हिंदी विलोम शब्द व्याकरण। हिन्दी विलोम शब्द MCQs. Objective Question on विलोम शब्द। Hindi Vilom Shabd MCQ. Previous Years Questions of Vilom Shabd (विलोम शब्द)– Part 5

  1. ‘भोला’ का विलोम शब्द है? (Rajasthan BSTC 2009)
    (A) चंचल
    (B) चालाक
    (C) तेजस्वी
    (D) बुद्धिमान
    Ans- (B)
  2.  ‘सरल’ का विलोम शब्द है? (Rajasthan BSTC 2009)
    (A) कठिन
    (B) कठोर
    (C) सीधा
    (D) कोई नहीं
    Ans- (A)
  3.  ‘उपकार’ का विलोम शब्द है? (Rajasthan BSTC 2008)
    (A) विकार
    (B) अपकार
    (C) कृतघ्न
    (D) प्रतिकूल
    Ans- (B)
  4.  ‘अर्पण’ का विलोम शब्द है? (Rajasthan B.Ed. 2011)
    (A) दर्पण
    (B) कर्पण
    (C) ग्रहण
    (D) पर्पण
    Ans- (C)
  5. ‘अग्रज’ का विलोम शब्द है? (Rajasthan B.Ed. 2012)
    (A) कनिष्ठ
    (B) भ्राता
    (C) अनुज
    (D) ज्येष्ठ
    Ans- (C)
  6. ‘अल्पज्ञ’ का विलोम का क्रम है-
    (1) अभिज्ञ
    (2) कृतज्ञ
    (3) अवज्ञ
    (4) सर्वज्ञ
    Ans- (4)
  7. ‘कृपण’ का विलोम है-
    (1) भिखारी
    (2) स्वार्थी
    (3) परोपकारी
    (4) दानी
    Ans- (4)
  8. ‘अनावृष्टि’ का विलोम शब्द है? (Rajasthan B.Ed. 2012)
    (A) अकाल
    (B) अतिवृष्टि
    (C) बंजर
    (D) सूखा
    Ans- (B)
  9. ‘उपेक्षा’ का सही विलोम शब्द है? (Rajasthan Patwari Ex. 2011, Rajasthan B.Ed. 2014)
    (A) अपेक्षा
    (B) निरस्कार
    (C) अपमान
    (D) सम्मान
    Ans- (A)
  10. ‘वक्र’ का विलोम शब्द है? (Rajasthan Patwari Ex. 2011, RAS 1990)
    (A) क्षुद्र
    (B) तिरछा
    (C) ऋजु
    (D) टेढ़ा
    Ans- (C)
  11. “औरस” का विलोम शब्द क्या है?
    (A) समा
    (B) सरल
    (C) नीरस
    (D) दत्तक
    Ans- (D)
  12. “कृश” का विलोम शब्द क्या है?
    (A) पतला
    (B) पुष्ट
    (C) स्थूल
    (D) A व B दोनों
    Ans- (D)
  13. ‘गरिमा’ का विलोम शब्द क्या है?
    (A) अगरिमा
    (B) बेइज्जती
    (C) लाघव
    (D) लघिमा
    Ans- (D)
  14. इनमें से कौन-सा विलोम युग्म सही नहीं है? (RPSC LDC 2016
    (A) प्राचीन – अर्वाचीन
    (B) स्थावर – जंगम
    (C) ऋत – अनृत
    (D) लौकिक – सांसारिक
    Ans- (D)
    Note–
    लौकिक का विलोम — पारलौकिक , अलौकिक
    सांसारिक का विलोम —– परलौकिक
    ऋत (सत्य ) – अनृत (असत्य)
  15. कौनसा विलोम शब्द-युग्म सही नहीं है? (RPSC Junior Acct. 2016)
    (A) पूर्व – अपूर्व
    (B) साकार – निराकार
    (C) साक्षर – निरक्षर
    (D) ज्ञानी – अज्ञानी
    Ans- (A)
  16. आदमी स्वयं समस्या पैदा करता है, वही उसका भी………… ढूँढ़ता है। रेखांकित पद का विलोम शब्द कौन-सा है? (Rajasthan B.E 1999)
    (A) अनुसंधान
    (B) उपचार
    (C) विराल
    (D) समाधान
    Ans- (D)
  17. ‘अति’ का विपरीतार्थक शब्द है
    (1) अल्प
    (2) नगण्य
    (3) न्यून
    (4) कम
    Ans- (1)
  18. ‘सरुजता’ का विलोम शब्द क्या होगा?
    (1) स्वच्छता
    (2) विमलता
    (3) नीरुजता
    (4) रुग्णता
    Ans- (3)
  19. अनुज ने भ्रातृ स्नेह के कारण ………… का साथ दिया। रेखांकित पद का विलोम शब्द कौन-सा है? (Rajasthan B.Ed. 1999)
    (A) विरज
    (B) पूर्वज
    (C) तनुज
    (D) अग्रज
    Ans- (D)
  20. ‘अनुरक्त’ का विलोम शब्द है? (RPSC LDC 2011)
    (A) आरक्त
    (B) विरक्त
    (C) निरक्त
    (D) आसक्त
    Ans- (B)
  21.  ‘नूतन’ का विलोम शब्द है? (Rajasthan B.Ed. 2013)
    (A) रूढ़
    (B) अनूतन
    (C) पुरातन
    (D) नवीन
    Ans- (C)
  22. कौनसा विलोम युग्म सही है? (Rajasthan police SI Ex. 2018)
    (A) स्मरण – विस्मरण
    (B) नत – विशिष्ट
    (C) खंडन – विखंडन
    (D) शिष्ट- विशिष्ट
    Ans- (A)
    नत का विलोम —-> उन्नत
    खंडन का विलोम —-> मंडन
  23. ‘संन्यासी’ का विलोम शब्द है-
    (1) गृहस्थ
    (2) ब्रह्मचारी
    (3) राजा
    (4) भोगी
    Ans- (1)
  24. कौनसा शब्द ‘आलोक’ का विलोम शब्द है?
    (1) अमा
    (2) ज्योत्स्ना
    (3) तम
    (4) श्रेप्ती
    Ans- (3)
  25. ‘अनुज’ का विलोम शब्द है? (Rajasthan Tax Asst. 2018)
    (A) वरिष्ठ
    (B) मनुज
    (C) कनिष्ठ
    (D) अग्रज
    Ans- (D)
  26. ‘आकर्षण’ का विलोम शब्द है-
    (1) पराकर्षण
    (2) आकृष्ट
    (3) विकर्षण
    (4) अनाकर्षण
    Ans- (3)
  27. ‘हर्ष’ का विलोम क्या है-
    (1) दुःख
    (2) विषाद
    (3) खेद
    (4) वेदना
    Ans- (2)
  28. ‘सबल’ का विलोम है? (Rajasthan IIIrd Gr. Tea. 2012)
    (A) बल
    (B) बलवाल
    (C) निर्बल
    (D) बलशाली
    Ans- (C)
  29.  ‘कृत्रिम’ के लिए उचित विलोम शब्द लिखिए- (Rajasthan LDC 2018)
    (A) बनावटी
    (B) नकली
    (C) कठोर
    (D) नैसर्गिक
    Ans- (D)
  30. पाश्चात्य संस्कृति का प्रभाव भारतीय समाज को विकास के स्थान पर………….की ओर उन्मुख करेगा ? (Rajasthan B.Ed. 2007)
    (A) उत्थान
    (B) हास
    (C) पतन
    (D) अवकाश
    Ans- (B)
  31. “उग्र” का विलोम शब्द क्या है?
    (A) विनत
    (B) सौम्य
    (C) विनीत
    (D) मधुर
    Ans- (B)
  32. किस युग्म में विलोम शब्द नहीं है? (RTET Level-1 2011)
    (A) प्रवृत्ति – निवृत्ति
    (B) प्रत्यक्ष – परवर्ती
    (C) पदोन्नत – पदावनत
    (D) बहिरंग – अंतरंग
    Ans- (B)
    Note-
    प्रत्यक्ष का विलोम – परोक्ष
  33.  ‘संतोष’ का विलोम शब्द है? (RTET Level-1 2011)
    (A) असंतोषी
    (B) असंतुष्ट
    (C) असंतोष
    (D) निसंतोष
    Ans- (C)
  34. वह अपने विषय का पूर्ण अभिज्ञ है, रेखांकित शब्द का विलोम है-
    (1) अनभिज्ञ
    (2) विज्ञ
    (3) सर्वज्ञ
    (4) अल्पज्ञ
    Ans- (1)
  35. ‘आकर्षण’ का विलोम शब्द है? (RAS 1988)
    (A) पराकर्षण
    (B) आकृष्ट
    (C) अनाकर्षण
    (D) विकर्षण
    Ans- (D)
  36. किस क्रम में सही विलोम नहीं है? (Rajasthan Patwari Ex. 2011)
    (A) उत्तम – अधम
    (B) अनुराग – दुराग
    (C) उद्घाटन – समापन
    (D) इष्ट – अनिष्ट
    Ans- (B)
    अनुराग का विलोम – विराग
  37. ‘सूक्ष्म’ शब्द का विलोम शब्द है-
    (1) स्थूल
    (2) सुशील
    (3) असूक्ष्म
    (4) विशाल
    Ans- (1)
  38.   ‘निरपेक्ष’ का सही विलोम है-
    (1) सापेक्ष
    (2) प्रतिपक्ष
    (3) प्रत्यक्ष
    (4) परोक्ष
    Ans- (1)
  39.  ‘दयालु’ का विलोम शब्द है? (Rajasthan BSTC 2012, 2008)
    (A) अक्रूर
    (B) दयावान
    (C) निर्दय
    (D) करूणानिधि
    Ans- (C)
  40.  ‘अनुराग’ का विलोम शब्द है? (Rajasthan BSTC 2011, 2010)
    (A) अर्क
    (B) विराग
    (C) राग
    (D) द्वेष
    Ans- (B)
  41. विपरीतार्थक शब्दों का कौनसा युग्म सही नहीं है? (Rajasthan LDC 2013)
    (A) धृष्ट – विनीत
    (B) ऋजु – वक्र
    (C) आर्द्र – शुष्क
    (D) अभिज्ञ – भिन्न
    Ans- (D)
  42. ‘तेजस्वी’ का विलोम है? (Rajasthan LDC 2018)
    (A) कुरूप
    (B) मेधावी
    (C) कुशल
    (D) निस्तेज
    Ans- (D)
  43. इनमें से कौन-सा शब्द ‘ विख्यात’ का विलोम है? (Rajasthan Aggri Officer 2016)
    (A) ख्यात
    (B) कुख्यात
    (C) आख्यात
    (D) प्रख्यात
    Ans- (B)
  44. ‘मौखिक’ का सही विलोम शब्द है? (Rajasthan Patwari Ex. 2011)
    (A) मुद्रित
    (B) पठित
    (C) लिखित
    (D) अपठित
    Ans- (C)
  45. ‘साकार’ का विलोम निम्न में से है-
    (1) विकार
    (2) प्रकार
    (3) निराकार
    (4) आकार
    Ans- (3)
  46. ‘अनुलोम’ शब्द का सही विलोम है-
    (1) प्रतिलोम
    (2) अविलोम
    (3) लोम
    (4) अवलोम
    Ans- (1)
  47. किस क्रम में ‘स्फूर्ति’ का विलोम है? (Rajasthan Patwari Ex. 2011)(A) निराशा
    (B) चुस्ती
    (C) तेज
    (D) आलस्य
    Ans- (D)
  48.  ‘गणतंत्र’ का विलोम शब्द क्या होगा? (Rajasthan LDC 2014)
    (A) राजतंत्र
    (B) लोकतंत्र
    (C) निजतंत्र
    (D) स्वतंत्र
    Ans- (A)
  49.  ‘कृतज्ञ’ शब्द का सही विलोम शब्द है? (Rajasthan Patwari Ex. 2011)
    (A) उदार
    (B) निर्दय
    (C) दयालु
    (D) कृतघ्न
    Ans- (D)
  50.  ‘मूक’ का विलोम होगा-
    (1) लोह
    (2) वाचाल
    (3) हास
    (4) शाप
    Ans- (2)
  51. किस क्रम में विलोम उचित नहीं है?
    (1) पतिव्रता – कुलटा
    (2) नत – उन्नत
    (3) निंद्य – स्तुत्य
    (4) परितोष – संतोष
    Ans- (4)
हिन्दी विलोम शब्द MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5
हिन्दी वाक्यांश के लिए एक शब्द MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4

Leave a Comment

error: Content is protected !!