Important Biology MCQs. Important MCQs of General Science Biology. Biology MCQs for Competitive Exams. Part 6

General Science-Biology MCQS for SSC/RRB/UPSC/UPPSC/NTPC/RAS and all other Exams.

  1. एड्स निम्न कारणो में से किसके द्वारा होता है? (BPSC 2018)
    (A) विषाणु
    (B) फफूंद
    (C) जीवाणु
    (D) पानी
    Ans- (A)
  2.  निम्न में से कौन से एक विकल्प द्वारा HIV एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में प्रसारित नहीं होती है? RRB 2016
    (A) स्तन पान
    (B) मच्छर का काटना
    (C) एक ही सुई का बहु प्रयोग
    (D) यौन संबंध
    Ans- (B)
  3.  डेंगू बुखार किस रोगवाहक द्वारा संचरित होता है?
    (A) एनाफिलीज काल्सीफेसीज
    (B) मनसोनिया यूनीफॉर्मिस
    (C) क्यूलेक्स फटीगन
    (D) ऐडीज ऐजिप्टी
    Ans- (D)
  4.  …………………. रसायनों का एक समूह है, जो कोशिका विभाजन और पौधे के गठन को प्रभावित करते हैं। (SSC 2016)
    (A) जिबरेलिन
    (B) ऑक्सिन
    (C) साइटोकाइनिन
    (D) डॉर्मिन
    Ans- (C)
  5.  पारिस्थितिकी तंत्र की संकल्पना को किसने परिभाषित किया था ? [SSC 2015] (RRB 2016)
    (A) एवलिन हर्चिनसन
    (B) चार्ल्स एल्टन
    (C) आर्थर टान्सले
    (D) रेमंड लिंडेमैंन
    Ans- (C)
  6.  निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्राकृतिक फल पकाने वाला हॉर्मोन है? [UPPCS 2015, EPFO 2016]
    (A) ऑक्सिन
    (B) एथिलीन
    (C) काइनेटिन
    (D) जिबरेलिन
    Ans- (B)
  7.  प्रकाश संश्लेषण के लिए कौन-सी गैस आवश्यक है? [BPSC 1999]
    (A) N₂
    (B) CO₂
    (C) 02
    (D) CO
    Ans- (B)
  8.  निम्नलिखित में से कौन-सी प्रक्रिया कार्बन डाइऑक्साइड वातावरण को हटाती है? [RRB 2016]
    (A) बायोडीग्रेडेशन
    (B) गैल्वनीकरण
    (C) प्रकाश संश्लेषण
    (D) विद्युत अपघटन
    Ans- (C)
  9.  निम्नलिखित में से कौन-सी हड्डी मानव कान का भाग नहीं है? (SSC 2020)
    (A) ऊर्वस्थि
    (B) ककुद
    (C) स्थूणक
    (D) रकाब
    Ans- (A)
  10.  हमारे शरीर में कुल कितनी मांसपेशियों होती हैं? [SSC 2011]
    (A) 639
    (B) 556
    (C) 565
    (D) 665
    Ans- (A)
  11.  एक मानव शरीर में अनैच्छिक मांसपेशियों कहाँ होती हैं? [RRB 2016]
    (A) दिल
    (B) जवान
    (C) लिंब
    (D) दिमाग
    Ans- (A)
  12.  नेत्रगोलक को नियंत्रित करने के लिए कितनी मांसपेशियों का इस्तेमाल किया जाता है?[RRB 2016]
    (A) छ:
    (B) सात
    (C) पाँच
    (D) चार
    Ans- (A)
  13.  निम्नलिखित में से कौन मास्टर ग्रंथि कहलाती है? [BSSC 2016]
    (A) एड्रीनल
    (B) अग्न्याशय
    (C) थाइरॉयड
    (D) पीयूष
    Ans- (D)
  14.  पीयूष ग्रन्धि शरीर में किस स्थान पर स्थित होती है? (SSC 2010)
    (A) मस्तिष्क के आधार में
    (B) उदर में
    (C) हृदय के आधार में
    (D) गर्दन में
    Ans- (A)
  15.  यीस्ट मिलाने पर गुंथे हुए आटे के उठने का क्या कारण है? (CDS 2014)
    (A) द्रव्य के परिमाण में वृद्धि
    (B) ताप में वृद्धि
    (C) कार्बन डाइऑक्साइड गैस का निर्मोचन
    (D) यीस्ट कोशिकाओं की संख्या में वृद्धि
    Ans- (C)
  16.  निम्नलिखित में से कौन-सा हॉर्मोन, मानव शरीर में कोशिकाओं द्वारा ग्लूकोज के अंतर्ग्रहण के लिए अनिवार्य है? (CDS 2016)
    (A) इंसुलिन
    (B) कॉर्टिसॉल
    (C) जी.एच.
    (D) टी.एस.एच.
    Ans- (A)
  17.  निम्नलिखित में से कौन-सी स्थिति ‘टेस्ट ट्यूब बेबी’ की परिघटना को सही रूप से निरूपित करती है?
    (A) जब निषेचन बाह्य होता है और विकास आंतरिक होता है
    (B) जब निषेचन आंतरिक होता है और विकास बाह्य होता है
    (C) जब भ्रूण बनने की प्रत्येक प्रक्रिया टेस्ट ट्यूब में होती है
    (D) जब भ्रूण का विकास टेस्ट ट्यूब में होता है
    Ans- (A)
  18.  विरोधी गुणों का युग्म, जो समान विशेषताओं को नियंत्रित करे, क्या कहलाता है? (SSC 2016]
    (A) अनुविषमवास
    (B) वंश परंपरा
    (C) घटक
    (D) युग्मविकल्पी (ऐलिल)
    Ans- (D)
  19.  जैव विकास के संदर्भ में सांपों में अंगों का लोप होने को स्पष्ट किया जाता है- (UPSC 2000)
    (A) प्राकृतिक चयन से
    (B) उपार्जित उक्षणों की वंशागति से
    (C) अंगों का उपयोग तथा अनुपयोग किये जाने से
    (D) बिलों में रहने के प्रति अनुकूलन से
    Ans- (C)
  20. एन्जाइम है – [JPSC 2013)
    (A) वसा
    (B) प्रोटीन
    (C) आर.एन.ए.
    (D) इनमें कोई नहीं
    Ans- (B)
  21.  एन्जाइम एक- (Utt.PCS 2010)
    (A) वायरस है
    (B) विटामिन है
    (C) बायोउत्प्रेरक है
    (D) बैक्टीरिया है
    Ans- (C)
  22. एन्जाइमों में निम्नलिखित में से क्या एक श्रृंखला में होते हैं? [SSC 2018)
    (A) वसा अम्ल
    (B) अमीनो अम्ल
    (C) कार्बोहाइड्रेट्स
    (D) न्यूक्लिओटाइड्स
    Ans- (B)
  23. मानव तंत्र में निम्नलिखित में से कौन-सा एक पाचक एन्जाइम नहीं है? [UPSC 2008]
    (A) टायलिन
    (B) पेप्सिन
    (C) ट्रिप्सिन
    (D) गैस्ट्रिन
    Ans- (D)
  24.  फेफड़ों से ऑक्सीजनीकृत होकर रक्त कहाॅं आता है (NDA 2018)
    (A) बायाँ निलय
    (B) दायाँ निलय
    (C) बायाँ अलिंद
    (D) दायाँ अलिंद
    Ans- (C)
  25. मानव श्वसन में क्या छोड़ा जाता है? (RRB 2016)
    (A) कार्बन मोनोक्साइड
    (B) कार्बन डाइऑक्साइड
    (C) गैसों का मिश्रण
    (D) ऑक्सीजन
    Ans- (B)
  26.  निम्नलिखित में से किस जीव में, इसके जीवन चक्र की किसी भी अवस्था में पृष्ठरज्जू (नोटोकॉर्ड) नहीं होती है? (UPSC AC 2021)
    (A) हर्डमानिया
    (B) सेलामेंडर
    (C) होलोथूरिया
    (D) उड़नमीन
    Ans- (C)
  27.  निम्नलिखित प्राणियों पर विचार कीजिए-(UPSC 2021)
    1. जाहक
    2. शैलमूषक
    3. वज़शल्क
    उपरोक्त में से कौन-सा/कौन-से जीव परभक्षियों द्वारा पकड़े जाने की सम्भावना को कम करने के लिए, स्वयं को लपेटकर अपने सुमेद्य अंगों की रक्षा करता है?
    (A) केवल 3
    (B) 1 और 3
    (C) 1 और 2
    (D) केवल 2
    Ans- (B)
  28.  विकास का सिद्धांत किसके द्वारा प्रस्तावित किया गया था? (RRB 2016)
    (A) चार्ल्स डिकेन्स
    (B) आइजक न्यूटन
    (C) चार्ल्स डार्विन
    (D) अल्बर्ट आइन्स्टाइन
    Ans- (C)
  29.  एक वर्णाध पुरुष एक सामान्य महिला से विवाह करता है। वर्णांधता के लक्षण उत्पन्न होंगे, उसके- [UPPCS 2009]
    (A) पुत्रों के पुत्रों में
    (B) पुत्रियों के पुत्रों में
    (C) पुत्रों में
    (D) पुत्रियों में
    Ans- (B)
  30. 648. जीन के भीतर अनुक्रम-आधार परिवर्तन कहलाता है- [UPPCS 2016]
    (A) उत्परिवर्तन
    (B) संयोजन
    (C) प्रजनन
    (D) प्रतिरुपण
    Ans- (A)
  31.  निम्नलिखित में से कौन-सा वह विचार है कि नई प्रजातियों का विकास उनके परिभाषित लक्षणों में अचानक एवं अप्रत्याशित परिवर्तन के कारण हुआ है (RRB 2016]
    (A) नॉन रेंडम मैटिंग
    (B) उत्परिवर्तन
    (C) पुनर्संयोजना
    (D) प्राकृतिक चयन
    Ans- (B)
  32.  जीवों द्वारा जीने के लिए और अधिक वंशवृद्धि के लिए बेहतर अनुकूलित वातावरण बनाने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं? (RRB 2016]
    (A) नॉन-रैडम मैटिन
    (B) परिवर्तन
    (C) प्राकृतिक चयन
    (D) पुनः संयोजन
    Ans- (C)
  33.  सिनकोना का कौन-सा भाग औषधि देता है? [SSC 2018]
    (A) छाल
    (B) पत्तियाँ
    (C) भ्रूणपोष
    (D) फलभित्ति
    Ans- (A)
  34.  निम्नलिखित में से कौन सा कारक बीजों के प्रकीर्णन द्वारा पादपों के प्रवर्धन में योगदान नहीं करता ? [CDS 2018]
    (A) जंतु
    (B) जल
    (C) पवन
    (D) कवक
    Ans- (D)
  35.  निम्नलिखित में से पेड़ की वर्षों में आयु का पता लगाने हेतु कौन सी तकनीक का प्रयोग किया जाता है? (RRB 2016)
    (A) पेड़ की छाल के आकार का मापन
    (B) उसमें फूल खिलने के मौसम की गणना
    (C) शाखाओं की संख्या की गणना
    (D) पेड़ के छल्लों की संख्या की गणना
    Ans- (D)
  36.  वाणिज्यिक मूल्य वाला कॉर्क किससे प्राप्त होता है? (SSC 2015)
    (A) साइकस
    (B) क्वेर्कस
    (C) देवदार
    (D) फाइकस
    Ans- (B)
  37.  पत्तों का हरा रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है? (BSSC 2016)
    (A) लिपिड
    (B) कार्बोहाइड्रेट
    (C) प्रोटीन
    (D) क्लोरोफिल
    Ans- (D)
  38.  ऐसा वृक्ष जो ‘ग्रीन गोल्ड’ के नाम से लोकप्रिय है, लेकिन जो पारिस्थितिकी की दृष्टि से अनर्थकारी है, कौन-सा है? [SSC 2016]
    (A) वट वृक्ष (बरगद)
    (B) यूकेलिप्टस
    (C) पीपल
    (D) इनमें से कोई नहीं
    Ans- (B)
  39.  निम्नलिखित वृक्षों में कौन पारिस्थितिकी मित्र नहीं है? [UPPCS 2011]
    (A) नीम
    (B) पीपल
    (C) बबूल
    (D) यूकेलिप्टस
    Ans- (D)
  40.  निम्नलिखित में से किस विकल्प का अर्थ प्राकृतिक या कृत्रिम रूप से जंगलों की पुनः स्थापना है? (RRB 2016]
    (A) हीफाॅरेस्टेशन
    (B) डीफाॅरेस्टेशन
    (C) एफाॅरेस्टेशन
    (D) रीफाॅरेस्टेशन
    Ans- (D)
  41.  सौर ऊर्जा का अधिकतम स्थिरीकरण किसके द्वारा किया जाता है? [SSC 2015]
    (A) हरे पादप
    (B) जीवाणु
    (C) कवक
    (D) प्रोटोजोआ
    Ans- (A)
  42.  अधिकतम ऑक्सीजन किससे उपलब्ध होती है? [SSC 2015]
    (A) पादपप्लवक पुंज
    (B) घास के मैदान
    (C) रेगिस्तान
    (D) हरे जंगल
    Ans- (A)
  43.  ………………. रोग, मुख्यतः व्यावसायिक स्वास्थ्य खतरों के कारण होता है। (RRB 2016)
    (A) सिर्रहोसिस
    (B) पार्किन्संस
    (C) साइफिलिस
    (D) सिलिकोसिस
    Ans- (D)
  44.  ऑस्टियोपोरोसिस किस रोग से संबंधित है? (RRB 2016)
    (A) गुर्दा
    (B) फेफड़े
    (C) हड्डी
    (D) दिल
    Ans- (C)
  45.  पित्ताशय में उपस्थित पाषाण (पथरी) निम्नलिखित में से किसका पाचन प्रभावित करता है? (UPPCS 2017)
    (A) कार्बोहाइडेट
    (B) न्यूक्लिक अम्ल
    (C) वसा
    (D) प्रोटीन
    Ans- (C)
  46.  मानव में बैक्टीरिया के संक्रमण का सबसे आम इलाज क्या हैं। (RRB 2016)
    (A) एंटीबॉडी
    (B) एस्पिरिन
    (C) एंटीजन
    (D) एंटीबायोटिक्स
    Ans- (D)
  47. निम्नलिखित में से कौन-सा/से पादपों का/के मुख्य अवशोषक अंग हैं? (CDS 2018)
    (A) केवल जड़ और पत्ती
    (B) जड़, पत्ती और वल्कल
    (C) केवल जड़
    (D) केवल पत्ती
    Ans- (C)
  48.  ……………………. प्रकंद (Rhizome) का एक उदाहरण है। (RRB 2016)
    (A) लहसून
    (B) अदरक
    (C) गाजर
    (D) शकरकंद
    Ans- (B)
  49.  प्लाज्मा जो कि रक्त का एक घटक है, एक ……….है [RRB 2017]
    (A) कोशिका
    (B) मांसपेशी
    (C) द्रव
    (D) ऊतक
    Ans- (C)
  50.  प्लाज्या (Plasma) में जल का प्रतिशत होता है- (JPSC 2011]
    (A) 80%
    (B) 90%
    (C) 60%
    (D) 70%
    Ans- (B)
Important General Science Biology MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6, Part 7, Part 8, Part 9, Part 10, Part 11, Part 12, Part 13, Part 14, Part 15, Part 16, Part 17
Important General Science Chemistry MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6, Part 7, Part 8 Part 9, Part 10, Part 11, Part 12, Part 13, Part 14
Important General Science Physics MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6

Leave a Comment

error: Content is protected !!