हिंदी व्याकरण –समास। हिन्दी समास MCQ. Objective Question for समास। Samaas in Hindi. Hindi Sammas MCQ. Previous Years Questions of samaas. Part 2
1. किस समास के अंतर्गत पहला शब्द विशेषण और दूसरा विशेष्य होता है? (B.Ed. 2012)
(1) कर्मधारय
(2) द्वंद्व
(3) तत्पुरुष
(4) अव्ययीभाव
उत्तर- (1)
2. ‘आलोकधन्वा’ शब्द में कौनसा समास है? (B.Ed. 2011)
(1) कर्मधारय
(2) द्विगु
(3) द्वंद्व
(4) बहुव्रीहि
उत्तर- (4)(आलोक ही है धनुष जिसका)
3. ‘नौलखा’ का समास विग्रह है? (B.Ed. 2011)
(1) नौ लाख रुपए का
(2) नौ से अधिक का
(3) नौ लाख से अधिक का
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (1)
4. ‘सतसई’ शब्द में कौनसा समास है? (B.Ed. 2011)
(1) द्वंद्व
(2) तत्पुरुष
(3) द्विगु
(4) बहुव्रीहि
उत्तर- (3)
5. ‘आजन्म’ में कौनसा समास है? (B.Ed. 2012)
(1) द्वंद्व
(2) कर्मधारय
(3) द्विगु
(4) अव्ययीभाव
उत्तर- (4)
6. ‘नीलकमल’ में कौनसा समास है? (HIrd Gr. Tea. 2012)
(1) द्वंद्व
(2) कर्मधारय
(3) द्विगु
(4) कोई नहीं
उत्तर- (2)
7. ‘सिरदर्द’ का समास विग्रह है? (IIIrd Gr. Tea. 2012)
(1) सिर में दर्द
(2) सिर का दर्द
(3) सिर को दर्द
(4) सिर से दर्द
उत्तर- (1)
8. ‘द्वंद्व’ समास का उदाहरण इनमें से नहीं है? (IIIrd Gr. Tea. 2012)
(2) माता-पिता
(1) भूल-चूक
(3) कपीश्वर
(4) भला-बुरा
उत्तर- (3)
9. जिस समास में दोनों पदों की प्रधानता होती है, वह कहलाता है- (हाईकोर्ट लिपिक 2017)
(1) तत्पुरुष समास
(2) द्विगु समास
(3) अव्ययीभाव
(4) द्वंद्व समास
उत्तर- (4)
10. ‘बहुव्रीहि समास का उदाहरण है-(हाईकोर्ट लिपिक 2017)
(1) चंद्रशेखर
(2) नीलकमल
(3) यथाशक्ति
(4) राजकुमार
उत्तर- (2)
11. इनमें से किस शब्द में ‘अपादान तत्पुरुष समास है-(द्वितीय श्रेणी शिक्षक 2017)
(1) पदच्युत
(2) शोकाकुल
(3) बाढ़ पीड़ित
(4) हस्तलिखित
उत्तर- (1)
12. जिस समास में दूसरा शब्द प्रधान होता है, उसे कहते हैं-(हाईकोर्ट लिपिक 2017)
(1) अव्ययीभाव
(2) बहुव्रीहि
(3) द्वंद्व
(4) तत्पुरुष
उत्तर- (4)
13. द्वंद्व समास का उदाहरण नहीं है?-(हाईकोर्ट लिपिक 2017, 2016)
(1) राग-विराग
(2) कपड़े-लत्ते
(3) पान-तम्बाकू
(4) घर-घर
उत्तर- (4)
14. द्वंद्व समास किस शब्द में नहीं है-(द्वितीय श्रेणी शिक्षक 2017)
(1) हरिहर
(2) शीतोष्ण
(3) गौरीशंकर
(4) मंत्रि-परिषद्
उत्तर- (4)
15. ‘कष्टापन्न’ सामासिक पद में समास है-(पटवार मैन 2017)
(1) तत्पुरुष
(2) बहुव्रीहि
(3) अव्ययीभाव
(4) कर्मधारय
उत्तर- (1)
16. द्विगु समास किस शब्द में नहीं है?
(1) चतुर्वर्ण
(2) षट्कोण
(3) मिष्टान्न
(4) त्रिपिटक
उत्तर- (3)
17. द्वन्द्व समास किस शब्द में नहीं है?
(1) जलवायु
(2) संपादक-द्वय
(3) सुरासुर
(4) शीतातप
उत्तर- (2)
18. बहुव्रीहि समास किस शब्द में नहीं है?
(1) चंद्रचूड़
(2) गिरिधर
(3) चंद्रमुखी
(4) शस्त्रास्त्र
उत्तर- (4)
(घृतान्न – कर्मधारय , प्रेम-सागर – प्रेम का सागर सम्बन्ध तत्पुरुष समास, जीवदया – जीवो पर दया अधिकरण तत्पुरुष समास)
19. किस विकल्प के सभी पद कर्मधारय समास से निर्मित हैं-
(ग्रामसेवक 2016)
(1) महालक्ष्मी, भूत-प्रेत, कालीमिर्च, लालपीला
(2) निडर, पूर्वरात्र, खड़ीबोली, ऊँचनीच
(3) घृतान्न, छायातरु, पर्णशाला, चंद्रमुख
(4) महाजन, खुशबू, जीवजंतु, सुंदरलाल
उत्तर- (3)( घृतान्न = घृत में पका अन्न)
20. ‘देवालय’ में कौनसा समास है- (बीएसटीसी 2009)
(1) द्वंद्व
(2) तत्पुरुष
(3) बहुव्रीहि
(4) कोई नहीं
उत्तर- (2)
21. ‘खरा-खोटा’ शब्द में कौनसा समास है- (बीएसटीसी 2009)
(1) द्विगु
(2) बहुव्रीहि
(3) द्वंद्व
(4) कर्मधारय
उत्तर- (3)
22. ‘नीलकंठ’ में कौनसा समास है- (बीएसटीसी 2009)
(1) कर्मधारय
(2) बहुव्रीहि
(3) द्विगु
(4) तत्पुरुष
उत्तर- (2)
23. इनमें से कौनसा शब्द ‘सामासिक पद’ नहीं है- (RPSC LDC 2016)
(1) तिरंगा
(2) रंगमंच
(3) शारीरिक
(4) यथाशक्ति
उत्तर- (3)
24. इनमें से किस सामासिक पद का विग्रह गलत है-(RPSC LDC 2016)
(1) यथाक्रम =क्रम के अनुसार
(2) अधमरा =आधा है जो मरा हुआ
(3) मंत्रिपरिषद् = मंत्रियों के लिए परिषद्
(4) पंचपात्र = पाँच पात्रों का समाहार
उत्तर- (3)
25. निम्नलिखित में से कौन-सा सामासिक पद सही नहीं है- (RPSC 2016)
(1) चार मास का समाहार = चातुर्मासिक
(2) हस्त द्वारा लिखित = हस्तलिखित
(3) विवाह को इतर = विवाहेतर
(4) भय से आक्रांत= भयाक्रांत
उत्तर- (3)(विवाह से इतर)
26. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘अपेक्षा’ के अर्थ का सूचक नहीं है- (RPSC 2016)
(1) आशा
(2) आवश्यकता
(3) निराशा
(4) इच्छा
उत्तर- (2)
27. निम्नलिखित में से कर्मधारय समास किसमें हैं
(1) चक्रधर
(2) नीलकमल
(3) कर्मधारय
(4) दाल-रोटी
उत्तर- (2)
28. निम्नलिखित में कर्मधारय समास का उदाहरण होगा
(1) पंचवटी
(2) पीतांबर
(3) नवयुवक
(4) लंबोदर
उत्तर- (3)
29. निम्नलिखित में तत्पुरुष समास का उदाहरण होगा-
(1) प्रत्यक्ष
(2) सदाशय
(3) राजभवन
(4) चक्रपाणि
उत्तर- (3)
30. मोहन ‘पंजाब’ गया। पंजाब में समास बताइए-
(1) द्विगु
(2) द्वंद्व
(3) बहुव्रीहि
(4) तत्पुरुष
उत्तर- (3)
31. ‘राजसभा’ शब्द में कौनसा समास है-(जूनियर एकाउण्टेंट-2016)
(1) कर्मधारय
(2) तत्पुरुष
(3) द्वंद्व
(4) बहुव्रीहि
उत्तर- (2)
32. जिस समास में दोनों पद प्रधान हों, वह कहलाता है-(Jr. Accountant -2016)
(1) अव्ययीभाव समास
(2) तत्पपुरुष समास
(3) बहुव्रीहि समास
(4) द्वंद्व समास
उत्तर- (4)
33. किस शब्द में दवंदव समास नहीं है-(स्कूल व्याख्याता हिंदी 2016)
(1) परशुराम
(2) भाई-बहन
(3) सीता-राम
(4) हानि-लाभ
उत्तर- (1)
34. किस शब्द में दद्विगु समास नहीं है-(स्कूल व्याख्याता हिंदी 2016)
(1) चौराहा
(2) त्रिभुज
(3) चतुरानन
(4) सप्ताह
उत्तर- (3)
35. निम्नलिखित में कौनसा पद बहुव्रीहि समास का उदाहरण है- (कॉलेज व्याख्याता हिंदी 2016)
(1) मुरारि
(2) नीलगगन
(3) आजन्म
(4) त्रिभुवन
उत्तर- (1)
36. इनमें से किस शब्द में तत्पुरुष समास नहीं है-(एसीस्टेंट जेलर 2016)
(1) मुखकमल
(2) गंगाजल
(3) कार्यकुशल
(4) राष्ट्रपति
उत्तर- (1)
37. किस शब्द में करण तत्पुरुष समास है-(AC Jailller 2016)
(1) जीवनमुक्त
(2) पथभ्रष्ट
(3) रोगग्रस्त
(4) स्वर्गपतित
उत्तर- (3)
38. किस शब्द में अव्ययीभाव समास है-(एसी. जेलर 2016)
(1) यथाविधि
(2) प्रजापति
(3) शुद्धजल
(4) निवास
उत्तर- (1)
39. किस शब्द में बहुव्रीहि समास नहीं है-(एसी. जेलर 2016)
(1) चक्रपाणि
(2) पंचानन
(3) चतुर्भुज
(4) पंचपात्र
उत्तर- (4)
40. किस शब्द में दवदव समास नहीं है-(एसी. जेलर 2016)
(1) माता-पिता
(2) परमपिता
(3) भला-बुरा
(4) दाल-रोटी
उत्तर- (2)
41. ‘ईद-मिलन समारोह’ सामासिक पद का विग्रह निम्नांकित में से किस विकल्प में सही है- (कृषि अधिकारी- 2016)
(1) ईद का मिलन और समारोह
(2) ईद और मिलन का समारोह
(3) ईद का मिलन के समारोह
(4) ईद के मिलन का समारोह
उत्तर- (4)
42. निम्नांकित समस्त पदों एव विग्रहों में से कौनसा युग्म असंगत है- (कृषि अधिकारी 2016)
(1) यथाशक्ति – शक्ति के अनुसार
(2) आमरण – मरने तक
(3) बाकायदा – कायदे के अनुसार
(4) आसमुद्र – समुद्र के आसपास
उत्तर- (4)
43. किस शब्द में द्विगु समास है- (पटवार 2011)
(1) दोपहर
(2) नीलकंठ
(3) कनपटा
(4) मंदबुद्धि
उत्तर- (1)
44. ‘धड़ाधड़’ में कौनसा समास है- (Raj पटवार 2011)
(1) कर्मधारय
(2) बहुव्रीहि
(3) द्विगु
(4) अव्ययीभाव
उत्तर- (4)
45. किस क्रम में सही समास विग्रह नहीं हुआ है- (Raj पटवार 2011)
(1) नीली है जो – नीलगाय
(2) बैलों से खींची जाने वाली गाड़ी – बैलगाड़ी
(3) क्रोध रूपी अग्नि – क्रोधाग्नि
(4) नौ है जिसमें विधियाँ – नवविधि
उत्तर- (1)
46. अपादान तत्पुरुष किस शब्द में नहीं है?
(1) राष्ट्रविमुख
(2) ज्ञनातीत
(3) विवाहोत्सव
(4) भयभीत
उत्तर- (3)
47. किस शब्द में अधिकरण तत्पुरुष समास है- (पटवार 2011)
(1) अश्वारोही
(2) लाभालाभ
(3) त्रिवेणी
(4) सुमुखी
उत्तर- (1)
48. किस क्रम में सुमेल नहीं है- (पटवार 2011)
(1) कनकटा – द्वंद्व समास
(2) चक्रपाणि -बहुव्रीहि समास
(3) दोपहर – द्विगु समास
(4) कर्म निपुण – अधिकरण तत्पुरुष समास
उत्तर- (1)
49. किस क्रम में समास का सही विग्रह नहीं हुआ है- (पटवार 2011)
(1) मुरलीधर-मुरली धारण करने वाला (कृष्ण)
(2) दोपहर- दो पहरों का समाहार
(3) पतिव्रता- पति को व्रत लेने वाली स्त्री
(4) कनकलता- कनक के समान लता
उत्तर- (3)
50. किस क्रमांक में समास का विग्रह सही नहीं है? (B.Ed. 2011)
(1) भयाकुल – भय से आकुल
(2) रसोई घर – रसोई के लिए घर
(3) घनश्याम – घन और श्याम
(4) महापुरुष – महान् है जो पुरुष
उत्तर- (3)
51. किस समास के दोनों शब्दों की प्रधानता एक समान होती है?(Agri. A.O. 2012)
(1) कर्मधारय
(2) बहुव्रीहि
(3) द्विगु
(4) द्वंद्व
उत्तर- (4)
52. जिसमें पहला पद संख्यावाचक हो और जो किसी समूह विशेष का बोध कराए, उसे कहते हैं- (RTET L-I 2011)
(1) कर्मधारय समास
(2) अव्ययीभाव समास
(3) द्वंद्व समास
(4) द्विगु समास
उत्तर- (4)
53. ‘द्वंद्व’ समास है? (RTET L-I 2011)
(1) लंबोदर
(2) अंधकूप
(3) नर-नारी
(4) शरणागत
उत्तर- (3)
54. निम्नांकित समस्त पदों एव विग्रहों में से कौन-सा युग्म संगत हैं- (कृषि अधिकारी- 2016)
(1) हस्तलिखित – हस्त में लिखित
(2) वनवास – वन में वास
(3) तुलसीकृत – तुलसी का रचित
(4) दयार्द्र – दया में आर्द्र
उत्तर – (2)
55. ‘दहीबड़ा’ सामासिक पद का उचित विग्रह होगा- (कृषि अधि कारी 2016)
(1) दही का बड़ा
(2) दही या बड़ा
(3) दही और बड़ा
(4) दही में डूबा बड़ा
उत्तर- (4)
56. ‘मुखचंद्र’ पद का सही विग्रह है-(कृषि अधिकारी-2016)
(1) मुख और चन्द्र
(2) मुख चन्द्र के समान
(3) मुख में चन्द्र
(4) मुख के समान चन्द्र
उत्तर- (2)
57. इनमें से किस सामासिक पद का विग्रह सही नहीं है-(कृषि अधिकारी-2016)
(1) घुड़सवार – घोड़े पर सवार
(2) प्रत्यक्ष- अक्षि के आगे
(3) पीतांबर – पीला है जो कपड़ा
(4) शीतोष्ण – शीत और उष्ण
उत्तर- (3)
58. जिस समास में दूसरा पद प्रधान होता है, उसे कहते हैं-
(हाईकोर्ट लिपिक-2016)
(1) अव्ययीभाव
(2) बहुव्रीहि
(3) द्वंद्व
(4) तत्पुरुष
उत्तर- (4)
59. ‘पुष्पधन्वा’ का सही समास विग्रह है-(हाईकोर्ट लिपिक 2016)
(1) जो पुष्पों की धेनु है।
(2) जो पुष्पों से धनवान है
(3) वह जिसके पुष्पों का धनुष है- कामदेव
(4) जो पुष्पों से आच्छादित हैं
उत्तर- (3)
60. ‘बहुव्रीहि’ समास का उदाहरण है-(पटवारी प्री – 2016)
(1) त्रिफला
(2) यथासंभव
(3) चक्रधर
(4) धर्मवीर
उत्तर- (3)
61. निम्नलिखित में कौनसा पद तत्पुरुष समास का है-(पटवार प्री 2016)
(1) नवरात्र
(2) पदगत
(3) अनुदिन
(4) धर्माधर्म
उत्तर- (3)
( अनुदिन- दिन पर दिन,अव्ययीभाव समास)
62. मोहन ‘चतुर्भुज’ बनाता है। चतुर्भुज में समास बताइए-
(1) द्विगु
(2) अव्ययीभाव
(3) कर्मधारय
(4) बहुव्रीहि
उत्तर- (1)
63. विशेषण और विशेष्य के योग से कौनसा समास बनता है-
(1) अव्ययीभाव
(2) कर्मधारय
(2) बहुव्रीहि
(3) तत्पुरुष
उत्तर- (2)
64. द्विगु समास का उदाहरण कौनसा है-
(1) एका-एक
(2) चतुर्भुज
(3) चवन्नी
(4) चतुरानन
उत्तर- (1)
65. निम्नलिखित में से कौनसा पद अव्ययीभाव समास का है-
(1) नीलकमल
(2) रसोईघर
(3) खुशबू
(4) प्रत्यक्ष
उत्तर- (4)
66. किस क्रमांक में कर्मधारय समास का उदाहरण है-(पटवार 2011)
(1) मालगाड़ी
(2) मुनिश्रेष्ठ
(3) शुभागमन
(4) अनभिज्ञ
उत्तर- (3)
67. ‘चिड़ीमार’ में कौनसा समास है- (पटवार 2011)
(1) कर्म तत्पुरुष
(2) अपादान तत्पुरुष
(3) करण तत्पुरुष
(4) संबंध तत्पुरुष
उत्तर- (1)
68. किस क्रम में कर्मधारय समास का उदाहरण नहीं है- (पटवार 2011)
(1) संसार-सागर
(2) देहलता
(3) जगबीती
(4) भला मानस
उत्तर- (3)
69. किस क्रम में समास का सही प्रयोग हुआ है-(पटवार 2011)
(1) राम-कृष्ण – बहुव्रीहि समास
(2) यमुना तट – करण तत्पुरुष समास
(3) भला मानस – द्विगु समास
(4) कनकलता – कर्मधारय समास
उत्तर- (4)
70. द्वंद्व समास के दोनों पदों के बीच किस चिह्न का प्रयोग होता है- (पटवार 2011)
(1) विराम चिह्न
(2) अर्द्धविराम
(3) योजक चिह्न
(4) अल्पविराम
उत्तर- (3)
71. ‘निर्विकार’ में कौनसा समास है- (पटवार 2011)
(1) द्विगु
(2) बहुव्रीहि
(3) द्वंद्व
(4) अव्ययीभाव
उत्तर- (4)
72. ‘वज्रदेह’ में कौनसा समास है- (पटवार 2011)
(1) कर्मधारय
(2) द्विगु
(3) वंदव
(4) तत्पुरुष
उत्तर- (1)
73. इनमें से किस वर्ग के सभी शब्दों में संधि और समास दोनों है? (आरपीएससी एपीओ 2015)
(1) देशगत, शकरपारा
(2) भवतारण, मदांध
(3) शीतोष्ण, कालीमिर्च
(4) देशाटन, नरेश
उत्तर- (4)
74. ‘बहुव्रीहि समास’ में कौनसा पद प्रधान होता है-(आरपीएससी एपीओ 2015)
(1) पहला पद
(2) दूसरा पद
(3) कोई भी पद नहीं, अन्य अर्थ प्रधान
(4) दोनों पद
उत्तर- (3)
75. सामासिक पद ‘पीतांबर’ का सही विग्रह होगा (आरपीएससी एपीओ 2015)
(1) पीत है जो अंबर
(2) पीले जैसा अंबर
(3) पीला है जो वस्त्र
(4) पीत जैसा वस्त्र
उत्तर- (1)
76. ‘समास’ का क्या अर्थ है-(महिला सुपरवाइजर 2015)
(1) समस्त पद
(2) संक्षेपीकरण
(3) उत्तरपद
(4) पूर्वपद
उत्तर- (2)
77. ‘यथापति’ शब्द में कौन-सा समास है-(महिला सुपरवाइजर 2015)
(1) तत्पुरुष
(2) कर्मधारय
(3) द्विगु
(4) अव्ययीभाव
उत्तर- (4)
78. निम्नलिखित शब्दों में से किस शब्द में द्वंद्व समास का प्रयोग हुआ है- (कृषि पर्यवेक्षक 2015)
(1) नवयुवक
(2) चतुर्भुज
(3) चंद्रोदय
(4) धनुर्बाण
उत्तर- (4)
79. ‘नवरत्न’ में समास है? (IIrd Gr. Tea. 2012)
(1) कर्मधारय
(2) द्वंद्व
(3) बहुव्रीहि
(4) द्विगु
उत्तर- (4)
80. ‘चंद्रशेखर’ में कौनसा समास है? (IIIrd Gr. Tea. 2012)
(1) कर्मधारय
(2) द्विगु
(3) दवंदव
(4) बहुव्रीहि
उत्तर- (4)
81. ‘रात-दिन’ में कौनसा समास है? (IIIrd Gr. Tea. 2012)
(1) द्वंद्व
(2) बहुव्रीहि
(3) तत्पुरुष
(4) कर्मधारय
उत्तर- (1)
82. ‘नीलरत्न’ में कौनसा समास है? (IIIrd Gr. Tea. 2012)
(1) द्विगु
(2) तत्पुरुष
(3) कर्मधारय
(4) तत्पुरुष
उत्तर- (3)
83. ‘सुपुरुष’ में कौनसा समास है? (Stenographer 2001)
(1) तत्पुरुष
(2) बहुव्रीहि
(3) द्वंद्व
(4) कर्मधारय
उत्तर- (4)
84. अधिकरण तत्पुरुष में है? (Raj. SI 2011)
(1) पहला पद प्रधान होता है।
(2) दूसरा पद प्रधान होता है।
(3) दोनों पद प्रधान होते हैं।
(4) प्रथम एवं तृतीय पद प्रधान होता है।
उत्तर- (2)
85. ‘शताब्दी’ शब्द में समास है? (Raj. SI 2011)
(1) द्विगु
(2) तत्पुरुष
(3) द्वंद्व
(4) कर्मधारय
उत्तर- (1)
86. ‘वाग्दत्ता’ में कौनसा समास है- (पटवार 2011)
(1) द्विगु
(2) अव्ययीभाव
(3) तत्पुरुष
(4) द्वंद्व
उत्तर- (3)
87. किस शब्द में द्विगु समास है-(पटवार 2011)
(1) त्रिकाल
(2) प्रेममग्न
(3) कृतज्ञ
(4) कामचोर
उत्तर- (1)
88. किस शब्द में तत्पुरुष समास है- (पटवार 2011)
(1) निडर
(2) लंबोदर
(3) तुलसीकृत
(4) सज्जन
उत्तर- (3)
89. ‘अन्याय’ में कौनसा समास है- (पटवार 2011)
(1) द्विगु
(2) तत्पुरुष
(3) अव्ययीभाव
(4) द्वंद्व
उत्तर- (2)
90. किस शब्द में अव्ययीभाव समास है- (पटवार 2011)
(1) यावज्जीवन
(2) मुँहमाँगा
(3) ईश्वरदत्त
(4) हथकड़ी
उत्तर- (1)
91. ‘नीलकंठ’ में कौनसा समास हैं- (पटवार 2011)
(1) बहुव्रीहि
(2) अव्ययीभाव
(3) द्विगु
(4) द्वंद्व
उत्तर- (1)
92. समास के कितने भेद हैं- (पटवार 2011)
(1) पाँच
(2) तीन
(3) सात
(4) छह
उत्तर- (4)
93. ‘वनमानुष’ में कौनसा समास है- (पटवार 2011)
(1) दवंदव
(2) तत्पुरुष
(3) द्विगु
(4) बहुव्रीहि
उत्तर- (4)
94. किस क्रम में बहुव्रीहि समास का उदाहरण नहीं है-(पटवार
2011)
(1) सिंहवाहिनी
(2) हिरण्यगर्भ
(3) वसुंधरा
(4) देशवासी
उत्तर- (4)
95. निम्नलिखित में से कौनसा शब्द द्वंद्व समास का उदाहरण नहीं है- (एलडीसी 2014)
(1) पाप-पुण्य
(2) यथाशक्ति
(3) राजा-प्रजा
(4) जीवन-मरण
उत्तर- (2)
96. ‘चंद्रचूड़’ सामासिक-पद में कौनसा समास है-(एलडीसी 2014)
(1) द्वंद्व
(2) बहुव्रीहि
(3) तत्पुरुष
(4) कर्मधारय
उत्तर- (2)
97. ‘तुलसीकृत’ सामासिक पद में कौनसा समास है-(एलडीसी 2014)
(1) कर्म तत्पुरुष
(2) करण तत्पुरुष
(3) संप्रदान तत्पुरुष
(4) अपादान तत्पुरुष
उत्तर- (2)
98. निम्नलिखित में से कौनसा समास विग्रह सही नहीं है?-(एलडीसी 2014)
(1) धर्मपरायण – धर्म में परायण
(2) भयभीत – भय के द्वारा भीत
(3) कृष्णाश्रित – कृष्ण को आश्रित
(4) राष्ट्रपति -राष्ट्र का पति
उत्तर- (2)
99. निम्नलिखित में से किस शब्द में अव्ययीभाव समास नहीं है- (एलडीसी 2014)
(1) नीरस
(2) प्रतिदिन
(3) देशभक्ति
(4) यथारुचि
उत्तर- (3)
100. इसमें अव्ययीभाव समास कौनसा है-(द्वितीय श्रेणी शिक्षक 2014)
(1) देशभक्ति
(2) दानवीर
(3) यथाशक्ति
(4) महावीर
उत्तर -(3)
101. कौनसा क्रम सही नहीं है-(पटवार 2011, बी.एड. 2013)
(1) कर्मनिष्ठ – अधिकरण तत्पुरुष समास
(2) पुरुषोत्तम – बहुव्रीहि समास
(3) आपादमस्तक – अव्ययीभाव समास
(4) मंदबुद्धि – कर्मधारय तत्पुरुष समास
उत्तर- (2)(अधिकरण त-स.)
102. इनमें से किस शब्द में कर्मधारय समास नहीं है-(द्वितीय श्रेणी शिक्षक 2014)
(1) महापुरुष
(2) राजपुरुष
(3) महात्मा
(4) कालासाँप
उत्तर- (2)
103. ‘पुस्तकालय’ में कौनसा समास है-(बीएसटीसी 2013)
(1) अव्ययीभाव
(2) द्वंद्व
(3) बहुव्रीहि
(4) तत्पुरुष
उत्तर- (4)
104. ‘दिनानुदिन’ में समास है-(बीएसटीसी 2013)
(1) अव्ययी भाव
(2) तत्पुरुष
(3) द्विगु
(4) बहुव्रीहि
उत्तर- (1)
105. किस क्रम में करण तत्पुरुष समास नहीं है- (BSTC 2013)
(1) गृहागत
(2) भुखमरा
(3) ईश्वरप्रदत्त
(4) हस्तलिखित
उत्तर- (1)
106. ‘चंद्रमौलि’ में कौनसा समास है-(लेखाकार 2013)
(1) द्वंद्व समास
(2) अव्ययीभाव समास
(3) बहुव्रीहि समास
(4) द्विगु समास
उत्तर- (3)
107. ‘अंशुमाली’ में कौनसा समास है-(B. Ed. 2014) अशुं की मालाएं
(1) बहुव्रीहि
(2) द्विगु
(3) कर्मधारय
(4) अव्ययीभाव
उत्तर- (1)
108. किस क्रम में सुमेल नहीं है-(बी.एड 2014)
(1) कनफटा – द्वंद्व समास
(2) चक्रपाणि – बहुव्रीहि समास
(3) दोपहर – द्विगु समास
(4) कार्य निपुण – अधिकरण तत्पुरुष समास
उत्तर- (1)
( कनफटा- कान है फटे हुए जिसके वह (नाथो का एक सम्प्रदाय विशेष) (बहुव्रीहि समास))
कुछ अन्य महत्वपूर्ण समास-
- चवन्नी – द्विगु
- श्रीयुत – तत्पुरुष
- साठ-सत्तर – द्वंद्व
- आज-कल – द्वंद्व
- ऋषिकन्या – तत्पुरुष
- हवनकुंड – तत्पुरुष
- षडानन – बहुव्रीहि
- अन्नजल – द्वंद्व
- कुशाग्रबुद्धि – कर्मधारय
- रामानुज (राम का अनुजा) – तत्पुरुष
- आपबीती – अधिकरण तत्पुरुष
- कालापानी – कर्मधारय
- क्रोधाग्नि – कर्मधारय
- हाथोंहाथ –
- नरोत्तम – तत्पुरुष
- अष्टाध्याय – द्विगु
- महावीर – कर्मधारय
- पशुशाला – संप्रदान तत्पुरुष
- वज्रदेह – बहुव्रीहि
- शिक्षालय – तत्पुरुष
- मीनाक्षी – कर्मधारय
- मृगनयनी – कर्मधारय
- भयभीत – तत्पुरुष
- शिष्टाचार – कर्मधारय
- प्रत्यंग (हर अंग, प्रति अंग)- अव्ययीभाव
- गुरुदेव (गुरु रूपी देव ) – कर्मधारय
- कल-परसों – द्वंद्व
- हानि-लाभ – द्वंद्व
- सर्वज्ञ – कर्म तत्पुरुष
- एकतंत्र – द्विगु
- बेशर्म – अव्ययीभाव
- पचपन – द्वंद्व
- जितेन्द्रिय – बहुव्रीहि
Rajasthan GK MCQ and Study Material