Important Biology MCQs. Important MCQs of General Science Biology. Biology MCQs for Competitive Exams. Part 11

General Science-Biology MCQS for SSC/RRB/UPSC/UPPSC/NTPC/RAS and all other Exams.

  1. निम्नलिखित में कौन विटामिन C का सबसे अच्छा स्रोत है? [UPPCS 2018)
    (A) गाजर
    (B) आँवला
    (C) संतरा
    (D) सेव
    Ans- (B)
  2.  घाव भरने के लिए निम्नलिखित विटामिनों में से कौन सहायक है? (UPPCS 2017]
    (A) विटामिन B
    (B) विटामिन D
    (C) विटामिन A
    (D) विटामिन C
    Ans- (D)
  3.  निम्नलिखित में से कौन-सी एक व्याधि आनुवंशिक है? (Utt. PCS 2008)
    (A) ट्यूबरकुलोसिस
    (B) पेचिश
    (C) हीमोफीलिया
    (D,) कैंसर
    Ans- (C)
  4.  ‘अधिरक्तस्राव’ (Hemophilia) हैं- (UPPCS 2015) (RRB 2016)
    (A) एक विषाणु घटित रोग
    (B) एक जीवाणु-घटित रोग
    (C) एक आनुवंशिक विकार
    (D) एक प्रदूषण-घटित रोग
    Ans- (C)
  5. रक्त समूह की खोज किसने की थी? [SSC 2016]
    (A) विलियम हार्वे
    (B) पॉलोव
    (C) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
    (D) लैंडस्टीमर
    Ans- (D)
  6.  नाइट्रोजन स्थिरीकरण जीवाणु किस पौधे की जड़ के साथ संयोजन करते हैं? [UPPCS 2019]
    (A) गेहूँ
    (B) गन्ना
    (C) दालें
    (D) चावल
    Ans- (C)
  7.  फलीदार पादपों की जड़ीं में उपस्थित गौठों में पाये जाने वाले नत्रजन स्थिरीकरण जीवाणु है – (Utt. PCS 2008)
    (A) सहजीवी
    (B) पराश्रयी
    (C) मृतोपजीवी
    (D) प्रोटोपघटनी
    Ans- (A)
  8.  निम्न में से कौन-सा पशु ऊतक प्रकार नहीं है? (RRB 2021]
    (A) पेशी ऊतक
    (B) संयोजी ऊतक
    (C) त्वचीय ऊतक
    (D) मेरिस्टैमैटिक ऊतक
    Ans- (D)
  9.  मानव के आमाशय में ‘X’ अम्ल उत्पन्न होता है, जो भोजन के पाचन में सहायता करता है। वह ‘X’ अम्ल कौन-सा है? (NDA 2011) (RRB 2016)
    (A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
    (B) साइट्रिक अम्ल
    (C) एसीटिक अम्ल
    (D) मिथेनोइक अम्ल
    Ans- (A)
  10.  भोजन के संबंध में इनमें से कौन-सा कथन गलत है? (RRB 2017)
    (A) यह ऊर्जा प्रदान करता है
    (B) यह एक अकार्बनिक पदार्थ है
    (C) यह रासायनिक प्रतिक्रियाओं से होकर गुजरता है
    (D) यह एक कार्बनिक पदार्थ है
    Ans- (B)
  11.  प्रक्रिया के द्वारा आहार नही में किस तरह भोजन जाता है? (RRB 2016)
    (A) निष्कासन
    (B) पाचन
    (C) अंतर्ग्रहण
    (D) आत्मसात्करण
    Ans- (C)
  12.  सिग्मोएड कोलन किसका भाग है? (SSC 2016)
    (A) मलाशय
    (B) ग्रसनी
    (C) छोटी आँत
    (D) बड़ी आँत
    Ans- (D)
  13.  निम्नलिखित में से किसमें होमोडोंट दांत पाए जाते हैं? (RRB 2016)
    (A) तेंदुआ
    (B) घोड़ा
    (C) मछली
    (D) मानव
    Ans- (C)
  14.  निम्नलिखित में से कौन मछली नहीं है? (CGPSC 2012)
    (A) साँ फिश
    (B) गिटार फिश
    (C) स्टार फिश
    (D) पाइप फिश
    Ans- (C)
  15.  ऑक्टोपस (Octopus) है एक- (UPSC 2003)
    (A) हेमीकॉर्डेट
    (B) मृदुकवची
    (C) संधिपाद
    (D) शूलचर्मी
    Ans- (B)
  16.  पेंगुइन चिड़िया कहाँ पायी जाती है? (UPPCS 1999)
    (A) अण्टार्कटिका
    (B) अफ्रीका
    (C) उत्तरी अमेरिका
    (D) दक्षिणी अमेरिका
    Ans- (A)
  17. प्रतिजीव पेनिसिलीन किससे प्राप्त होता है? [SSC 2002, RRB 2016)
    (A) कवक से
    (B) विषाणु संक्रमित कोशिकाओं से
    (C) कृत्रिम प्रोसेस से
    (D) एक जीवाणु से
    Ans- (A)
  18.  पौधों में क्लोरोफिल बनाने के लिए कौन-सा तत्व सहायक होता है?
    (A) K
    (B) P
    (C) Ca
    (D) Mg
    Ans- (D)
  19.  बी.सी. जी. टीकाकरण किसके लिए है? [RRB 2016]
    (A) डिफ्थीरिया
    (B) कुष्ठ रोग
    (C) खसरा
    (D) यक्ष्मा
    Ans- (D)
  20.  डॉट्स’ नामक इलाज किस बीमारी के लिए किया जाता है? (SSC 2016)
    (A) एड्स
    (B) क्षय रोग
    (C) पोलियो
    (D) हिपेटाइटिस
    Ans- (B)
  21.  AIDS का कारण ह्यूमन इम्यूनोडेफिशिएन्सी वायरस (HIV)है। सामान्यतः HIV संक्रमण का पारगमन किसके माध्यम से होती है? (CDS 2017)
    (A) प्रदूषित हवा में साँस लेने से
    (B) संक्रमित व्यक्ति से हाथ मिलाने से
    (C) संदूषित भोजन एवं जल ग्रहण करने से
    (D) संदूषित रक्त एवं उत्पादों के संचरण से
    Ans- (D)
  22.  निम्नलिखित में कौन-सा पादप रेशा तने से प्राप्त होता है? [UPPCS 2010]
    (A) सेमल
    (B) सनई
    (C) कपास
    (D) क्वायर
    Ans- (B)
  23.  लौंग किससे प्राप्त होता है? (SSC 2011, 2016)
    (A) पत्तियाँ
    (B) तना
    (C) जड़
    (D) फूल की कली
    Ans- (D)
  24.  इंसुलिन की खोज के लिए किसको नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था? [RRB 2016]
    (A) विलियम ऑस्तर
    (B) फ्रेडरिक बैटिंग
    (C) जेम्स कोलीप
    (D) ई. अब्राहम /
    Ans- (B)
  25.  निम्नलिखित में से कौन कृत्रिम पारिस्थितिक तंत्र है ? [UPPCS 2016]
    (A) वन
    (B) झील
    (C) धान का खेत
    (D) घास का मैदान
    Ans- (C)
  26.  निम्नलिखित में से कौन-सा एक कृत्रिम पारितंत्र है? [JPSC2013)
    (A) तालाब
    (B) खेत
    (C) वन
    (D) इनमें कोई नहीं
    Ans- (B)
  27.  किसकी कमी से स्कर्वी नामक रोग होता है? (RRB 2016)
    (A) विटामिन D
    (B) विटामिन K
    (C) विटामिन C
    (D) विटामिन A
    Ans- (C)
  28.  सर जगदीश चंद्र बोस द्वारा पौधों में वृद्धि का मापने हेतु निर्मित उपकरण का नाम क्या है? (RRB 2016)
    (A) क्रेस्कोग्राफ
    (B) टेलीग्राफ
    (C) पॉलीग्राफ
    (D) कार्डियोग्राफ
    Ans- (A)
  29.  निम्नलिखित में से हीमोफीलिया का लक्षण कौन-सा है? (SSC 2016)
    (A) रक्त का थक्का न जमना
    (B) हीमोग्लोविन की अल्पता
    (C) रिकेट्स
    (D) रतौंधी
    Ans- (A)
  30.  आमतौर पर, वर्णांधता (कलर ब्लाईडंनेस) क्या है? (RRB 2016)
    (A) जीवन शैलीगत बीमारी
    (B) प्रकाश में अनावरण के कारण
    (C) एक आनुवंशिक प्रकृति
    (D) एक गैर-आनुवंशिक स्थिति
    Ans- (C)
  31.  यदि एक पिता का रक्त वर्ग A है और माता का रक्त वर्ग ‘O’ हो तो बताइए कि उनके पुत्र का निम्नलिखित में से कौन-सा रक्त वर्ग हो सकता है? [UPSC 1994]
    (A) AB
    (B) B, AB या O
    (C) B
    (D) O
  32.  यदि माता पिता में से किसी एक का रुधिर वर्ग AB और दूसरे का O हो, तो उनके बच्चे का सम्भावित रुधिर वर्ग होगा- (SSC 2008)
    (A) A या AB या O
    (B) A या B या O
    (C) A या B
    (D) A, B, AB या O
    Ans- (C)
  33.  कोई B प्रकार के रक्त वाला व्यक्ति किसी आकस्मिक संकट में किस प्रकार के रक्त वाले व्यक्ति को रक्तदान कर सकता है? [NDA 2011)
    (A) Aया O
    (B) AB या B
    (C) B या A
    (D) AB या A
    Ans- (B)
  34.  रक्त समूह O वाला व्यक्ति किस रक्त समूह के व्यक्तियों से रक्त ले सकता हैं? (SSC 2018)
    (A) A, B और O
    (B) केवल O
    (C) केवल A और B
    (D) O और AB
    Ans- (B)
  35.  वर्णान्ध व्यक्ति किन रंगों में भेद नहीं कर पाता है? (SSC 2006)
    (A) पीले और सफेद
    (B) हरे और नीले
    (C) काले और पीले
    (D) लाल और हरे
    Ans- (D)
  36.  ‘कोलेकैल्सिफेरॉल’ रासायनिक यौगिक का सामान्य नाम है- (UPPCS 2015)
    (A) विटामिन D
    (B) विटामिन C
    (C) हड्डी-कैल्सियम
    (D) विटामिन B
    Ans- (A)
  37. बौने पौधों को किसके अनुप्रयोग से लंबा किया जा सकता है? (SSC-2015)
    (A) ऑक्सिन
    (B) डार्मिन
    (C) जिबरेलिन्स
    (D) साइटोकाइनिन
    Ans- (D)
  38.  सामान्य खाद्य छत्रक (Mushroom) क्या होता है? [NDA 2011]
    (A) कसकर ठसाठस भरे कवक जाल
    (B) अलैंगिक बीजाणु पैदा करने के लिए प्रयुक्त संरचना
    (C) कवकीय बीजाणुओं का पुंज
    (D) कवक तन्तु का प्रकार
    Ans- (A)
  39.  एम्नियोसेन्टोसिस एक तरीका है, जो बताता है- (UPPCS 2011)
    (A) प्रोटीन में अमीनो एसिड के अनुक्रम को
    (B) हॉर्मोन के प्रकार को
    (C) भ्रूण के लिंग को
    (D) अमीनो एसिड के प्रकार को
    Ans- (C)
  40.  निम्नलिखित में से कौन-सा अंग एक ग्रंथि नहीं है [RRB 2016]
    (A) पीयूष
    (B) जिगर
    (C) अधिवृक्क
    (D) पित्ताशय
    Ans- (D)
  41.  कौन-सा हार्मोन रक्त में शंर्करा की मात्रा नियंत्रित करता है? (SSC 2016)
    (A) थाइराॅक्सिन
    (B) इंसुलिन
    (C) ग्लूकोजन
    (D) ऑक्सीटोसिन
    Ans- (B)
  42.  इन्सुलिन है- (BPSC 2016)
    (A) कार्बोहाइड्रेट
    (B) प्रोटीन
    (C) विटामिन
    (D) वसा
    Ans- (B)
  43.  मानव शरीर में सबसे छोटी अन्तःस्रावी ग्रंथि निम्न में से कौन-सी है? (SSC 2011)
    (A) पीयूष
    (B) अग्न्याशय
    (C) अधिवृक्क
    (D) अवटु ग्रंथि
    Ans- (A)
  44. प्राचीन काल के जानवरों, पौधों एवं अन्य जीवों के संरक्षित अवशेषों या चिह्नों के अध्ययन का विज्ञान कहता है (SSC 2016)
    (A) पैलिऑटोलॉजी
    (B) फार्माकोलाॅजी
    (C) एंथ्रोपोलॉजी
    (D) आर्कियोलाॅजी
    Ans- (A)
  45.  एफ्ला विष किससे बनते हैं? (SSC 2015)
    (A) शैवाल
    (B) विषाणु
    (C) कवक
    (D) जीवाणु
    Ans- (C)
  46.  खुजली का रोग स्केबीज का कारण निम्नलिखित में से कौन-सा है? [CDS 2004)
    (A) सूक्ष्म कीट
    (B) प्रोटोजोआ
    (C) जीवाणु
    (D) कवक
    Ans- (C)
  47.  निम्न में से कौन-सी बात अनावृतबीजी के बारे में सच नहीं है? (SSC 2016)
    (A) बीजाणु हैटेरोस्पोरस होते हैं
    (B) फूल अनुपस्थित होते हैं
    (C) प्रमुख चरण सेप्रोफाइट्स होता है
    (D) संवहनी बंडल अनुपस्थित होते हैं
    Ans- (D)
  48.  अंटार्कटिका में ओजोन छिद्र निम्न में से किस मौसम में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है? [RRB 2016]
    (A) सर्दी
    (B) बसंत
    (C) भीषण गर्मी
    (D) पतझड़
    Ans- (C)
  49.  ओजोन परत के क्षरण के कारण क्या होता है? (SSC 2016)
    (A) फेफड़ों का कैंसर
    (B) रक्त कैंसर
    (C) स्तन कैंसर
    (D) त्वचा कैंसर
    Ans- (D)
  50.  ग्रीन हाउस गैसों की संकल्पना की थी- [UPPCS 2011]
    (A) जोसेफ फ्रॉरियर ने
    (B) एल. जाब्लर ने
    (C) सी.सी. पार्क ने
    (D) जे.एन.एन. जेफर्स ने
    Ans- (A)
Important General Science Biology MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6, Part 7, Part 8, Part 9, Part 10, Part 11, Part 12, Part 13, Part 14, Part 15, Part 16, Part 17
Important General Science Chemistry MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6, Part 7, Part 8 Part 9, Part 10, Part 11, Part 12, Part 13, Part 14
Important General Science Physics MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6

Leave a Comment

error: Content is protected !!