Important MCQs on Indian Economy. भारतीय अर्थव्यवस्था पर महत्त्वपूर्ण MCQs. Part 3

1. RTGS लेन-देनों के लिए निर्धारित न्यूनतम और अधिकतम सीमा (रुपया में) क्या है
(A) निर्धारित न्यूनतम सीमा 2 लाख और अधिकतम सीमा कोई नहीं है
(B) निर्धारित न्यूनतम सीमा 1 लाख और अधिकतम 10 लाख
(C) निर्धारित न्यूनतम सीमा 25000 और अधिकतम सीमा कोई नहीं है
(D) निधर्धारित न्यूनतम सीमा 25000 और अधिकतम 1 लाख है
Ans- (A)

2. बैंक की जो शाखाएँ सीधे विदेशी मुद्रा विनिमय कारोबार कर सकती है, उन्हें विदेशी मुद्रा के ………….. कहा जाता है।
(A) अनुमोदित डीलर
(B) विदेशी डीलर
(C) अधिकृत डीलर
(D) ओवरसीज शाखाएँ
Ans- (C)

3. भारत में ग्रामीण क्षेत्र में बेरोजगारी निम्नलिखित में से किस प्रकार की पाई जाती है?
1. प्रच्छन्न या छिपी हुई बेरोजगारी
2. मौसमी बेरोजगारी
3. प्रत्यक्ष बेरोजगारी
4. शिक्षित
निम्नलिखित कूट के आधार पर सही विकल्प का चयन करें
(A) 1 और 2
(C) 1 और 4
(B) 1, 2 और 3
(D) 1, 2 और 4
Ans- (C)

4. संकट के समय के दौरान वाणिज्यिक बैंकों की जो आरक्षितियाँ बतौर बफर चल नीधि का काम कर सकती हैं, वह है-
(A) CRR
(B) CAR
(C) SLR
(D) CAR CRR
Ans- (C)

5. एक प्रकार का ऋण ‘सब प्राइम उधार’ बैंकों द्वारा किस प्रकार के उपभोक्ताओं को दिया जाता है?
(A) जिनकी ऋण पृष्ठभूमि अच्छी है और जिन्हें बैंक 10 वर्ष से जानता है
(B) ऐसे उधारकर्ता जिनकी ऋण पृष्ठभूमि अच्छी नहीं है
(C) वे उधारकर्ता जो बैंक के पसंदीदा ग्राहक हैं
(D) जो पूर्व आस्तियों के बंधक पर ऋण लेना चाहते हैं
Ans- (B)

6. निम्नलिखित में से किस कार्ड से बैंक को उच्च ऋण जोखिम है?
(A) डेविट कार्ड
(B) ATM कार्ड
(C) क्रेडिट कार्ड
(D) उपरोक्त सभी
Ans- (C)

7. भारत सरकार ने नोटबंदी की घोषणा कब की ?
(A) 01 दिसम्बर, 2018
(B) 25 अक्टूबर, 2016
(C) 8 सितम्बर, 2015
(D) 8 नवम्बर, 2016
Ans- (D)

8. आधार आधारित लेन-देन के लिए आँख की पुतली के स्कैन प्रमाणीकरण की सुविधा पेश करने वाला भारत का पहला बैंक है
(A) भारतीय स्टेट बैंक
(B) विजया बैंक
(C) आन्ध्रा बैंक
(D) ऐक्सिस बैंक
Ans- (D)

9. निम्नलिखित में से कौन-सी एक इलेक्ट्रॉनिक बैंकिग डिलीवरी चैनल नहीं है ?
(A) मोबाइल बैंकिग
(B) टेली बैंकिंग
(C) मोबाइल वैन
(D) इंटरनेट बैंकिंग
Ans- (C)

10. ओवरड्राफ्ट खाते में ग्राहक बैंक का …………………… होता है।
(A) मालिक
(B) एजेंट
(C) देनदार
(D) लेनदार
Ans- (C)

11. बड़ी संख्या में ATMs होने को बावजूद अब भी लोग बैंकों की शाखाओं में जाते हैं। इस मसले का कारण निम्नलिखित में से क्या हो सकता है?
1. मानवीय सम्पर्क का अभाव
2. यह जमाराशियों नहीं स्वीकारता
3. इसकी नकदी वितरण क्षमता सीमित होती है
कूट :
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) केवल 1 और 2
(D) 1 , 2 और 3
Ans-(D)

12. हाल ही में RBI द्वारा जारी Rs. 50 के मूल्य के नोट के पृष्ठभाग में निम्नलिखित में से किसका रूपांकन किया गया है?
(A) लाल किला
(B) मंगलयान
(C) हम्पी की पत्थर से बना रथ
(D) सांची स्तूप
Ans- (C)

13. ‘रुपे’ (Rupay) जारी किया गया है-
(A) नावार्ड द्वारा
(B) SBI द्वारा
(C) राष्ट्रीय प्रतिभूति निक्षेप लि. द्वारा
(D) भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम लि. द्वारा
Ans-(D)

14. बेरोजगारी समस्या से गरीबी बढ़ती है, क्योंकि
(A) मुद्रा स्फीति तेजी से चढ़ती है
(B) गरीबी रेखा से नीचे रहने वालों की संख्या बढ़ती है
(C) ब्याज दर बढ़ती है
(D) जनसंख्या तेजी से बढ़ती है
Ans- (B)

15. भारत में बैंकिंग लोकपाल संस्था के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) बैंकिंग लोकपाल भारत में खाता रखने वाले अनिवासी भारतीयों की शिकायतें सुन सकते हैं।
(B) बैंकिंग लोकपाल की नियुक्ति RBI करता है.
(C) बैंकिंग लोकपाल द्वारा पारित आदेश अंतिम और संबंधित पक्षों के लिए बाध्यकारी होता है
(D) बैंकिंग लोकपाल द्वारा दी गई सेवाएँ निःशुल्क होती हैं।
Ans- (C)

16. भारत जैसे अल्पविकसित क्षेत्र में अधिकांश बेरोजगारी निम्नलिखित में से किस तरह की होती है?
(A) मौसमी
(B) संरचनात्मक
(C) शिक्षित
(D) प्रच्छन्न
Ans- (A)

17. भारत में शहरी बेरोजगारी के कारण कथनों पर विचार करें-
1. शिक्षित वर्ग की अधिकता।
2. रोजगार लोच में कमी
3. तीत्र आर्थिक समृद्धि दर
4. श्रम प्रतिस्थापक तकनीकी के प्रयोग पर जोर।
निम्नलिखित कूट के आधार पर सही विकल्प का चयन करें
(A) 1 और 2
(B) 2 और 4
(C) 1, 2 और 3
(D) ये सभी
Ans- (C)

18. भारत जैसे विकासशील देश में अधिकांश बेकारी पाए जाने के कारण के आलोक में निम्नलिखित कथनो पर विचार कीजिए
1. देश में अधिक जनसंख्या होने के कारण विशाल श्रमशक्ति। 2. देश में पूँजी का अभाव।
3. देश में आधारभूत संरचना का विकास।
4. उद्यम एवं प्रबन्ध का अभाव।
निम्नलिखित कूट के आधार पर सही विकल्प का चयन करें
(A) 1 और 2
(B) 2 और 4
(C) 1, 2 और 3
(D) यह सभी
Ans-(D)

19. प्रच्छनन बेरोजगारी का सामान्यतः अर्थ होता है कि
(A) श्रमिकों की उत्पादकता नीची है
(B) श्रमिक की सीमान्त उत्पादकता शून्य है
(C) लोग बड़ी संख्या में बेरोजगार रहते हैं
(D) वैकल्पिक रोजगार उपलब्ध नहीं है
Ans- (B)

20. प्रच्छन्न बेरोजगारी के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
1. वे व्यक्ति जिनकी सीमान्त उत्पादकता शून्य है।
2. वे व्यक्ति जो कार्यरत होते हैं और उनकी उस कार्य में पूर्ण आवश्यकता होती है।
3. ऐसे कामगार जो रोजगार में होते है, परन्तु उनकी उम्र स्थान पर कोई आवश्यकता नहीं होती।
4. ऐसे व्यक्ति जिनके कार्य छोड़ने पर कुल उत्पादन पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़‌ता।
निम्नलिखित कूट के आधार पर सही विकल्प का चयन करें
(A) 1 और 2
(B) 1,2 और 4
(C) 2, 3 और 4
(D) 1, 3 और 4
Ans-(D)

21. निम्नलिखित में से किसको राष्ट्रीय आय में शामिल नहीं किया जाता है?
(A) किसी मकान की बिक्री के लिए एजेंट को दिया गया कमीशन
(B) नए पुलों के निर्माण पर किया गया सरकारी व्यय
(C) मालिक के कब्जे में मकानों का आरोपित किराया
(D) लाटरी जीतना
Ans- (D)

22. ड्रेन का सिद्धांत (The theory of Drain) किसने प्रतिपादित किया था?
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) गोविन्द रानाडे
(D) गोपालकृष्ण गोखले
Ans- (A)

23. भारत में शुरू की गई ‘स्वाभिमान योजना’ किससे सम्बन्धित है-
(A) ग्रामीण बैंकिंग से
(B) ग्रामीण वृद्धजनों की देखभाल
(C) ग्रामीण खाद्य सरक्षा से
(D) ग्रामीण महिला अधिकारों से
Ans- (A)

24. भारत में चालू मूल्यों पर प्रति व्यक्ति न्यूनतम आय वाला राज्य है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) राजस्थान
(D) पंजाब
Ans- (B)

25. राष्ट्रीय आय का परिकलन निम्नलिखित में से किस एक को छोड़कर अन्य सभी तरीकों से किया जा सकता है?
(A) सभी व्ययों का योग
(B) सभी प्रकार की आय का योग
(C) सभी प्रकार के निर्गतों का गोग
(D) सभी प्रकार की बचत का योग
Ans- (D)

26. निम्नलिखित में से किसे बतौर वाणिज्यिक बैंक वर्गीकृत नहीं किया गया है?
(A) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(B) सरकारी क्षेत्र के बैंक
(C) शहरी सहकारी बैंक
(D) प्राइवेट क्षेत्र के बैंक
Ans- (C)

27. भारत की राष्ट्रीय आय में किस क्षेत्र का सबसे कम योगदान है?
(A) द्वितीयक क्षेत्र
(B) प्राथमिक क्षेत्र
(C) तृतीयक क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (B)

28. निम्नलिखित में से क्या बैंक का मुख्य कार्य नहीं है ?
(A) माल का आयात फेसिलिटेट करना
(B) ऋण देना
(C) बैंक ड्राफ्ट जारी करना
(D) ग्राहकों के चेकों/ड्राफ्टों की वसूली
Ans- (A)

29. जैसे जैसे अर्थव्यवस्था विकसित होती है राष्ट्रीय आय में तृतीय क्षेत्र का अंश-
(A) बढ़ता है तत्पश्चात् घटता है
(B) घटता है तत्पश्चात बढ़ता है
(C) घटता जाता है
(D) बढ़ता जाता है
Ans- (D)

30. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना किस आधार पर की जाती है?
(A) चालू मूल्यों के आधार
(B) स्थिर मूल्यों के आधार पर
(C) उपर्युक्त दोनों के आधार पर
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (C)

31. निम्नलिखित में से क्या वाणिज्यिक बैंकों के लिए निधियों का स्रोत नहीं है ?
(A) पूँजी
(B) RBI के पास नकदी आरक्षितियाँ
(C) RBI से उधार
(D) माँग मुद्रा उचार
Ans- (B)

32. वर्तमान में भारत की राष्ट्रीय आय में किस क्षेत्र का सर्वाधिक योगदान है ?
(A) अवस्थापना
(B) कृषि
(C) उद्योग
(D) सेवाएँ
Ans- (D)

33. योजनाकाल में राष्ट्रीय आय में कित्त क्षेत्र का योगदान घटा है?
(A) विनिर्माण
(B) कृषि
(C) बैंकिंग
(D) परिवहन
Ans- (B)

34. स्वतंत्रता के पश्चात् देश की राष्ट्रीय आय का अनुमान लगाने के लिए भारत ने राष्ट्रीय आय समिति की स्थापना कब की थी?
(A) 4 अगस्त, 1961
(B) 4 अगस्त, 1949
(C) 4 अगस्त, 1966
(D) 4 अगस्त, 1956
Ans- (B)

35. भारत की राष्ट्रीय आय का प्रमुख स्त्रोत है-
(A) कृषि क्षेत्र
(B) उद्योग क्षेत्र
(C) सेवा क्षेत्र
(D) व्यापार क्षेत्र
Ans- (C)

36. Rs. 2000 के भारतीय बैंक नोट पर छपा मंगलयान क्या दर्शात है।
(A) भारत का तकनीकि विकास
(B) अंतरिक्ष में भारत का पहला उद्यम
(C) भारतीय आर्थिक विकास
(D) भारतीय अंतरिक्ष यान शक्ति
Ans- (B)

37. भारत की राष्ट्रीय आय में सर्वाधिक योगदान है-
(A) कृषि क्षेत्र का
(B) व्यापार क्षेत्र का
(C) विनिर्माण क्षेत्र का
(D) बैंकिंग क्षेत्र का
Ans- (C)

38. हिन्दू वृद्धि दर किससे संबंधित है?
(A) प्रति व्यक्ति आय से
(B) जनसंख्या से
(C) राष्ट्रीय आय से
(D) साक्षरता से
Ans- (C)

39. निम्नलिखित में कौन माल के आयात हेतु विदेशी विनिमय को स्वीकृति देता है?
(A) विनिमय बैंक
(B) वित्त मंत्रालय
(C) कोई भी राष्ट्रीयकृत बैंक
(D) भारतीय रिजर्व बैंक
Ans- (D)

40. 1969 में निम्नलिखित में से किस बैंक का राष्ट्रीयकरण नहीं हुआ था ?
(A) बैंक ऑफ इण्डिया
(B) बैंक ऑफ बड़ौदा
(C) पंजाब नेशनल बैंक
(D) भारतीय स्टेट बैंक
Ans- (D)

41. सेंट्रल बैंक (केन्द्रीय बैंक) के परिमाणात्मक उधार नियंत्रण उयाय में निम्नलिखित में से क्या शामिल नहीं है?
(A) नकदी रिजर्व अनुपात
(B) बैंक दर नीति
(C) नैतिक दवाव
(D) खुला बाजार प्रचलन
Ans- (C)

42. भारत में सभी राष्ट्रीयकृत वाणिज्यिक बैंकों में बचत खातों पर दी जाने वाली ब्याज दर किसके द्वारा निर्धारित की जाती है?
(A) केन्द्रीय वित्त मंत्रालय
(B) केन्द्रीय वित्त आयोग
(C) भारतीय बैंक संघ
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (D)

43. निम्नलिखित में कौन-सी वाणिज्यिक शब्दाक्ती उस क्रियाविधि को इंगित करती है जिसके माध्यम से वाणिज्यिक बैंक सरकार को उधार देता है?
(A) तरलता समायोजन सुविधा
(B) साविधिक तरलता अनुपात (SLR)
(C) नकदी उधार अनुपात (CRR)
(D) ऋण सेवा दायित्व (DSO)
Ans- (B)

44. किसी वित्तीय वर्ष में PPE खातों में निवेश की अधिकतम अनुमत सीमा कितनी है
(A) 2.5 लाख
(B) 1.0 लाख
(C) 1.5 लाख
(D) 2.0 लाख
Ans- (C)

45. निम्नलिखित में कौनसा एक विदेशी बैंक नहीं है?
(A) स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक
(B) ING वैश्या बैंक
(C) HSBC
(D) BNP पारिवास
Ans- (B)

46. हमारे देश के बैंक घरेलू सावधि जमाओं के लिए……………सावधि जमाओं पर, व्याज को अधिक दर देते हैं.
(A) अविवाहित महिलाओं
(B) अवयस्कों
(C) वरिष्ठ नागरिकों
(D) सरकारी कर्मचारियों
Ans- (C)

47. टीजर ऋण क्या है?
(A) बैंकों द्वारा प्रभारितः अस्थिर ब्याज दर
(B) आरंभ में व्याज की दर कम रहती है और बाद के वर्षों में यह अत्यधिक बढ़ जाती है
(C) बाद के वर्षों में ब्याज की दर बहुत कम हो जाती है
(D) बैंकों द्वारा प्रभारित नियत ब्याज दर
Ans- (B)

48. भारत के वाणिज्यिक बैंकों के कार्यों में शामिल है-
1. ग्राहकों की ओर से शेयरों और प्रतिभूतियों की खरीद और बिक्री।
2 . वसीयतों के लिए निष्पादक तथा न्यासी के रूप में कार्य करना
उपर्युक्त में से कौनसा कथन सही है
(A) केवल 1
(B) 1 और 2 दोनों
(C) न 1 और नहीं 2
(D) केवल 2
Ans- (B)

49. भारत में गैर बैंकिंग वित्तीय कम्पनियों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. ये बचत खाते की तरह माँग निक्षेप स्वीकार नहीं कर सकते।
2. ये सरकार द्वारा जारी प्रतिभूतियों के अधिग्रहण में भाग नहीं ले सकते।
उपर्युक्त में से कौनसा कथन सही है
(A) केवल 1
(B) 1 और 2 दोनों
(C) न 1 और नहीं 2
(D) केवल 2
Ans- (A)

50. अशोध्य ऋण का अर्थ निम्नलिखित में से क्या है?
(A) किसी कम्पनी को देय राशियाँ जिसका भुगतान 3 वर्ष के भीतर नहीं होने वाला है
(B) किसी कम्पनी को देय राशियाँ जिसका भुगतान एक महीने में होने वाला है
(C) किसी कम्पनी को देय राशियों जिसका भुगतान 1 वर्ष में होने वाला है
(D) किसी कम्पनी को देय राशियाँ जिसका भुगतान नहीं होने वाला है
Ans- (D)

Important MCQs on Indian Economy Part 5
Important MCQs on Indian Economy Part 4
Important MCQs on Indian Economy Part 2
Important MCQs on Indian Economy Part 1

Leave a Comment

error: Content is protected !!