Important Chemistry MCQs. Important MCQs of General Science Chemistry. Chemistry MCQs for Competitive Exams. Part 9

General Science-Chemistry MCQS for SSC/RRB/UPSC/UPPSC/NTPC/RAS and all other Exams.

1. टेबल दानेदार चीनी सामान्यतः………… के रूप में जाना जाता है। (RRB 2016)
(A) ग्लूकोज
(B) फ्रुक्टोज
(C) सुक्रोज
(D) डेक्सट्रोज
Ans- (C)

2. संपर्क विधि इसके निर्माण में प्रयोग होती है- (BSSC 2016)
(A) H3PO4
(B) H2SO4
(C) HNO3
(D) HCI
Ans- (B)

3. मृत मछली से निकलने वाली दुर्गंध किन योगिकों की कारण होती है? (JPSC 2016)
(A) एल्डिहाइडिक यौगिक
(B) नाइट्रो यौगिक
(C) अमीनो यौगिक
(D) सल्फर यौगिक
Ans- (D)

4. डाइनामाइट के निर्माण में प्रयुक्त होने वाला रासायनिक है- (JPSC 2016)
(A) ग्लिसरॉल ट्राइएसीटेट
(B) ग्लिसरॉल ट्राइआयोडेट
(C) ग्लिसरॉल
(D) ग्लिसरॉल ट्राइनाइट्रेट
Ans- (D)

5. अल्फ्रेड नोबेल नोबेल पुरस्कार की स्थापना करने वाले अल्फ्रेड नोबेल ने किस चीज का आविष्कार किया? [RRB 2016)
(A) डायनामाइट
(B) कम्पास
(C) लाइट बल्व
(D) पेनिसिलिन
Ans- (A)

6. एम्पीरिन (Aspirin) है- [BPSC 1996]
(A) प्रतिजैविकी
(B) शमक
(C) एण्टीपायरेटिक
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (C)

7. आयोडोफॉर्म का प्रयोग किस रूप में किया जाता है [BSSC 2016]
(A) पीड़ाहारी
(B) ज्वररोधी
(C) पूर्तिरोधी
(D) निश्चेतक
Ans- (C)

8. पेनिसिलीन का आविष्कार किसने किया था ? [SSC 2011]
(A) लुई पाश्चर
(B) एडवर्ड जेनर
(C) विलियम हार्वे
(D) एलेक्जेण्डर फ्लेमिंग
Ans- (D)

9. एसीटिलीन अणु में विद्यमान हाइड्रोजन परमाणु क्या होते हैं? [UPSC 2015]
(A) अम्लीय
(B) उदासीन
(C) अम्लीय और क्षारीय दोनों
(D) क्षारीय
Ans- (A)

10. बेरियम को आदर्श गैस का इलेक्ट्रॉन विन्यास प्राप्त करने के लिए ……………इलेक्ट्रॉनों को खोना होता है। [SSC 2016)
(A) 2
(B) 1
(C) 5
(D) 6
Ans- (A)

11. निम्नलिखित में से कौन-सा एक बायो-गैस का प्रमुख अवयव है? [NDA 2019)
(A) नाइट्रस ऑक्साइड
(B) ऑक्सीजन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) मिथेन
Ans- (D)

12. संपीडित प्राकृतिक गैस (CNG) मुख्यतः है (BSSC 2011, RAS/RTS 2021)
(A) मिथेन
(B) ब्यूटेन
(C) एथेन
(D) प्रोपेन
Ans- (A)

13. बर्तनों तथा कपड़ों पर बादामी धब्बे पानी में …………………. की अत्यधिक मात्रा के संकेतक हैं (SSC 2016)
(A) कैल्सियम
(B) क्रोमियम
(C) मैग्नीशियम
(D) मैंगनीज
Ans- (D)

14. टेरिलीन, ऐथीलीन ग्लाइकॉल और किस अम्ल का संघनन बहुलक है? (SSC 2016)
(A) सॉलिसाइलिक अन्ल
(B) बेंजोइक अम्ल
(C) टेरेपथालिक अम्ल
(D) पथालिक अम्ल
Ans- (C)

15. एक नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल का क्या कार्य होता है ? [UPSC 2011]
(A) रिएक्टर को ठण्डा करना
(B) नाभिकीय क्रिया को रोकना
(C) न्यूट्रॉन की गति को कम करना
(D) न्यूट्रॉन की गति को बढ़ाना
Ans- (C)

16. C12H22O11 ………… के रूप में भी जाना जाता है। (RRB 2016)
(A) क्ले
(B) चीनी
(C) नमक
(D) रेत
Ans- (B)

17. निम्नलिखित में से किसकी गंध सड़े हुए अण्डे जैसी होती है? (RRB 2013)
(A) नाइट्रस ऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोक्साइड
(C) सल्फर डाइऑक्साइड
(D) हाइड्रोजन सल्फाइड
Ans- (D)

18. हवा में मौजूद निम्नलिखित गैसों में से कौन-सी गैस पीतल के मलिनीकरण के लिए जिम्मेदार है? (JPSC 2013: RRB 2016)
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोक्साइड
(C) हाइड्रोजन सल्फाइड
(D) नाइट्रोजन
Ans- (C)

19. निम्नलिखित पर विचार कीजिए-
1. हाइड्रोजन के ऑक्साइड
2. नाइट्रोजन के ऑक्साइड
3. सल्फर के ऑक्साइड
उपर्युक्त में से कौन-सा कौन-से अम्लीय वर्षा के कारक हैं? [UPSC 2010)
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 3
(D) 1, 2 और 3
Ans- (B)

20. ऐरोमैटिक यौगिकों का जन्मदाता किसे कहा जाता है?
(A) फिनॉल
(B) ऐनिलीन
(C) मिथेन
(D) बेन्जीन
Ans- (D)

21. निम्नलिखित में कौन कार्बनिक अम्ल के नाम से जाना जाता है? [SSC 2016]
(A) ऐथेनॉल
(B) ऑक्जैलिक एसिड
(C) फिनॉल
(D) ऐसिटिक एसिड
Ans- (C)

22. एथिलीन डाइब्रोमाइड को पेट्रोल में मिलाने पर क्या होता है।
(A) यह पेट्रोल में से सल्फर यौगिक को निकाल देता है
(B) यह टेट्राएथिल लेड के प्रतिस्थापन का काम करता है
(C) यह ईंधन की ऑक्टेन संख्या को बढ़ाता है
(D) यह लेड ऑक्साइड के विलोपन में सहायक होता है
Ans- (C)

23. व्यापारिक वैसलिन (Vaseline) किससे निकाला जाता है? (SSC 2000)
(A) कोलतार
(B) पेट्रोलियम
(C) पादप गोन्द
(D) पर्ण मोम
Ans- (B)

24. पैराफिन (Paraffin) किसका उपोत्पाद है? (SSC 2003)
(A) मधुमक्खी पालन उद्योगों का
(B) कृषक अपशिष्टों के संसाधन का
(C) पेट्रोलियम परिशोधन का
(D) चमड़ा उद्योग का
Ans- (C)

25. निम्नलिखित का सही मिलान करें:( RRB 2016)
सूची-1 (उत्पाद)
A. पेट्रोलियम ईथर
B. पैराफिन मोम
C. ऐस्फाल्ट और कोक
D. गैसोलीन
सूची-II (उपयोग)
1. ईधन
2. डाई क्लीनिंग के लिए इत्र में विनायक
3. छत. सड़क निर्माण, इलेक्ट्रोड
4. मख्हम और कॉस्मेटिक
कटु:
(a) A-2 , B- 4, C-3 , D- 1
(b) A-3 , B- 4, C-2 , D- 1
(c) A-4 , B- 2, C-1 , D- 3
(d) A-1 , B- 4, C-3 , D- 2
Ans- (a)

26. बेकेलाइट फिनॉल तथा अन्य किसका संहबहुलक है‌ [SSC 2011]
(A) बेन्जडिहाइड
(B) सिनेल्डिहाइड
(C) फॉर्मेल्डिहाइड
(D) ऐसीटल्डिहाइड
Ans- (C)

27. डी.डी.टी. (DDT) का पूरा नाम है-
(A) डाइक्लोरो डाइबेन्जाइल डाइक्लोरो इथेन
(B) डाइक्लोरो डाइइथाइल ट्राइक्लोरो मिथेन
(C) डाइक्लोरो डाइफिनाइल ट्राइक्लोरो मिथेन
(D) डाइक्लोरो डाइफिनाइल ट्राइक्लोरो इथेन
Ans- (D)

28. निम्न में से कौन-सा DDT के संबंध में सच है?(RRВ 2016)
(A) यह गैर-विषैला है।
(B) यह एक संपर्क कीटनाशक है
(C) यह हल्के नीले रंग का होता है
(D) इसकी एक तीखी गंध होती है
Ans- (B)

29. खाद्य पदार्थों के परिरक्षण के लिए प्रयोग में लाया जाने वाला रसायन है [UPPCS 2013]
(A) सोडियम बेन्जोएट
(B) गंधक का अम्ल
(C) सोडियम क्लोराइड
(D) कास्टिक सोडा
Ans- (A)

30. दर्द निवारक मरहम, आयोडेक्स में से गंध किसके कारण आती है? (SSC 2016)
(A) प्रोपाइल सेलिसिलेट
(B) ब्यूटाइल सेलिफिलेट
(C) इथाइल सेलिसिलेट
(D) मिथाइल सेलिसिलेट
Ans- (D)

31. काला सोना क्या है? [RRB 2016)
(A) पेट्रॉल
(B) कार्बन
(C) अपरिष्कृत सोना
(D) कोयला
Ans- (A)

32. साबुन बनाने में निहित प्रक्रिया है-( SSC 2008)
(A) जल अपघटन
(B) बहुलीकरण
(C) साबुनीकरण
(D) द्रवण
Ans- (C)

33. साबुन किसका सोडियम सॉल्ट है? (BSSC 2016)
(A) कार्बोलिक अम्ल
(B) पिक्रिक अम्ल
(C) एमाइल ऐल्कोहॉल
(D) स्टीरिक अम्ल
Ans- (D)

34. साबुन निर्माण में होने वाली अभिक्रिया साबुनीकरण कहलाती है। मूलतः साबुन किसके सोडियम या पोटेशियम लवण है? (NDA 2011)
(A) दीर्घ श्रृंखला डाइकार्बोक्सिलिक अम्ल
(B) दीर्घ श्रृंखला ट्राइकार्बोक्सिलिक अम्ल
(C) दीर्घ श्रृंखला मोनोकार्बोक्सिलिक अम्ल
(D) ग्लिसरॉल
Ans- (C)

35. निम्नलिखित में से कौन से साबुन के विनिर्माण के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण कच्चा माल है? (NDA 2018)
(A) वनस्पति तेल व पोटाश
(B) वसाएँ व अम्ल
(C) वसाएँ व दाहक क्षार
(D) वसाएँ व पोटाश
Ans- (B)

36. निम्नलिखित में से कौन-सा साबुन का एक सहउत्पाद है? (RRB 2019)
(A) इथाइलीन ग्लाइकॉन
(B) ग्लिसरीन
(C) आइसोप्रेन
(D) ब्यूटेन
Ans- (B)

37. निम्नलिखित में से कौन-सा एक विस्फोटक (Explosive) नहीं है? (UPPCS 2015]
(A) पोटैशियम क्लोरेट
(B) टीएनजी
(C) नाइट्रोक्लोरोफॉर्म
(D) टीएनटी
Ans- (C)

38. गहरा जामुनी यौगिक पदार्थ जो ऐन्टीसेप्टिक एवं डिसइन्फेक्टेंट की तरह उपयोग होता है- [BSSC 2014 ]
(A) सोडियम थायोसल्फेट
(B) कैल्सियम फॉस्फेट
(C) पोटैशियम नाइट्रेट
(D) पोटैशियम परमैंगनेट
Ans- (D)

39. निम्नलिखित में से किस प्रक्रिया में जिंक ऑक्साइड बनता है, जो एक सुरक्षा परत के रूप में कार्य करता है और जंग की रोकथाम करता है? (RRB 2016)
(A) क्रोमियम प्लेटिंग
(B) गैलवेनाइजेशन
(C) टिन प्लेटिंग
(D) मिश्रधातु बनाना
Ans- (B)

40. सीमेंट की खोज किसने की? (SSC 2010)
(A) एल्बर्ट्स मैगनस
(B) जैनसीन
(C) अगासिट
(D) जोसेफ आस्पडिन
Ans- (D)

41. कैल्सियम एल्यूमिनेट तथा कैल्सियम सिलिकेट का मिश्रण कहलाता है- (RRC 2013)
(A) गारा
(B) कंक्रीट
(C) ग्लास
(D) सीमेंट
Ans- (D)

42. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सीमेंट का मुख्य घटक है ? [NDA 2011]
(A) पम्म
(B) जिप्सम
(C) चूना पत्थर
(D) मृत्तिका
Ans- (C)

43. सीमेन्ट का रासायनिक संयोजन क्या है? (SSC 2016)
(A) चूना पत्थर और जिप्सम
(B) मि‌ट्टी और जिप्सम
(C) चूना पत्थर और मि‌ट्टी
(D) चूना पत्थर, मिट्टी और जिप्सम
Ans- (D)

44. निम्नलिखित में से किन तत्वों के लवणों द्वारा आतिशबाजी में रंग प्राप्त होते हैं? [UPSC 2004]
(A) K एवं Hg
(B) Cr एवं Ni
(C) Zn एवं S
(D) Sr एवं Ba
Ans- (D)

45. रक्त कैंसर (ल्यूकीमिया) की रोकथाम में प्रयोग किये जाने वाला रेडियो समस्थानिक है- (BPSC 2016)
(A) सोडियम-24
(B) कोबाल्ट-60
(C) आयोडीन-131
(D) फॉस्फोरस-32
Ans- (D)

46. निम्नलिखित में कौन-सा सुमेलित नहीं है ? (UPPCS 2010)
(A) फॉस्फोरस-32 – श्वेतरक्तता का उपचार
(B) गोल्ड 198 – रेटिना दोषों का उपचार
(C) कोबाल्ट-60 – शरीर के अन्तरंग के अर्बुद का उपचार
(D) आयोडीन-131 – थायरॉइड अर्बुद का उपचार
Ans- (B)

47. कोबाल्ट-60 आमतौर पर विकिरण चिकित्सा में प्रयुक्त होता है, क्योंकि यह उत्सर्जित करता है- (UPSC 1999: JPSC 2011)
(A) बीटा किरणें
(B) एक्स किरणें
(C) अल्फा किरणें
(D) गामा किरणें
Ans- (D)

48. परमाणु प्रस्फोटन किसके द्वारा प्रेरित होता है? (SSC 2016)
(A) नियन्त्रित श्रृंखला अभिक्रिया
(B) अनियंत्रित श्रृंखला अभिक्रिया
(C) तापीय न्यूक्लियर अभिक्रिया
(D) रासायनिक अभिक्रिया
Ans- (B)

49. मधुमक्त्री को दंश से एक अम्ल छूटता है जिसके कारण दर्द और जलभ होती है। वह अन्तः क्षेपित अम्ल कौन-सा है? (NDA 2011)
(A) सल्फ्यूरिक अम्ल
(B) मिथेनोइक अम्ल
(C) ऐसिटिक अम्ल
(D) सिट्रिक अम्ल
Ans- (B)

50. जापान पर गिराए गये परमाणु बमों के नाम क्या थे? (SSC 2016)
(A) लिटिङ गर्ल और फैट वुमन
(B) लिटिल बुमन और फैट गर्ल
(C) लिटिल बॉय और फैट मैन
(D) लिटिल मेन और फैट बॉय
Ans- (C)

 

Important General Science Biology MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6, Part 7, Part 8, Part 9, Part 10, Part 11, Part 12, Part 13, Part 14, Part 15, Part 16, Part 17
Important General Science Chemistry MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6, Part 7, Part 8 Part 9, Part 10, Part 11, Part 12, Part 13, Part 14
Important General Science Physics MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6

Leave a Comment

error: Content is protected !!