हिंदी वाक्य व्याकरण। हिन्दी वाक्य MCQ. Objective Question on वाक्य । Hindi Vakya MCQ. Previous Years Questions of Vakya(वाक्य) Part 2
निम्नलिखित में कौन सा वाक्य है
चंद्रकला अच्छे विद्यालय में पढ़ती है।
(1) मिश्र वाक्य
(2) सरल वाक्य
(3) संयुक्त वाक्य
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans- (2)
निम्नलिखित में कौन सा वाक्य है
जब मैं स्टेशन पर पहुँचा, तब गाड़ी जा चुकी थी।
(1) संयुक्त वाक्य
(2) सरल वाक्य
(3) मिश्र वाक्य
(4) मिश्र-संयुक्त वाक्य
Ans- (3)
निम्नलिखित वाक्यों में मिश्र वाक्य बताइए-
(1) मेरे जीवन का लक्ष्य है कि मैं व्याख्याता बनूँ।
(2) आपके कर्म रावण से भी बढ़कर हैं।
(3) मैंने गौरा को देखा और उसे पालने का निश्चय कर लिया।
(4) वह बहुत बेईमान आदमी है।
Ans- (1)
किशन भी परीक्षा में उत्तीर्ण होगा और हरि भी क्योंकि दोनों बहुत पढ़ते हैं, वाक्य है-
(1) संयुक्त – मिश्र
(2) केवल मिश्र
(3) मिश्र – संयुक्त
(4) मिश्र – वाक्य
Ans- (1)
निम्नलिखित वाक्य का संदेह वाक्य में रूपान्तरण क्या होगा?
मनीषा दसवीं में पढ़ती है
(1) क्या मनीषा दसवी में पढ़ती है?
(2) काश! मनीषा दसवीं में पढ़ती।
(3) मनीषा दसवी में नहीं पढ़ती है।
(4) मनीषा दसवीं में पढ़ती होगी।
Ans- (4)
निम्नलिखित वाक्यों में मिश्र वाक्य बताइए-
(1) उसने भक्त प्रहलाद की कथा सुनायी।
(2) विद्या से ज्ञान बढ़ता है तथा सम्मान मिलता है।
(3) इनसे पूछो कि ये कौन हैं?
(4) आपके लिए दूध आया और मेरे लिए चाय।
Ans- (3)
निम्नलिखित में से मिश्रित वाक्य है- (RTET Level-12011)
(1) सुधीर पढ़ता है।
(2) वर्षा हो रही है।
(3) मैंने सुना है कि नीना पास हो गई।
(4) मैं पढ़ता हूँ और वह खेलता है।
Ans- (3)
‘तेंदुलकर ने एक ओवर में पाँच छक्के लगाए’ इस वाक्य मेंउद्देश्य है- (RTET Level – II 2011)
(1) तेंदुलकर
(2) छक्के
(3) पाँच
(4) ओवर
Ans- (1)
निम्नलिखित में कौन सा वाक्य है
शायद मैं कल आऊँ।
(1) प्रश्नवाचक
(2) विस्मयादिबोधक
(3) संदेहवाचक
(4) संकेतवाचक
Ans- (3)
कौनसा मिश्र वाक्य है? (RTET Level – II 2011)
(1) सुरेश नदी में डूबने लगा।
(2) राहुल पढ़ रहा है।
(3) वह आया, थोड़ी देर बैठा और तुरंत लौट गया।
(4) मैंने सुना है कि सुरैया ने निकाह कर लिया है।
Ans- (4)
‘यदि पढ़े होते तो यह दशा न होती। अर्थ की दृष्टि से यह किस प्रकार का वाक्य है? (Raj. B.Ed. 2011)
(1) इच्छा बोधक
(2) संदेह वाचक
(2) संकेत वाचक
(4) विधान वाचक
Ans- (3)
निम्नलिखित में कौन सा वाक्य है
मैने आज गृहकार्य नहीं किया।
(1) आज्ञावाचक
(2) विधिवाचक
(3) इच्छावाचक
(4) नकारात्मक
Ans- (4)
सरल वाक्य. का प्रारूप नहीं है- (Raj. IIrd Gr. Tea. 2011)
(1) कर्तृपूरक
(2) अकर्मक
(3) सकर्मक
(4) प्रेरणार्थक
Ans- (1)
निम्नलिखित में कौन सा वाक्य है
मैं आज ऐसे आदमी से मिला जो सात फुट लंबा था।
(1) सरल वाक्य
(2) मिश्र वाक्य
(3) संयुक्त वाक्य
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans- (2)
निम्नलिखित में कौन सा वाक्य है
मैं नहीं गा सकूँगी क्योंकि मेरा गला खराब हैं।
(1) सरल वाक्य
(2) संयुक्त वाक्य
(3) मिश्र वाक्य
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans- (3)
किशन भी परीक्षा में उत्तीर्ण होगा और हरि भी क्योंकि दोनों बहुत पढ़ते हैं, वाक्य है- (Raj. IIrd Gr. Tea. 2011)
(1) मिश्र-संयुक्त
(2) संयुक्त-मिश्र
(3) मिश्र-मिश्र
(4) केवल मिश्र
Ans- (2)
निम्नलिखित में कौन सा वाक्य है
गीतेश केवल चोर ही नहीं बल्कि झूठा भी हैं।
(1) सरल वाक्य
(2) मिश्र वाक्य
(3) संयुक्त वाक्य
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans- (3)
निम्नलिखित में कौन सा वाक्य है
मैं खाना खाना चाहती थी पर खाना नहीं बना था।
(1) सरल वाक्य
(2) मिश्र वाक्य
(3) संयुक्त वाक्य
(4) मिश्र-संयुक्त वाक्य
Ans- (3)
दीपेश आ जाता तो मोहन चला जाता।
(1) विधिवाचक
(2) नकारात्मक
(3) संकेतवाचक
(4) इच्छावाचक
Ans- (3)
‘जब मैं दिल्ली में था तब स्वयं खाना बनाता था।’ इस वाक्य में किस तरह का आश्रित उपवाक्य है? (Raj IInd Grade Tea. [Sp. Edu.] 2018)
(1) संज्ञा उपवाक्य
(2) संज्ञा एवं विशेषण उपवाक्य
(3) विशेषण उपवाक्य
(4) क्रिया विशेषण उपवाक्य
Ans-(4)
इनमें से ‘विशेषण उपवाक्य’ है- (Raj IIrd Gr. Tea. 2017)
(1) गुरुजी ने कहा कि वे आज नहीं आएँगे।
(2) मैं ज्योंही वहाँ पहुँचा, वह चला गया।
(3) जो रुपए मुझे मिले थे, वे खर्च हो गए।
(4) यदि वह कहेगा तो मैं भी चलूँगा।
Ans- (2)
इनमें से कौनसा विकल्प ‘सरल वाक्य’ के अंतर्गत आएगा? (Raj. Police SI Ex. 2018)
(1) बस में खराबी थी इसलिए दुर्घटना हुई।
(2) छात्रा ने बहुत ओजपूर्ण स्व-रचित कविता सुनाई।
(3) श्याम आया और मोहन चला गया।
(4) प्रधानमंत्री ने कहा कि हम शांति और युद्ध दोनों के लिए तैयार हैं।
Ans- (2)
जिन वाक्य में सामान्य रूप से किसी कार्य के होने या करने का बोध होता है, उसे क्या कहते हैं?
(1) विधानार्थक वाक्य
(2) संकेतार्थक वाक्य
(3) निषेधार्थक वाक्य
(4) आज्ञार्थक वाक्य
Ans- (1)
‘जो काम तुम्हें दिया गया है, उसे देखो,’ वाक्य में किस अर्थ की व्यंजना कराई जा रही है?
(1) आज्ञा
(2) प्रश्न
(3) संदेह
(4) निषेधभाव
Ans- (1)
निम्नलिखित में कौन सा वाक्य है
ज्यों ही मैं घर पहुँची वैसे ही बिजली चली गई।
(1) सरल वाक्य
(2) संयुक्त वाक्य
(3) मिश्र वाक्य
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans- (3)
‘वह जहाँ चाहे, जाए; मुझे क्या लेना-देना।’ यह कैसा वाक्य है- (Raj. IIrd Gr. Tea. 2013)
(1) सरल वाक्य
(2) संयुक्त वाक्य
(3) संयुक्त मिश्रित वाक्य
(4) मिश्रित वाक्य
Ans- (4)
‘मोहन घर से लौटकर कहने लगा कि उसका मन नहीं लग रहा है’- इस वाक्य में पदबन्ध है-
(1) क्रिया विशेषण पदबंध
(2) समुच्च बोधक पदबंध
(3) संज्ञा पदबंधक
(4) क्रिया पदबंध
Ans- (1)
‘आज बहुत पानी गिरा।’ वाक्य है-
(1) संयुक्त वाक्य
(2) अपवाक्य
(3) साधारण वाक्य
(4) मिश्र वाक्य
Ans- (3)
“झूठ मत बोलो” यह किस प्रकार का वाक्य है- (Raj IIIrd Gr. Test. 2012)
(1) प्रश्नवाचक
(2) सकारात्मक
(3) विधिवाचक
(4) निषेधात्मक
Ans- (4)
‘भगवान करे तुम्हारी नौकरी लग जाए’ यह किस प्रकार का वाक्य है?
(1) प्रश्नवाचक
(2) विधानार्थक
(3) इच्छावाचक
(4) संकेतवाचक
Ans- (3)
‘संतोष से बढ़कर सुख नहीं।’ वाक्य है-
(1) सरल वाक्य
(2) मिश्र वाक्य
(3) संयुक्त वाक्य
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans- (1)
‘जब तक वह घर पहुँचा तब तक उसके पिताजी जा चुके थे।’ वाक्य है-
(1) मिश्र वाक्य
(2) सरल वाक्य
(3) संयुक्त वाक्य
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans- (1)
निम्नलिखित मिश्र वाक्यों में से कौनसा विशेषण उपवाक्य है?
(1) जब मैं स्टेशन पहुँचा, तभी ट्रेन आयी
(2) मैं चाहता हूँ कि आप यहीं रहें
(3) मैं कहता हूँ कि तुम भोपाल जाओ
(4) लखनऊ, जो उत्तरप्रदेश की राजधानी है, एक ऐतिहासिक नगर है
Ans- (4)
‘यदि हम गवाही दे दें तो काम न बन जाए’ किस प्रकार का वाक्य है?
(1) संकेतवाचक
(2) आज्ञार्थक
(3) इच्छावांचक
(4) संदेहवाचक
Ans- (1)
भाषा के घटक चुनिए-
(1) वर्ण, अनुच्छेद, निबन्ध, ग्रन्थ
(2) वर्ण, शब्द, अनुच्छेद, निबन्ध
(3) वर्ण, शब्द, पद, वाक्य
(4) शब्द, पद, वाक्य, निबन्ध
Ans- (3)
मेरा वह पेन खो गया जो तुमने मुझे दिया था – यह वाक्य है-
(1) साधारण वाक्य
(2) मिश्रित वाक्य
(3) संयुक्त वाक्य
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans- (2)
‘सरल’ या ‘साधारण’ वाक्य किसे कहते हैं?
(1) जिसमें एक कर्ता और अनेक क्रियाएँ हो
(2) जिसमें एक उद्देश्य, एक विधेय और एक ही क्रिया हो
(3) जो छोटा हो
(4) जिसका अर्थ सरलता से समझ में आ जाए
Ans- (2)
कौनसा मिश्र वाक्य है?
(1) आकाश में बिजली चमकती है
(2) वह कौनसा व्यक्ति है जिसने महात्मा गाँधी का नाम न सुना हो
(3) वह ज्ञानी है, किन्तु जिद्दी है
(4) सीता पढ़ रही है
Ans- (2)
‘राम आया; भाई से मिला और तुरन्त लौट आया।’ यह वाक्य है-
(1) सरल वाक्य
(2) जटिल वाक्य
(3) मिश्र वाक्य
(4) संयुक्त वाक्य
Ans- (4)
उद्देश्य और विधेय किसके अंग है-
(1) शब्द
(2) अर्थ
(3) वाक्य
(4) रचना
Ans- (3)
‘मयंक सुन्दर है, वह हँसमुख भी है’ इस वाक्य का सरल वाक्य में रूपान्तरण होगा-
(1) मयंक सुन्दर है और हँसमुख है।
(2) मयंक सुन्दर भी है और हँसमुख भी है।
(3) मयंक सुन्दर है तथा हँसमुख भी है।
(4) मयंक सुन्दर है लेकिन हँसमुख है।
Ans- (1)
निम्नलिखित में से ‘इच्छार्थक’ वाक्य है-
(1) आज महाविद्यालय में अवकाश है
(2) तुमने सुना होगा
(3) सौरभ को बुलाओ
(4) तुम्हारा मंगल हो
Ans- (4)
कौनसा मिश्र वाक्य है?
(1) मैंने सुना है कि सुरैया ने निकाह कर लिया है
(2) वह आया, थोड़ी देर बैठा और तुरंत लौट गया
(3) राहुल पढ़ रहा है
(4) सुरेश नहीं में डूबने लगा
Ans- (1)
निम्नलिखित वाक्य का अर्थ की दृष्टि से प्रकार बताइए- वर्षा होती, तो फसल अच्छी होती
(1) संदेहवाचक वाक्य
(2) प्रश्नवाचक वाक्य
(3) इच्छावाचक वाक्य
(4) संकेतवाचक वाक्य
Ans- (4)
निम्नलिखित वाक्य में विधेय कौनसा है?
इस कक्षा का सर्वश्रेष्ठ धावक वीरेंद्र प्रतियोगिता में भाग लेगा
(1) धर्मेन्द्र
(2) प्रतियोगिता में भाग लेगा
(3) इस कक्षा का सर्वश्रेष्ठ धावक
(4) सर्वश्रेष्ठ धावक धर्मेन्द्र
Ans- (2)
निम्नलिखित में से ‘क्रिया विशेषण’ उपवाक्य है-
(1) जब बारिश हो रही थी तब मैं घर में था
(2) कविता ने कहा कि सुनीता ने शादी करली
(3) मेरे पास एक गुड़िया है जो नाचती है
(4) मेरी इच्छा है कि मैं एक उपन्यास लिखूँ
Ans- (1)
‘तेंदुलकर ने एक ओवर में पाँच छक्के लगाए’ इस वाक्य में उद्देश्य है
(1) पाँच
(2) छक्के
(3) तेंदुलकर
(4) ओवर
Ans- (3)
‘झूठ मत बोलो’ यह किस प्रकार का वाक्य है?
(1) निषेधवाचक
(2) विधिवाचक
(3) प्रश्नवाचक
(4) नकारात्मक
Ans- (1)
‘गुरुजन का सम्मान करना सीखो’ किस प्रकार का वाक्य है?
(1) संदेहवाचक
(2) इच्छार्थक
(3) आज्ञार्थक
(4) संकेतवाचक
Ans- (3)