Important Chemistry MCQs. Important MCQs of General Science Chemistry. Chemistry MCQs for Competitive Exams. Part 2

General Science-Chemistry MCQS for SSC/RRB/UPSC/UPPSC/NTPC/RAS and all other Exams.

1. जिन एक परमाणु कणों में सामान्य उप परमाणु कणों से विपरीत गुण होते हैं, उन्हें किस नाम से जाना जाता है? [RRB 2016]
(A) प्रतिकण
(B) न्यूट्रिनो
(C) पोजिट्रान
(D) फोटोन
Ans- (A)

2. निम्नलिखित में से कौन-सा अभिलक्षण हाइड्रोजन, नाइट्रोजन, ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड में सर्वनिष्ठ (कॉमन) है? (CDS 2018)
(A) ये सभी रंगीन है
(B) इन सभी की अभिक्रियाशीलता एकसमान है
(C) ये सभी द्विपरमाणुक हैं
(D) कमरे के तापमान पर ये सभी गैस हैं
Ans- (D)

3. संतृप्त हाइड्रोकार्बन के लिए निम्न में से कौन-सा व्यापक सूत्र है? (CDS 2018)
(A) CnH2n-2
(B) CnH2n+1
(C) CnH2n+2
(D) CnH2n-1
Ans- (C)

4. निम्नलिखित में से किस नाइट्रोजन ऑक्साइड में नाइट्रोजन की सबसे अधिक ऑक्सीकरण अवस्था है? (CDS 2018)
(A) NO2
(B) N₂O5
(C) N₂O
(D) NO
Ans- (B)

5. सबसे अधिक तन्य धातु है- (RRB 2018)
(A) आयरन
(B) सिल्वर
(C) गोल्ड
(D) टंगस्टन
Ans- (C)

6. निम्नलिखित में से किन दो अधिकारकों के मध्य अभिक्रिया हाइड्रोजन गैस उत्पन्न करेगी ? (CDS 2018)
(A) कैल्सियम कार्बोनेट और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(B) जस्ता और नाइट्रिक अम्ल
(C) मैग्नीशियम और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(D) ताम्र और तनु नाइट्रिक अम्ल
Ans- (C)

7. निम्नलिखित में से कौन-सा सबसे अच्छा अधिशोषक है? [SSC 2016]
(A) सक्रियित नारियल काष्ठ कोयडा
(B) कार्बन कज्जल
(C) काष्ठ कोयला
(D) सक्रियित काष्ठ कोयला
Ans- (A)

8. न्यूट्रॉन की खोज की थी-(UPPCS 1996]
(A) रदरफोर्ड ने
(B) न्यूटन ने
(C) चैडविक ने
(D) नील्स बोहर ने
Ans- (C)

9. जब किसी बंद कमरे में कोयला जलाया जाता है कौन-सी गैस घुटन और मृत्यु का कारण बनती है? [SSC 2015]
(A) कार्बन मोनोक्साइड
(B) मिथेन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) इथेन
Ans- (A)

10. निम्न में से किस धातु को चाकू द्वारा आसानी से काटा नहीं जा सकता है? (RRB 2018)
(A) लीथियम
(B) पोटैशियम
(C) सोडियम
(D) ऐलुमिनियम
Ans- (D)

11. ‘मूखों का सोना’ कौन कहलाता है? [BSSC 2018]
(A) फेरिक क्लोराइड
(B) क्यूप्रिक सल्फेट
(C) फेरस सल्फेट
(D) आयरन सल्फाइड
Ans- (D)

12. घातक जहर ‘सायनाइड’ का रासायनिक नाम क्या है? (SSC 2019)
(A) हाइड्रोक्लोरिक एसिड
(B) सल्फ्यूरिक एसिड
(C) नाइट्रिक एसिड
(D) प्रूसिक एसिड
Ans- (D)

13. मीठे शीतक पेय (Soft Drink) का प्रमुख घटक है- (RRB 2016)
(A) फॉस्फोरिक एसिड
(B) कैफीन
(C) कार्बोनेटेड पानी
(D) हाइइक्लोरिक एसिड
Ans- (C)

14. वाहनों से निकलने वाली प्रदूषित गैस मुख्यतः है- (BPSC 2001)
(A) कार्बन मोनोक्साइड
(B) नाइटोजन ऑक्साइड
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) मार्श गैस
Ans- (A)

15. निम्नलिखित में से कौन-सा वायु प्रदूषक ऑक्सीजन की अपेक्षा अधिक शीघ्रता से रक्त के हीमोग्लोबिन में घुल जाता है? [UPPCS 2016)
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) ओजोन
(C) पैन (PAN)
(D) कार्बन मोनोक्साइड
Ans- (D)

16. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व सोलर सेल में उपयोग किया जाता है? [ SSC 2011: BSSC 2016]
(A) सीरियम
(B) वैनेडियम
(C) सिलिकॉन
(D) ऐस्टेटीन
Ans- (C)

17. नीचे एक अभिकथन (A) और एक कारण (R) दिया गया है।
अभिकथन (A): सांस के साथ कार्बन मोनोक्साइड जाने पर यह मौत का कारण बनता है।
कारण (R): कार्बन मोनोक्साइड हीमोग्लोबिन में मिल जाती है।
सही विकल्प चुनें- [RRB 2016]
(a) A सही है, लेकिन R गलत है
(b) A गलत है, लेकिन R सही है
(c) A और R दोनों सही हैं और R, A को उचित व्याख्या है
(d) A और R दोनों सही हैं, लेकिन R. A की उचित व्याख्या नहीं है
Ans- (c)

18. निम्नलिखित में से कौन-सी किस्म कोयले की किस्म नहीं है?[SSC 2015]
(A) डोलोमाइट
(B) लिग्नाइट
(C) बिटुमिनस
(D) पीट
Ans- (A)

19. पटाखे का विस्फोट उदाहरण है- [SSC 2019]
(A) वर्षण
(B) अपघटर
(C) वाष्पन
(D) दहन
Ans- (D)

20. कांस्टेन्टेन, तांबे और ……….की एक मिश्रधातु है [SSC 2019, CGPSC 2020]
(A) ऐलुमिनियम
(B) टिन
(C) लोहा
(D) निकेल
Ans- (D)

21. निम्नलिखित में से कौन-सा एक विषमांगी (विजातीय) मिश्रण है? [NDA 2018)
(A) सोडा वॉटर
(B) सिरका
(C) हाइड्रोक्लोरिक अम्न
(D) दूध
Ans- (D)

22. घड़ियों में इस्तेमाल किया जाने वाला क्वार्ट्ज …………. है। [RRB 2016]
(A) सिलिकॉन डाइऑक्साइड
(B) कैल्सियम सिलिकेट
(C) नाइट्रोजन सिलिकेट
(D) सोडियम सिलिकेट
Ans- (A)

23. निम्नलिखित में से किसे ‘सिनगैस (Syngas) कहा जाता है?(NDA 2018)
(A) CO(g)+H₂O(g)
(B) NO2(g)+H₂(g)
(C) C(s)+H₂O(g)
(D) CO(g)+H₂(g)
Ans- (D)

24. निम्नलिखित में से किस विधि द्वारा जल की स्थायी कठोरता को दूर नहीं किया जा सकता है?[NDA 2018]
(A) उबालकर
(B) आयन विनिमय विधि
(C) धोने के सोडे के साथ अभिक्रिया
(D) केल्गान की विधि
Ans- (A)

25. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही नहीं है? [NDA 2018]
(A) ग्रेफाइट की परतें कार्बन परमाणुओं की षट्‌कोणीय वलयों द्वारा बनती है
(B) ग्रेफाइट की परतें कार्बन-कार्बन एकल बंध द्वारा आपस में जुड़ी होती हैं
(C) हीरे में सभी कार्बन, कार्बन-कार्बन एकल बंध द्वारा जुड़े होते हैं
(D) ग्रेफाइट परतों वाली एक संरचना है, जिसमें परतें कमजोर वान्डरवाल्स बलों द्वारा आपस में जुड़ी होती है
Ans- (B)

26. कौन-सा एक, भाप अंगार गैस है? [NDA 2016]
(A) कार्बन डाइऑक्साइड और जलवाष्प का मिश्रण
(B) कार्बन मोनोक्साइड और जलवाष्प का मिश्रण
(C) कार्बन मोनोक्साइड और हाइड्रोजन का मिश्रण
(D) कार्बन मोनोक्साइड और नाइट्रोजन का मिश्रण
Ans- (C)

27. निम्नलिखित में से किसका प्रयोग नोदक या रॉकेटों में ईंधन के रूप में किया जा सकता है? [SSC 2011]
(A) द्रव हाइड्रोजन + द्रव ऑक्सीजन
(B) द्रव नाइट्रोजन + द्रव ऑक्सीजन
(C) द्रव हाइड्रोजन + द्रव नाइट्रोजन
(D) द्रव ऑक्सीजन + द्रव ऑर्गन
Ans- (A)

28. निम्नलिखित में से कौन-से इंधन से सबसे कम पर्यावरण प्रदूषण होता है? [UPPCS 2015:55C 2016]
(A) हाइडोजन
(B) केरोसीन
(C) कोयला
(D) डीजल
Ans- (A)

29. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन सत्य है?
(A) पानी ऑक्सीजन और हाइड्रोजन का एक यौगिक है
(B) पानी एक मूल तत्त्व है
(C) पानी हाइड्रोजन और ऑक्सीजन का मिश्रण है
(D) पानी नाइट्रोजन और ऑक्सीजन का एक यौगिक है
Ans- (C)

30. जल गैस किसका संयोजन है? (SSC 2015)
(A) CO2 और CO
(B) CO₂ और H₂
(C) CO और H₂O
(D)CO और H₂
Ans- (D)

31. बायो गैस संयंत्र से निष्कासित निम्नलिखित में से कौन-सी गैस ईंधन गैस के रूप में उपयोग में आती है? [UPPCS 2016]
(A) मिथेन
(B) इथेन
(C) ब्यूटेन
(D) प्रोपेन
Ans- (A)

32. बायो गैस की किस अन्य नाम से भी जाना जाता है? (SSC 2015)
(A) कार्बन गैस
(B) इथेन गैस
(C) हीलियम गैस
(D) गोबर गैस
Ans- (D)

33. निम्नलिखित में से किसने ‘गोबर गैस प्रणाली’ का आविष्कार किया ? (UPPCS 2015]
(A) सी.बी. देसाई
(B) जे.सी. बोस
(C) सी. वी. रमण
(D) एच. खुराना
Ans- (A)

34. निम्नलिखित में से किसने ‘लॉ ऑफ ऑक्टेव’ दिया? [SSC 2019)
(A) लैवोजियर
(B) डॉबराइनर
(C) मेंडलीफ
(D) न्यूलैंड्स
Ans- (A)

35. निम्नलिखित में से किसे ‘सूखी बर्फ’ कहा जाता है? (SSC 2013 NDA 2019)
(A) कार्बन डाइऑक्साइड की ठोस अवस्था
(B) आयनमण्डल का ठोस जाल
(C) आइसक्रीम में उपस्थित बर्फ
(D) अंटार्कटिका का ठोस जल
Ans- (A)

36. आधुनिक आवर्त सारणी का आविष्कार किसने किया था? [SSC 2016]
(A) न्यूटन
(B) बोहर
(C) फैराडे
(D) मेंडलीफ
Ans- (D)

37. निम्नलिखित में से कौन-सा एक न्यूक्लिऑन नहीं है?( SSC 2010)
(A) इलेक्ट्रॉन
(B)पोजिट्रॉन
(C) प्रोटॉन
(D) न्यूट्रॉन
Ans- (A)

38. मूल तत्वों की आवर्त सारणी बनाने वाले पहले वैज्ञानिक कौन थे ? (RRB 2016]
(A) मेंडलीफ
(B) जॉन न्यूलैंड्स
(C) हेनरी मोसले
(D) रॉबर्ट बॉयल
Ans- (A)

39. एल.पी.जी. (LPG) एक हाइड्रोकार्बन है, जिसमें मिश्रण होता है- [BSSC 2018]
(A) प्रोपेन और ब्यूटेन
(B) मिथेन और इथेन
(C) मिथेन और प्रोपेन
(D) इथेन और ब्यूटेन
Ans- (A)

40. निम्नलिखित में से किसका उपयोग खाना पकाने के लिए किया जाता है? (RRB 2016]
(A) द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस
(B) संपीड़ित पेट्रोलियम गैस
(C) द्रवीकृत प्राकृतिक गैस
(D) संपीडित प्राकृतिक गैस
Ans- (A)

41. दमित्री मेंडलीफ ने क्या तैयार किया था ? [RRB 2016]
(A) रासायनिक तत्वों की आवर्त सारणी
(B) अल्फा प्रभाव
(C) सुनहरा मध्यवर्ती बिन्दु
(D) अराजकता सिद्धांत
Ans- (A)

42. नीचे एक अभिकथन (A) और एक कारण (R) दिया गया है।
अभिकथन (A): घरेलू गैस सिलेंडरों में होने वाले रिसाव का पता लगाया जा सकता है।
कारण (R): एलपीजी की गंध तीव्र होती है।
सही विकल्प चुनें। (RRB 2016)
(A) A और R दोनों सही हैं और R, A की उचित व्याख्या है
(B) A और R दोनों सही हैं, लेकिन R, A की उचित व्याख्या नहीं है
(C) A और R दोनों गलत हैं
(D) A सही है, लेकिन R गलत है
Ans- (D)

43. पौधों के मामले में, मिट्टी से सोखा गया नाइट्रेट- (RRB 2016)
(A) अमीनो एसिड में परिवर्तित हो जाता है
(B) अमोनिया में परिवर्तित हो जाता है
(C) यूरिया में परिवर्तित हो जाता है
(D) मुक्त नाइट्रोजन में परवर्तित हो जाता है
Ans- (D)

44. ……….. की उपस्थिति के कारण हमें वह गंध महसूस होता है, जिससे हमें एलपीजी सिलेंडर लीक होने का पता चलता है? (RRB 2016]
(A) सल्फर यौगिक
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) नाइट्रोजन पेरोक्साइड
(D) कार्बन मोनोक्साइड
Ans- (A)

45. निम्नलिखित में से किसने प्रोटॉन की खोज की थी? [EPFO 2021]
(A) ई. गोल्डस्टीन
(B) जे. चैडविक
(C) जे जे थॉमसन
(D) ई. रदरफोर्ड
Ans- (A)

46. सूची-1 की सूची-11 से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए छूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए- (RAS/RTS 2013)
सूची-I (ईधन गैस)
a. CNG
b. LPG
c. कोल गैस
d. जल गैस
सूची-II (प्रमुख घटक)
1. कार्बन मोनोक्साइड, हाइड्रोजन
2. ब्यूटेन, प्रोपेन
3. मिथेन, इथेन
4. हाइड्रोजन, मिथेन, कार्बन मोनोक्साइड
कटु:
(A) a-1 , b-2 , c-3 , d-4
(B) a-3 , b-2 , c-4 , d-1
(C) a- 4, b-3 , c-2 , d- 1
(D) a-3 , b-1 , c- 2, d- 4
Ans- (B)

47. निम्नलिखित में से कीन संपीडित प्राकृतिक गैस में अनुपस्थित होती है? [RRC 2013)
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) इथेन
(C) मिथेन
(D) ब्यूटेन
Ans- (A)

48. नील बोहर (Neil Bohr) के आधुनिक आवर्त सारणी के संदर्भ में निम्न में से क्या सही नहीं है? [RRB 2016]
(A) वह तत्व जिनकी अणु संख्या 57 से 70 होती है, उन्हें लंथानाइड श्रृंखला कहा जाता है
(B) वह तत्व जिनकी अणु संख्या 89 से 103 होती है, उन्हें एक्टिनाइड श्रृंखला कहा जाता है
(C) हर आवर्त के अंतिम तत्व में 8 संयोजक इलेक्टॉन होते हैं सिवाए हीलियम के, जिसमें 2 होते हैं
(D) समूह 3 से 12 के तत्वों को पारगमन तत्व कहा जाता है
Ans- (A)

49. आधुनिक आवर्त सारणी में हैं- [RRB 2018)
(A) 18 समूह और 7 आवर्त
(B) 7 समूह और 18 आवर्त
(C) 8 आवर्त और 7 समूह
(D) 7 आवर्त और 8 समूह
Ans- (A)

50. अष्टक (Octaves) के सिद्धांत के अनुसार यदि रासायनिक तत्वों को बढ़ते हुए परमाणु भार के अनुसार व्यवस्थित किया जाता है, तो एक समान भौतिक और रासायनिक गुणों वाले तत्व प्रत्येक………..तत्वों के अंतराल पर आते हैं। [SSC 2019]
(A) 2
(B) 7
(C) 15
(D) 12
Ans- (B)

Important General Science Biology MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6, Part 7, Part 8, Part 9, Part 10, Part 11, Part 12, Part 13, Part 14, Part 15, Part 16, Part 17
Important General Science Chemistry MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6, Part 7, Part 8 Part 9, Part 10, Part 11, Part 12, Part 13, Part 14
Important General Science Physics MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6

Leave a Comment

error: Content is protected !!