Important Chemistry MCQs. Important MCQs of General Science Chemistry. Chemistry MCQs for Competitive Exams. Part 1
General Science-Chemistry MCQS for SSC/RRB/UPSC/UPPSC/NTPC/RAS and all other Exams.
1. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व एक उपधातु है?(SSC 2019)
(A) फॉस्फोरस
(B) सिलिकॉन
(C) टिन
(D) बिस्मथ
Ans- (B)
2. निम्नलिखित में से कौन-सा एक, बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम है? (NDA 2016: RRB 2016 SSC 2019)
(A) पोटैशियम बाइकार्बोनेट
(B) पोटैशियम कार्बोनेट
(C) सोडियम बाइकार्बोनेट
(D) सोडियम कार्बोनेट
Ans- (C)
3. इलेक्ट्रॉन का एन्टी-पार्टिकल क्या है?[SSC 2016]
(A) बीटा-पार्टिकल
(B) पॉजिट्रान
(C) एल्फा-पार्टिकल
(D) प्रोटोन
Ans- (B)
4. क्षारीय धातुओं का गुण क्या है?
(A) इलेक्ट्रोन्स को आसानी से छोड़ देती है
(B) इलेक्ट्रोन्स को आसानी से प्राप्त करती है
(C) कमरे के तापमान पर अति अस्थिर
(D) कमरे के तापमान पर वाष्पीकृत होती है
Ans- (A)
5. सोडियम बाइकार्बोनेट का सामान्य नाम क्या है? [SSC 2015, 2016]
(A) सोडा लाइम
(B) बेकिंग पाउडर
(C) बेकिंग सोडा
(D) सोडा ऐश
Ans- (C)
6. खाने का सोडा है- [UPSSC 2015]
(A) सोडियम सल्फेट
(B) सोडियम हाइडॉक्साइड
(C) सोडियम कार्बोनेट
(D) सोडियम बाइकार्बोनेट
Ans- (D)
7. धातुएँ विद्युत् का वाहन क्यों करती हैं? [SSC 2016]
(A) मुक्त इलेक्ट्रॉन के कारण
(B) उच्च परमाणु घनत्व के कारण
(C) कम गलनांक के कारण
(D) उच्च तनन सामर्थ्य के कारण
Ans- (A)
8. एक अवधि में बाएं से दाएं संचलन करते समय इलेक्ट्रॉन बन्धुता- [JSSC 2015]
(A) बढ़ जाती है
(B) शून्य हो जाती है
(C) कम हो जाती है
(D) समान रहती है
Ans- (A)
9. कम्प्यूटर में प्रयुक्त आई.सी. चिप्स किससे बनी होती है? (RAS/RTS 2012: RRB 2016)
(A) सिलिकॉन
(B) प्लास्टिक
(C) तांबा
(D) स्टील
Ans- (A)
10. निम्न में से कौन-सा तत्व लेथेनाइड है? (SSC 2019)
(A) ऐक्टिनियम
(B) पोलोनियम
(C) फ्रेसियम
(D) सीरियम
Ans-(D)
11. निम्नलिखित खनिजों में से किस एक में मुख्यतः सिलिका होता है?(CDS 2011)
(A) क्वार्ट्ज
(B) पाइरॉक्सीन
(C) माइका
(D) ऑलिवीन
Ans- (A)
12. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व ऐक्टिनाइड है? [SSC 2019]
(A) एरबियन
(B) यट्टेरबियम
(C) क्यूरियम
(D) ल्यूटीशियम
Ans- (C)
13. निम्नलिखित में से कौन-एक उपधातु है? [RRB 2019]
(A) ऐलुमिनियम
(B) जस्ता
(C) तौबा
(D) जर्मेनियम
Ans- (D)
14. सोडियम धातु का संग्रह निम्नलिखित में डुबोकर किया जाता है- [UPPCS 2013: RRB 2016]
(A) अमोनिया में
(B) हवा में
(C) केरोसिन में
(D) जल में
Ans- (C)
15. आजकल सड़कों पर रोशनी के लिए प्रायः पीले लैम्पों का प्रयोग किया जाता है। उन लैम्पों में निम्न में से किस गैस का प्रयोग किया जाता है ? (SSC 2011: RRB 2016]
(A) हाइड्रोजन
(B) नाइट्रोजन
(C) सोडियम
(D) नियॉन
Ans- (C)
16. निम्नलिखित में से किसी आमतौर पर वॉशिंग सोडा के रूप में जाना जाता है? [BSEB 2016 SSC 2016]
(A) मैग्नीशियम सल्फेट
(B) सोडियम कार्बोनेट
(C) कैल्सियम कार्बोनेट
(D) कैल्सियम ऐसिटेट
Ans- (B)
17. गूँथे आटे में बेकिंग सोडा किसलिए मिलाया जाता है? (CDS 2007)
(A) अच्छा रंग देने के लिए
(B) CO2 उत्पन्न करने के लिए
(C) नमी उत्पन्न करने के लिए
(D) अच्छी सुवास देने के लिए
Ans- (B)
18. जब सोडियम बाइकोर्बोनेट की अत्यधिक गर्म किया जाता है, तो क्या उत्पाद बनता है? (SSC 2016)
(A) सोडियम हाइड्रो ऑक्साइड
(B) सोडियम मोनोक्साइड
(C) सोडियम कार्बोनेट
(D) सोडियम पेरोक्साइड
Ans- (C)
19. फोटोग्राफी में सामान्यतः प्रयोग किए जाने वाले ‘हाइपो’ (Hypo) का रासायनिक नाम है- (SSC 2014)
(A) सिल्वर आयोडाइड
(B) सिल्वर नाइट्रेट
(C) सोडियम थायोसल्फेट
(D) सोडियम नाइट्रेट
Ans- (C)
20. कण ‘बोसॉन’ नाम का संबंध किस नाम से है?
(A) एस. एन. बोस
(B) अल्बर्ट आइंस्टीन
(C) जे. सी. बोस
(D) आइजेक न्यूटन
Ans- (A)
21. फोटोग्राफी में सोडियम थायोसल्फेट (Na₂S₂O₃) विलयन का प्रयोग क्यों किया जाता है? [CDS 2011]
(A) अनपघटित सिल्वर ब्रोमाइड को विलेय सिल्वर बायोसल्फेट संकुल के रूप में निकालने के लिए
(B) घात्विक सिल्वर को सिल्वर लवण में रूपांतरित करने के लिए
(C) अपचित चांदी को निकालने के लिए
(D) सिल्वर ब्रोमाइड कणों का चांदी में अपचयन करने के लिए
Ans- (A)
22. निम्नलिखित पदार्थों में से कौन-सा फोटोग्राफी में तथा एक एन्टिक्लोर के रूप में प्रयुक्त होता है ? (UPPCS 2010)
(A) सोडियम थायोसल्फेट
(B) कैलोमेल
(C) क्रोम रेड
(D) हाइड्रोजन पेरॉक्साइड
Ans- (A)
23. फोटोग्राफी में, स्थायीकर (फिक्सर) विकासक (डेवेलपर) के रूप में उपयोग होने वाला रसायन क्या है? (NDA 2015)
(A) सोडियम सल्फाइड
(B) सोडियम सल्फाइट
(C) सोडियम सल्फेट
(D) सोडियम थायोसल्फेट
Ans- (D)
24. धोने का सोडा किसका प्रचलित नाम है? (NDA 2015)
(A) मैग्नीशियम कार्बोनेट
(B) पोटैशियम कार्बोनेट
(C) कैल्सियम कार्बोनेट
(D) सोडियम कार्बोनेट
Ans- (D)
25. सोडियम कार्बोनेट सामान्यतया जाना जाता है- (SSC 2013)
(A) ग्लास
(B) क्वार्ट्ज
(C) लाइम
(D) सोडा
Ans- (D)
26. कार चालक की सुरक्षा के लिए प्रयोग में आने वाला वायु थैला (Air bag) में क्या होता है? [NDA 2008]
(A) सोडियम एंजाइड
(B) सोडियम बाइकार्बोनेट
(C) सोडियम पेरॉक्साइड
(D) सोडियम नाइट्राइट
Ans-(A)
27. जल की स्थायी कठोरता दूर करने के लिए ………….का उपयोग किया जाता है। (SSC 2020)
(A) वाशिंग सोडा
(B) बेकिंग सोडा
(C) चूना
(D) ब्लीचिंग पाउडर
Ans- (A)
28. धोने के सोडा का रासायनिक सूत्र है (SSC 2014)
(A) NaHCO3
(B) Ca(OH)2
(C) Na2S04. 10H₂O
(D) Na₂CO3. 10H2O
Ans- (D)
29. प्रकृति में पाया जाने वाला सोडियम क्लोराइड अथवा टेबल नमक कौन-सा खनिज होता है? (SSC 2015)
(A) सिल्वाइट
(B) स्फैलेराइट
(C) टैल्क
(D) हैलाइट
Ans- (D)
30. सामान्य किस्म का कोयला है [BPSC 1995)
(A) पीट
(B) एन्थ्रासाइट
(C) लिग्नाइट
(D) बिटुमिनस
Ans- (D)
31. कोयले के किस रूप में अधिकतम प्रतिशत कार्बन पाया जाता है? (UPPCS 1999; SSC 2016]
(A) बिटुमिनस
(B) पीट
(C) एन्थ्रासाइट
(D) लिग्नाइट
Ans- (C)
32. निम्नलिखित में से किसके द्वारा सक्रिय काठकोयला का प्रयोग करते हुए शुद्ध तत्वों में से रंजक पदार्थों को दूर किया जाता है? [SSC 2016]
(A)अधिपोषण
(B) न्यूनीकरण
(C) विरंजन
(D) उपचयन
Ans- (A)
33. कार्बन के उस रूप के बारे में जिसे हीरा कहा जाता है, निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही नहीं है? (CDS 2018)
(A) यह ग्रेफाइट से अधिक विद्युत सुचालक है
(B) इसमें कार्बन से कार्बन की दूरी सभी दिशाओं में अलग-अलग होती है
(C) यह ग्रेफाइट से कठोर होता है
(D) इसमें कार्बन की उतनी ही प्रतिशतता होती है, जितनी कि ग्रेफाइट में
Ans- (A)
34. चारकोल घर में क्या जलाकर बनाया जा सकता है? (SSC 2016)
(A) हवा की पर्याप्त आपूर्ति न होने पर कोयले को
(B) हवा की पर्याप्त आपूर्ति न होने पर लकड़ी को
(C) हवा की अनुपस्थिति में लकड़ी को
(D) हवा की अनुपस्थिति में कोयले को
Ans- (C)
35. पृथ्वी के वातावरण में सबसे ज्यादा पाये जाने वाला तत्व कौन-सा है? [RRC 2013: SSC 2016]
(A) ऑक्सीजन
(B) क्रिप्टॉन
(C) ऑर्गन
(D) नाइट्रोजन
Ans- (D)
36. प्रतिशतता के आधार पर वायुमण्डल में सर्वाधिक पाई जाने वाली गैस कौन-सी है? (NDA 2015)
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) ऑक्सीजन
(C) नाइट्रोजन
(D) हाइड्रोजन
Ans- (C)
37. आधुनिक रसायन शास्त्र का जनक’ किसे माना जाता है? (RRB 2016, BPSC 2019)
(A) ओटी हॉन
(B) एंटोनी लवोइसिएर
(C) अर्नेस्ट रदरफोर्ड
(D) मेंडलीफ
Ans- (B)
38. नाइट्रीकरण किसे परिवर्तित करने की जैविक प्रक्रिया है। (SSC 2016)
(A) N2 को नाइट्राइट में
(B) N2 को नाइट्रेट में
(C) अमोनिया को N2 में
(D) अमोनिया को नाइट्राइट
Ans- (A)
39. द्रव्य की अवस्थाओं की अधिकतम संख्या क्या है? (CDS 2007)
(A) चार
(B) परिवर्तनशील
(C) तीन
(D) पाच
Ans-(D)
40. सामान्यतः द्रव्य की अवस्थाओं के भौतिक वर्गीकरण में …………. … अवस्था शामिल नहीं होती है। [RRB 2017]
(A) द्रव
(B) ठोस
(C) कोलाइडल
(D) गैसीय
Ans- (C)
41. …………..पदार्थ की उन अवस्थाओं में से एक है, जो बहुत ही कम धनत्व वाली गैस को अत्यंत कम तापमान के तहत ठंडा करके प्राप्त होती है। [RRB 2016]
(A) बोस आईस्टीन घनीभूत
(B) गैस
(C) प्लाज्मा घनीभूत
(D) प्लाज्मा
Ans- (A)
42. विज्ञान के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा गुण मिश्रण का नहीं है? (RRB 2017)
(A) इसे भौतिक तरीकों से अलग किया जा सकता है
(B) किसी मिश्रण के घटक अपने गुणों को बनाए रखते हैं
(C) इसकी संरचना नियत होती है
(D) यह दो या अधिक तत्वों अथवा यौगिकों द्वारा बनता है
Ans- (C)
43. भू-पर्पटी में दूसरा सर्वाधिक पाया जानेवाला तत्व है [SSC 2016: RRB 2017)
(A) सिलिकॉन
(B) हाइड्रोजन
(C) कार्बन
(D) ऑक्सीजन
Ans- (A)
44. विश्व का प्रत्येक पदार्थ अत्यन्त सूक्ष्म कणों से मिलकर बना होता है। यह सर्वप्रथम किसने कहा ?
(A) रदरफोर्ड ने
(B) एवोगाड्रौ ने
(C) डाल्टन ने
(D) कणाद ने
Ans- (D)
45. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मिश्रण नहीं है? (NDA 2011)
(A) पीतल
(B) इस्पात
(C) ग्रेफाइट
(D) काँच
Ans- (C)
46. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ एक मिश्रण नहीं है? (NDA 2019)
(A) टिन
(B) मृदा
(C) समुद्री जल
(D) वायु
Ans- (A)
47. ट्रांजिस्टर बनाने के लिए सर्वाधिक प्रयुक्त पदार्थ है- [UPPCS 2015]
(A) सिलिकॉन
(B) चाँदी
(C) ऐलुमिनियम
(D) ताँबा
Ans- (A)
48. पदार्थ का परमाण्विक सिद्धांत सर्वप्रथम किसने प्रस्तावित किया ?(CDS 2015)
(A) रदरफोर्ड
(B) नीला बोर
(C) जॉन डाल्टन
(D) जे. जे. थॉमसन
Ans- (C)
49. एक परमाणु के तीन आधारभूत अवयव कौन से हैं? (SSC 2013)
(A) प्रोटियम, ड्यूटीरियम तथा ट्राइटियम
(B) प्रोटॉन, न्यूट्रिनो तथा आयन
(C) प्रोटोन, न्यूट्रोन तथा आयन
(D) प्रोटोन, न्यूट्रॉन तथा इलेक्ट्रॉन
Ans- (D)
50. ‘द्रव्यमान संख्या’ किसका योग है?(SSC 2015)
(A) इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन
(B) इलेक्ट्रॉन और प्रोट्रॉन
(C) कैवल प्रोटॉन
(D) प्रोटॉन और न्यूट्रॉन
Ans- (D)