हिंदी विलोम शब्द व्याकरण। हिन्दी विलोम शब्द MCQs. Objective Question on विलोम शब्द। Hindi Vilom Shabd MCQ. Previous Years Questions of Vilom Shabd (विलोम शब्द)– Part 3

  1.  ‘कायर’ शब्द का सही विलोम होगा? (Rajasthan LDC 2018)
    (A) धीर
    (B) वीरता
    (C) वीर
    (D) उत्साही
    Ans- (C)
  2.  व्यक्ति को यथाशक्ति उपकार करना चाहिए तथा ……….. की भावना से सदैव दूर रहना चाहिए (Rajasthan B.Ed. 2007)
    (A) उपचार
    (B) विकार
    (C) प्रत्युपकार
    (D) अपकार
    Ans- (D)
  3.  पृथ्वी पर खनिज पदार्थ न्यून नहीं ……………. मात्रा में उपलब्ध है? (Rajasthan B.Ed. 2006)
    (A) व्याप्त
    (B) विपुल
    (C) पर्याप्त
    (D) पृथृल
    Ans- (B)
    Note- विपुल का अर्थ “बहुत अधिक” होता है।
  4.  ‘ईप्सित’ शब्द का विलोम क्या होगा?
    (1) अधीप्सित
    (2) अनीप्सित
    (3) कुत्सित
    (4) अभीप्सित
    Ans- (2)
  5. इनमें से कौनसा विलोम -युग्म सही है-
    (1) उर्वर – ऊसर
    (2) अचल – अविचल
    (3) सम्पत्ति – विपत्ति
    (4) इष्ट – अनिष्ट
    Ans- (2)
  6. ‘कृतज्ञ’ का विलोम है? (Rajasthan B.Ed. 2004)
    (1) कृतघ्न
    (2) विज्ञ
    (3) दुष्ट
    (4) अज्ञ
    Ans- (1)

  7.  ‘सरल’ का विलोमार्थी शब्द क्या है? (Rajasthan B.Ed. 2003)
    (A) तरल
    (B) ठोस
    (C) सहज
    (D) कठोर
    Ans- (D)
  8.  ‘व्यष्टि’ शब्द का विलोम शब्द होगा ? (RPSC LDC 2016)
    (A) वृष्टि
    (B) दृष्टि
    (C) समष्टि
    (D) अक्षि
    Ans- (C)
  9.  बड़ी बहन स्थूलकाय है, परन्तु छोटी बहन की काया……….. है? रेखांकित शब्द का विलोम है? (Rajasthan B.Ed. 2007)
    (A) सूक्ष्म
    (B) निर्बल
    (C) लघु
    (D) कृश
    Ans- (D)
  10.  व्यक्ति की संकीर्णता की तुलना में ……………अधिक व्यावहारिक होती है? रेखांकित शब्द का विलोम है? (Rajasthan B.Ed. 2007)
    (A) विकीर्णता
    (B) समानता
    (C) उदारता
    (D) संकुलता
    Ans- (C)
  11. ‘पुरोगामी’ का विलोम शब्द है? (Rajasthan Patwar Ex. 2011)
    (A) अपूर्ण
    (B) पश्चगामी
    (C) पतनगामी
    (D) उर्ध्वगामी
    Ans- (B)
  12. ‘आयात’ का विलोम है-
    (1) निर्यात
    (2) यातायात
    (3) कायनाम
    (4) वाहियात
    Ans- (1)
  13.  विपरीत अर्थ का बोध कराने वाले शब्द को कहते हैं? (RTET Level -1 2011)
    (A) पर्यायवाची शब्द
    (B) एकार्थक शब्द
    (C) विलोम शब्द
    (D) समानार्थक शब्द
    Ans- (C)
  14. ‘सबल’ का विलोम है-
    (1) निर्बल
    (2) बल
    (3) बलवान
    (4) बलशाली
    Ans- (1)
  15. राजेश यदि धनवान नहीं तो ………………भी नहीं कहा जा सकता (Rajasthan B.Ed. 2006)
    (A) धनाढ्य
    (B) अकिंचन
    (C) कंचन
    (D) किंकर
    Ans- (B)
  16.  ‘तामसिक’ शब्द का सही विलोम शब्द होगा? (Rajasthan LDC 2018)
    (A) कुपित
    (B) राजसिक
    (C) सात्त्विक
    (D) सातत्य
    Ans- (C)
  17.  ‘स्वाधीन’ का विलोम है? (RTET Level – II 2011)
    (A) गुलाम
    (B) परतंत्र
    (C) पराधीन
    (D) अधीन
    Ans- (C)
  18.  ‘प्रतिघात’ शब्द का विलोम शब्द है ? (RPSC HM 2012)
    (A) घात
    (B) घातक
    (C) प्रत्याघात
    (D) आघात
    Ans- (D)
  19. ‘अति’ का विपरीतार्थक शब्द है? (Rajasthan B.Ed. 2004, Rajasthan IIIrd Gr. Tea. 2012)
    (A) न्यून
    (B) अल्प
    (C) नगण्य
    (D) कम
    Ans- (B)
  20. ‘धनवान’ का विलोम शब्द है? (Rajasthan B.Ed. 2009)
    (A) धनाढ्य
    (B) अकिंचन
    (C) किंकर
    (D) कंचन
    Ans- (B)
  21. ‘अग्र’ का विलोम है-
    (1) पीछे
    (2) पूर्व
    (3) उग्र
    (4) पश्च
    Ans- (4)
  22. ‘अज्ञ’ का विलोम शब्द है? (RPSC LDC 2011)
    (A) अल्पज्ञ
    (B) सर्वज्ञ
    (C) विज्ञ
    (D) बहुज्ञ
    Ans- (C)
  23. इनमें से कौनसा विलोम युग्म सही है-
    (1) अंतरंग – बहिरंग
    (2) अज्ञ – अल्पज्ञ
    (3) आशा – हताशा
    (4) जय – अजय
    Ans- (1)
  24. ……………..और समष्टि दोनों की प्रगति परस्पर के सहयोग से ही संभव है। रेखांकित पद का विलोम शब्द कौन-सा है? (Rajasthan B.Ed. 1999)
    (A) व्यष्टि
    (B) श्रेष्ठी
    (C) यष्टि
    (D) सृष्ठि
    Ans- (A)
  25. जिसका कहीं …………… नहीं है, उसकी इति न जाने कहाँ होगी। रेखांकित पद का विलोम क्या है? (Rajasthan B.Ed. 1999)
    (A) अर्थ
    (B) अन्त
    (C) अथ
    (D) आदि
    Ans- (C)
  26.  ‘वक्र’ का विलोम शब्द कौनसा है? (Rajasthan B.Ed. 2002)
    (A) ऋजु
    (B) टेडा
    (C) मिश्रित
    (D) तिरछा
    Ans- (A)
  27. कौन सा शब्द. ‘आलोक’ का विलोम शब्द है? (Rajasthan IInd Gr. Tea. 2011)
    (A) तम
    (B) अमा
    (C) ज्योत्स्ना
    (D) श्रेप्ती
    Ans- (A)
  28. ‘नीरूजता’ का विलोम शब्द है? (Rajasthan IInd Gr. Tea. 2011)
    (A) रूग्णता
    (B) स्वच्छता
    (C) आतुरता
    (D) स्वस्थता
    Ans- (A)
  29.  ‘जय’ शब्द का विलोम बनाने के लिए इनमें से उपयुक्त उपसर चुनिए – (RPSC LDC 2016)
    (A) परा
    (B) सम्
    (C) सु
    (D) वि
    Ans- (A)
  30. ‘अर्वाचीन’ का विलोम शब्द कौनसा है? (Rajasthan B.Ed. 2003)
    (A) मलीन
    (B) नवीन
    (C) प्राचीन
    (D) अधिक
    Ans- (C)
  31. ‘तिमिर’ का विलाम शब्द है-
    (1) ज्योतिर्मय
    (2) अलास
    (3) आलोक
    (4) प्रकाश
    Ans- (3)
  32.  ‘मूक’ का विलोम शब्द है? (Rajasthan BSTC 2011, 2010)
    (A) तीक्ष्ण
    (B) शिष्ट
    (C) मंद
    (D) वाचाल
    Ans- (D)
  33.  ‘उपर्युक्त’ का विलोम शब्द है? (Rajasthan BSTC 2010)
    (A) उपरोक्तानुसार
    (B) अनपर्युक्त
    (C) निम्नलिखित
    (D) उपरोक्त
    Ans- (C)
  34.  ‘आद्र’ का विलोम शब्द है? (Rajasthan BSTC 2010)
    (A) नम
    (B) गमगीन
    (C) शुष्क
    (D) कोई नहीं
    Ans- (C)
  35.  ‘गौरव’ का विलोम शब्द कौनसा है? (Rajasthan Aggri, Rajasthan Supervisor 2015)
    (A) लघिमा
    (B) लघुत्व
    (C) लघु
    (D) लाघव
    Ans- (D)
  36. इनमें से कौनसा विलोम शब्द-युग्म नही है? (Rajasthan Asst. Jailor 2016)
    (A) शिष्ट – अशिष्ट
    (B) अच्छा – बुरा
    (C) अमल – विमल
    (D) हानि – लाभ
    Ans- (C)
  37. कौनसा विलोम शब्द-युग्म नही है? (Rajasthan Asst. Jailor 2016)
    (A) सम्पत्ति – विपत्ति
    (B) खंडन – विखंडन
    (C) उचित – अनुचित
    (D) संयोग – वियोग
    Ans- (B)
  38. असंगत विलोम है-
    (A) मृदु – रुक्ष
    (B) मोटा – विमोटा
    (C) राका – कुहू
    (D) वार्धक्य – यौवन
    Ans- (B)
  39.  कौन-सा विलोम शब्द-युग्म सही है? (Rajasthan Asst. Jailor 2016)
    (A) उन्मुख – सम्मुख
    (B) पक्ष – प्रतिपक्ष
    (C) घात – आघात
    (D) प्रत्यक्ष – अपरोक्ष
    Ans- (B)
  40. कौन-सा विलोम शब्द-युग्म गलत है? (Rajasthan Asst. Jailor 2016)
    (A) असीम – निस्सीम
    (B) प्रवृत्ति – निवृत्ति
    (C) दयालु – निर्दय
    (D) अग्रज- अनुज
    Ans- (A)
    Note-
    असीम का विलोम – ससीम
  41. असंगत विलोम है-
    (A) उम्र – सौम्य
    (B) कनिष्ठ – वरिष्ठ
    (C) उन्मूलन – रोपण
    (D) ओह – आह
    Ans- (D)
    Note-
    ओह का विलोम – वाह
  42.  शुद्ध विपरीतार्थी युक्त विकल्प है? (Rajasthan Gram Sevak 2016)
    (A) विज्ञ -सुविज्ञ, लघु – गुरु, कृत – अकृत
    (B) अनिवार्य – निवार्य, एकाग्रचित -अन्यमनस्क, अनुलोम- प्रतिलोम
    (C) अपकर्ष – उत्कर्ष, अभिज्ञ – भिज्ञ, अनुराग – विराग
    (D) सरल -कठिन, सम्मुख – विमुख, क्षम्य -अक्षम
    Ans- (B)
  43. निम्नलिखित में से ‘पाश्चात्य’ का विलोम है? (Rajasthan LDC 2018)
    (A) पौर्वात्य
    (B) पूर्ववर्ती
    (C) परवर्ती
    (D) प्राच्य
    Ans- (A)
  44. ‘ध्वंस’ का विलोम बताइये-
    (1) विध्वंस
    (2) उत्कर्ष
    (3) विनाश
    (4) निर्माण
    Ans- (4)
  45. मोहन उद्धत प्रकृति का लड़का है, मुख-मुद्रा से भले ही वह……………..प्रतीत होता है। रेखांकित पद का विलोम क्या है? (Rajasthan B.Ed. 2006)
    (A) सौम्य
    (B) कोमल
    (C) सौख्य
    (D) उत्तम
    Ans- (A)
  46.   टीका का विलोम शब्द क्या है?
    (A) आलोचना
    (B) सुटीका
    (C) भाष्य
    (D) टिप्पणी
    Ans- (C)
  47. कौन-सा विलोम शब्द-युग्म सही है? (Rajasthan Asst. Jailor 2016)
    (A) इष्ट – अभीष्ट
    (B) अल्प – स्वल्प
    (C) आवास – निवास
    (D) नीरस – सरस
    Ans- (D)
  48. ‘आस्तिक’ का विलोम शब्द होगा-
    (1) कर्मयोगी
    (2) धर्मवीर
    (3) स्वास्तिक
    (4) नास्तिक
    Ans- (4)
  49.  ‘अनिवार्य’ शब्द का सही विलोम शब्द होगा? (Rajasthan LDC 2018)
    (A) आवश्यक
    (B) अपरिहार्य
    (C) ऐच्छिक
    (D) अनावश्यक
    Ans- (C)
  50. ‘अधुनातन’ का विलोम हैं
    (A) पुरातन
    (B) विगतकालीन
    (C) प्राचीन
    (D) भूतकालिक
    Ans- (A)

हिन्दी विलोम शब्द MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5

Leave a Comment

error: Content is protected !!