हिंदी विलोम शब्द व्याकरण। हिन्दी विलोम शब्द MCQs. Objective Question on विलोम शब्द। Hindi Vilom Shabd MCQ. Previous Years Questions of Vilom Shabd (विलोम शब्द)– Part 2 

  1. इनमें से किस विकल्प में सही विलोम युग्म है? (RPSC LDC 2016)
    (A) कटु – तिक्त
    (B) उग्र – व्यग्र
    (C) राग – द्वेष
    (D) विज्ञ – अभिज्ञ
    Ans- (C)
    Note-
    कटु का विलोम—- मधुर
    उग्र का विलोम —–सौम्य
    विज्ञ का विलोम —– अज्ञ
  2.  ‘अंतरंग का विलोम शब्द है? (RAS 1991)
    (A) अनुरंग
    (B) अतिरंग
    (C) बहिरंग
    (D) विरंग
    Ans- (C)
  3.  ‘सामिष’ शब्द का विलोम शब्द है? (RPSC LDC 2016)
    (A) अमिष
    (B) परामिष
    (C) निरामिष
    (D) आमिष
    Ans- (C)
  4. ‘सृष्टि’ का विलोम है-
    (1) प्रलय
    (2) विनाश
    (3) सृजन
    (4) विध्वंस
    Ans- (1)
  5. ‘सदाचारी’ का विलोम शब्द क्या होगा?
    (1) दुष्ट
    (2) भ्रष्टाचारी
    (3) दुराचारी
    (4) पाखंडी
    Ans- (3)
  6. निम्नलिखित में विलोम शब्द युग्म है? (RPSC Junior Acct. 2016)
    (A) हास – परिहास
    (B) वादी – परिवादी
    (C) हिंसा – प्रतिहिंसा
    (D) मान – सम्मान
    Ans- (B)
    Note-
    हास का विलोम — रूदन
    हिंसा का विलोम — अहिंसा
  7. विद्यार्थियों को प्रतिदिन वि‌द्यालया आना अनिवार्य है।  वाक्य है प्रयुक्त रेखांकित शब्द का निम्न में से निकटतम विलोम होगा? (Rajasthan High Court LDC 2016)
    (A) आवश्यक
    (B) अनुकूल
    (C) अधिकार
    (D) वैकल्पिक
    Ans- (D)
  8.  सूक्ष्म शरीर को देखने के लिए साधना की आवश्यकता है। रेखांकित पद का विलोम शब्द कौन-सा है? (Rajasthan B.Ed. 2000)
    (A) आत्मिक
    (B) बारीक
    (C) अदृश्य
    (D) स्थूल
    Ans- (D)
  9. भगवान ने ही रंक से लेकर राजा को बनाया है। रेखांकित पद का विलोम शब्द कौन-सा है? (RAS 1988)
    (A) पूँजीपति
    (B) धनवान
    (C) शासक
    (D) राजा
    Ans- (D)
  10.  “पाश्चात्य” का विलोम शब्द क्या है?
    (A) पौरस्य
    (B) हिंदुस्तान
    (C) पौर्वात्य
    (D) इनमें से कोई नहीं
    Ans- (C)
  11. प्रचुर का विलोम शब्द है?
    (A) स्वल्प
    (B) सूक्ष्म
    (C) संक्षेप
    (D) पर्याप्त
    Ans- (A)
  12. ‘तरुण’ का विपरीतार्थक शब्द कौनसा है? (Rajasthan B.Ed. 2002)
    (A) भारी
    (B) वृक्ष
    (C) मुक्त
    (D) वृद्ध
    Ans- (D)
  13.  सक्रिय का विलोम शब्द है? (Rajasthan B.Ed. 2000)
    (A) जड़
    (B) निष्क्रिय
    (C) शांत
    (D) स्थिर
    Ans- (B)
  14. अच्छे कर्मों के प्रति उत्साह श्लाघनीय है, तो बुरे कर्मों के प्रति साहस………….है। रेखांकित पद का विलोम शब्द कौन-सा है? (Rajasthan B.Ed. 2000)
    (A) दयनीय
    (B) गर्हणीय
    (C) आशंसकीय
    (D) निंदनीय
    Ans- (D)
  15.  ‘नीरस’ का विलोम शब्द है-
    (1) विरस
    (2) अरान
    (3) रसीला
    (4) सरस
    Ans- (4)
  16. निम्नलिखित में से किस उपसर्ग के जुड़ने से ‘जय’ शब्द का अर्थ-विपर्यय हो जाता है?
    (1) सम्
    (2) अभि
    (3) परा
    (4) वि
    Ans- (3)
  17. ‘संकीर्ण’ का सही विलोम शब्द है? (Rajasthan Patwari Ex. 2011)
    (A) गहरा
    (B) संकुचित
    (C) विस्तीर्ण
    (D) संकुचन
    Ans- (C)
  18. ‘झंकृत’ का विलोम क्या है?
    (A) अझंकृत
    (B) निस्तब्ध
    (C) कंपन
    (D) हलचल
    Ans- (B)
  19. ‘उत्तम’ का सही विलोम है? (Rajasthan Illrd Gr. Teacher 2012)
    (A) उद्यमी
    (B) अधम
    (C) उदार
    (D) निकृष्ट
    Ans- (B)
  20. असंगत विलोम है-
    (A) संपत्ति – विपत्ति
    (B) भंजक – विभाजक
    (C) भौतिक – आध्यात्मिक
    (D) व्यष्टि – समष्टि
    Ans- (B)
    Note-
    भंजक का विलोम – योजक
  21.  ‘नीरस’ का विलोम शब्द है? (Rajasthan B.Ed. 1999)
    (A) रसीला
    (B) विरस
    (C) अरान
    (D) सरस
    Ans- (D)
  22. वह अपने विषय का पूर्ण अभिज्ञ है।  रेखांकित शब्द का विलोम है? (RAS 2001),
    (A) विज्ञ
    (B) सर्वज्ञ
    (C) अनभिज्ञ
    (D) अल्पज्ञ
    Ans- (C)
  23. ‘मूक’ का विलोम होगा? (Rajasthan B.Ed. 2011, RAS 1992)
    (A) वाचाल
    (B) हास
    (C) लोह
    (D) शाप
    Ans- (A)
  24.  ‘राजा’ का विलोम इनमें से नहीं है? (RPSC 2011, Rajasthan SL 2011)
    (A) रानी
    (B) रंक
    (C) प्रजा
    (D) सेनापति
    Ans- (D)
  25. ‘गरिमा’ का विलोम है-
    (1) लघिमा
    (2) अंधकार
    (3) नीचता
    (4) घृणा
    Ans- (1)
  26.  ‘अल्पज्ञ’ का विलोम शब्द है? (Rajasthan B.Ed. 2009)
    (A) विज्ञ
    (B) बहुज्ञ
    (C) अनभिज्ञ
    (D) अभिज्ञ
    Ans- (B)
  27. ‘उत्कर्ष’ का विलोम है-
    (1) अपकर्ष
    (2) महथाकर्ष
    (3) आकर्ष
    (4) निष्कर्ष
    Ans- (1)
  28.  निगुर्ण का विलोम शब्द है? (Rajasthan B.Ed. 2008)
    (A) सगुण
    (B) गुणर
    (C) गुणयुक्त
    (D) गुणवान्
    Ans- (A)
  29.  ‘उपकार’ का विलोमार्थी शब्द है? (Rajasthan B.Ed. 2008)
    (A) प्रतिकार
    (B) विकार
    (C) अपकार
    (D) संहार
    Ans- (C)
  30.  “श्वेत” का विलोम शब्द क्या है?
    (A) कृष्ण
    (B) अश्वेत
    (C) मलीन
    (D) श्याम
    Ans- (D)
  31. प्रत्येक मनुष्य के जीवन में अनुरक्ति तथा …………. के क्षण आते जाते रहते हैं? रेखांकित शब्द का विलोम है? (Rajasthan B.Ed. 2007)
    (A) विरक्ति
    (B) आसक्ति
    (C) संसक्ति
    (D) विमुक्ति
    Ans- (A)
  32.  दसवीं की परीक्षा में कुछ विषय अनिवार्य है तो कुछ ………..है? रेखांकित शब्द का विलोम है? (Rajasthan B.Ed. 2007)
    (A) अपरिहार्य
    (B) प्रासंगिक
    (C) वैकल्पिक
    (D) अनावश्यक
    Ans- (C)
  33. निम्नलिखित में से कौन-सा विलोम युग्म सही नहीं है? (Rajasthan Women Supervisor 2019)
    (A) सम्मुख – आमुख
    (B) हास्य – रुदन
    (C) प्राचीन – अर्वाचीन
    (D) स्थावर – जंगम
    Ans- (A)
    Note-
    सम्मुख का विलोम —>विमुख , नेपथ्य
  34.  कौनसा विलोम युग्म गलत है? (Rajasthan Police SI Ex. 2018)
    (A) मितव्ययी – अल्पव्ययी
    (B) मूक – वाचाल
    (C) सम्मुख – विमुख
    (D) सम्पन्न – विपन्न
    Ans- (A)
    Note-
    मितव्ययी का विलोम —-> अपव्ययी
  35. कौनसा विलोम युग्म सही नहीं है?
    (A) आपत्ति – विपत्ति
    (B) व्यष्टि – समष्टि
    (C) सापेक्ष – निरपेक्ष
    (D) स्वकीय – परकीय
    Ans- (A)
    Note-
    आपत्ति का विलोम —-> अनापत्ति
    विपत्ति का विलोम —-> संपत्ति
  36. इनमें कौनसा विलोम शब्द युग्म सही नहीं है? (Rajasthan Police SI Ex. 2018)
    (A) अमल – विमल
    (B) कृतज्ञ – कृतघ्न
    (C) आकर्षण – विकर्षण
    (D) ईमानदार – बेईमान
    Ans- (A)
  37. किस क्रम में ‘आमिष’ का विलोम शब्द है? (Rajasthan Patwari Ex. 2011)
    (A) परामिष
    (B) सामिष
    (C) अनामिष
    (D) निरामिष
    Ans- (D)
  38. ‘उपेक्षा’ का सही विलोम है-
    (1) अपमान
    (2) तिरस्कार
    (3) सम्मान
    (4) अपेक्षा
    Ans- (4)
  39.  इनमें से किस युग्म में परस्पर विलोम शब्द नहीं है? (Rajasthan Agri Officer Ex. 2018)
    (A) संयोग-वियोग
    (B) नाश-विनाश
    (C) खंडन-मंडन
    (D) सम-विषम
    Ans- (B)
  40. ‘सत्कार’ का विलोम शब्द क्या होगा?
    (1) निरादर
    (2) अनादर
    (3) अपमान
    (4) तिरस्कार
    Ans- (4)
  41.  इनमें से किस युग्म में परस्पर विलोम शब्द नहीं है? (Rajasthan Agri. Officer 8. Εχ. 2018)
    (A) शुद्ध – विशुद्ध
    (B) आगत – विगत
    (C) उचित – अनुचित
    (D) कुख्यात – विख्यात
    Ans- (A)
    Note-
    शुद्ध का विलोम —-> अशुद्ध
  42.  किस विकल्प में परस्पर विलोम शब्द नहीं हैं? (Rajasthan Agri. Officer Ex. 2018)
    (A) शांत – प्रशांत
    (B) साक्षर – निरक्षर
    (C) खुशबू‌ – बद्बू
    (D) उत्थान – पतन
    Ans- (A)
    Note-
    शांत का विलोम —-> अशांत
  43. निम्नांकित शब्दों में ‘सुकर’ शब्द का विलोम शब्द क्या है? (Rajasthan Agri. Officer Ex. 2018)
    (A) दुष्कर
    (B) प्रखर
    (C) निकट
    (D) निखर
    Ans- (A)
  44.  ‘सामिष’ का विलोम है? (Rajasthan HM Ex. 2018)
    (A) विसामिष
    (B) असामिष
    (C) आमिष
    (D) निरामिष
    Ans- (D)
  45. अवर का विलोम क्या है?
    (A) विवर
    (B) प्रवर
    (C) सवर
    (D) सवद
    Ans- (B)
  46. इनमें से किस विकल्प में विलोम शब्द नहीं है? (Rajasthan IInd Gr. Tea. 2018)
    (A) उचित-अनुचित
    (B) विज्ञ-अभिज्ञ
    (C) अपकार-उपकार
    (D) आरोह-अवरोह
    Ans- (B)
    Note-
    विज्ञ का विलोम —->अज्ञ
  47. ‘हलाहल’ का विलोम शब्द होगा? (Rajasthan LDC 2018)
    (A) वृषा
    (B) अमृत
    (C) गरल
    (D) सुधा
    Ans- (B)
  48. ‘जरा’ का विलोम शब्द है-
    (1) जला
    (2) अल्प
    (3) थोड़ा
    (4) यौवन
    Ans- (4)
  49. ‘संकीर्ण’ का सही विलोम है-
    (1) संकुचन
    (2) विस्तीर्ण
    (3) संकुचित
    (4) गहरा
    Ans- (2)
  50. ‘साकार’ का विलोम निम्न में से है? (Rajasthan IIIrd Gr. Tea. 2012)
    (1) निराकार
    (2) आकार
    (3) प्रकार
    (4) विकार
    Ans- (1)

हिन्दी विलोम शब्द MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!