Important Physics MCQs. Important MCQs of General Science Physics. Physics MCQs for Competitive Exams. Part 6
General Science-Physics MCQS for SSC/RRB/UPSC/UPPSC/NTPC/RAS and all other Exams.
1. एक स्वस्थ मनुष्य के शरीर का ताप होता है- (Utt. PCS 2005 JPSC 2013]
(A) 37°C
(B) 37°F
(C) 98.4°C
(D) 98.4° K
Ans- (A)
2. ठंड के दिनों में गुटके और लकड़ी के गुटके को प्रातःकाल में छुए तो लोहे का गुटका ज्यादा ठंडा लगता है, क्योंकि- (BPSC 1996)
(A) लोहे के गुटके का ताप लकडी के गुटके से कम होता है
(B) लकड़ी की तुलना में लोहा ऊष्मा का खराब चालक है
(C) लोहे का गुटका लकड़ी से भारी होता है
(D) लकड़ी की तुलना में लोहा ऊष्मा का अच्छा चालक है
Ans- (D)
3. निम्नलिखित द्रवो में से कौनसा ऊष्मा का अच्छा चालक है? (UPPSC 2005)
(A) इथर
(B) पारा
(C) बैंजीन
(D) पानी
Ans- (B)
4. पहाड़ों पर पानी किस तापमान पर उबलने लगता है
(A) 100°C
(B) 100°C से कम
(C) 100°C से अधिक
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (B)
5. अधातुएं विद्युत् की कुचालक होती हैं क्योंकि
(A) उनके परमाणु हल्के होते हैं
(B) उनका गलनांक ऊँचा होता है
(C) उनमें मुक्त इलेक्ट्रॉन नहीं होते हैं
(D) उपर्युक्त सभी
Ans- (C)
6. प्रकाश विकिरण की प्रकृति होती है (BPSC 1998)
(A) तरंग के समान
(B) कण के समान
(C) तरंग एवं कण दोनों के समान
(D) तरंग एवं कण दोनों के समान नहीं
Ans-(C)
7. विद्युत् फिटिंग्स में एक तार को भू-सम्पर्कित किया जाता है। इसका कारण है-
(A) इससे विद्युत् का क्षय नहीं होता है
(B) यह विद्युत् परिपय को पूर्ण करता है
(C) इससे विद्युत् का उच्चावचन (Fluctuation) दूर हो जाता है
(D) यदि लघु पथन (Short Circuit) हो जाए तो धारा भूमि में चली जाएगी
Ans- (D)
8. आम तौर पर सुरक्षा फ्यूज लगाने के लिए प्रयोग होने वाली तार किस पदार्थ की बनी होती है ? [BPSC 2004)
(A) टिन और सीसे(Pb) का एक मिश्र धातु
(B) सीसा
(C) टिन
(D) निकिल
Ans- (A)
9. विभवान्तर का मात्रक होता है-
(A) ओम
(B) वोल्ट
(C) कूल्मब
(D) एम्पियर
Ans- (B)
10. विद्युत् फ्यूज में इस्तेमाल किये जाने वाले मिक्ष्रधातु में- (NDA 2011, 2013)
(A) निम्न विशिष्ट प्रतिरोध एवं निम्न गलनांक होना चाहिए
(B) उच्च विशिष्ट प्रतिरोध एवं उच्च गलनांक होना चाहिए
(C) उच्च विशिष्ट प्रतिरोध एवं निम्न गलनांक होना चाहिए
(D) निम्न विशिष्ट प्रतिरोध एवं उच्च गलनांक होना चाहिए
Ans- (C)
11. यदि किस ऐनक के लेन्स का पावर 2 डायोप्टर हो, तो इसके फोकस की दूरी होगी-[BPSC 1996]
(A) 25 सेमी
(B) 300 सेमी
(C) 20 सेमी
(D) 50 सेमी
Ans- (D)
12. एक आदर्श वोल्ट मीटर का प्रतिरोध होता है-
(A) शून्य
(B) 1 से कम
(C) अनन्त
(D) एक
Ans- (C)
13. प्रतिरोध (Resistance) का मात्रक है-
(A) एम्पियर
(B) हेनरी
(C) ओम
(D) कूलम्ब
Ans- (C)
14. न्यून तापमानों (Cryogenics) का अनुप्रयोग होता है-
(A) अन्तरिक्ष यात्रा, शल्य कर्म एवं दूरमिति में
(B) अन्तरिक्ष यात्रा, चुम्बकीय प्रोत्थापन एवं दूरमिति में
(C) अन्तरिक्ष यात्रा, शल्य कर्म, एवं चुम्बकीय प्रोत्थापन में
(D) शल्य कर्म, चुम्बकीय प्रोत्थापन एवं दूरमिति में
Ans- (B)
15. घरों में लगे पंखे, बल्ब आदि लगे होते हैं
(A) मिश्रित क्रम में
(B) समानान्तर क्रम में
(C) श्रेणी क्रम में
(D) किसी भी क्रम में
Ans- (B)
16. “किसी चालक के सिरों के बीच विभवान्तर उसमें बहने वाली धारा के समानुपाती होता है।” यह नियम है- [UPPCS 1990]
(A) जूल का नियम
(B) ओम का नियम
(C) कुलम्ब का नियम
(D) फैराडे का नियम
Ans- (B)
17. बिजली के बल्ब का फिलामेन्ट किस तत्व से बना होता है? [RRB 2003, 2005, UPPCS 2005)
(A) श्रेष्ठ
(B) टंगस्टन
(C) कॉपर
(D) आयरन
Ans- (B)
18. श्र्व्य परिसर में ध्वनि तरंगों की आवृत्ति क्या होती है? (RRB 2005)
(A) 1 Hz से 10 Hz
(B) 20,000 Hz से 40,000 Hz
(C) 20 Hz से 20,000 Hz
(D) 0-5 Hz से 5 Hz
Ans- (C)
19. विद्युत् हीटर का एलीमेन्ट (Element) निम्नलिखित में से किस धातु का बना होता है ?
(A) तांबा
(B) एल्युमिनियम
(C) नाइक्रोम
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Ans- (C)
20. यदि 100 वाट वाले 10 बल्ब प्रतिदिन 1 घण्टा जलते हैं, तो प्रतिदिन विद्युत् ऊर्जा के उपयोग का मान होगा- [RRB 2004]
(A) 100 KWh
(B) 10 KWh
(C) 1 यूनिट
(D) 10 यूनिट
Ans- (C)
Note-
1 Unit electricity = 1KWh
विद्युत् ऊर्जा की खपत = 100W × 10 h
= 1000Wh
= 1KWh
= 1 Unit
21. तड़ित चालक का आविष्कार किसने किया ? (RRB 2004)
(A) डॉर्ड डिस्टर
(B) आइन्स्टीन
(C) ग्राहम बेल
(D) बेंजामिन फ्रेंकलिन
Ans- (D)
22. निम्न में से कौन विद्युत् अनुचुम्बकीय (Paramagnetic) है?
(A) क्रोमियम
(B) तांबा
(C) निकिल
(D) कोबाल्ट
Ans- (A)
23. विशिष्ट प्रतिरोध का SI मात्रक है
(A) ओम / मीटर
(B) ओम / सेकंड
(C) ओम
(D) ओम-मीटर
Ans- (D)
24. निम्न में से कौन प्रतिचुम्बकीय (Diamagnetic)? [IAS 1997]
(A) बिस्मथ
(B) निकिल
(C) कोबाल्ट
(D) लोहा
Ans- (A)
25. यदि 3 ओम और 6 ओम के प्रतिरोध समानान्तर क्रम में जोड़े जाए, तो सम्पूर्ण प्रतिरोध होगा-
(A) 2 ओम
(B) 18 ओम
(C) 9 ओम
(D) 3 ओम
Ans- (A)
Note-
1/R = 1/3+1/6
1/R = 1/2
R= 2 ओम
26. एक शुष्क सेल में कौन-सी ऊर्जा पायी जाती है?
(A) विद्युत्
(B) विद्युत् चुम्बकीय
(C) यांत्रिक
(D) रासायनिक
Ans- (D)
27. तांबा मुख्य रूप से विद्युत् चालन के लिए प्रयोग किया जाता। क्योंकि –
(A) इसकी विद्युत् प्रतिरोधकता निम्न होती है
(B) यह सस्ता होता है
(C) इसका गलनांक अधिक होता है
(D) यह बहुत टिकाऊ होता है
Ans- (A)
28. भाप से हाथ अधिक जलता है, अपेक्षाकृत उबलते जल से क्योंकि- [UPPCS 1993]
(A) भाप में अधिक मारक क्षमता होती है
(B) भाप हल्की होती है
(C) भाप में गुप्त ऊष्मा होती है
(D) भाप शरीर के भीतर घुस जाती है
Ans- (C)
29. एक समान शुष्क सेल में विद्युत् अपघट्य होता है- [BPSC 1994]
(A) गंधक का अच्छ
(B) कार्बन
(C) जिंक
(D) अमोनियम क्लोराइड
Ans- (D)
30. विद्युत् धारा का चुम्बकीय प्रभाव सर्वप्रथम अवलोकित किया गया- (RRB 2005]
(A) फैराडे द्वारा
(B) ओरस्टेड द्वारा
(C) बोल्दा द्वारा
(D) हेनरी द्वारा
Ans- (B)
31. विद्युत् चुम्बकीय प्रेरण के नियमों का उपयोग निम्न में से किसको बनाने में उपयोग किया गया है?
(A) धारामापी
(B) विद्युत् मोटर
(C) वोल्टमीटर
(D) जनित्र
Ans- (D)
32. विद्युत् मोटर निम्न सिद्धान्त के अनुसार कार्य करती है-
(A) ओम का नियम
(B) फ्लेमिंग का नियम
(C) लेन्ज का नियम
(D) फैराडे के नियम
Ans- (D)
33. एक कार बैटरी में प्रयुक्त विद्युत् अपघट्य होता है- (BPSC 1996]
(A) सल्फ्यूरिक अम्ल
(B) आसुत जल
(C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(D) नाइट्रिक अम्ल
Ans- (A)
34. ग्रीष्म काल में हमें सफेद वस्त्र धारण करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि (SSC 2004, UPPCS 2007)
(A) सफेद वस्त्र ताप का कम अवशोषण करते हैं
(B) यह एक परम्परा है
(C) वे भत्र दिखते हैं।
(D) उन्हें दूर से भी देखा जा सकता है
Ans- (A)
35. वोल्टीय सेल (Voltaic Cell) के आविष्कारक हैं-
(A) थॉमस एडीसन
(B) किरचॉफ
(C) बेंजामिन फ्रेंकलिन
(D) एलिजाण्ड्रो वोल्टा
Ans- (C)
36. ट्रॉन्सफॉर्मर क्या है? (SSC 2000, CDS 2011)
(A) AC वोल्टता को DC वोल्टता में परिवर्तित करता है
(B) वैद्युत् ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करता है
(C) DC को AC में परिवर्तित करता है
(D) AC वोल्टता को घटाने और बढ़ाने में प्रयुक्त होता है
Ans- (D)
37. लेन्ज का नियम निम्नलिखित में से किसके लिए आवश्यक है?
(A) रेखीय संवेग संरक्षण
(B) कोणीय संवेग संरक्षण
(C) ऊर्जा का संरक्षण
(D) द्रव्यमान का संरक्षण
Ans- (C)
38. शुष्क सेल है-(RRB 2006)
(A) चतुर्थक सेल
(B) प्राथमिक सेल
(C) तृतीयक सेल
(D) द्वितीयक सेल
Ans- (B)
39. परमाणु के नाभिक में होते हैं-[UPPCS 1996]
(A) न्यूट्रॉन व इलेक्ट्रॉन
(B) सिर्फ इलेक्ट्रॉन
(C) प्रोटॉन व न्यूट्रॉन
(D) प्रोटॉन व इलेक्ट्रॉन
Ans- (C)
40. लोहे के ऊपर जिंक की परत चढ़ाने को क्या कहते हैं? [UPPCS 1996]
(A) इलेक्ट्रोप्लेटिंग
(B) आयनन
(C) गैल्वेनाइजेशन
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (C)
41. न्यूट्रॉन की खोज की थी- [UPPCS 1995, 1996: JPSC 2003)
(A) थॉमसन ने
(B) न्यूटन ने
(C) रदरफोर्ड ने
(D) चैडविक ने
Ans-(D)
42. परमाणु क्रमांक (Atomic Number) कहते हैं-
(A) नाभिक में उपस्थित न्यूट्रॉनों की संख्या को
(B) न्यूट्रॉनों व इलेक्ट्रॉनों की संख्याओं के योग को
(C) प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉनों की संख्याओं के योग को
(D) नाभिक में उपस्थित प्रोटीनों की संख्या को
Ans- (D)
Important General Science Physics MCQs Part 1
Important General Science Physics MCQs Part 2
Important General Science Physics MCQs Part 3
Important General Science Physics MCQs Part 4
Important General Science Physics MCQs Part 5