Most Important Computer Input Output Devices MCQs. Computer Input Output Devices Important Questions. Previous Years Questions of Computer Input Output Devices. अतिमहत्वपूर्ण कंप्यूटर इनपुट आउटपुट डिवाइसेज MCQs. Part 1

  1. ……..कम्प्यूटर सिस्टम के इनपुट डिवाइसों का सर्वाधिक सामान्य संयोजन है। [OICL Assistant 2015
    (A) एक स्पीकर और एक माउस
    (B) एक माउस और एक कीबोर्ड
    (C) एक प्रिंटर और एक मॉनीटर
    (D) एक कीबोर्ड और एक स्क्रीन
    (E) एक प्लॉटर और एक स्कैनर
    Ans- (B)
  2. निम्नलिखित में से कौन-सा इनपुट डिवाइस का एक उदाहरण है?
    (A) स्कैनर
    (B) मॉनीटर
    (C) प्रिंटर
    (D) स्पीकर
    Ans- (A)
  3. कीबोर्ड इस तरह का एक यंत्र है- (Rajasthan Patwar 2016)
    (A) आउटपुट
    (B) वर्ड प्रोसेसिंग
    (C) इनपुट
    (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
    Ans-(C)
  4. निम्नलिखित में से कौन आउटपुट डिवाइस नहीं है? [JPSC 2016]
    (A) टचस्क्रीन
    (B) प्लॉटर
    (C) मॉनिटर
    (D) प्रिंटर
    Ans- (A)
  5. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प इनपुट डिवाइस से संबंधित है?
    (A) प्लॉटर
    (B) मॉनीटर
    (C) जॉयस्टिक
    (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
    Ans- (C)
  6. निम्न में से कौन-सी इनपुट डिवाइस नहीं हैं? (Rajasthan Jr. Acct & Acct-2011)
    (A) टच स्क्रीन
    (B) स्पीकर
    (C) की-बोर्ड
    (D) स्कैनर
    Ans- (B)
  7. माउस कौनसा उपकरण है? [Rajasthan IA 2013]
    (A) आउटपुट उपकरण
    (B) इनपुट आउटपुट उण्करण
    (C) इनपुट उपकरण
    (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
    Ans- (C)
  8. ………….. एक विशेष इनपुट और आउटपुट डिवाइस है जो ध्वनि संदेशों को प्राप्त करने और भेजने के काम आती है। (RSCIT 2014)
    (A) नेटवर्क टर्मिनल
    (B) फैक्स मशीन
    (C) इन्टरनेट टेलीफोन
    (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
    Ans- (C)
  9. निम्नलिखित में से कौन आउटपुट डिवाइस नहीं है (RRB Office Assistant 2015)
    (A) प्रिंटर
    (B) प्लॉटर
    (C) मॉनीटर
    (D) माउस
    Ans- (D)
  10. कम्प्यूटर सिस्टम में प्रिंटर और स्क्रीन ……………. के सामान्य रूप है। (NICL Assistant 2015)
    (A) कम्प्यूटेशन यूनिट्स
    (B) स्टोरेज यूनिट्स
    (C) इनपुट यूनिट्स
    (D) आउटपुट यूनिट्स
    Ans- (D)
  11. निम्नलिखित में से कौन कम्प्यूटर आउटपुट के रूप में एक आउटपुट डिवाइस नहीं है? [UICL Assistant 2015)
    (A) स्पीकर
    (B) स्कैनर
    (C) मॉनीटर
    (D) प्लॉटर‍
    (E) प्रिंटर
    Ans- (B)
  12. निम्नलिखित में से कौन एक कम्प्यूटर का इनपुट उपकरण है? [RRC Group D 2013, Rajasthan Patwar Pre. 2015]
    (A) प्रिंटर
    (B) कीबोर्ड
    (C) मॉनिटर
    (D) प्लॉटर
    Ans- (B)
  13. कौनसा प्रिंटर कागज के ऊपर स्याही के छोटे-छोटे बिदुओं को अत्यंत तेजी से छिड़क कर डेटा का प्रिंट करता है?
    (A) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
    (B) ड्रम प्रिंटर
    (C) इंक जेट प्रिंटर
    (D) लेजर प्रिंटर
    Ans- (C)
  14. लेजर प्रिन्टर है (Rajasthan Jr. Inst. COPA 2018)
    (A) लाइन प्रिंटर
    (B) बैण्ड प्रिंटर
    (C) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
    (D) पेज प्रिंटर
    Ans- (D)
  15. निम्न में से कौनसा प्रिंटर ग्राफिक्स को प्रिंट नहीं कर सकता है? [RSCIT 2015]
    (A) लेजर (Laser) प्रिंटर
    (B) डॉट-मेट्रिक्स (Doi-Matrix) प्रिंटर
    (C) इंक-जेट (Ink-Jet) प्रिंटर
    (D) डेजीव्हील (Daisywheel) प्रिंटर
    Ans- (D)
  16. प्रिंटर को सिस्टम यूनिट के साथ जोड़ने के लिए प्रयोग किया जाता है-
    (A) सीरियल पोर्ट
    (B) नेटवर्क पोर्ट
    (C) यूएसबी पोर्ट
    (D) पैरेलल पोर्ट
    Ans- (D)
  17. निम्नलिखित में से कौन-सा इम्पेक्ट प्रिंटर है? [SSC CGL 2013)
    (A) बबल-जेट प्रिंटर
    (B) डेजी व्हील प्रिंटर
    (D) इन्क-जेट प्रिंटर
    (D) लेजर प्रिंटर
    Ans- (B)
  18. एक ऐसा प्रिंटर जिसमें अक्षर गोल पहिए के द्वारा छपते हैं-
    (A) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
    (B) क्लीयर स्क्रीन
    (C) डेली व्हील प्रिंटर
    (D) लेजर प्रिंटर
    Ans- (C)
  19. निम्नलिखित में कौन सी इनपुट डिवाइस नहीं हैं?
    (A) की-बोर्ड
    (B) माइक्रोप्रोसेसर
    (C) स्कैनर
    (D) माउस
    Ans- (B)
  20. निम्नलिखित में से इनपुट डिवाइस नहीं है-
    (A) माउस
    (B) बोइस रीकोग्रानाइज
    (C) CRT
    (D) ऑप्टिकल स्कैनर
    Ans- (C)
  21. इम्पेक्ट प्रिंटर में प्रयोग की जाती है-
    (A) वीडियो टेक्नोलॉजी
    (B) थर्मल टेक्नोलॉजी
    (C) इलेक्ट्रोमैग्नेट या सॉलेनाइड मेकेनिज्म
    (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
    Ans- (C)
  22. डेस्कटॉप छपाई के लिए आमतौर पर किस प्रिंटर का प्रयोग किया जाता है?
    (A) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
    (B) इंकजेट प्रिंटर
    (C) डेजी व्हील प्रिंटर
    (D) लेजर प्रिंटर
    Ans- (D)
  23. लेजर किरणों की मदद से मुद्रण करने वाला प्रिंटर कहलाता है-
    (A) डेजी व्हील प्रिंटर
    (B) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
    (C) लेजर प्रिंटर
    (D) इंकजेट प्रिंटर
    Ans- (C)
  24. निम्नलिखित में से डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर का प्रकार है-
    (A) प्लोटर
    (B) लाइन प्रिंटर
    (C) सीरियल प्रिंटर
    (D) लेजर प्रिंटर
    Ans- (C)
    Note- डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर को सीरियल प्रिंटर भी कहा जाता है।
  25. ग्राफिक्स वाले आउटपुट को कागज पर उतारने के लिए किसका उपयोग किया जाता है? (UP B.Ed 3008)
    (A) इंकजेट
    (B) डॉट मैट्रिक्स
    (C) लेजर जेट
    (D) प्लॉटर
    Ans- (D)
  26. कंप्यूटर्स के लिए निम्न में से कौन से डिजिटल इनपुट उपकरण है (Allahabad Bank PO 2011)
    (A) माइक्रोफोन
    (B) स्कैनर
    (C) डिजिटल कॅर्मकोर्डर
    (D) उपरोक्त सभी
    Ans- (D)
  27. इम्पैक्ट प्रिंटर में प्रिंटिंग के लिए क्या प्रयोग होता है?
    (A) चुम्बकीय विधि
    (B) रिबन
    (C) गैस
    (D) उपरोक्त सभी
    Ans- (B)
    Note- इम्पैक्ट प्रिंटर में अक्षर छापने के लिए छोटे-छोटे पिन या हैमर लगे होते हैं। ये पिन स्याही से लगे हुए रिबन और उसके बाद पेपर पर प्रहार करते हैं। जिससे अक्षर पेपर पर छप जाते हैं।
  28. प्रिंटर की स्पीड को किस यूनिट में गिनते हैं?
    (A) PPM
    (B) BIT
    (C) SPM
    (D) DPI
    Ans- (A)
    Note-
    PPM – Page Per Minute

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!