Important MCQs on Indian Economy. भारतीय अर्थव्यवस्था पर महत्त्वपूर्ण MCQs. Part 4

1. भारत में बेरोजगारी कम करने हेतु सर्वाधिक जोर दिया जाता है। इस सम्बन्ध में निम्नलिखित पर विचार करें
a. स्वराजेगार कार्यक्रमों का विस्तार करके।
b. कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देकर।
c. श्रम शक्ति को विदेशों में रोजगार उपलब्ध कराकर।
d. सरकारी विभागों में नए पदों का सूजन करके।
निम्नलिखित कूट के आधार पर सही विकल्प का चयन करें
(A) a और b
(C) a, b और d
(B) a, b और c
(D) ये सभी
Ans- (A)

2. भारत में बेरोजगारी मुख्य रूप में ढांचागत है। इसके मुख्य कारण निम्नलिखित में से कौन-से हैं?
a. विकास की धीमी गति।
b. अनुपयुक्त तकनीकों का प्रयोग
c. जनसंख्या विस्फोट और श्रम की पूर्ति में वृद्धि
d. पूँजी प्रतिस्थापन तकनीकी का प्रयोग।
निम्नलिखित कुट के आधार पर सही विकल्प का चयन करें
(A) a और b
(B) b, c और d
(C) a, b और c
(D) a और c
Ans –(C)

3. निम्नलिखित में से किस कारण से संरचनात्मक बेरोजगारी उत्पन्न होगी?
a. शिक्षित का पारम्परिक ज्ञान आधार।
b. उद्योगों में मशीनों का प्रयोग।
c. श्रमिकों को वर्ष भर कार्य न मिलना।
d. सरकारी विभागों तथा उद्योगों में कम्प्यूटराइजेशन।
निम्नलिखित छूट के आधार पर सही विकल्प का चयन करें
(A) a, b और c
(B) b,c और d
(C) a, b और d
(D) ये सभी
Ans- (C)

4. ‘रेपो दर’ वह दर है जिस पर
(A) अन्तर्राष्ट्रीय सहायता संस्थाएँ भारतीय रिजर्व बैंक को ऋण देती हैं
(B) भारतीय रिजर्व बैंक अन्य बैंकों को ऋण देता है
(C) अन्य बैंक भारतीय रिजर्व बैंक को ऋण देते हैं
(D) भारतीय रिजर्व बैंक राज्य सरकारों को ऋण देता है
Ans- (B)

5. निम्न कथनों पर विचार करें
1. ‘भारतीय महिला बैंक’ की स्थापना पूर्व प्रधानमन्त्री स्व. श्रीमति इन्दिरा गाँधी के 98वें की गई।
2. ‘महिला सशक्तिकरण भारत का सशक्तिकरण’ इस बैंक की पंच लाइन है
3. इस बैंक की शुरआत 100करोड़ की पूँजी से
उपरोक्त कौन कथन सही नहीं है।
(A) केवल ।
(B) । और 2
(C) 2 और 3
(D) ये सभी
Ans- (C)

6. केन्द्रीय बैंक साख निर्माण किस प्रकार करता है?
(A) व्युत्पन्न निक्षेपों के द्वारा
(B) कागजी मुद्रा निर्गगन करके
(C) व्यक्तियों की प्रारम्भिक जमा स्वीकार करके
(D) उपरोक्त सभी
Ans- (B)

7. साख निर्माण का आधार है
(A) व्यापारिक बैंक में जनता की प्राथमिक जमाएँ
(B) केन्द्रीय बैंक की व्युत्पन्न जमाएँ
(C) केन्द्रीय बैंक में जनता की प्राथमिक जमाएँ
(D) उपरोक्त सभी
Ans- (A)

8. भारतीय रिजर्व बैंक के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार
1. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना हिल्टन यंग आयोग की अनुशंसा पर 1 अप्रैल, 1935 में की गई।
2. इसका राष्ट्रीयकरण 1 जनवरी, 1949 को किया गया।
3. यह एक रुपये तथा छोटे सिक्कों को जारी करती है।
4. यह भारत सरकार के एजेण्ट के रूप में कार्य करता है। निम्नलिखित कूट के आधार पर सही उत्तर का चयन करें
(A) 1 और 4
(B) 2, 3 और 4
(C) केवल 2
(D) 1, 2 और 4
Ans – (D)

9. साख नियन्त्रण की कौन-सी नीति अर्थव्यवस्था में साख की माँग को अधिक प्रभावित करती है?
(A) बैंक दर नीति
(B) खुले बाजार की क्रियाएँ
(C) परिवर्तनशील कोषानुपात
(D) न्यूनतम कोषानुपात
Ans – (A)

10. अनुसूचित बैंक से अभिप्राय उन बैंकों से है
(A) जिनका नाम रिजर्व बैंक की दूसरी अनुसूची में सम्मिलित किया गया है
(B) जिनका राष्ट्रीयकरण हो चुका है
(C) जिनका राष्ट्रीयकरण नहीं हुआ है
(D) जिनका मुख्यालय विदेशों में है
Ans –(A)

11. भारतीय रिजर्व बैंक, बैंकों के बैंक के रूप में कार्य करता है। इस सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
1. वाणिज्यिक बैंक रिजर्व बैंक के पास अपनी जमा संचित रखते हैं।
2. आवश्यकता पड़ने पर रिजर्व बैंक वाणिज्यिक को ऋण देता है।
3. रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंकों को मौद्रिक विषयों पर परामर्श देता है।
निम्नलिखित कूट के आधार पर सही उत्तर का चयन
(A) 1 और 2
(B) 1 और 3
(C) 2 और 3
(D) 1, 2 और 3
Ans– (D)

12. निम्नलिखित में से वह बैंक कौन-सा है। जिसका नाम एक नदी के नाम पर रखा गया है?
(A) चार आंचलिक ग्रामीण बैंक
(B) प्रथम बैंक
(C) अरावली क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(D) वरदा ग्रामीण बैंक
Ans – (D)

13. रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया निम्नलिखित में से किसके में मुद्रा-निर्गमन करता है?
(A) स्वर्ण
(B) विदेशी प्रतिभूति
(C) भारत सरकार की प्रतिभूति
(D) उपरोक्त सभी
Ans– (D)

14. भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य है
1. बहुस्तरीय विपणन को रोकने हेतु जुर्माने की राशि में वृद्धि करना।
2. बीमा उद्योग का क्रमबद्ध विनियमन, सम्बद्ध सम्बन्धित व आकस्मिक मामलों पर कार्य करना
3. पॉलिसी धारकों के हितों की रक्षा करना
निम्नलिखित में से सही कूट का चयन करें
(A) 1 और 2
(B) केवल 2
(C) 1 और 3
(D) ये सभी
Ans- (D)

15. सेबी (संशोधन) अधिनियम, 2014 में सम्बन्धित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए,
1. इस संशोधन के द्वारा सेबी को कम्पनियों, चिटफण्ड योजना संचालकों के कार्यालयों, परिसरों आदि पर छापा मारने, सम्पत्ति तथा दस्तावेजों को जब्त करने का अधिकार दिया गया है।
2. नए प्रावधानों के तहत सेबी अपने मामलों को शीघ्र के लिए विशेष न्यायालय भी गठन कर सकता है।
इनमें से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C)1 और 2 दोनों
(D) न तो। और नही 2
Ans- (D)

16. साख निर्माण की सम्पूर्ण प्रक्रिया में हम निम्नलिखित पक्षों को सम्मिलित करते है।
(A) जमा करने वाले तथा उधार लेने वाले व्यक्ति
(B) मौद्रिक संस्था अथवा केंन्द्रीय बैंक
(C) बैंकिंग पद्धति अथवा अर्थव्यवस्था के बैंक
(D) उपरोक्त सभी
Ans- (D)

17. कम्पनी अधिनियम, 2013 के अनुसार, ‘अभिहित पूँजी’ का क्या निहितार्थ है?
(A) पूँजी का वह हिस्सा, जो कम्पनी ने असर शेयरधारकों से प्राप्त किया है
(B) पूँजी का वह हिस्सा, जो संदाय के लिए माँग लिया गया है
(C) वह पूँजी, जो कम्पनी समय-समय पर अभिदान के लिए जारी करती है
(D) किसी कम्पनी की शेयर पूँजी की अधिकतम रकम
Ans- (D)

18. भारतीय यूनिट ट्रस्ट (U.T.L.) की स्थापना किस वर्ष को गई?
(A) 1951 में
(B) 1973 में
(C) 1958 में
(D) 1964 में
Ans- (D)

19. IRDA का नाम IRDAI कब कर दिया गया?
(A) अगस्त 26, 2014
(B) दिसम्बर 26, 2014
(C) 26, दिसम्बर 2013
(D) 26, अप्रैल 2014
Ans- (B)

20. बीमा कानून (संशोधन) विधेयक, 2015 से सम्बन्धित सही कथनों पर विचार कीजिए
1. बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश कैम्प को 26% से
बढ़ाकर 49% करना।
2. बीमा नियामक (इरडाई) के साथ पंजीकरण के बिना पॉलिसी विक्री के लिए 10 वर्ष तक का कारावास।
कूट
(A) केवल ।
(B) केवल 2
(C) न तो। और नहीं 2
(D) 1 और 2
Ans- (D)

21. भारत का सबसे बड़ा म्यूचुअल फण्ड संस्था है-
(A) U.T.L.
(B) GIC.
(C) S.B.I.
(D) L.I.C.
Ans- (A)

22. भारत में सबसे पहले किसने म्यूचुअल फण्ड प्रारंभ किया?
(A) L.I.C.
(B) U.T.I.
(C) GLC.
(D) S.B.I.
Ans- (B)

23. भारतीय जीवन बीमा निगम (L.I.C.) की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(A) 1950 में
(B) 1964 में
(C) 1948 में
(D) 1956 में
Ans- (D)

24. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड की स्थापना कब की गई थी?
(A) 1992 में
(B) 2002 में
(C) 1988 में
(D) 1993 में
Ans- (C)

25. निम्न कथनों में कौन सत्य नहीं है?
1. नेशनल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड का मुख्यालय कोलकाता में हैं।
2. RBI द्वारा 31 मार्च 2000 को जारी दिशा निर्देशानुसार – बीमा क्षेत्र में वाणिज्यक बैंकों के प्रवेश के लिए बैंक की चुकता पूँजी रु. 500 करोड़ से कम नहीं होनी चाहिए।
कुट:
(A) केवल ।
(B) कंवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (D)

26. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड को किस वर्ष एक अध्यादेश द्वारा वैधानिक दर्जा प्रदान किया गया?
(A) 1988 ई.
(B) 1992 ई.
(C) 1990 ई.
(D) 1993 ई.
Ans- (B)

27. SEBI के कार्यों में सम्मिलित है-
(A) शेयर बाजार से संबंधित अनुचित एवं धोखाधड़ी से परिपूर्ण व्यापारिक कार्यों पर रोक लगाना
(B) प्रतिभूतियों के अन्तरंग व्यापार को नियन्त्रित करना
(C) स्टॉक एक्सचेन्ज के कार्यों को विनियमित करना
(D) उपर्युक्त में से सभी
Ans- (D)

28. बैंक दर में वृद्धि सामान्यतः इस बात का संकेत है कि
(A) केन्द्रीय बैंक महँगी मुद्रा-नीति का अनुसरण कर रहा है
(B) केन्द्रीय बैंक अब वाणिज्यिक बैंकों को कर्ज नहीं दे रहा
(C) केन्द्रीय बैंक सस्ती मुद्रा नीति का अनुसरण कर रहा है
(D) ब्याज की बाजार दर के गिरने की सम्भावना है
Ans- (A)

29. मौद्रिक नीति नियन्त्रित करती है
(A) केवल माँग प्रेरित मुद्रा प्रसार को
(B) केवल लागत प्रेरित मुद्रा प्रसार को
(C) A और B
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans- (C)

30. भारत में बैंकों द्वारा प्राथमिक क्षेत्र ऋणदान से तात्पर्य किसको ऋण देने से है?
(A) दुर्बल वर्ग
(B) कृषि
(C) लघु (माइक्रो) एवं छोटे उद्यम
(D) उपरोक्त सभी
Ans- (D)

31. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नकद आरक्षण अनुपात को बढ़ाने पर निम्न में से क्या प्रभाव पड़ता है?
(A) मुद्रा आपूर्ति स्थिर रहती है।
(B) मुद्रा आपूर्ति बढ़ जाती है
(C) ब्याज दर अप्रभावित रहती है
(D) मुद्रा आपूर्ति घट जाती है
Ans- (D)

32. निम्नलिखित तरल परिसम्पत्तियों पर विचार कीजिए
1. बैंकों के पास मांग जमा
2. बैंकों के पास सावधिक जमा
3. बैंको के पास बचत जमा
4. करेन्सी
उपरोक्त परिसम्पत्तियों का, तरलता के घटते हुए क्रम में, सही अनुक्रम है
(A) 1,4,3,2
(B) 2, 3, 1,4
(C) 4, 3, 2, 1
(D) 4, 1,3,2
Ans- (D)

33. बैंक दर के बढ़ने से
(A) साख का प्रसार होता है
(B) साख का संकुचन होता है
(C) उपरोक्त दोनों स्थितियाँ सम्भव हैं
(D) उपरोक्त दोनों स्थितियाँ असम्भव हैं
Ans- (B)

34. कौन-सी विधि गुणात्मक नियन्त्रण की परिधि में नहीं आती?
(A) खुले बाजार की क्रियाएँ
(B) प्रत्यक्ष कार्यवाही
(C) नैतिक अनुनयेन
(D) प्रचार
Ans- (A)

35. रिसर्जन्ट इण्डिया चॉण्ड (Resurgent India Bond) जारी किए गए थे। यूएस डॉलर में पाउण्ड स्टर्लिंग में और……………..
(A) यूरो में
(B) फ्रांसीसी फ्रैंक में
(C) जापानी येन में
(D) जर्मन मार्क में
Ans- (D)

36. वैधानिक तरलता अनुपात (Statutory Liquidity Ratio) वृद्धि का होता है
(A) बैंकों की लाभदायकता में कमी
(B) बैंकों के पास कम नकदी
(C) सरकार को अधिक संसाधन की प्राप्ति
(D) उपरोक्त सभी
Ans- (D)

37. निम्न में कौन सही सुमेलित नहीं है?
समितिसंबंध
1. दामोदरन समिति – बैंक ग्राहक सेवा सुधार
2. वैद्यनाथन समिति – बैंक में मानव संसाधन के दक्षता में सुधार हेतु।
3. नचिकेत मोर समिति – देश के प्रत्येक व्यक्ति को वित्तीय व्यवस्था से जोड़ने हेतु।
कूट :
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 2 और 3
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (C)

38. शाखारहित क्षेत्रों में व्यावसायिक संवाददाताओं (बैंक साथी) को सेवाओं द्वारा लाभार्थियों को कौन-सी सुविधा सुविधाएँ प्राप्त होती है/हैं?
1. यह लाभार्थियों को अपने गाँव में अपने सहाय और सामाजिक सुरक्षा लाभ प्राप्त करने योग्य बनाती है।
2. यह ग्रामीण क्षेत्रों में लाभार्थियों को धनराशि जमा करने आहरण करने योग्य बनाती है।
कूट
(A) केवल 1
(B) 1 और 2
(C) केवल 2
(D) न तो और न ही 2
Ans- (B)

39. ‘बुल एण्ड बीयर’ शब्दावली का सम्बन्ध किससे है?
(A) विदेशी मुद्रा रिजर्व
(B) स्टॉक मार्केट
(C) आंतरिक व्यापार
(D) बैंकिंग
Ans- (B)

40. भारत में मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेन्जों की संख्या कितनी है?
(A) 15
(B) 24
(C) 18
(D) 11
Ans- (B)

41. भारत का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेन्ज ह
(A) राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेन्ज
(B) O.T.C.E.I.
(C) बम्बई स्टॉक एक्सचेन्ज
(D) दिल्ली स्टॉक एक्सचेन्ज
Ans- (C)

42. डो-जोन्स (Dow-Jones) –
(A) विश्व स्वर्ण परिषद् का स्वर्ण सूचकांक
(B) न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेनज का शेयर बाजार सूचकांक
(C) बम्बई स्टॉक एक्सचेन्ज का शेयर बाजार सूचकांक
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (B)

43. हाल के भारतीय समाचारों के संदर्भ में MCX-SX क्या है?
(A) नाभिकीय शक्ति युक्त पनडुब्बी
(B) एक तरह का सुपर कम्प्यूटर
(C) स्टॉक एक्सचेंज
(D) चन्द्रमा संघट्ट अन्वेषी (Moon Impact probe) नाम
Ans- (C)

44. वाल स्ट्रीट (Wall Street) किसका नाम है?
(A) वाशिंगटन में इण्डियन टाउनशिप
(B) मुम्बई में सुपर मार्केट
(C) न्यूयॉर्क का स्टॉक एक्सचेंज
(D) कोलकाता का स्टॉक एक्सचेंज
Ans- (C)

45. भारत में ट्रेजनी बिल बेचे जाते हैं-
(A) व्यापारिक बैंकों द्वारा
(B) सेबी द्वारा
(C) आर. बी. आई. द्वारा
(D) राज्य सरकारों द्वारा
Ans- (C)

46. बन्बई स्टॉक एक्सचेन्ज की स्थापना कब हुई ?
(A) 1885 ई०
(B) 1806 ई०
(C) 1835 ई०
(D) 1875 ई०
Ans- (D)

47. अल्पकालिक सरकारी प्रतिभूति पत्र को क्या कहा जाता है?
(A) शेयर
(B) म्युचुअल फंड
(C) ट्रेजरी बिल
(D) डिबेंचर
Ans- (C)

48. राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेन्ज (N.S.E.) की स्थापना की संस्तुति 1991 में किस समिति द्वारा की गई थी?
(A) महालनोबिस समिति
(B) नरसिम्हम समिति
(C) फेरवानी समिति
(D) वांचू समिति
Ans- (C)

49. पद बैंकेश्यूरेंस से क्या समझते हैं?
(A) बैंक की एक जमा योजना जो केवल बीमा कम्पनियों के कर्मचारियों के लिए है
(B) बैंक द्वारा दी जा रही कम्पोजिट वित्तीय सेवा जिसमें बीमा उत्पाद शामिल है
(C) बैंक के कर्मचारियों के लिए एक बीमा योजना
(D) बैंक की जमाराशियों के बीमे के लिए एक बीमा योजना
Ans- (B)

50. सेबी (SEBI) ने पिछले कई वर्षों से निष्क्रिय पड़े किस स्टॉक एक्सचेंज की मान्यता 9 जुलाई, 2007 को समाप्त कर दी. A जिससे मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों की संख्या 24 से घटकर 23 रह गई ?
(A) M.S.E. पटना
(B) GS.E. गुवाहाटी
(C) K.S.E. सौराष्ट्र
(D) C.S.E. कोच्चि
Ans- (D)

Important MCQs on Indian Economy Part 3
Important MCQs on Indian Economy Part 2
Important MCQs on Indian Economy Part 1

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!