता
(B) राष्ट्रपति का कानूनी अधिकारी निवासमा
(C) कानूनी सलाहकार
(D) प्रशासनिक अधिकारी

What is a Solicitor General?
(A) Government Advocate
(B) Residence of the legal officer of the President
(C) Legal Advisor
(D) Administrative Officer
Ans- (C)

3. मौलिक कर्तव्यों से संबंधित अनुच्छेद 51A को संविधान में …………………… द्वारा शामिल किया गया था।
(A) 42 संशोधन अधिनियम
(B) 41 संशोधन अधिनियम
(C) 44 संशोधन अधिनियम
(D) 459 संशोधन अधिनियम

Article 51A related to fundamental duties …………………… in the Constitution was included by.

(A) 42 Amendment Act
(B) 41 Amendment Act
(C) 44 Amendment Act
(D) 459 Amendment Act
Ans- (A)

4. किस सभा का अध्यक्ष उसका सदस्य नहीं होता है?
(A) राज्य सभा
(B) विधानसभा
(C) विधान परिषद
(D) लोक सभा

Which House is not presided over by its Member?
(A) Rajya Sabha
(B) Assembly
(C) Legislative Council
(D) Lok Sabha
Ans- (A)

5. आजादी के बाद भारत में पहले आम चुनाव कब हुए थे?
When were the first general elections held in India after independence?
(A) 1932
(B) 1942
(C) 1952
(D) 1962
Ans-(C)

6. निम्नलिखित में से कौन से मामले उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायलय की अधिकारिता में आते हैं।
(A) केन्द्र व राज्यों के बीच विवाद
(B) राज्यों के परस्पर विवाद
(C) मल अधिकारों का प्रवर्तन
(D) संविधान के उल्लंघन से संरक्षण

Which of the following matters come under the jurisdiction of the High Court anc the Supreme Court.
(A) dispute between center and states
(B) disputes between states
(C) enforcement of fundamental rights
(D) protection from violation of the constitution
Ans- (C)

7. ‘प्रोटेम स्पीकर’ सामान्यतः किसे नियुक्त किया जाता है?
(A) पिछली लोक सभा के अध्यक्ष को।
(B) पिछली लोक सभा के उपाध्यक्ष को।
(C) नव-निर्वाचित लोक सभा के वरिष्टम सदस्यों में से एक को।
(D) पिछली लोक सभा के विपक्ष के नेता को।

Who is usually appointed as ‘Protem Speaker’?
(A) to the Speaker of the previous Lok Sabha.
(B) to the Deputy Speaker of the previous Lok Sabha.
(C) one of the senior most members of the newly elected Lok Sabha.
(D) The leader of the Opposition in the previous Lok Sabha.
Ans- (C)

8. कांग्रेस के प्रतिनिधि के तौर पर किसने सार्वजनिक वयस्क मतदान के आधार पर निर्वाचित संविधान सभा की मांग की।
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) महात्मा गांधी
(C) सुभास चंद्र बॉस
(D) बकीं चंद्र चटर्जी

As a representative of the Congress, who demanded a Constituent Assembly elected on the basis of public adult voting?
(A) Jawaharlal Nehru
(B) Mahatma Gandhi
(C) Subhas Chandra Bose
(D) Bakin Chandra Chatterjee
Ans- (A) जवाहरलाल नेहरू (1938)

9. भारत के वह मुख्य न्यायाधीश जिन्हें राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के रूप में सेवा करने का गौरव प्राप्त हुआ है?
(A) न्यायाधीश एम. एम. हिदायतुल्लाह
(B) न्यायाधीश भगवती
(C) न्यायाधीश एच. जे. कानिया
(D) न्यायाधीश मेहर चंद महाजन महाजन

The Chief Justice of India who has the distinction of serving as President and Vice President?
(A) Judge M. Hidayatullah
(B) Judge Bhagwati
(C) Judge H.J. Kania
(D) Justice Meher Chand Mahajan
Ans- (A)

10. भारत का पहला मुख्य चुनाव आयुक्त कौन था?
(A) कल्याण सुन्दरम
(B) सुकुमार सेन
(C) टी. एन. सेषन
(D) आर.के.त्रिवेदी निवेदी

Who was the first Chief Election Commissioner of India?
(A) Kalyan Sundaram
(B) Sukumar Sen
(C) TN session
(D) RK Trivedi
Ans- (B)

11. मौलिक अधिकारों को लागू करने के लिए संविधान ने किसे विशेष उत्तरदायित्व सौंपा है?
(A) उच्चतम न्यायालय
(B) संसद
(C) राष्ट्रपति
(D) राज्य विधानमण्डल

To whom has the Constitution entrusted special responsibility to implement the Fundamental Rights?
(A) Supreme court
(B) Parliament
(C) President
(D) State Legislature
Ans- (A)
Note –
मौलिक अधिकारों को लागू करने के लिए SC को अधिकार -Art.32
मौलिक अधिकारों को लागू करने के लिए HC को अधिकार -Art.226

12. संविधान सभा में मुस्लीम लीग के कितने सदस्य चुने गए थे-
(A) 70
(B)72
(C) 73
(D) 74

How many members of the Muslim League were elected in the Constituent Assembly?
(A) 70
(B)72
(C) 73
(D) 74
Ans- (c)

13. भारतीय निर्वाचन आयोग निम्नलिखित में से किस की चुनाव प्रक्रिया के प्रशासन के लिए जिम्मेदार नहीं है?
(A) राज्य विधानसभाओं
(B) राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के कार्यालयों
(C) पंचायत चुनाव
(D) लोकसभा

The Election Commission of India is not responsible for the administration of the election process of which of the following?
(A) State Legislative Assemblies
(B) Elections of the President and Vice President
(C) Panchayat elections
(D) Lokhsabha
Ans- (C)

14. लोक सभा के अध्यक्ष को हटाया जा सकता है-
(A) लोक सभा के कुल सदस्यों के बहुमत द्वारा पारित प्रस्ताव से
(B) सदन के दो-तिहाई बहुमत से
(C) राष्ट्रपति के आदेश से
(D) संसद के सामान्य बहुमत से

The Speaker of the Lok Sabha can be removed by
(A) by a resolution passed by a majority of the total members of the Lok Sabha
(B) by a two-thirds majority of the House
(C) by order of the President
(D) by a simple majority of the Parliament
Ans- (A)

15. ‘राष्ट्रपति लोक सभा को कब भंग कर सकते हैं?
(A) भारत के प्रधान न्यायाधीश की अनुशंसा पर
(B) लोक सभा की अनुशंसा पर
(C) केंद्रीय मंत्रिमंडल की अनुशंसा पर
(D) राज्य सभा की अनुशंसा पर

‘When can the President dissolve the Lok Sabha?
(A) on the recommendation of the Chief Justice of India
(B) on the recommendation of Lok Sabha
(C) the recommendation of the Union Cabinet
(D) the recommendation of Rajya Sabha
Ans- (C)

16. श्रीमती प्रतिभा पाटिल का भारतीय गणतंत्र के राष्ट्रपति के रूप में क्रम क्या है?
(A) 10वां
(B) 11वां
(C)12वां
(D) 13वां

What is the rank of Smt. Pratibha Patil as the President of the Republic of India?
(A) 10th
(B) 11th
(C)12th
(D) 13th
Ans- (C)

17. लोक सभा चुनाव के मामले में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों द्वारा जमा की जाने वाली जमानत राशि क्रमशःहै?
(A) 25,000 रु. और 12,500 रु.
(B) 10,000 रु. और 2,500 रु.
(C) 10,000 रु. और 5,000 रु.
(D) 15,000 रु. और 7,500 रु.

The security deposit to be depo by general category candidates and SC/ST candidates in the case of Lok Sabha elections are respectively:
(A) Rs 25,000 and Rs. 12,500.
(B) Rs 10,000 and Rs.2,500.
(C) Rs 10,000 and Rs.5,000.
(D) Rs 15,000 and Rs.7,500.
Ans- (A)

18. निम्नलिखित में से कौन संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करेगा?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) राज्य सभा का
(D) लोक सभा का अध्यक्ष

Who among the following will preside over the joint sitting of the Houses of Parliament?
(A) President
(B) Prime Minister
(C) Chairman of Rajya Sabha
(D) Speaker of Lok Sabha
Ans- (D)

19. अनुसूचित जनजाति के संरक्षण के लिए एक क्षेत्र को अनुसूचित क्षेत्र में के रूप में घोषित करने की शक्ति किसके पास होती है
(A) भारत के प्रधानमंत्री
(B) भारत के राष्ट्रपति
(D) राज्य के मुख्यमंत्री
(D) भारत के उपराष्ट्रपति

Who has the power to declare an area as a Scheduled Area for the protection of Scheduled Tribes
(A) Prime Minister of India
(B) President of India
(D) Chief Minister of a State
(D) Vice President of India
Ans- (B)

20. संविधान का कौन सा अनुच्छेद उच्चतम न्यायालय को उसके द्वारा दिए गए निर्णय अथवा आदेश के पुनर्विलोकन हेतु अधिकृत करता है।
Which Article of the Constitution authorizes the Supreme Court to review the decision or order given by it?
(A)अनुच्छेद 137
(B)अनुच्छेद 130
(C) अनुच्छेद 139
(D)अनुच्छेद 138
Ans- (A)

21. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद ‘विधिक समता’ यानी कानून के सामने समानता से संबंधित है?
(A) 14
(B) 13
(C) 32
(D) 48

Which one of the following Articles of the Indian Constitution deals with ‘Legal Equality’ i.e. equality before the law?
(A) 14
(B) 13
(C) 32
(D) 48
Ans- (A)

22. योजना आयोग की स्थापना कब की गई थी?
When was the Planning Commission established?
(A) 1975
(B) 1965
(C) 1950
(D) 1947
Ans-(C)

23. वह राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करता है परंतु राष्ट्र का नेतृत्व नहीं करता है।” यह उक्ति निम्न में से किस पर लागू होती है?
(A) लोक सभा का अध्यक्ष
(B) प्रधानमंत्री
(C) राष्ट्रपति
(D) भारत का मुख्य न्यायाधीश

He represents the nation but does not lead it.” This quote applies to which of the following?
(A) Speaker of Lok Sabha
(B) Prime Minister
(C) President
(D) Chief Justice of India
Ans- (C)

24. भास्त का एक मात्र राज्य जहाँ सामान्य सिविल कोड का प्राविधान है-
(A) गोवा
(B) जम्मू और कश्मीर
(C) केरल
(D) असम

The only state in India where there is a provision of common civil code-
(A) Goa
(B) Jammu and Kashmir
(C) Kerala
(D) Assam
Ans- (A)

25. भारत के वर्तमान ( after 15th March, 2024) मुख्य निर्वाचन आयुक्त कौन हैं?
(A) N. गोपालस्वामीं
(B) डॉ सुखबीर सिंह संधू
(C) सुनील अरोड़ा
(D) एन वी रमना

Who is the present (after 15th March, 2024 ) Chief Election Commissioner of India?
(A) N. Gopalaswami
(B) Dr Sukhbir Singh Sandhu
(C) Sunil Arora
(D) N. V. Ramana
Ans- (B)

26. कौन-सा मौलिक अधिकार अल्पसंख्यकों के हितों के संरक्षण की बात करता है?
(A) शिक्षा का अधिकार
(B) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(C) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
(D) सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार

Which fundamental right talks about the protection of the interests of minorities?
(A) Right to Education
(B) Right against exploitation
(C) Right to constitutional remedies
(D) Cultural and Educational Rights
Ans- (D)

Note
   मौलिक अधिकार
1. समानता का अधिकार
2. संवैधानिक उपचारों का अधिकार
3. स्वतंत्रता का अधिकार
4. संस्कृति और शिक्षा संबंधी अधिकार
5. शोषण के विरुद्ध अधिकार
6. धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार

27. निम्नलिखित में से कौन सा उदाहरण संविधान स्वीकृत मूलभूत अधिकारों का उदाहरण नहीं है?
(A) बिहार से कुछ श्रमिक आजीविका हेतु महाराष्ट्र जाते हैं।
(B) क्रिश्चियन मिशन मिशनरी स्कूलों की एक श्रृंखला (चेन) स्थापित करते हैं।
(C) माँ-बाप की सम्पत्ति के उत्तराधिकारी उनके बच्चे होते हैं।
(D) सरकारी संस्थाओं में समान पदों पर काम करने वाली महिलाओं को पुरुष कर्मचारियों के समान वेतन मिलता है।

Which one of the following is not an example of fundamental rights enshrined in the Constitution?
(A)Some workers from Bihar go to Maharashtra for livelihood.
(B) Christian missions establish a chain of missionary schools.
(C) The heirs of the property of the parents are their children.
(D) Women working in similar positions in government institutions get the same salary as male employees.
Ans- (C)

28. भारत में राष्ट्रपति अपना कार्यकाल पूरा होने के पहले अपना त्यागपत्र किसको सौंपतें हैं?
(A) मुख्य न्यायाधीश
(B) उपराष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) लोकसभा अध्यक्ष

To whom does the President submit his resignation before the completion of his term in India?
(A) chief Magistrate
(B) Vice President
(C) Prime Minister
(D) Speaker of the Lok Sabha
Ans-(B)

29. निम्नलिखित में से किसने पहले 1935 में संविधान सभा का सुझाव प्रस्तावित किया?
(A) नेहुरु
(B) गाँधी
(C) जे पी. नारायण
(D) एम.एन. रॉय

Who among the following first proposed the suggestion of the Constituent Assembly in 1935?
(A) Nehru
(B) Gandhi
(C) J.P. Narayan
(D) M.N. Roy
Ans- (D)

30. भारतीय संविधान सभा के संबंध में निम्नांकित में से कौन से कथन सही है
(A) यह वयस्क मताधिकार पर आधारित नहीं थी
(B) यह प्रत्यक्ष निर्वाचन का परिणाम थी।
(C) यह बहुदलीय संरचना नहीं थी।
(D) यह कई समितियों के माध्यम से कार्यरत थी।

सही-चयन नीचे दिये गए कूट से कीजियेः
(a) (A) और (D)
(b) (A) और (B)
(c) (B) और (C)
(d) (A), (B), (C) और (D)

Which of the following statements is correct regarding the Indian Constituent Assembly?
(A) It was not based on adult suffrage
(b) It was the result of direct election
(c) It was not a multi-party structure.
(D) It was functioning through several committees

Select correctly using the code given below:
(a). (A) and (D)
(b). (A) and (B)
(c). (B) and (C)
(d). (A), (B), (C) and (D)
Ans- (a)

31. भारत का उच्चतम न्यायालय कानून या तथ्य के मामले में राष्ट्रपति को परामर्श देता है-
(A) अपनी पहल पर
(B) तभी जब वह ऐसे परामर्श के लिए कहता है
(C) तभी जब मामला नागरिकों के मूलभूत अधिकारों से संबंधित हो
(D) तभी जह मामला देश की एकता और अंखडता के लिए खतरा पैदा करता हो।

The Supreme Court of India advises the President on a matter of law or fact-
(A) on your own initiative
(B) only when he calls for such consultation
(C) Only when the matter relates to the fundamental rights of citizens
(D) Only when the matter poses a threat to the unity and integrity of the country.
Ans- (B)

32. आकस्मिकता निधि को राष्ट्रपति कैसे व्यय कर सकते है?
(A) राष्ट्रीय संकट के समय
(B) संसदीय स्वीकृति के बाद
(C) संसदीय स्वीकृति से पूर्व
(D) नहीं व्यय कर सकते

How can the President spend the Contingency Fund?
(A) At the time of national crisis
(B) After parliamentary approval
(C) before parliamentary approval
(D) cannot spend
Ans- (C)
Note- आकस्मिकता निधि- Art 267

33. निम्नलिखित में से कौन संसद की लोक लेखा समिति की बैठकों में उपस्थित रहता है?
(A) भारत के महान्यायवादी
(B) भारत के महाधिवक्ता
(C) भारत के नियंत्रक-महालेखा परीक्षक
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Who among the following attends the meetings of the Public Accounts Committee of the Parliament?
(A) Attorney General of India
(B) Advocate General of India
(C) Comptroller and Auditor General of India
(D) none of the above
Ans- (C)
Note – लोक लेखा समिति – Oldest Parliamen Committee 1919/1921

34. कैबिनेट का तात्पर्य है?
(A) शासन के सभी मंत्रीगण
(B) कैबिनेट स्तर के मंत्री
(C) अपने सचिवों के साथ कैबिनेट स्तर के मंत्री
(D) राज्य मंत्रीगण

What does cabinet mean?
(A) All the ministers of the government
(B) Cabinet level ministers
(C) Cabinet level ministers with their secretaries
(D) Ministers of State
Ans- (B)
Note – मन्त्रिपरिषद – Art 74

35. पदासीन राष्ट्रपति की पदावधि की समाप्ति से भिन्न किसी कारण से उत्पन्न होने वाली रिक्ति की दशा में रिक्ति भरने के लिए निर्वाचन अवश्य हो जाना चाहिए
(A) रिक्ति होने की तिथि से छः माह के भीतर
(B) रिक्ति की तिथि से एक वर्ष बाद
(C) रिक्ति की तिथि से नौ माह बाद
(D) रिक्ति की तिथि से सात माह बाद

In case of a vacancy arising due to any reason other than the expiration of the term of office of the incumbent President, an election must be held to fill the vacancy
(A) Within six months from the date of occurrence of the vacancy
(B) One year after the date of the vacancy
(C) Nine months from the date of the vacancy
(D) Seven months from the date of the vacancy
Ans- (A)

36. राष्ट्रपप्ति पांच वर्ष तक अपने पद पर रहता है-
(A) अपने निर्वाचन की तारीख से
(B) संसद द्वारा निर्धारित तिथि से
(C) अपने पद ग्रहण के दिन से
(D) निर्वाचित आयोग द्वारा घोषित तिथि से

The President remains in office for five years-
(A) from the date of his election
(B) from a date fixed by the Parliament
(C) from the day he assumed office
(D) from the date announced by the elected commissio
Ans- (C)

37. निम्नलिखित में से कौन अपने पद की शपथ नहीं लेता?
(A) राष्पति
(B) उपराष्ट्रपति
(C) प्रधानमैत्री
(D) स्पीकर
(E) सर्वोच्च न्यायालय

Who among the following does not take the oath of office?
(A) President
(B) Vice President
(C) Prime Minister
(D) Speaker
(E) Judge of the Supreme Court
Ans- (D)
Note- स्पीकर (लोकसभा अध्यक्ष) क्योंकि LS. सदस्य के रूप मे पहले ही शपथ ले चुका है।

38. ड्राफ्टिंग कमेटी का चेयरमैन कौन है?
(A) एन. गोपालास्वामी
(B) के. एम. मुंशी
(C) एन. माधव राव
(D) डॉ.बी. आर. आम्बेडकर

Who is the chairman of the drafting committee?
(A) N. Gopalaswami
(B) K. M. Munshi
(C) N. Madhav Rao
(D) Dr. B. R. Ambedkar
Ans- (D)

39. प्रांतीय चुनाव……… साल में ब्रिटिश भारत में आयोजित किये गये थे-
Provincial elections were held in British India in the year……..
(A) 1925-26
(B) 1930-31
(C)1936-37
(D) 1939-40
Ans- (C)

40. राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा में कितने सदस्यों को नामित किया जा सकता है?
How many members can be nominated to the Rajya Sabha by the President?
(A) 12
(B) 22
(C) 1
(D) 9
Ans- (A)

41. सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों की सेवा निवृत्ति की उम्र क्या है ?
(A) 65 साल
(B) 67 साल
(C) 66 साल
(D) 70 साल
Ans – A

What is the retirement age of Supreme Court judges?
(A) 65 years
(B)67years
(C) 66 years
(D)70 years
Ans- D

42. संविधान में किस न्यायालय में तद्वर्थ न्यायाधीश की नियुक्ति का प्रावधान है।
(A) भारत का सर्वोच्च न्यायालय
(B) उच्च न्यायालय
(C) जिला एवं सत्र न्यायालय
(D) उपर्युक्त सभी

In which court in the constitution there is a provision for appoint judge?
(A) supreme court of India
(B) high Court
(C) District and Sessions Court
(D) all of the above
Ans- (A)
Note- तद्वर्थ न्यायाधीश- Art 127

43. निम्नलिखित में से कौन-सी समिति ने मूल कर्तव्यों को संविधान में सम्मिलित करने का सुझाव दिया?
(A) मल्होत्रा समिति
(B) नरसिम्हन समिति
(C) राघवन समिति
(D) स्वर्ण सिंह समिति

Which of the following committees suggested the inclusion of Fundamental Duties in the Constitution?
(A) Malhotra Committee
(B) Narasimhan Committee
(C) Raghavan Committee
(D) Swaran Singh Committee
Ans- (D)

44. राष्ट्रपति मनोनीत कर सकता है-
(A) राज्य सभा में 10 सदस्य-
(B) राज्य सभा में 2 सदस्य
(C) राज्य सभा में 15 सदस्य
(D) राज्य सभा में 12 सदस्य

The President can nominate-
(A) 10 members in Rajya Sabha
(B) 2 members in Rajya Sabha
(C) 15 members in Rajya Sabha
(D) 12 members in rajya sabha
Ans- D

45. संविधान सभा के पहले अध्यक्ष कौन थे? / (अस्थायी अध्यक्ष)
(A) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(B) डॉ. सच्चिदानन्द सिन्हा
(C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Who was the first president of the Constituent Assembly?
(A) Dr. B. R. ambedkar
(B) Dr. Sachchidanand Sinha
(C) Dr. Rajendra Prasad
(D) none of the above
Ans-(B)

46. अन्तर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देने से संबंधित प्रावधान, भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किसके एक भाग के रूप में उल्लिखित है?
(A) मौलिक अधिकार
(B) राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत
(C) मौलिक कर्तव्य
(D) राज्यो

Provisions relating to promotion of international peace and security are mentioned as a part of which one of the following of the Indian Constitution?
(A) Fundamental Rights
(B) Directive Principles of State Policy
(C) Fundamental Duties
(D) States
Ans – (B)

47. इनमें से कौन सा भारतीय संविधान की एक महत्वपूर्ण विशेषता नहीं है?
(A) यह एक ‘लिखित’ संविधान है।
(B) यह ‘अनुनेय’ है (इसे संशोधित किया जा सकता है), लेकिन यह ‘अनम्य’ भी है (कुछ भाग के रूप में, यानी, इसकी ‘मूल संरचना’ में संशोधन नहीं किया जा सकता है।
(C) यह ‘एकल’ है (क्योंकि केंद्र में अधिक शक्ति है), लेकिन यह ‘संघीय’ भी है (क्योंकि शक्ति केंद्र और राज्य के बीच विभाजित है)।
(D) इसे राज्य के राज्यपाल द्वारा सांसदों और विधायकों के परामर्श से संशोधित किया जा सकता है।

Which of the following is not an important feature of the Indian Constitution?
(A) It is a ‘written’ constitution.
(B) It is ‘permissive’ (it can be modified), but it is also ‘inflexible’ (as some part, i.e., cannot be modified in its ‘basic structure’)
(C) It is ‘single’ (because the center has more power), but it is also ‘federal’ (since the power is divided between the center and the state).
(D) It can be amended by the Governor of the State in consultation with MPs and MLAs.
Ans- (D)

48. …………..का निर्वाचन एक निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है जो संसद के दोनों सदनों, राज्यसभा और लोकसभा के सदस्यों से मिलकर बनता है।
(A) उपराष्ट्रपति
(B) राज्यपाल
(C) राष्ट्रपति
(D) मुख्य न्यायाधीश

The………….. is elected by an electoral college consisting of members of both the Houses of Parliament, the Rajya Sabha and the Lok Sabha.
(A) Vice President
(B) Governor
(C) President
(D) Chief Justice
Ans- (A)

49. 1946 की अंतरिम सरकार में कार्यकारी परिषद् के उपाध्यक्ष कौन थे?
(A) सर क्लाउड औचिनलेक
(B) सी. एच. भाभा
(C) सी राजगोपालाचारी
(D) जवाहर लाल नेहरू

Who was the Vice Chairman of the Executive Council in the Interim Government of 1946?
(A) Sir Claude Auchinleck
(B) C.H. Bhabha
(C) C. Rajagopalachari
(D) Jawaharlal Nehru
Ans- (D)

50. संविधान सभा का प्रथम सत्र प्रारंभ हुआ-
(A) 9 दिसम्बर, 1946
(B) 26 जनवरी, 1947
(C) 15 दिसम्बर, 1947
(D) 15 अगस्त, 1947

The first session of the Constituent Assembly began-
(A) December 9, 1946
(B) January 26, 1947
(C) December 15, 1947
(D) August 15, 1947
Ans- (A)

Important Rajasthan GK MCQs 

Important MCQs of Indian Constitution Part 2

Important MCQs of Indian Constitution Part 3

Schedule of Indian Constitution and their subject

Leave a Comment

error: Content is protected !!