Important BiologyMCQs. Important MCQs of General Science Biology. Biology MCQs for Competitive Exams. Part 16
General Science-Biology MCQS for SSC/RRB/UPSC/UPPSC/NTPC/RAS and all other Exams.
निम्नलिखित में से कौन-सी फसल मृदा को नाइट्रोजन से भरपूर कर देती है? (UPSC 1994)
(A) सूरजमुखी
(B) मटर
(C) आलू
(D) सोरघम
Ans- (B)
होम्योपैथी के संस्थापक कौन हैं? (SSC 2015)
(A) वॉक्समैन
(B) हाइनेमैन
(C) लैनेक
(D) डोमैक
Ans- (B)
पुरुष में पुरुषत्व के लिए कौन-सा गुणसूत्री संयोजन उत्तरदायी है?(SSC 2011)
(A) XY
(B) XXX
(C) XO
(D) XX
Ans-(A)
निम्न में से कौन-सी धातु इटाई-इटाई रोग पैदा करती है? (SSC 2011)
(A) कोबॉल्ट
(B) कॉपर
(C) कैडमियम
(D) कोमियम
Ans- (C)
गलगण्ड (वर्द्धित अवदु ग्रन्थि) का बढ़ना मुख्यतः किसकी कमी के कारण होता है? (CDS 2011)
(A) कैल्सियम
(B) लोहा
(C) सोडियम
(D) आयोडीन
Ans- (D)
घेषा नामक रोग किसकी कमी के कारण होता है? ( SSC 2016)
(A) आयोडीन
(B) क्लोरीन
(C) जिंक
(D) कैल्सियम
Ans- (A)
शरीर के अन्दर लौहे की कमी से उत्पन्न होने वाला रोग है – (UPPCS 2015)
(A) रक्तहीनता
(B) तपेदिक
(C) वर्णांधता
(D) रतौंधी
Ans- (A)
‘मीनामाता रोग’ किसके द्वारा पानी के प्रदूषण से फैलता है? (SSC 2015)
(A) टिन
(B) पारद
(C) लेड
(D) मेथिल आइसोसायनेट
Ans- (B)
निम्नलिखित में से चिकित्सा विज्ञान की कौन-सी प्रशाखा यकृत के उपचार और अध्ययन से संबंधित है? (RRB 2016)
(A) हेटेरोलॉजी
(B) जेरीऐट्रिक्स
(C) हेलकोलॉजी
(D) हेप्टोलॉजी
Ans- (D)
विज्ञान जिसमें पशु/मानव शारीरिक संरचना का
विच्छेदन द्वारा सीखा जाता है-
(A) ऑस्टियोलॉजी
(B) हेप्टोलॉजी
(C) हीमटोलॉजी
(D) एनाटॉमी
Ans- (D)
जीवन की रासायनिक संश्लेषण से उत्पत्ति को प्रयोगशाला में किसके द्वारा सिद्ध किया गया था? (SSC 2015)
(A) अरस्तु
(B) मिलर
(C) पाश्चर
(D) सांगेर
Ans- (B)
अस्थि एवं दांत निर्माण हेतु निम्नलिखित में से किनकी आवश्यकता होती है? [UPPCS 2011
(A) सोडियम और कैल्सियम
(B) कैल्सियम और फॉस्फोरस
(C) सोडियम और पोटैशियम
(D) लौह और कैल्सियम
Ans- (B)
आयोडीन की कमी के कारण कौन-सा रोग होता है? (RRB 2016)
(A) रूसी
(B) सूखंडी
(C) रतौंधी
(D) गण्डमाला
Ans- (D)
निम्न में से कौन-सा जिंक का उच्चतम स्रोत है?(RRB 2016)
(A) मूली
(B) दूध
(C) अष्टभुज
(D) बैंगन
Ans- (C)
धमनियां रक्त का वहन करती है, जो कि भरी होती हैं- (RRB 2016)
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) लिपिड्स
(C) ऑक्सीजन
(D) टॉक्सिन
Ans- (C)
निम्नलिखित में से किस की उच्च स्तर में उपस्थिति से मधुमेह (डायबिटीज) होता है? (RRB 2016)
(A) ग्लूकोस
(B) सैकराइड्स
(C) फ्रक्टोस
(D) सुक्रोस
Ans- (A)
मनुष्य में कौन से क्रोमोसोम के मिलने से बालक का जन्म होगा? (MPPSC 2004)
(A) पुरुष का Y व स्त्री का X
(B) पुरुष का Y व स्त्री का Y
(C) पुरुष का X व स्त्री का X
(D) पुरुष का X व स्त्री का Y
Ans- (A)
जीवन बनाए रखने के लिए ऊर्जा चाहिए निम्नलिखित में से किस एक प्रक्रम द्वारा ऊर्जा प्राप्त होती है? (NDA 2015)
(A) भक्षाकाणु क्रिया
(B) अपघटन
(C) उपापचय
(D) प्रकाश-श्वसन
Ans- (C)
निम्नलिखित में से कौन-सा जैव रूपान्तरण मानव शरीर को अधिकतम ऊर्जा प्रदान करता है? (UPPCS 2015)
(A) ATP –>ADP
(B) AMP–>ADP
(C) ADP–>AMP
(D) ADP–>ATP
Ans- (D)
निम्नलिखित में से कौन-सा जीव अंडे देता है और प्रत्यक्षतः बच्चे पैदा नहीं करता ? [UPSC 2009, SSC 2016]
(A) साही
(B) ब्लू व्हेल
(C) एकिडना
(D) कंगारू
Ans-(C)
निम्नलिखित में से कौन-सा जानवर सबसे बड़े बच्चे को जन्म देता है? [NDA 2013]
(A) गैंडा
(B) दरियाई घोड़ा
(C) हाथी
(D) ब्लू व्हेल
Ans- (D)
वयस्क मानव शरीर में हड्डियों की संख्या होती है- [Utt.PCS 2010: SSC 2019)
(A) 253
(B) 206
(C) 214
(D) अनिश्चित
Ans- (B)
नवजात शिशु में लगभग कितनी हड्डियाँ होती हैं? [Raj. Police 2011] [SSC 2014]
(A) 230
(B) 280
(C) 300
(D) 206
Ans- (C)
मानव स्पाइनल कॉलम ……………… हड्डियों से बना है। (RRB 2016)
(A) 44
(B) 53
(C) 33
(D) 42
Ans- (C)
निम्नलिखित में से कौन-सा अशुद्ध रक्त संचार करता है? (RRB 2016)
(A) महाधमनी
(B) अल्वेओली
(C) पल्मोनरी शिरा
(D) पल्मोनरी धमनी
Ans- (D)
प्याज में खाद्य भाग है- [SSC 2011]
(A) तना
(B) पुष्प
(C) मांसल पर्ण
(D) जड़
Ans- (C)
निम्नलिखित विकल्पों में से कौन-सा जल प्रदूषण का उपचार है? (SSC 2016)
(A) प्रतिवर्ती परासरण
(B) वैनच्यूरी स्क्रवर
(C) बैग हाउस निस्यन्दक
(D) विंडो कम्पोस्टिंग
Ans- (A)
चर्नोबिल महापिदा किसके प्रदूषण का परिणाम है? (SSC 2016)
(A) रेडियोधर्मी अपशिष्ट
(B) अम्ल वर्षा
(C) तेल छितराव
(D) कार्बन डाइऑक्साइड
Ans- (A)
निम्नलिखित में से किस जीव का रक्त सफेद होता है? (UPPCS 2019)
(A) तिलचट्टा
(B) मच्छर
(C) छिपकली
(D) घरेलू खटमल
Ans- (A)
शरीर में लगी चोट की मरम्मत के लिए किस प्रकार के सेल विभाजन का प्रयोग किया जाता है? (RRB 2016)
(A) माइटोसिस और मियोसिस दोनों
(B) न समसूत्रण और न ही अर्थसूत्री विभाजन
(C) केवल समसूत्रण
(D) केवल अर्थसूत्री विभाजन
Ans- (C)
कौन-सी रक्त वाहिकाएँ साफ रक्त फेफड़ों से हृदय में ले जाती हैं?(SSC 2015)
(A) हृद शिरा
(B) फुप्फुस शिरा
(C) फुप्फुस धमनी
(D) हृद धमनी
Ans- (B)
मनुष्य के उपयोग के लिए कार्बनिक भोजन को बेहतर क्यों माना जाता है? (SSC 2015)
(A) इसे कॉंच के हाउस और वायुरुद्ध परिवेश में उगाया जाता है
(B) यह रसायनों और उर्वरकों पर निर्भर करता है
(C) इसे खरीदना बहुत महंगा होता है
(D) इसे रसायनों एवं सिंथेटिक कीटनाशकों का प्रयोग किए बिना उगाया जाता है
Ans- (D)
यह खाद्य जो किसी एथलीट को तत्काल ऊर्जा प्रदान करता है-(RRC 2013)
(A) प्रोटीन
(B) विटामिन
(C) ग्लूकोज
(D) मक्खन
Ans- (C)
प्रचुरतम मात्रा में खाद्य प्रोटीन के दो ज्ञात स्रोत निम्नलिखित में से कौन-से हैं?
(A) सोयाबीन और मूंगफली
(B) कुछ शैवाल और अन्य सूक्ष्म जीव
(C) माँस और अण्डे
(D) दूध और पत्तेदार सब्जियों
Ans- (A)
सबसे अधिक प्रोटीन पाई जाती है – (UPPCS 2014)
(A) सोयाबीन के दाने में
(B) मटर के दाने में
(C) अरहर के दाने में
(D) उड़द के दाने में
Ans- (A)
यह सैग्यूवोरस होते हैं (BSSC 2016)
(A) कॉकरोच
(B) मच्छर
(C) सर्प
(D) केंचुआ
Ans- (B)
पक्षी विज्ञान (Ornithology) किसका अध्ययन है? (SSC 2015, RRB 2016)
(A) बंदर
(B) कीट
(C) पक्षी
(D) मक्खी
Ans-(C)
जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र का सबसे सही विवरण है- (RRB 2017)
(A) सतत् विकास के अध्ययन स्थल
(B) खनिजों की कमी वाले भंडार
(C) वनों की कटाई से प्रभावित स्थल
(D) बायो गैस उत्पादक स्थल
Ans- (A)
मलेरिया सम्बन्धित है- [RRC 2013]
(A) छींकने से
(B) अतिसार से
(C) ज्वर से
(D) सामान्य ठण्ड से
Ans- (C)
एनोफेलीज मच्छर कौन से वैक्टर वहन करते हैं? (सही विकल्प चुनें) [RRB 2016]
1. मलेरिया
2. फाइलेरिया
3. डेगू
कूट-:
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2
(D) 1 और 3
Ans- (C)
मलेरिया परजीवी की निम्नलिखित में से कौन-सी अवस्था संक्रामक है? (SSC 2015)
(A) ट्रोफोजोआइट
(B) स्पोरोजोआइट
(C) शाइजोजोआइट
(D) स्पोरोब्लास्ट
Ans- (B)
निम्न में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
(A) विटामिन D – रेटिनॉल
(B) विटामिन K – एल्फाल्फा
(C) विटामिन C – एस्कॉर्बिक अम्ल
(D) विटामिन B1 – थायमिन
Ans- (D)
लौह की कमी के कारण कौन-सा रोग होता है? [SSC 2016]
(A) टेटनी
(B) रक्ताल्पता
(C) बेरीबेरी
(D) क्वाशियोरकॉर
Ans- (B)
निम्नलिखित उपकरणों में से किसको रक्त चाप नापने के लिए प्रयुक्त करते हैं? (Utt. PCS 2008)
(A) सैलाइनोमीटर
(B) मल्टीमीटर
(C) हाइड्रोमीटर
(D) स्फिग्मोमैनोमीटर
Ans- (D)
सामान्य व्यक्ति में दिल की धड़कन की औसत दर होती है- (Utt. PCS 2008)(SSC 2009)
(A) 72
(B) 82
(C) 98
(D) 92
Ans- (A)
निम्नलिखित में से क्या भारत में बाघों की आबादी के लिए खतरा नहीं है? (RRB 2017)
(A) वन्यजीव गलियारों का संयोजन
(B) उपलब्ध शिकार में कमी
(C) प्राकृतिक वास का विखंडन
(D) मवेशियों की चराई
Ans- (A)