Important Chemistry MCQs. Important MCQs of General Science Chemistry. Chemistry MCQs for Competitive Exams. Part 10

General Science-Chemistry MCQS for SSC/RRB/UPSC/UPPSC/NTPC/RAS and all other Exams.

  1. कार्नोटाइट किसका अयस्क है? [NDA 2008)
    (A) थोरियम
    (B) सीसा
    (C) यूरेनियम
    (D) रेडियम
    Ans- (C)
  2. युरेनीनाइट …………… का एक अयस्क/खनिज है [SSC 2016)
    (A) यूरेनियम
    (B) ऐलुमिनियम
    (C) जिंक
    (D) टाइटेनियम
    Ans- (A)
  3. निम्नलिखित उर्वरकों में से किस एक का अत्यधिक उपयोग भौमजल में आविषालु पदार्थ की उपस्थिति के लिए जिम्मेदार हो सकता है?(CDS 2016)
    (A) फॉस्फेट और पोटैशियम
    (B) केवल फॉस्फेट
    (C) केवल पोटैशियम
    (D) नाइट्रोजन
    Ans- (A)
  4. यूरेनियम अंततः किस तत्व के स्थायी समस्थानिक में बदल जाता है? [SSC 2011)
    (A) थोरियम
    (B) पोलोनियम
    (C) रेडियम
    (D) सीसा
    Ans- (D)
  5. निम्नलिखित में से कौन-सा कमरे के तापमान पर द्रव रूप में है? (JPSC 2013)
    (A) फ्रेंसियम
    (B) सीरियम
    (C) लिथियम
    (D) सोडियम
    Ans- (A)
  6. निम्नलिखित में से कौन-सी अर्द्धचालक की भाँति ट्रान्जिस्टर में प्रयुक्त होती है? [BPSC 2001)
    (A) ग्रेफाइट
    (B) चाँदी
    (C) ताँबा
    (D) जर्मेनियम
    Ans- (D)
  7. वायुमण्डल में सबसे प्रचुर अक्रिय गैस है- [SSC 2008]
    (A) ऑर्गन
    (B) क्रिप्टॉन
    (C) हीलियम
    (D) नियॉन
    Ans- (A)
  8. कौन-सी अक्रिय गैस गहरे समुद्र के गोताखोरों द्वारा श्वसन के लिए वायु में उपस्थित नाइट्रोजन के स्थान पर प्रयोग की जाती है ? (SSC 2011, 2016)
    (A) किप्टॉन
    (B) हीलियम
    (C) नियॉन
    (D) ऑर्गन
    Ans- (B)
  9. ऐम्फोटेरिक (उभयधर्मी) पदार्थ किस रूप में क्रिया करता है?
    (A) क्षार
    (B) अम्ल
    (C) अम्ल और क्षार दोनों
    (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
    Ans- (C)
  10. यदि एक पदार्थ का pH मान 7 से कम होता है तो इसे माना जाएगा- [RRB 2016]
    (A) आयन
    (B) क्षार
    (C) न्यूट्रल-निष्पक्ष
    (D) एसिड-तेजाब
    Ans- (D)
  11. अम्ल वर्षा का pH मान कितना होता है? (RRB 2016)
    (A) 12.5 या ज्यादा
    (B) 8.5 या ज्यादा
    (C) 5.5. या कम
    (D) 10.5 या ज्यादा
    Ans- (C)
  12. कौन-सा समीकरण चार्ल्स नियम को प्रकट करता है? (BSSC 2016)
    (A) V ∝ T
    (B) V ∝ C/T
    (C) V ∝ 1/ V
    (D) V ∝ 1/P
    Ans- (A)
  13. “समान तापमान एवं दबाव पर सभी गैसों के समान आयतन में अणुओं की संख्या बराबर होती है” इस नियम को कहा‌ जाता है-
    (A) चार्ल्स का नियम
    (B) गे-लुसाक का नियम
    (C) बाँयल का नियम
    (D) एवोगाड्रो का नियम
    Ans- (D)
  14. किसी गैस का आण्विक द्रव्यमान ………………. होता हैं। (SSC 2016)
    (A) उसके वाष्पदाब के बराबर
    (B) इसके वाष्पदाब से असम्बंध
    (C) उसके वाष्पदाब से दुगुना
    (D) उसके वाष्पदाब से आधा
    Ans- (C)
  15. “परम शून्य” को किस प्रकार परिभाषित किया जाता है? (SSC 2016)
    (A) जिस पर तरल हीलियम उबलता है
    (B) जिस पर आयतन शून्य हो जाता है
    (C) वह तापमान जिस पर सब आण्विक गति बंद हो जाती है
    (D) जिस पर जल 298 K पर उबलता है
    Ans- (C)
  16. निम्न में से कौन-सा एसिड चींटी के काटने में मौजूद होता है? (SSC 2019)
    (A) मैलिक एसिड
    (B) नाइट्रिक एसिड
    (C) फॉर्मिक एसिड
    (D) परक्लोरिक एसिड
    Ans- (C)
  17. जिस रासायनिक अभिक्रिया से ऊष्मा निकलती है, उसे ………………… अभिक्रिया कहा जाता है। (RRB 2017)
    (A) अपघटन
    (B) ऊष्माक्षेपी
    (C) ऊष्माशोषी
    (D) संयोजन
    Ans- (C)
  18. निम्न में से कौन-सी रासायनिक प्रतिक्रिया की प्रकृति हमेशा ऊष्माशोषी होती है? (RRB 2016)
    (A) अपघटन प्रतिक्रिया
    (B) संयोजन प्रतिक्रिया
    (C) दहन प्रतिक्रिया
    (D) विस्थापन प्रतिक्रिया
    Ans- (A)
  19. जब दो तरक पदार्थ एक-दूसरे में घुलते नहीं और सोल्यूशन नहीं बनाते हैं, तो उसे क्या कहते हैं? (RRB 2016)
    (A) सोल्यूट
    (B) डीकैंटेशन
    (C) सॉल्वेंट
    (D) अभिश्रणीय (इम्मिसिवक)
    Ans- (D)
  20. शक्कर के घोल में शक्कर एक …………. है। (RRB 2016)
    (A) कोलॉइड
    (B) सस्पेंशन
    (C) विलायक
    (D) घुला हुआ पदार्थ
    Ans- (D)
  21. वर्तमान में हमारे द्वारा उपयोग किए जाने वाले रासायनिक प्रतिको की उपयोग विधि किसने तैयार की थी? [RRB 2016]
    (A) रॉबर्ट बॉयल
    (B) जॉन डाल्टन
    (C) लुई पाश्चर
    (D) बर्जिलियस
    Ans- (D)
  22. निम्नलिखित में से कौन-सा रासायनिक प्रतीकों के बारे में सच नहीं है? (RRB 2016)
    (A) ये जेम्स चाड़विक और जे. जे. थॉमसन द्वारा प्रस्तावित किये गए थे
    (B) क्लोरीन के लिए रासायनिक प्रतीक C1 है
    (C) यह तत्त्वों के नामों के लिए एक आशुलिपि (शोर्ट हैंड) संकेतन हैं
    (D) यह प्रतीक एक या दो अक्षरों के होते हैं
    Ans- (A)
  23. निम्नलिखित में से किसे औरम (Aurum) कहा जाता है? (RRB 2016)
    (A) चाँदी
    (B) तॉंबा
    (C) कॉंसा
    (D) सोना
    Ans- (D)
  24. स्मोग किसका संयोजन है? (SSC 2016)
    (A) आग और पानी
    (B) धुआँ और कोहरा
    (C) हवा और जलवाष्य
    (D) पानी और धुआँ
    Ans- (B)
  25. ‘भविष्य का इंधन किसे कहा जाता है? (BSSC 2018)
    (A) मिथेन
    (B) ऑक्सीजन
    (C) हाइड्रोजन
    (D) हीलियम
    Ans- (C)
  26. एक घोल किसकी कोडाइडी विलयन होता है? (SSC 2016)
    (A) ठोस में ठोस
    (B) ठोस में गैस
    (C) द्रव में द्रव
    (D) द्रव में ठोस
    Ans- (C)
  27. निम्न में से कौन-सा नियम गैस से संबंधित नहीं है? (RRB 2016)
    (A) एवोगेड्रो का नियम
    (B) चार्ल्स का नियम
    (C) बॉयल का नियम
    (D) जूल का नियम
    Ans- (B)
  28. निम्न में से किस एक का ईंधन मान अधिकतम होता है? (UPSC 1997)
    (A) चारकोल
    (B) गैसोलिन
    (C) हाइड्रोजन
    (D) प्राकृतिक गैस
    Ans- (C)
  29. प्रति ग्राम ईंधन द्वारा मोचित ऊर्जा की दृष्टि से निम्न में से सर्वोत्तम ईंधन कौन-सा है? (SSC 2011)
    (A) मिथेन
    (B) ब्यूटेन
    (C) हाइड्रोजन
    (D) एथेनॉल
    Ans- (C)
  30. गहरे समुंद्री गोताखोरों के श्वसन के लिए ऑक्सीजन के तनुकरण के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता है ?[SSC 2011]
    (A) नाइट्रोजन
    (B) हीलियम
    (C) नियॉन
    (D) ऑर्गन
    Ans- (B)
  31. बहु-आसुत जल के एक नमूने का pH मान है- [CDS 2017]
    (A) शून्य के अतिनिकट
    (B) 7 के अतिनिकट
    (C) शून्य
    (D) 14
    Ans- (A)
  32. मानव रक्त के का अनुमानित मान क्या है? [RRB 2017]
    (A) 6.5
    (B) 8.3
    (C) 7.4
    (D) 7.8
    Ans- (C)
  33. निम्नलिखित में से कौन-सा एक रासायनिक परिवर्तन नहीं है? (CDS 2008)
    (A) समुद्री जल से क्रिस्टलन द्वारा खाने के नमक का बनना
    (B) पेट्रोलियम का भंजन
    (C) वायु में कोयले का जलना
    (D) गन्ने के रस का किण्वन
    Ans- (A)
  34. निम्नलिखित में से कौन रासायनिक परिवर्तन निरूपित करता है ?
    1. लोहे का चुम्बकन
    2. द्रव का संघनन
    3. ईथर का ज्वलन
    4. लोहे में जंग कगना
    नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए- (NDA 2010)
    (A) 2 और 3
    (B) 1 और 4
    (C) 1 और 2
    (D) 3 और 4
    Ans- (D)
  35. सबसे प्रचुर मात्रा में मौजूद दुर्लभ गैस कौन-सी है (RRB 2016]
    (A) नियॉन
    (B) नाइट्रोजन
    (C) हीलियम
    (D) आर्गन
    Ans- (D)484. ‘आर्क वेल्डिग’ में आर्गन का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि- (SSC 2016]
    (A) इसमें उच्च ज्वलनशीलता होती है
    (B) इसमें उच्च उष्मीय मान होता है
    (C) धातु के साथ इसकी उपक्रांतिकता कम होती है
    (D) इसमें धातु के गलन बिन्दु को कम करने की क्षमता होती है
    Ans- (C)
  36. कैंसर के उपचार के लिए प्रयुक्त उत्कृष्ट गैस है- (SSC 2011 BSSC 2016)
    (A) क्रिप्टॉन
    (B) रेडॉन
    (C) हीलियम
    (D) ऑर्गन
    Ans- (B)
  37. शून्य के बराबर pH वाला विलयन होता है- (CDS 2020)
    (A) दुर्बल अम्लीय विलयन
    (B) उदासीन विलयन
    (C) अत्यधिक क्षारीय विलयन
    (D) अत्यधिक अम्लीय विलयन
    Ans- (D)
  38. निम्नलिखित में से किस अम्ल में क्षारकता तीन है? ( SSC 2016)
    (A) फॉस्फोरिक अम्ल
    (B) सोडियम डाइहाइड्रोजन फॉस्फेट
    (C) डाइसोडियम हाइड्रोजन फॉस्फेट
    (D) सोडियम फॉस्फेट
    Ans- (A)
  39. हाइड्रोजन को जलाने पर क्या बनेगा ? (BPSC 2008)
    (A) राख
    (B) पानी
    (C) ऑक्सीजन
    (D) मिट्टी
    Ans- (B)
  40. निम्न में से हाइड्रोजन के बड़े खंडों को कौन अवशोषित करेगा ? (SSC 2013)
    (A) परिष्कृत विभाजित प्लेटिनम
    (B) परिष्कृत विभाजित निकिल
    (C) पैलेडियम का कोलॉइडी विलयन
    (D) कोलॉइडी फेरिक हाइड्रॉक्साइड
    Ans- (C)
  41. खाना पकाने का तेल, वनस्पति घी में किस प्रक्रिया द्वारा बदला जाता है? [SSC 2016]
    (A) ऑक्सीकरण द्वारा
    (B) संघनन द्वारा
    (C) क्रिस्टलन द्वारा
    (D) हाइडोजनीकरण द्वारा
    Ans- (D)
  42. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रबल विद्युत अपघटय है ? (SSC 2017)
    (A) ऑक्जैलिक एसिड
    (B) अमोनियम हाइड्रॉक्साइड
    (C) हाइड्रोक्लोरिक एसिड
    (D) ऐसीटिक एसिड
    Ans- (C)
  43. दूध (Milk) हैं – [SSC 2011]
    (A) पायस
    (B) निलम्बन
    (C) फोम
    (D) जेल
    Ans- (A)
  44. वनस्पति तेल से वनस्पति घी बनाने में प्रयुक्त होने वाली गैस है- (BPSC 2016]
    (A) ऑक्सीजन
    (B) कार्बन डाइऑक्साइड
    (C) हाइडोजन
    (D) नाइटोजन
    Ans- (C)
  45. निम्नलिखित में से किस उत्प्रेरक का उपयोग वनस्पति तेलों के हाइड्रोजनीकरण के लिए किया जाता है? (UPPCS 2010)
    (A) निकेल का
    (B) तांबा का
    (C) जिक चूर्ण का
    (D) प्लेटिनम का
    Ans- (A)
  46. निम्नलिखित में से कौन-सी एक अक्रिय गैस है, जो सामान्यतः लाइट बल्बों में पायी जाती है? (SSC 2020)
    (A) आर्गन
    (B) रेडॉन
    (C) ऑक्सीजन
    (D) हाइड्रोजन
    Ans- (A)
  47. निम्नलिखित में से कौन सी एक गैस ग्रीनहाउस नहीं है? [RRB 2016]
    (A) नाइट्स ऑक्साइड
    (B) हाइड्रोजन
    (C) ओजोन
    (D) जलवाष्प
    Ans- (B)
  48. पानी का क्वथनांक ऊँचाई पर कम क्यों हो जाता है (SSC 2016)
    (A) कम तापमान के कारण
    (B) उच्च वायुमंडलीय दबाव के कारण
    (C) उच्च तापमान के कारण
    (D) कम वायुमंडलीय दबाव के कारण
    Ans- (D)
  49. पानी में नमक मिलाने पर पानी के क्वथनांक और हिमांक – (NDA 1999)
    (A) क्रमशः बढ़ और घट जाएँगें
    (B) क्रमशः घट और बढ़ जाएँगे
    (C) बढ़ जाएँगे
    (D) घट जाएँगे
    Ans- (A)
  50. नीचे दिये गये कथनों में से कौन-सा/से सही हैं ? जल की स्थायी कठोरता होती है-
    1. कैल्सियम के विलेय क्लोराइड की विद्यमानता के कारण
    2. कैल्सियम के विलेय बाइकार्बोनेट की विद्यमानता के कारण
    3. मैग्नीशियम के विलेय सल्फेट की विद्यमानता के कारण
    4. मैग्नीशियम के विलेय बाइकार्बोनेट की विद्यमानता के कारण
    नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
    (A) केवल 1
    (B) 2 और 4
    (C) केवल 1 और 3
    (D) 1, 2 और 3
    Ans- (C)
Important General Science Biology MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6, Part 7, Part 8, Part 9, Part 10, Part 11, Part 12, Part 13, Part 14, Part 15, Part 16, Part 17
Important General Science Chemistry MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6, Part 7, Part 8 Part 9, Part 10, Part 11, Part 12, Part 13, Part 14
Important General Science Physics MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6

Leave a Comment

error: Content is protected !!