Important Chemistry MCQs. Important MCQs of General Science Chemistry. Chemistry MCQs for Competitive Exams. Part 5

General Science-Chemistry MCQS for SSC/RRB/UPSC/UPPSC/NTPC/RAS and all other Exams.

1. रसायन उद्योग में कौन ‘मूल रसायन’ माना जाता है? (BPSC 1999)
(A) H2SO4
(B) HCI
(C) H₂CO3
(D) HNO3
Ans- (A)

2. जुगाली करने वाले पशुओं से जिस ग्रीन हाऊस गैस का निस्तारण होता है. वह है [ Utt. PCS 2010]
(A) CFC
(B) N2O
(C) CO2
(D) CH4
Ans- (D)

3. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ नाभिकीय रिएक्टर में मंदक का काम करता है ? [BSSC 2011]
(A) भारी हाइड्रोजन
(B) हाइड्रोजन परॉक्साइड
(C) ओजोन
(D) भारी जल
Ans- (D)

4. नाभिकीय रिएक्टर में निम्नलिखित में से किसे मंदक के रूप में प्रयोग किया जाता है? (UPPCS 2011]
(A) ग्रेफाइट को
(B) रेडियम को
(C) बोरियम को
(D) साधारण जल को
Ans- (A)

5. रेयॉन के निर्माण के लिए कच्चे माल के रूप में निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है? [SSC 2015]
(A)कोयला
(B) प्लास्टिक
(C) सेलूलोज
(D) पेट्रोलियम
Ans- (C)

6. ग्लाइकॉल का प्रयोग किसके निर्माण में किया जाता है? [SSC 2016]
(A) टेरिलीन
(B) रबड़
(C) नाइलोन
(D) कृत्रिम रेशम
Ans- (A)

7. विद्युत केन्द्रों से उत्सर्जित कौन-सी गैस अम्लीय वर्षा का कारण बनती है? (SSC 2015)
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) हीलियम
(C) सल्फर डाइऑक्साइड
(D) नाइट्रोजन
Ans- (C)

8. अम्लीय वर्षा में निम्नलिखित में से क्या अधिकतम मात्रा में रहता है? (SSC 2015)
(A) H2SO4
(B) H₂CO3
(C) HNO3
(D) HCI
Ans- (A)

9. स्वास्थ को संकट में डालने वाला सबसे गंभीर वायु प्रदूषक कौन-सा है? [SSC 2016]
(A) कार्बन मोनोक्साइड
(B) नाइट्रोजन
(C) सल्फर डाइऑक्साइड
(D) ओजोन
Ans- (C)

10. कार की बैटरी में इसका इस्तेमाल होता है- (BSSC 2016)
(A) हाइड्रोक्लोरिक एसिड
(B) साइट्रिक एसिड
(C) सल्फ्यूरिक एसिड
(D) नाइट्रिक एसिड
Ans- (C)

11. हैलोजनों में सर्वाधिक अभिक्रियाशील है (UPSC 1997)
(A) आयोडीन
(B) ब्रोमीन
(C) फ्लोरीन
(D) क्लोरीन
Ans- (C)

12. निम्नलिखित में से कौन-सा ऐसा तत्व है, जो कभी भी अपने किसी भी यौगिक में धनात्मक ऑक्सीकरण अवस्था नहीं दर्शाता है? (NDA 2008)
(A) फ्लोरीन
(B) कार्बन
(C) ऑक्सीजन
(D) क्लोरीन
Ans- (A)

13. निम्नलिखित में से कौन-सी एक गैस रंगहीन एवं गंधहीन नहीं है? (RRB 2016)
(A) हाइड्रोजन
(B) ऑक्सीजन
(C) नाइट्रोजन
(D) क्लोरीन
Ans- (D)

14. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस रंगीन होती है? (SSC 2015)
(A) हाइड्रोजन
(B) नाइट्रोजन
(C) ऑक्सीजन
(D) क्लोरीन
Ans- (D)

15. कौन-सा गैस वायुमण्डल का अंग नहीं है? (SSC 2008)
(A) नाइट्रोजन
(B) क्लोरीन
(C) हीलियम
(D) इनमें कोई नहीं
Ans- (B)

16. यह एकमात्र अधातु कौन-सी है, जो कमरे के तापमान पर द्रव में बदल जाती है? (RRB 2016)
(A) क्लोरीन
(B) गैलियम
(C) पारा
(D) ब्रोमीन
Ans- (D)

17. ठोस आयोडीन का रंग होता है- (RRB 2016)
(A) बैंगनी भूरे से थोड़ा काला
(B) सफेद
(C) लाल-भूरा
(D) रंगहीन
Ans- (A)

18. तत्वों का कौनसा युग्म समभारिक परमाणु वाला है?
(A) 1 H 1 और1H3
(B) 1H 1 और 1H2
(C) 18Ar40 और 20Ca40
(D) 6C12 और 6C14
Ans- (C)

19. इनमें से किसका प्रयोग थर्मामीटर में किया जाता है? (SSC 2015)
(A) पारा
(B) जस्ता
(C) टिन
(D) लेड
Ans- (A)

20. निम्नलिखित में से किस एक में रजत (Silver) नहीं होता? (UPPCS 2007)
(A) लूनर कॉस्टिक
(B) हॉर्न सिल्वर
(C) रूबी सिल्वर
(D) जर्मन सिल्वर
Ans- (D)

21. किसी अमलगम का एक घटक सदा होता है? (SSC 2011)
(A) कॉपर
(B) मरकरी
(C) आयरन
(D) जिंक
Ans- (B)

22. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व जर्मन सिल्वर में उपस्थित नहीं होता है ? [RAS/RTS 2007, SSC 2008)
(A) निकेल
(B) ताँबा
(C) जस्ता
(D) ऐलुमिनियम
Ans- (D)

23. ‘जर्मन सिल्वर’ का उपयोग सजावटी वस्तुओं, मुद्रा धातु, आभूषणों आदि के बनाने में होता है। इसको यह नाम देने का कारण क्या है? [CDS 2016]
(A) यह देखने में चाँदी जैसी होती है
(B) यह चाँदी की मिश्रधातु है
(C) यह ताम्र की मित्र धातु है और इसमें चाँदी एक घटक के रूप में होती है
(D) चाँदी का उपयोग सर्वप्रथम जर्मनों ने किया
Ans- (A)

24. फोटोग्राफी की प्लेट पर निम्नलिखित में से किसकी परत चढ़ाई जाती है? [UPPCS 2015]
(A) सिल्वर क्लोराइड
(B) सिल्वर आयोडाइड
(C) सिल्वर ऑक्साइड
(D) सिल्वर ब्रोमाइड
Ans- (D)

25. निम्नलिखित में से कौन-सा एक काँच के पात्र की, जिसमें कि वह रखा होता है, दीवार को गीला नहीं करता (NDA 2013)
(A) पारा
(B) फिनॉल
(C) जल
(D) ऐल्कोहॉल
Ans- (A)

26. कार के इंजन में नॉकिंग से बचने के लिये प्रयोग में लाया जाता है- (UPPCS 1998)
(A) ब्यूटेन
(B) श्वेत पेट्रोल
(C) इथाइल ऐल्कोहॉल
(D) लेड टेट्राइथाइल
Ans- (D)

27. टेट्रा इथाइल लेड (TEL) निम्नलिखित में से क्या है? ( SSC 2010)
(A) अपस्फोटरोधी यौगिक
(B) अपचायक
(C) फॉसिल ईंधन दहन में उतप्रेरक
(D) प्रति ऑक्सीकारक
Ans- (A)

28. निम्न में से कौन लौह धातु का एक अयस्क है? [SSC 2011, JPSC 2022]
(A) मैलाकाइट
(B) बॉक्साइट
(C) हेमेटाइट
(D) क्रोमाइट
Ans- (C)

29. निम्नलिखित में से कौन लोहे का अयस्क नहीं है? (SSC 2020)
(A) मैग्नेटाइट
(B) सिडेराइट
(C) क्यूप्राइट
(D) हेमेटाइट
Ans- (C)

30. जल के निर्जलीकरण के लिए निम्नलिखित में से किसका व्यापक प्रयोग किया जाता है? [SSC 2007]
(A) फिटकरी
(B) सोडा पाउडर
(C) ब्लीचिंग पाउडर
(D) बोरेक्स पाउडर
Ans- (C)

31. निम्नलिखित में से कौन-सा रसायन फल पकाने के लिए उपयोग में लाया जाता है ? [UPPCS 2011 SSC 2016]
(A) पोटेशियम क्लोराइड
(B) सोडियम क्लोराइड
(C) कैल्सियम कार्बाइड
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- (C)

32. बिना बुझे चूने का रासायनिक नाम क्या है? [SSC 2015]
(A) कैल्सियम कार्बोनेट
(B) कैल्सियम क्लोराइड
(C) कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड
(D) कैल्सियम ऑक्साइड
Ans- (D)

33. ‘चॉक’ का रासायनिक नाम क्या है? (RRB 2016)
(A) कैल्सियम कार्बोनेट
(B) कैल्सियम फॉस्फाइड
(C) कैल्सियम सल्फेट
(D) कैल्सियम नाइट्रेट
Ans- (A)

34. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है? (CDS 2017)
(A) हाइड्रोजन के लिए ऑक्सीकरण अंक सदैव शून्य होता है
(B) हाइड्रोजन के लिए एक से अधिक ऑक्सीकरण अंक हो सकते हैं
(C) हाइड्रोजन के लिए ऑक्सीकरण अंक सदैव 1 होता है
(D) हाइड्रोजन के लिए ऑक्सीकरण अंक सदैव 1 होता है
Ans- (B)

35. निम्नलिखित में सबसे प्रबल ऑक्सीकारक एजेंट क्या है? [SSC 2015]
(A) फ्लोरीन
(B) आयोडीन
(C) ऑक्सीजन
(D) क्लोरीन
Ans- (A)

36. थोरियम का सबसे बड़ा भंडार कहां है? [Utt. PCS 2008, SSC 2016)
(A) यू.एस.ए.
(B) भारत
(C) चीन
(D) फ्रांस
Ans- (B)

37. केरल में समुद्री तट की रेत में भरपूर मात्रा में क्या पाया जाता है? (SSC 2016)
(A) थोरियम
(B) मैंगनीज
(C) कैल्सियम
(D) रेडियम
Ans- (A)

38. α-कण में दो धनात्मक आवेश (चार्ज) होते हैं। इसका द्रव्यमान निम्न में से किस एक के लगभग बराबर होता है?
[BPSC 2016]
(A) दो पॉजिट्रॉन तथा दो न्यूट्रॉन के द्रव्यमानों का योग
(B) दो पॉजिट्रॉन का द्रव्यमान, क्योंकि प्रत्येक पॉजिट्रॉन में एकल धनात्मक आवेश होता है
(C) दो प्रोटॉन का द्रव्यमान
(D) हीलियम के एक परमाणु का द्रव्यमान
Ans- (D)

39. रेडियोऐक्टिव सामग्री से उत्सर्जित बीटा किरणें क्या हैं (SSC 2016]
(A) विद्युत् चुम्बकीय विकिरण
(B) केन्द्रक (न्यूक्लिअस) के चारों ओर घूमने वाले इलेक्ट्रॉन
(C) केन्द्रक द्वारा उत्सर्जित आवेशित कण
(D) उदासीन कण
Ans- (B)

40. ऑक्सीकरण प्रतिक्रिया में निम्नलिखित में से क्या होता है? [SSC 2016: RRB 2016)
(A) प्रोटोन में वृद्धि होती है
(B) प्रोटोन में कमी होती है
(C) इलेक्ट्रॉन में वृद्धि होती है
(D) इलेक्ट्रॉन में कमी होती है
Ans- (D)

41. ऑक्सीकरण (उपचयन) में-
1. किसी पदार्थ से हाइड्रोजन विस्थापित होता है
2. किसी पदार्थ में धन विद्युत तत्व जोड़ा जाता है धन विद्युती तत्व का अनुपात बढ़ता है
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए- [NDA 2013)
(A) केवल 2
(B) 1 और 2 दोनों नहीं
(C) केवल 1
(D) 1 और 2 दोनों
Ans- (C)

42. ट्राइनाइट्रो टॉलूईन (TNT) है एक- (CDS 2002)
(A) विस्फोटक
(B) अपतृणनाशक
(C) जीवाणुनाशक
(D) कीटाणुनाशक
Ans- (A)

43. ट्राइनाइट्रोटोल्यून का प्रयोग कहाँ किया जाता है? [SSC 2016]
(A) अपघर्षक के रूप में
(B) विस्फोटक के रूप में
(C) धातु को गलाने के लिए
(D) दो धातुओं के संग्लन के लिए
Ans- (B)

44. विस्फोटक नाइट्रो ग्लिसरीन है एक-‌ [BPSC 2004]
(A) नाइट्रो हाइड्रोकार्बन
(B) एस्टर
(C) नमक
(D) सम्मिश्र हाइड्रोकार्बन
Ans- (B)

45. बायोडीजल बनाने में किस वनस्पति का उपयोग किया जाता है? (CGPCS 2008)
(A) गत्रा
(B) सनाय
(C) रतनजोत
(D) सफेद मूसली
Ans- (C)

46. कार्बन टेट्राक्लोराइड को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
(A) पायरीन
(B) पायरॉल
(C) मार्श गैस
(D) मस्टर्ड गैस
Ans- (A)

47. सभी एलीफैटिक यौगिकों का जन्मदाता माना जाता है-
(A) बेन्जीन
(B) इथिलीन
(C) मिथेन
(D) इथेन
Ans- (C)

48. गैस जो धान के खेत से उत्सर्जित होती है तथा भूमि के तापमान में वृद्धि करती है, वह है- [UPPCS 2019]
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) मिथेन
(C) नाइट्रोजन
(D) कार्बन मोनोऑक्साइड
Ans- (B)

49. निम्नलिखित पर विचार कीजिए-
1. धान के खेत 2. कोयले का खनन 3. पालतू पशु 4. आर्द्र भूमि
उपयुक्त कथनों में कौन प्रमुख ग्रीन हाउस गैस मिथेन का स्रोत है? (UPSC 2008)
(A) केवल 1 एवं 4
(B) केवल 1, 2 एवं 3
(C) केवल 2 एवं 3
(D) 1,2,3 एवं 4
Ans- (D)

50. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व शुद्ध शर्करा में विद्यमान नहीं है?(CPF 2008)
(A) ऑक्सीजन
(B) कार्बन
(C) नाइट्रोजन
(D) हाइड्रोजन
Ans- (C)

Important General Science Biology MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6, Part 7, Part 8, Part 9, Part 10, Part 11, Part 12, Part 13, Part 14, Part 15, Part 16, Part 17
Important General Science Chemistry MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6, Part 7, Part 8 Part 9, Part 10, Part 11, Part 12, Part 13, Part 14
Important General Science Physics MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6

Leave a Comment

error: Content is protected !!