Important Chemistry MCQs. Important MCQs of General Science Chemistry. Chemistry MCQs for Competitive Exams. Part 3

General Science-Chemistry MCQS for SSC/RRB/UPSC/UPPSC/NTPC/RAS and all other Exams.

1. आवर्त सारणी में कौन से तत्व की उच्चतम इलेक्ट्रॉन बन्धुता होती है? (SSC 2015]
(A) आयरन
(B) मर्करी
(C) कॉपर
(D) क्लोरीन
Ans- (D)

2. आवर्त सारणी में ऐसे कितने तत्व है, जिनमें प्रत्येक तत्व के नाम का प्रतीकात्मक निरूपण एकल वर्णमाला द्वारा किया जाता है? (SSC 201
(A) 16
(B) 14
(C) 7
(D) 19
Ans- (B)

3. हवा एक …………………… है।[RRB 2016]
(A) केवल तत्वों का मिश्रण
(B) दोनों तत्वों और यौगिकों का मिश्रण
(C) शुद्ध मिश्रण
(D) केवल यौगिकों का मिश्रण
Ans- (B)

4. मेंडलीव अपनी आवर्त सारणी में ………. को सही स्थिति प्रदान नहीं कर सका। [SSC 2019)
(A) ऑक्सीजन
(B) हाइड्रोजन
(C) नाइट्रोजन
(D) कार्बन
Ans- (B)

5. उर्वरक के रूप में निम्न में से किसे प्रयुक्त नहीं किया जाता है? (NDA 2018)
(A) अमोनियम सल्फाइड
(B) अमोनियम सल्फेट
(C) अमोनियम नाइट्रेट
(D) अमोनियम फास्फेट
Ans- (A)

6. निम्नलिखित में से कौन सा जिप्सम का रासायनिक सूत्र है? (NDA 2018)
(A) CaSiO4
(B) CaSO2
(C) CaSO4.2H₂O
(D) 2CaSO2.HO
Ans- (C)

7. निम्न में से कौन-सा एक गैर सेल्यूलोसी रेशा का उदाहरण है?(RAS/RTS 2018)
(A) रेयॉन
(B) लिनन
(C) जूट
(D) नायलॉन
Ans- (D)

8. ताम्र संदूषण से बचाने के लिए पीतल के बर्तनों पर सामान्यतः किस धातु की परत चढ़ायी जाती है?(NDA 2018)
(A) रांगे की
(B) जस्ते की
(C) ऐलुमिनियम की
(D) सीसे की
Ans- (A)

9. वर्ष 1897 में इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की थी ? (RRB 2017, SSC 2019)
(A) टी. ए. एडिसन
(B) आइजक न्यूटन
(C) जे. जे. थॉमसन
(D) निकोलस टेस्ला
Ans- (C)

10. निम्नलिखित में से किसे हाइड्रोजनीकरण अभिक्रिया में उत्प्रेरक के रूप में प्रयोग किया जा सकता है? (SSC 2019)
(A) टंग्स्टन
(B) पैलेडियम
(C) बेरियम
(D) लौह
Ans- (B)

11. निम्नलिखित में से कौन-से ऑरगैनिक कम्पाउडज के समूह का परफ्यूम बनाने में उपयोग की न्यूनतम सम्भावना होती है? (HCS 2021)
(A) कार्बोक्सिलिक एसिड
(B) एल्डिहाइड
(C) ऐल्कोहॉल
(D) एस्टर
Ans- (A)

12. निम्न में से कौन-सा कथन धोने के सोडा के बारे में सही है?
a. इसका रासायनिक नाम सोडियम हाइड्रोजनकार्बोनेट है तथा इसका जलीय विलयन क्षारीय प्रकृति का है।
b. इसका रासायनिक नाम सोडियम कार्बोनेट है तथा इसके
जलीय विलयन का pH मान 7 से अधिक है।
c.यह बेकिंग में केक को फुलाने में काम आता है।
d. यह पानी की स्थायी कठोरता को हटाने में काम आता है।
निचे दिए गए कोड का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए-
(A) केवल b और d
(B) केवल b,c और d
(C) केवल b और c
(D) केवल a और c
Ans- (A)

13. pH मान 7 से कम वाले पदार्थ है- (HCS 2021)
a. आमाशय रस
b. कॉफी
c. सेब का रस
d. कार की बेट्ररी का तरल
कटु:
(A) केवल a,b और c
(B) केवल a,c और d
(C) केवल a और b
(D) उपर्युक्त सभी
Ans- (D)

14. किसी तत्व का परमाणु भार ज्ञात करने के लिए, निम्नलिखित में से किसके साथ उस तत्व के परमाणु भार की तुलना की जाती है? [RRB 2016]
(A) हाइड्रोजन
(B) कार्बन
(C) ऑक्सीजन
(D) नाइट्रोजन
Ans- (B)

15. ब्लू कार्बन क्या है? (UPSC 2021)
(A) पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस में अन्तर्विष्ट कार्बन
(B) वायुमंडल में विद्यमान कार्बन
(C) महासागरों और तटीय पारिस्थितिक तंत्रों द्वारा प्रगृहीत कार्बन
(D) वन जैव मात्रा और कृषि मृदा में प्रच्छादित कार्बन
Ans- (C)

16. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है? (NDA 2010)
(A) एक परमाणु के नाभिक में इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन दोनों विद्यमान रहते हैं
(B) एक परमाणु के नाभिक में केवल इलेक्ट्रॉन विद्यमान रहते हैं
(C) एक परमाणु के नाभिक में प्रोटॉन और न्यूट्रॉन दोनों विद्यमान रहते हैं
(D) एक परमाणु के नाभिक में केवल न्यूट्रॉन विद्यमान रहते हैं
Ans- (C)

17. निम्नलिखित में से कौन-सा बहुलक बुलेट-प्रूफ खिड़की बनाने में उपयोग किया जाता है? (UPPCS 2015)
(A) पॉलिस्टाइरीन
(B) पॉलिऐमाइड
(C) पॉलिकार्बोनेट
(D) पॉलियुरिथेन
Ans- (C)

18. निम्नलिखित कथनों से कौन-सा एक सही नहीं है? [CDS 2016]
(A) किसी तत्व के सभी परमाणुओं में प्रोटॉनों की संख्या समान होती है
(B) किसी तत्व के सभी परमाणुओं में न्यूट्रॉनों की संख्या सदैव समान होगी
(C) विभिन्न तत्वों के परमाणुओं की द्रव्यमान संख्याएँ समान हो सकती हैं
(D) किसी तत्व के परमाणुओं की द्रव्यमान संख्याएँ भिन्न-भिन्न हो सकती है
Ans- (C)

19. किसी परमाणु के लिए ‘प्लम पुडिंग मॉडल’ किसके द्वारा दिया गया था? (CDS 2017)
(A) अर्नेस्ट रदरफोर्ड
(B) रॉबर्ट वॉयल
(C) एन्टोनी लवोइसिएर
(D) जे.जे. थॉमसन
Ans- (D)

20. हमारे वातावरण में कितने प्रतिशत नाइट्रोजन है? (RRB 2016)
(A) 21%
(B) 28%
(C) 78%
(D) 72%
Ans- (C)

21. सॉड के सुक्राणु को रखते हैं- (BSSC 2016)
(A) तरल हाइड्रोजन
(B) तरल सोडियम
(C) तरल नाइट्रोजन
(D) तरल ऑक्सीजन
Ans- (C)

22. नाइट्रोजन यौगिकीकरण एक प्रक्रिया है, जिसमें – (SAC 2016)
(A) ऑर्गेनिक नाइट्रोजन प्रोटीन में रूपांतरित होती है
(B) आण्विक नाइट्रोजन अमोनिया में रूपांतरित होती है
(C) नाइट्रेट का स्वांगीकरण होता है
(D) नाइट्रोजन गैस का उपयोग होता है
Ans- (A)

23. एक इलेक्ट्रॉन क्या है? [RRB 2016]
(A) नेट आवेश के साथ एक उपपरमाण्विक कण, जो नकारात्मक है
(B) नेट आवेश के साथ एक उपपरमाण्विक कण, जो शून्य है
(C) नेट आवेश के साथ एक उपपरमाण्विक कण, जो उदासीन है
(D) नेट आवेश के साथ एक उपपरमाण्विक कण, जो सकारात्मक है
Ans- (A)

24. निम्नलिखित में से कौन हरित गृह गैस नहीं है? (UPPCS 2012)
(A) मिथेन
(B) नाइट्रोजन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) नाइट्रस ऑक्साइड
Ans- (B)

25. नाइट्रोजन के निम्नलिखित ऑक्साइडों में से कौन-सा एक, नाइट्रिक अम्ल के ‘ऐनहाइड्राइड’ के रूप में जाना जाता है? (NDA 2016)
(A) NO₂
(B) NO
(C) N₂O5
(D) N₂O
Ans- (C)

26. NaCl किसका रासायनिक सूत्र है? (RRB 2016)
(A) चीनी
(B) अमोनिया
(C) पानी
(D) नमक
Ans- (D)

27. खाने वाले सामान्य नमक का रासायनिक नाम क्या है? (BSSC 2015, RRB 2016)
(A) सोडियम क्लोराइड
(B) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
(C) सोडियम बाइकार्बोनेट
(D) सोडियम सैलिसिलेट
Ans- (A)

28. किसी परमाणु की परमाणविक संख्या से निम्नलिखित में से किसकी संख्या का पता चलता है? (NDA 2011: SSC 2016)
(A) प्रोटॉन
(B) न्यूट्रॉन और प्रोटॉन
(C) इलेक्ट्रॉन
(D) न्यूट्रॉन
Ans- (A)

29. किसी तत्व का सर्वाधिक अभिलाक्षणिक गुणधर्म निम्नलिखित में से कौन-सा है? [CDS 2017]
(A) क्वथनांक
(B) परमाणु क्रमांक
(C) घनत्व
(D) द्रव्यमान
Ans- (B)

30. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘हास्य गैस’ के रूप में प्रयुक्त होता है? (UPPCS 2011; SSC 2016; RRB 2016: BPSC 2019]
(A) नाइ‌ट्रोजन टेट्राऑक्साइड
(B) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड
(C) नाइ‌ट्रोजन ट्राईऑक्साइड
(D) नाइट्रस ऑक्साइड
Ans- (D)

31. निम्न में से कौनसा दंत चिकित्सक द्वारा निश्चेतक (Anesthes) के लिए स्थानापन्न के रूप में इस्तेमाल किया जाता है? (RRB 2016: SSC 2016]
(A) नाइट्रोजन
(B) क्लोरीन
(C) ऑक्सीजन
(D) नाइट्रस ऑक्साइड
Ans- (D)

32. मूत्रालयों के पास प्रायः नाक में चुभनेवाली गंध का कारण है – [UPPCS 2007, RRB 2016]
(A) क्लोरीन
(B) यूरिया
(C) सल्फर डाइऑक्साइड
(D) अमोनिया
Ans- (D)

33. ‘अमोनिया’ का एक गुण कौन-सा है ? [SSC 2011]
(A) इसके जलीय विलयन में लाल लिटमस नीला हो जाता है
(B) यह पीत गैस होती है
(C) वह जल में अविलेय है
(D) यह गंधरहित गैस है
Ans- (A)

34. निम्नलिखित में से किसे ग्रीन हाउस गैसों में शामिल नहीं किया जा सकता है? (RRB 2016]
(A) मिथेन
(B) नाइट्रस ऑक्साइड
(C) फॉस्फाइन
(D) कार्बन डाइऑक्साइड
Ans- (C)

35. ‘ऑक्सीजन’ की खोज किसने की थी? [SSC 2016]
(A) हाइजनवर्ग
(B) विलियम्स
(C) कार्ल शीले
(D) हुक
Ans- (C)

36. उस तत्व की पहचान कीजिए जो पृथ्वी की बाहरी परत में सबसे अधिक मात्रा में पाया जाता है? (SSC 2015-2019)
(A) हाइड्रोजन
(B) आयरन
(C) ऑक्सीजन
(D) सिलिकॉन
Ans- (C)

37. एक ऑक्सीजन परमाणु में कितने संयोजी इलेक्ट्रॉन होते हैं? (RRB 2016)
(A) 6
(B) 8
(C) 2
(D) 16
Ans- (A)

38. निम्नलिखित गैसों में से कौन-सी एक ‘ग्रीन हाउस गैस’ नहीं है? [UPPCS 2016 RRB 2016]
(A) NO2
(B) CO₂
(C) O2
(D) CH4
Ans-(C)

39. ‘ऑक्सीजन’ और ‘ओजोन’ हैं- (CDS 2002)
(A) आइसोमर्स
(B) आइसोबार्स
(C) ऐलोट्रोप्स
(D) आइसोटोप्स
Ans- (C)

40. नाइट्रिक अम्ल निम्नलिखित में से किसके साथ अभिक्रिया नहीं करता है? [SSC 2016)
(A) ताँबा
(B) जस्ता
(C) लोहा
(D) स्वर्ण
Ans- (D)

41. ऐक्वारेजिया आयतन में 1:3 के अनुपात में निम्नलिखित में से किसका मिश्रण है? [SSC 2014)
(A) तनु HCI और तनु HNO3
(B) सान्द्र HCI और सान्द्र HNO3
(C) सान्द्र HNO3 और सान्द्र HCI
(D) सान्द्र HNO3 और सान्द्र H₂SO₄
Ans- (C)

42. उत्कृष्ट धातु को घोलने के लिए निम्नलिखित में से किस एक का प्रयोग किया जाता है? [SSC 2007)
(A) हाइड्रोक्लोरिक एसिड
(B) एक्वारेजिया
(C) नाइट्रिक एसिड
(D) सल्फ्यूरिक एसिड
Ans- (B)

43. निम्नलिखित में से कौन-सा त्रिपरमाणुक अणु (ट्राइएटोमिक अणु) है ? [SSC 2016]
(A) अमोनिया
(B) ओज़ोन
(C) क्लोरीन
(D) ऑक्सीजन
Ans- (B)

44. ओजोन के अणु में ऑक्सीजन के …………. परमाणु होते हैं।(RRB 2017]
(A) 3
(B) 5
(C) 6
(D) 4
Ans- (A)

45. ओजोन का रासायनिक (केमिकल) फॉर्मुला क्या है [RRB 2016]
(A) O4
(B) O
(C) O2
(D) O3
Ans- (D)

46. ओजोन जीवमंडल को…………. से बचाती है। (SSC 2016)
(A) गामा किरणें
(B) एक्स किरणें
(C) अवरक्त किरणें
(D) पराबैंगनी किरणें
Ans- (D)

47. सल्फर (Sulphur) ने अपना नाम किस भाषा से लिया है? [RRB 2016]
(A) मंडेरिन
(B) लैटिन
(C) संस्कृत
(D) यूनानी
Ans- (C)

48. फॉस्फोरस को पानी में क्यों रखा जाता है? (SSC 2016 : RRB 2016)
(A) क्योंकि उसका क्रांतिक तापमान अधिक होता है
(B) क्योंकि उसका क्रांतिक तापमान कम होता है
(C) क्योंकि उसका ज्वलन तापमान बहुत अधिक होता है
(D) क्योंकि उसका ज्वलन तापमान बहुत कम होता है
Ans- (D)

49. परमाणु जिसमें प्रोटोनों की संख्या समान, परन्तु न्यूट्रॉनो की संख्या भिन्न-भिन्न रहती है, क्या कहलाते हैं? (Utt. PCS 2005: SSC 2003)
(A) समावयवी
(B) समस्थानिक
(C) समदाविक
(D) समन्यूट्रॉनिक
Ans- (B)

50. दो परमाणुओं को समस्थानिक कहा जाता है, यदि – [SSC 2013]
(A) उनमें प्रोटॉनों और न्यूट्रॉनों की संख्या का योगफल समान हो, परन्तु प्रोटॉनों की संख्या भिन्न हो
(B) उनमें न्यूट्रॉनों की संख्या समान हो, परन्तु रेडियोए‌क्टिव क्षम विधियाँ भिन्न हो
(C) उनका परमाणु क्रमांक समान हो, परन्तु उनकी द्रव्यमान संख्या भिन्न हो
(D) उनमें न्यूट्रॉनों की संख्या समान हो, परन्तु द्रव्यमान संख्या भिन्न हो
Ans- (C)

Important General Science Biology MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6, Part 7, Part 8, Part 9, Part 10, Part 11, Part 12, Part 13, Part 14, Part 15, Part 16, Part 17
Important General Science Chemistry MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6, Part 7, Part 8 Part 9, Part 10, Part 11, Part 12, Part 13, Part 14
Important General Science Physics MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6

Leave a Comment

error: Content is protected !!