Important MCQs on Indian Economy. भारतीय अर्थव्यवस्था पर महत्त्वपूर्ण MCQs. Part 5

1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
भारत में शेयर बाजार तथा फ्यूचर्स बाजार में लेन देनों पर कर
a. संघ द्वारा लगाये जाते हैं
b. राज्यों द्वारा एकत्रित किये जाते हैं
उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं ?
(A) केवल a
(B) केवल b
(C) a और b दोनो
(D) इनमे से कोई नहीं
Ans-(A)

2. बन्बई स्टॉक एक्सचेंज का शेयर मूल्य सूचकांक है-
(A) S& PCNX-NIFTY FIFTY
(B) DOLEX
(C) SENSEX
(D) इनमें से सभी
Ans- (C)

3. O.T.CEL क्या है?
(A) भारत को एक शेयर बाजार
(B) अमेरिकी आर्थिक नीति के लिए एक नीति
(C) भारत का सुरक्षा अनुसंधान विकास कार्यक्रम
(D) चीन की परमाणु चालित पनडुब्बी
Ans- (A)

4. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सा वायदा बाजार आयोग द्वारा विनियमित होता है?
(A) इक्विटी फ्यूचर्स व्यापार
(B) मुद्रा फ्यूचर्स व्यापार
(C) जिंस फ्यूचर्स व्यापार
(D) जिंस फ्यूचर्स व्यापार तथा ईक्विटी फ्यूचर्स व्यापार दोनों
Ans- (C)

5. ‘एक्चुअरीज’ शब्द सम्बन्धित है
(A) बीमा से
(B) शेयर बाजार से
(C) बैंकिंग से
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (A)

6. दलाल स्ट्रीट कहाँ स्थित है?
(A) लन्दन
(B) मुम्बई
(C) नई दिल्ली
(D) पेरिस
Ans- (B)

7. निम्नलिखित में से कौन-सा किसी वैश्विक शेयर बाजार का संवेदनशील सूचकांक का नाम नहीं है?
(A) सेबी
(B) नासडाक
(C) कोस्पी
(D) निक्की
Ans- (A)

8. देशी या घरेलू उत्पाद (Domestic Product) बराबर है-
(A) राष्ट्रीय उत्पाद × विदेशों से शुद्ध साधन कारक आय
(B) राष्ट्रीय उत्पाद + विदेशों से शुद्ध साधन कारक आय
(C) राष्ट्रीय उत्पाद ÷ विदेशों से शुद्ध साधन कारक आय
(D) राष्ट्रीय उत्पाद – विदेशों से शुद्ध साधन कारक आय
Ans- (D)

9. प्राथमिक क्षेत्र में निम्नलिखित में कौन शामिल है ?
(A) भूमि
(B) खनन
(C) वन
(D) इनमें से सभी
Ans- (D)

10. द्वितीयक क्षेत्र में कौन से सेवाएँ सम्मिलित हैं?
(A) विनिर्माण
(B) बीमा
(C) व्यापार
(D) बैंकिंग
Ans- (A)

11. तृतीयक क्षेत्र के अंतर्गत कौन से सेवा सम्मिलित है?
(A) खनन
(B) संचार
(C) निर्माण
(D) पशुपालन
Ans- (B)

12. राष्ट्रीय आय में निम्नलिखित में किसे शामिल किया जाता है
(A) लगान, मजदूरी, वेतन
(B) लगान, लान, ब्याज
(C) लगान, मजदूरी, वेतन, ब्याज, लाभ
(D) लगान, मजदूरी, ब्याज
Ans- (C)

13. प्राथमिक क्षेत्र में निम्न में कौन आते हैं ?
(A) कृषि
(B) लघु उद्योग
(C) खुदरा व्यापार
(D) इनमें सभी
Ans- (A)

14. निम्न में कौन द्वितीयक क्षेत्र में शामिल हैं ?
(A) व्यापार
(B) विनिर्माण
(C) कृषि
(D) बैंकिंग
Ans- (B)

15. निम्नलिखित में किस विधि से दोहरी गणना की समस्या उत्पन्न होती है ?
(A) उत्पाद विधि में
(B) आग विधि में
(C) व्यय विधि में
(D) उपरोक्त सभी में
Ans- (A)

16. निम्न में कौन-सा सही है-
(A) मूल्य वृद्धि = उत्पाद का मूल्य – माध्यवर्ती उपभोग
(B) मूल्य वृद्धि = उत्पाद का मूल्य + माध्यवर्ती उपभोग
(C) मूल्य वृद्धि = उत्पाद का मूल्य × माध्यवर्ती उपभोग
(D) मूल्य वृद्धि = उत्पद का मूल्य ÷ मध्यवर्ती उपभोग
Ans- (A)

17. व्यय विधि के माध्यम से GNP की गणना में क्या शामिल नहीं किया जाता ?
(A) निबल विदेशी निवेश
(B) मूल्यहास व्यय
(C) निजी उपभोग व्यय
(D) सकल घरेलू निजी निवेश
Ans- (B)

18. शुद्ध निर्यात है
(A) आयात – निर्यात
(B) निर्यात – आयात
(C) निर्यात – घिसावट
(D) कोई नहीं
Ans- (B)

19. वास्तविक राष्ट्रीय आय से क्या तात्पर्य है ?
(A) भूतकालीन कीमत पर राष्ट्रीय आय से
(B) चालू कीमत पर राष्ट्रीय आय से
(C) भावी कीमत पर राष्ट्रीय आय से
(D) स्थिर कीमत पर राष्ट्रीय आय से
Ans- (D)

20. निम्नलिखित में से कौन-सी कम्पनी एक शेयर बाजार की क्रियाओं के नियन्त्रण से सम्बन्धित है?
(A) सेबी
(B) सेल
(C) स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया
(D) सिडबी
Ans- (A)

21. संवेदी सूचकांक (Sensex) में चढ़ाव का तात्पर्य है
(A) बम्बई शेयर बाजार के साथ पंजीकृत एक कम्पनी समूह के शेयरों के मूल्य में समग्र चढ़ाव
(B) राष्ट्रीय शेयर बाजार के साथ पंजीकृत सभी कम्पनियों के शेयरों के मूल्य में चढ़ाव
(C) बम्बई शेयर बाजार के साथ पंजीकृत एक कम्पनी समूह से सम्बन्धित सभी कम्पनियों के शेयरों के मूल्य में चढ़ाव
(D) बम्बई शेयर बाजार के साथ पंजीकृत सभी कम्पनियों के शेयरों के मूल्य में चढ़ाव
Ans- (A)

22. ‘गिल्ट-एज्ड’ में विषणु सम्बन्धित है
(A) धातुओं के व्यापार से
(B) ऋणपत्रों के व्यापार से
(C) सरकारी प्रतिभूतियों के व्यापार से
(D) शस्त्रों के व्यापार
Ans- (C)

23. इन्साइड ट्रेडिंग सम्बन्धित है
(A) अन्तरर्राष्ट्रीय व्यापार से
(B) करारोपण से
(C) शेयर बाजार से
(D) घुडड़दौड़ से
Ans- (C)

24. ‘लॉरेन्ज बक्र’ से सम्बन्धित कथनों पर विचार करें।
1. इस वक के द्वारा किसी देश के लोगों के चीच आय विषमता को ज्ञात किया जाता है।
2. वर्ष 1905 में इसे मैक्स ओ लॉरेन्ज ने विकसित किया।
3. लॉरिन्ज फक्र निरपेक्ष समता रेखा से जितना दूर होगा, आप विषमता उतनी ही अधिक होगी।
उपरोक्त में कौन-सा कथन सत्य है?
कूट
(A) 1 और 2
(B) 1 और 3
(C) 1, 2 और 3
(D) वे सभी
Ans- (D)

25. पूँजी बाजार से आशय है
(A) शेयर बाजार से
(B) मुद्रा बाजार से
(C) वस्तु बाजार से
(D) उपरोक्त सभी
Ans- (A)

26. वित्तीय निवेशों के विशिष्ट व्यवहार में, मन्दड़िया (Bear) शब्द किसका द्योतक है?
(A) उस शेयरधारक या बॉण्डधारक का, जिसकी किसी वित्तीय या अन्यथा, कम्पनी में हिस्सेदारी है।
(B) उस उधारदाता का, जो कर्ज देता है या बॉण्ड खरीदता है
(C) उस निवेशक का, जो यह महसूस करता है कि अमुक प्रतिभूति की कीमत गिरने वाली है
(D) उस निवेशक का, जो यह महसूस करता है कि अमुक शेयरों की कीमत बढ़ने वाली है
Ans- (C)

27. विघटित UTI-II से प्रबन्धन में निम्नलिखित में से कौन-सी संस्था सम्मिलित नहीं है ?
(A) भारतीय स्टेट बैंक
(B) बैंक ऑफ इंडिया
(C) सामान्य जीवन बीमा निगम
(D) जीवन बीमा निगम (LIC)
Ans- (C)

28. निम्नलिखित पर विचार कीजिए
a. बाजार ऋणादान (Market Borrowing)
b. ट्रेजनी बिल्स (Treasury Bill)
c. भारतीय रिजर्व बैंक को निर्गमित विशेष प्रतिभूतियाँ (Special Securities Issued to RBI)
इनमें से कौन-से आन्तरिक ऋण (Internal Debt) का/के घटक है/हैं?
(A) केवल a
(B) a और b
(C) केवल c
(D) ये सभी
Ans- (D)

29. स्थापना वर्ष के अनुसार निम्न को बढ़ते हुए क्रम में व्यवस्थित करें
1. एलआईसी
2. आईडीबीआई
3. सेवी
4. यूटीआई
सही उत्तर नीचे लिखे कूट से दें
(A) 1, 2, 4, 3
(C) 1, 2, 3, 4
(D) 1, 3, 4, 2
(B) 2, 1, 3, 4
Ans- (A)

30. सेवी (SEBI) के कार्यों में सम्मिलित है
(A) शेयर बाजारों से सम्बन्धित अनुचित एवं धोखाधड़ी से परिपूर्ण व्यापारिक कार्यों पर रोक लगाना
(B) स्टॉक एक्सचेंजों के कार्यों को विनियमित करना
(C) प्रतिभूतियों के अन्तरंग व्यापार (Inside Trading) को नियन्त्रित करना
(D) उपरोक्त सभी
Ans- (D)

31. वर्ष 2000-01 के दौरान भारत के निम्नलिखित प्रमुख शेयर बाजारों में सर्वाधिक कारोवार करने वाला बाजार है
(A) कलकत्ता शेयर बाजार
(B) दिल्ली शेयर बाजार
(C) बम्बई शेयर बाजार
(D) राष्ट्रीय शेयर बाजार
Ans-(C)

32. गिल्ट आधारित बाजार के मायने क्या है?
(A) धातु बाजार
(B) सर्राफा बाजार
(C) सरकारी प्रतिभूतियों का बाजार
(D) शस्त्र बाजार
Ans- (C)

33. इरडा (IRDA) नियमन करती है
(A) बैंकिंग कम्पनियों का
(B) बीमा कम्पनियों का
(C) फुटकर व्यापार का
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans- (B)

34. वाणिज्यिक बैंकों की उधार सृजन क्षमता निर्धारित होती है
1. जनता द्वारा बैंकिंग प्रणाली से नकदी आहरण।
2. वाणिज्यिक बैंकों द्वारा अनुरक्षित नकदी आरक्षित अनुपात।
3. वाणिज्यिक बैंकों से कर्ज लेने की उधारकर्ताओं की इच्छा।
4. केन्द्रीय बैंक द्वारा करेन्सी नोटों की आपूर्ति।
निम्नलिखित कूट के आधार पर सही विकल्प का चयन करें
(A) 1 और 2
(B) 1,2 और 3
(C) 1, 2 और 4
(D) ये सभी
Ans- (A)

35. निम्न में असत्य कथनों को पहचानें
(A) IRDAI का मुख्यालय हैदराबाद हैं।
(B) गैर बैंकिंग कम्पनियों द्वारा स्थापित टीम व्हाइट लेवल एटीम कहलाते हैं
(C) बैंकिंग ओम्बुड्‌समैन योजना का प्रारम्भ वर्ष 1995 में शुरू किया गया था
(D) ICICI बैंक विदेशों में सेवा देने देने वाला सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है
Ans- (D)

36. RBI द्वारा शुरू की गई अपने ग्राहक को जानिए (Know Your Costomer) योजना का उद्देश्य क्या होता है?
(A) महत्त्वपूर्ण आर्थिक सूचकों के लिए डाटा बेस सृजित करना
(B) बेहतर बैंकर ग्राहक सम्बन्ध स्थापित करना
(C) मानी लाउडिंग के खतरों से बचाव
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (B)

37. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. बैंक दर वह ब्याज दर है, जो भारतीय रिजर्व बैंक अपने ग्राहकों से उनके अल्पकालिक उधार पर लेता है।
2. रेपो दर वह व्याज दर है, जो भारतीय रिजर्व बैंक अपने ग्राहकों से उनके दीर्घकालिक उधार पर लेता है।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन असत्य है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2
(D) न तो 1और न ही 2
Ans- (C)

38. निम्नलिखित में से कौन-सा बैंक भारत का केन्द्रीय बैंक है?
(A) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया
(B) ग्लोबल ट्रस्ट बैंक
(C) बैंक ऑफ इण्डिया
(D) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया
Ans- (A)

39. सिडबी (SIDBI) की स्थापना की गई है
(A) कुटीर उद्योगों को वित्त प्रदान करने हेतु
(B) लघु स्तरीय उद्योगों को वित्त प्रदान करने हेतु
(C) वृहद्-स्तरीय उद्योगों को वित्त प्रदान करने हेतु
(D) सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को वित्त प्रदान करने हेतु
Ans- (B)

40. समाचारों में प्रायः आने वाला ‘बेसल III (Basel III) समझोता’ या सरल शब्दों में ‘बेसल III’ सम्बन्धित है।
(A) ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को करने का प्रयास करता है, किन्तु विकसित देशों पर अपेक्षाकृत भारी बोझ रखता है
(B) विकसित देशों से निर्धन देशों को प्रौद्योगिकी के अन्तरण का प्रयास करता है, ताकि वे प्रशीतन में प्रयुक्त होने वाले क्लोरोफ्लोरो कार्बन के स्थान पर हानिरहित रसायनों का प्रयोग कर सकें।
(C) जैव-विविधता के संरक्षण और धारणीय (सस्टेनेबल) उपयोग के लिए राष्ट्रीय कार्यनीतियाँ विकसित करने का प्रयास करता है
(D) बैंकिंग क्षेत्रों के वित्तीय और आर्थिक दबावों का सामना करने की सामर्थ्य को उन्नत करने तथा जोखिम प्रबन्धन को उन्नत करने का प्रयास करता है
Ans–(B)

41. सूची 1 को सूची II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए हुए कूट के आधार पर सही उत्तर का चुनाव करें
सूची । (सूचकांक)
A. सेंसेक्स
B. सिमेक्स
C. एस एन पी
D. नैसडैक
सूची II (स्टॉक एक्सचेंज)
1. कनाडा
2. सिंगापुर
3. मुम्बई
4. न्यूयॉर्क
कूट:
(a) A-4 , B-1, C- 2, D- 3
(b) A-2 , B-1, C- 4, D- 3
(c) A-3 , B-2, C- 1, D- 4
(d) A-3 , B-5, C- 1, D- 2
Ans- (c)

42. निक्की क्या है?
(A) जापान का विदेशी विनिमय बाजार
(B) देश के योजना आयोग का जापानी नाम
(C) जापान के केन्द्रीय बैंक का नाम
(D) टोक्यो स्टॉक एक्सचेंज में अंश मूल्य सूचकाय
Ans- (D)

43. भारतीय यूनिट ट्रस्ट का उद्देश्य है
(A) अपनी आय का लाभ लघु विनियोजकों को प्रदान करना
(B) धन को इस प्रकार विनियोजित करना जिससे औद्योगिक विकास का संवर्धन हो
(C) लोगों की बचत को एकत्र करना
(D) उपरोक्त सभी
Ans– (D)

44. सरकार ने बीमा व्यवसाय के नियमन के लिए गठन किया है
(A) इन्श्योरेंस नियमन एवं विकास प्राधिकरण को
(B) साधारण बीमा निगम को
(C) भारतीय रिजर्व बैंक को
(D) सेबी को
Ans- (A)

45. पूँजी बाजार, मुद्रा बाजार से किस सन्दर्भ में भिन्न है?
(A) पूँजी बाजार केवल एक राज्य में कार्य करता है जबकि मुद्रा बाजार कई राज्यों में
(B) पूँजी बाजार दीर्यावधि वित्त आधार के लिए है, जबकि मुद्रा बाजार लघु अवधि के लिए
(D) पूँजी बाजार पूँजीवादी राष्ट्रों का ही पहचान चिह है
(C) पूँजी बाजार मुद्रा बाजार के मुकावले विकासशील राष्ट्रो में
Ans- (B)

46. बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने पर्यावरण अनुकूल इक्विटी सूचकांक भी जारी करना शुरू किया है जिसे क्या नाम दिया गया है?।
(A) ग्रीनेक्स
(B) डॉलेक्स
(C) राष्ट्रीय ग्रीन इण्डेक्स
(D) मंगलौर ग्रीन इण्डेक्स
Ans- (A)

47. BOLT-BSE Online Trading की शुरुआत वर्ष क्या थी?
(A) 1980
(B) 1995
(C) 1990
(D) 2000
Ans- (B)

48. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?
(A) जापान : निक्की
(B) सिंगापुर : शंकाम्प
(C) यूके: एफ टी एस ई
(D) यूएस : ए नास्दाक
Ans- (B)

49. वायदा बाजार आयोग का विलय किसके साथ हुआ?
(A) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड
(B) भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण
(C) भारतीय औद्योगिक प्राधिकरण
(D) इनमे से कोई नहीं
Ans- (A)

50. सूची 1 को सूची II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए हुए कूट के आधार पर सही उत्तर का चुनाव करें
सूची । (सूचकांक)
A. डॉलेक्स
B. तेन
C. बोवेस्वपा
D. मिड डेक्स
सूची II (स्टॉक एक्सचेंज)
1. फ्रैंकरर्ट
2. ब्राजील
3. मुम्बई
4. ताइवान
कूट :
(A) A- 3 , B- 4, C- 2, D- 1
(B) A- 4 , B- 3, C- 2, D- 1
(C) A- 2 , B- 4, C- 3, D- 1
(D) A- 3 , B- 1, C- 2, D- 4
Ans- (A)

51. निम्नलिखित में से कौन-सा शेयर सूचकांक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के अन्तर्गत कार्य करता है?
1. Sensex
2. BSE 500
3. Indonext
4. BSE 200
कूट:
(A) 1 और 2
(B) 3 और 4
(C) 2 और 3
(D) उपरोक्त सभी
Ans- (D)

Important MCQs on Indian Economy Part 4
Important MCQs on Indian Economy Part 3
Important MCQs on Indian Economy Part 2
Important MCQs on Indian Economy Part 1

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!