हिंदी सर्वनाम व्याकरण। हिन्दी सर्वनाम MCQ. Objective Question on सर्वनाम । Hindi Sarvanam MCQ. Previous Years Questions of Sarvanam(सर्वनाम).

1. निजवाचक सर्वनाम है-

(1) कौन

(2) हम

(3) स्वयं

(4) मैं

Ans- (3)

 

2. संबंधवाचक सर्वनाम बताइएँ- 

(1) जो

(2) अपना

(3) मेरा

(4) वह

Ans- (1)

 

3. किस वाक्य में सर्वनाम संबंधी अशुद्धि है- (बी.एड. 2003)

(1) अगले सप्ताह उसकी परीक्षा है।

(2) वह मेरे से क्या चाहता है।

(3) जैसा काम वैसा दाम।

(4) इसमें तुम्हारा क्या दोष है।

Ans- (2)

 

4. मध्यम पुरुष का प्रयोग किस वाक्य में हुआ है ?

(1) वह बीमार है

(2) आप बीमार हो गए थे?

(3) मैं आप चली जाऊँगी

(3) वह चली गई।

Ans- (2)

 

5. किस वाक्य में संबंधवाचक सर्वनाम है- (बी.एड. 2012)

(1) मैं अपना काम स्वयं करता हूँ।

(2) जिसे भी देखता हूँ, वही व्यस्त है।

(3) रामेश्वर का घर यह नहीं, वह है।

(4) रास्ते में कुछ खा लेना।

Ans- (2)

 

6. सर्वनाम शब्दों का प्रयोग किसके स्थान पर होता हैं?

(1) विशेषण

(2) संज्ञा

(3) अव्यय

(4) क्रिया

Ans- (2)

 

7. आपको यह काम करना है। निम्नलिखित वाक्य में रेखांकित पद में सर्वनाम बताइए?

(1) अन्यपुरुष

(2) संबंधवाचक

(3) निजवाचक

(4) निश्चयवाचक

Ans- (4)

 

8. किस वाक्य में सर्वनाम संबंधी अशुद्धि है- (बी.एड. 2003)

(1) तुम अपनी पुस्तक लेकर आओ।

(2) मुझे तुम्हारी पुस्तक नहीं चाहिए।

(3) यह मेरी पुस्तक हैं।

(4) मैं मेरी पुस्तकं नहीं दूँगा।

Ans- (4)

 

9. किस वाक्य में सर्वनाम संबंधी अशुद्धि है- (बी.एड. 2001)

(1) तुम तो सो लिए पर आप का मित्र नहीं सोया।

(2) राम को गाने दो।

(3) तुम को घर जाना है।

(4) सागर के तट पर भीड़ है।

Ans- (1)

 

10. निजवाचक सर्वनाम का प्रयोग किस वाक्य में हुआ हैं ?

(1) आप मेरी बात नहीं मानते

(2) आप यहाँ बैठिए

(3) वह आप ही चला जाएगा

(4) वह आ जाएगा

Ans- (3)

 

11. ‘कोई’ सर्वनाम का विकारी बहुवचन रूप होता है?

(1) किन

(2) उस

(3) खुद

(4) किस

Ans- (1)

 

12. ‘हम किसी का कुछ नहीं बिगाड़ सकते’ वाक्य के लिए सर्वनाम का सही क्रमांक बताइए (बी.एड. 2013)

(1) निश्चयवाचक सर्वनाम

(2) निजवाचक सर्वनाम

(3) पुरुषवाचक सर्वनाम

(4) अनिश्चयवाचक सर्वनाम

Ans- (4)

 

13. नेहरू जी ने भारत के स्वतंत्र संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, आपने जेल में रहते हुए ‘डिस्कवरी ऑफ इंडिया’ नामक पुस्तक लिखी, इस वाक्य में रेखांकित पद है- (राज. पु. सब-इंस्पेक्टर 2011)

(1) निजवाचक सर्वनाम

(2) मध्यमपुरुष सर्वनाम

(3) संबंधवाचक सर्वनाम

(4) अन्य पुरुष सर्वनाम

Ans- (4)

 

14. “मोहन प्रकाश जी ………….. हिंदी पढ़ाते हैं” इस वाक्य में रिक्त स्थान की पूर्ति ‘अन्य पुरुष वाचक’ सर्वनाम से करो- (राज. पु. सबइंस्पेक्टर 2011)

(1) मुझे

(2) हमें

(3) उन्हें

(4) तुम्हें

Ans- (3)

 

15. ‘यह काम मैं आप कर लूँगा” पंक्तियों में ‘आप’ है-

(1) संबंधवाचक सर्वनाम

(2) निश्चयवाचक सर्वनाम

(3) पुरुषवाचक सर्वनाम

(4) निजवाचक सर्वनाम

Ans- (4)

 

16. कौन-सा समूह प्रश्नवाचक सर्वनामों का है- (आरटेट प्रथम स्तर 2011)

(1) वह, उसकी, हम

(2) किसी, तुम, क्या

(3) कौन, किसे, कब

(4) जिसे, जैसा, हमारा

Ans- (3)

 

17. निम्न में से कौनसा मध्यम पुरुष (पुरुषवाचक सर्वनाम) का उदाहरण नहीं है- (तृतीय श्रेणी शिक्षक 2012)

(1) वह

(2) तुम

(3) आप

(4) तुम्हारा

Ans- (1)

 

18. किस वाक्य में संबंधवाचक सर्वनाम है- (पटवार 2011)

(1) जिसे भी देखता हूँ, वही व्यस्त है।

(2) मैं अपना काम स्वयं करता हूँ।

(3) कोई कुछ भी कहें, हमें क्या ?

(4) वह स्वतः संभल गया।

Ans- (1)

 

19. कोई रो रहा है? निम्नलिखित वाक्य में रेखांकित पद में सर्वनाम बताइए?

(1) अनिश्चयवाचक

(2) संकेतवाचक

(3) संबंधवाचक

(4) निजवाचक

Ans- (1)

 

20. किस क्रम में निश्चयवाचक सर्वनाम का सही उदाहरण है-

(पटवार 2011, बी.एड. 2013)

(1) अरे नालायक ! तू इधर क्या कर रहा है?

(2) कोई कुछ भी कहे, हमें क्या ?

(3) तुम कॉलेज कब जाओगे।

(4) इस पुस्तक को देखो, यह कितनी उपयोगी है।

Ans- (4)

 

21. संबंध वाचक सर्वनाम का प्रयोग किस वाक्य में हुआ है ?

(1) ऐसा लगता है मैं उनसे मिल चुका हूँ।

(2) जो जागेगा सो पाएगा ।

(3) राम की माँ आ रही हैं।

(4) मेरा पेपर कल है ।

Ans- (2)

 

22. ‘घंटी बजी है कोई आया है’ पंक्ति में कौन-सा सर्वनाम है -(पटवार 2011, 2013)

(1) निजवाचक

(2) पुरुषवाचक

(3) अनिश्चयवाचक

(4) निश्चयवाचक

Ans- (3)

 

23. किस वाक्य में सर्वनाम संबंधी अशुद्धि है- (बी.एड़ 2000)

(1) अपनी पगड़ी बाँधकर आओ।

(2) इसे गुप्त रहस्य ही रहने दो।

(3) मैं प्रातः काल के समय नित्य टहलता हूँ।

(4) आप तो आ गए पर तुम्हारा भाई नहीं आया।

Ans- (2)

 

24. किस क्रम में प्रश्नवाचक सर्वनाम नहीं है- (पटवार 2011, बी.एस. टी.सी. 2013)

(1) कैसे

(2) क्या

(3) कौन

(4) तुम

Ans- (4)

 

25. पुरुषवाचक सर्वनाम में कौनसा कथन असत्य है- (पटवार 2011)

(1) उत्तम पुरुषवाचक

(2) संबंध पुरुषवाचक

(3) मध्यम पुरुषवाचक

(4) अन्य पुरुषवाचक

Ans- (2)

 

26. निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द पुरुषवाचक सर्वनाम के अन्तर्गत रखा जा सकता है ?

(1) मैं

(2) जो

(3) कुछ

(4) कोई

Ans- (1)

 

27. किस क्रम में सर्वनाम का भेद नहीं है- (पटवार 2011, तृतीय श्रेणी शिक्षक 2012)

(1) संबंधवाचक सर्वनाम

(2) पुरुषवाचक सर्वनाम

(3) निजवाचक सर्वनाम

(4) अस्तित्ववाचक सर्वनाम

Ans- (4)

 

28. ‘तेते पाँव पसारिये, जेती लाँबी सौर’ में कौनसा सर्वनाम है- (पटवार 2011)

(1) संबंधवाचक सर्वनाम

(2) पुरुषवाचक सर्वनाम

(3) निजवाचक सर्वनाम

(4) प्रश्नवाचक सर्वनाम

Ans- (1)

 

29. निम्नलिखित में से अनिश्चयवाचक सर्वनाम है- (पटवार 2011)

(1) मैं

(2) कोई

(3) वह

(4) कौन

Ans- (2)

 

30. इनमें से किस वाक्य में ‘मध्यम पुरुष’ का प्रयोग हुआ है ? (RPSC ΑΡΟ 2015)

(1) आपने इसकी शांति का भी कुछ उपाय किया है?

(2) कलाम साहब जाने माने वैज्ञानिक थे, पिछले दिनों आपका निधन हो गया।

(3) क्या वह अपने आप झुका है?

(4) आप भला तो जग भला।

Ans- (1)

 

31. ‘प्राणि’ बोधक अनिश्चय वाचक सर्वनाम है?

(1) कुछ

(2) क्या

(3) कोई

(4) कौन

Ans- (3)

 

32. किस क्रमांक में संबंधवाचक सर्वनाम है?

(पटवार 2011)

(1) जो सोएगा, वह खोएगा।

(2) मैं स्वयं आ जाऊँगा।

(3) यह अच्छा है, वह नहीं है।

(4) आप क्या कर रहे हैं?

Ans- (1)

 

33. वस्तु बोधक प्रश्नवाचक वाचक सर्वनाम है?

(1) क्या

(2) कोई

(3) कुछ

(4) कौन

Ans- (1)

 

34. प्राणि बोधक प्रश्नवाचक सर्वनाम है?

(1) क्या

(2) कोई

(3) कुछ

(4) कौन

Ans- (4)

 

35. ‘कुछ और कहा।’ इस वाक्य में ‘कुछ’ का किस रूप में प्रयोग हुआ है- (बी.एड. 2011)

(1) क्रिया-विश्लेषण

(2) संज्ञा

(3) विशेषण

(4) सर्वनाम

Ans- (4)

 

36. सर्वनाम के कितने भेद होते हैं- (बी.एड. 2012, 2009)

(1) तीन

(2) छह

(3) चार

(4) पाँच

Ans- (2)

 

37. किस वाक्य में सर्वनाम से संबंधित त्रुटि है- (बी.एड. 2008)

(1) मेरी आपके प्रति गहरी श्रद्धा है।

(2) मैंने आपसे आने का अनुरोध किया था, परंतु तुम नहीं आए।

(3) यहाँ कोई नहीं है।

(4) जो परिश्रम करेगा वही उत्तीर्ण होगा।

Ans- (2)

 

38. ‘कुछ’ सर्वनाम का विकारी एक वचन रूप होता है?

(1) कुछ

(2) कौन

(3) क्या

(4) कोई

Ans- (4)

 

39. ‘आप’ सर्वनाम का विकारी एक वचन रूप होता है?

(1) आप

(2) उस

(3) खुद

(4) किस

Ans- (1)

 

40. किस क्रम में निजवाचक सर्वनाम नहीं है- (पटवार 2011)

(1) किन-किन का नाम सूची में नहीं आया।

(2) वह अपने आप ही विद्यालय गया।

(3) मैं अपना काम स्वयं करता हूँ।

(4) वह स्वतः समझ जायेगा।

Ans- (1)

 

41. ‘किन-किन का नाम सूची में हैं?’ में प्रश्नवाचक सर्वनाम का भाव किस में है- (पटवार 2011)

(1) सूची

(2) का

(3) नाम

(4) किन-किन

Ans- (4)

 

42. किसी निश्चित व्यक्ति, वस्तु, घटना या कर्म के लिए प्रयुक्त ने वाले सर्वनाम क्या कहलाते हैं- (पटवार 2011)

(1) अनिश्चयवाचक सर्वनाम

(2) पुरुषवाचक सव्रनाम

(3) निजवाचक सर्वनाम

(4) निश्चयवाचक सर्वनाम

Ans- (4)

 

43. कौनसा सर्वनाम प्रश्नवाचक है- (महिला सुपरवाइजर 2015)

(1) किसने

(2) वह

(3) यह

(4) इसने

Ans- (1)

 

44. “शायद कमरे में कोई छिपा हुआ है।” इस वाक्य में रेखांकित शब्द है- (राज. पु. सब-इंस्पेक्टर 2011)

(1) प्रश्नवाचक सर्वनाम

(2) अनिश्चयवाचक सर्वनाम

(3) संबंधवाचक सर्वनाम

(4) निजवाचक सर्वनाम

Ans- (2)

 

45. उसे क्या पता, जिसे कभी कोई कष्ट न हुआ हो, कौनसा सर्वनाम है – (पटवार 2011)

(1) संबंधवाचक

(2) प्रश्नवाचक

(3) निजवाचक

(4) अनिश्चयवाचक

Ans- (1)

 

46. निम्नलिखित में से किस विकल्प में सभी सर्वनाम पुरुषवाची है- (राज. पु. सब-इंस्पेक्टर 2011)

(1) मैं, तुम, आप, किसी

(2) आप, कुछ, जो, यह

(3) जो, कोई, वह, स्वयं

(4) हम, तुम, ये, वे 

Ans- (4)

 

47. ‘वह स्वतः ही जान जाएगा’ में ‘वह’ सर्वनाम है- (आरटेट प्रथम स्तर 2011)

(1) संबंध वाचक सर्वनाम

(2) निजवाचक सर्वनाम

(3) पुरुषवाचक सर्वनाम

(4) अनिश्चयवाचक सर्वनाम

Ans- (3)

 

48. किस समूह में सभी सर्वनाम 2011) प्रश्नवाचक है- (आरटेट द्वितीय स्तर

(1) जो, कोई, वह

(2) जिनका, जो, किनका

(3) कौन, क्या, किसने

(4) जिन्होंने, उनपर, उसको

Ans- (3)

 

49. किस वाक्य में संबंधवाचक सर्वनाम है- (पटवार 2011)

(1) अयोध्या जाने के लिए किससे कहूँ?

(2) तेते पाँव पसारिये, जेती लांबी सौर।

(3) शर्माजी का घर यह नहीं, वह है।

(4) इस घड़ी को देखो, यह कितनी उपयोगी है।

Ans- (2)

 

50. “सामने जो बड़ा महल दिखाई दे रहा है, वह मेरा है।” इसमें कौनसा सर्वनाम है- (पटवार 2011)

(1) पुरुषवाचक

(2) निजवाचक

(3) अनिश्चयवाचक

(4) निश्चयवाचक

Ans- (4)

 

51. निम्न में से कौनसा शब्द सर्वनाम है- (तृतीय श्रेणी शिक्षक 2013)

(1) पानी

(2) दिन

(3) ये

(4) आकार

Ans- (3)

 

52. ‘महीप स्वालवंबी छात्र है, उसे जितना काम करना होता है, उतना वह स्वयं कर लेता है’ इस वाक्य में कौन-कौन से सर्वनाम है- (आरपीएससी ए.पी.ओ. 2015)

(1) उत्तमपुरुष वाचक, निश्चयवाची, प्रश्नवाची

(2) मध्यमपुरुष वाचक, संबंधवाची, प्रश्नवाची

(3) अन्यपुरुष वाचक, अनिश्चियवाची, निश्चयवाची

(4) निजतावाचक, अन्यपुरुष वाचक, सबंधवाचक

Ans- (4)

 

53. किस वाक्य में सर्वनाम का अशुद्ध प्रयोग हुआ है- (आरपीएससी ए.पी.ओ. 2015)

(1) मेरे को कुछ भी याद नहीं आ रहा।

(2) जिसने भी खाया है, सराहा है।

(3) मैं अपना काम कर रहा हूँ।

(4) उसने मुझसे कहा।

Ans- (1)

 

54. ‘उसे क्या पता, जिसे कभी कोई कष्ट न हुआ हो।’ में कौन-सा सर्वनाम है- (बी.एड. 2014)

(1) निज वाचक

(2) प्रश्न वाचक

(3) संबंध वाचक

(4) अनिश्चय वाचक

Ans- (3)

 

55. इनमें से किस वाक्य में मध्यम पुरुष सर्वनाम का प्रयोग नहीं हुआ है- (द्वितीय श्रेणी शिक्षक 2018)

(1) आपने तो कमाल कर दिया

(2) आप बहुत अच्छा गाती हैं।

(3) तुम दिल्ली से कब आये?

(4) सुभाष चन्द्र बोस देश भक्त थे। आपने देश सेवा के लिए उच्च पद का भी त्याग कर दिया था

Ans- (4)

 

56. ‘तू’ सर्वनाम का प्रयोग किस तृतीय श्रेणी शिक्षक 2012) क्रम में नहीं होगा- (पटवार 2011

(1) समीपता

(2) आत्मीयता

(3) अपमान

(4) संबंध बताने

Ans- (4)

 

57. आप कहाँ तक पढ़े-लिखे हैं? निम्नलिखित वाक्य में रेखांकित पद में सर्वनाम बताइए?

(1) मध्यमपुरुष

(2) उत्तमपुरुष

(3) निजवाचक

(4) अन्यपुरुष

Ans- (1)

 

58. जो आया है सो जाएगा। निम्नलिखित वाक्य में रेखांकित पद में सर्वनाम बताइए?

(1) संकेतवाचक

(2) निश्चयवाचक

(3) निजवाचक

(4) संबंधवाचक

Ans- (4)

 

59. ‘मैं अपना काम स्वयं करता हूँ’ में रेखांकित में कौनसा सर्वनाम है- (पटवार 2011)

(1) संबंधवाचक

(2) पुरुषवाचक

(3) निश्चयवाचक

(4) निजवाचक

Ans- (4)

 

60. निम्न में से किस वाक्य में संबंधवाचक सर्वनाम का प्रयोग नहीं हुआ है- (द्वितीय श्रेणी शिक्षक 2017)

(1) तुम अपनी पुस्तक पढ़ो।

(2) जितना गुड़ डालोगे, उतना मीठा होगा।

(3) आप जो करो, सो थोड़ा है।

(4) जैसी करनी, वैसी भरनी।

Ans- (1)

 

61. किस वाक्य में अनिश्चयवाचक सर्वनाम है- (पटवार 2011, बी. एड. 2011)

(1) तुम कॉलेज कब जाओगे।

(2) हम खुद ही इधर आ गए।

(3) मेरा भाई जो तुम्हें मिला था, वह आगे जा रहा है।

(4) हम किसी से कुछ नहीं कह सकते।

Ans- (4)

 

62. संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द क्या कहलाते हैं- (बी. एड. 2003)

(1) कारक

(2) क्रिया

(3) विशेषण

(4) सर्वनाम

Ans-(4)

 

63. ‘यह पुस्तक वही है जो मेरे पाठ्यक्रम में हैं’, वाक्य में ‘निश्चयवाचक सर्वनाम’ शब्द है- (द्वितीय श्रेणी शिक्षक 2011)

(1) मेरे

(2) पुस्तक

(3) वही

(4) यह

Ans-(3)

 

64. अनिश्चयवाचक सर्वनाम किस वाक्य में हैं- (बी.एड. 2009)

(1) यह पुस्तक मेरी है।

(2) मुझे कुछ रुपए चाहिए

(3) आप क्या लाए हैं।

(4) बाहर कोई खड़ा है।

Ans-(4)

 

65. निजवाचक सर्वनाम का उदाहरण है- (पटवार 2011, 2014)

(1) हमें अपना काम स्वयं करना चाहिए। 

(2) हम किसी का कुछ नहीं बिगाड़ सकते।

(3) जैसा करोगे, वैसा भरोगे।

(4) तुम्हारा घर यह नहीं है।

Ans- (1)

 

66. ‘यह’ कौनसा सर्वनाम है- (तृतीय श्रेणी शिक्षक 2012)

(1) पुरुषवाचक

(2) निजवाचक

(3) निश्चयवाचक

(4) संबंधवाचक

Ans- (3)

 

67. वह इधर ही गया होगा। निम्नलिखित वाक्य में रेखांकित पद में सर्वनाम बताइए?

(1) संकेतवाचक

(2) संबंधवाचक

(3) निश्चयवाचक

(4) निजवाचक

Ans- (3)

 

68. निम्न में से कौनसा शब्द सर्वनाम नहीं है? (तृतीय श्रेणी शिक्षक 2012)

(1) सड़क

(2) उस

(3) तुम

(4) मैं

Ans- (1)

 

69. जो-सो में कौन-सा सर्वनाम है?-

(1) प्रश्नवाचक

(2) निश्चयवाचक

(3) संबंधवाचक

(4) इनमें से कोई नहीं

Ans- (4)

Hindi Grammer MCQs for Various Exams

Leave a Comment

error: Content is protected !!