Important ChemistryMCQs. Important MCQs of General Science Chemistry. Chemistry MCQs for Competitive Exams. Part 14
General Science-Chemistry MCQS for SSC/RRB/UPSC/UPPSC/NTPC/RAS and all other Exams.
क्योटो प्रोटोकॉल किस वर्ष में प्रभावी हुआ था?
(A) 2000 ई.
(B) 2002 ई.
(C) 2005 ई.
(D) 1997 ई.
Ans- (C)
जल उपचार संयंत्र में क्लोरामाइन के प्रयोग से क्या सुनिश्चित किया जाता है? (SSC 2016)
(A) विसंक्रमण को
(B) स्थायी कठोरता दूर करना
(C) स्वाद और गंध नियंत्रण को
(D) रिजर्वायर में खरपतवार नियंत्रण को
Ans- (B)
जल में प्रदूषकों के रूप में मौजूद लौहे और मैगनीज को किसके द्वारा नहीं हटाया जा सकता है? (SSC 2016)
(A) क्लोरीनीकरण
(B) आयन विनिमय प्रक्रिया
(C) चूना सोडा प्रक्रिया या मैंगनीज जियोलाइट प्रक्रिया
(D) निस्पंदक लगाकर किए गए ऑक्सीकरण से
Ans- (A)
पृथ्वी शिखर सम्मेलन हुआ था- [SSC 2011]
(A) शिकागो में
(B) रियो डि जेनेरियी में
(C) लंदन में
(D) एडिलेड में
Ans- (B)
पर्यावरण में प्रदूषकों की उपस्थिति को सामान्यतः पी.पी.एम. में व्यक्त किया जाता है, यहाँ ‘पी.पी.एम.’ का पूर्ण रूप क्या है? (SSC 2015)
(A) पार्ट्स पर मिलियन
(B) प्योरिटी पर माइक्रोग्राम
(C) पॉल्यूटेंट पर्सेट मैजर्स
(D) पार्टिकल्स पर मोल
Ans- (A)
प्रदूषण में सूचकांक SPM का पूर्ण रूप क्या है? [SSC 2015]
(A) Soluble Particle Method
(B) Surrounding Pollution Matter
(C) Solid Pollution Matter
(D) Suspended Particulate Matter
Ans- (D)
पेय जल आपूर्ति में कोलिफॉर्म की उपस्थिति ……………… का लक्षण है। [RRB 2016]
(A) पानी के स्रोत का खारापन
(B) मानव अपशिष्ट से संदूषण
(C) फ्लोराइड संदूषण
(D) फॉस्फोरस संदूषण
Ans- (B)
निम्नलिखित में से कौन-सी खरपतवार औद्योगिक बहि-स्राव से होने वाले जल प्रदूषण को नियंत्रित कर सकती है? (SSC 2016)
(A) जलकुंभी
(B) मोगर पास
(C) हाथी घास
(D) पार्थेनियम
Ans- (D)
मांट्रियल सम्मेलन 1987 में कौन-सा बड़ा फैसला लिया गया था? [RRB 2014]
(A) विकासशील देश 2020 तक पूरी तरह से CFC उत्पादन पर प्रतिबंध उगायेंगे
(B) विकसित देश 2010 तक पूरी तरह से CFC उत्पादन पर प्रतिबंध लगायेंगे
(C) विकासशील देश 2000 तक पूरी तरह से CFC उत्पादन पर प्रतिबंध लगायेंगे
(D) विकसित देश 2000 तक पूरी तरह से CFC उत्पादन पर प्रतिबंध लगायेंगे
Ans- (C)
निम्नलिखित में से कौन-सा एक वायु प्रदूषक मानव एक के हीमोग्लोबिन के साथ संयोजित होकर ऑक्सीजन ले जाने की इसकी क्षमता को कम करता है, जिससे श्वासवरोध होता है और मृत्यु भी हो सकती है? [CDS 2016)
(A) सल्फर डाइऑक्साइड
(B) क्लोरोफ्लोरोकार्बन
(C) फ्लाई
(D) कार्बन मोनोक्साइड
Ans- (D)
बारूद बनाने में निम्नलिखित में से किस एक का इस्तेमाल किया जाता है? [NDA 2015]
(A) सोडियम स्टिएरेट
(B) कैल्सियम सल्फेट
(C) मैग्नीशियम सल्फेट
(D) पोटैशियम नाइट्रेट
Ans- (D)
गन-पाउडर किस मिश्रण से बनता है? [BSSC 2016]
(A) चारकोल, सल्फर एवं पोटैशियम नाइट्रेट
(B) पोटैशियम सल्फेट एवं चारकोल
(C) पोटैशियम एवं सोडियम का नाइट्रेट
(D) पोटैशियम एवं मैग्नीशियम का सल्फेट
Ans- (A)
पिचब्लैंड संबंधित है [RRB 2016]
(A) थोरियम
(B) प्लूटोनियम
(C) रेडियम
(D) यूरेनियम
Ans- (D)
परमाणु रिएक्टरों में प्रयुक्त यूरेनियम का समस्थानिक है- [SSC 2008]
(A) U232
(B) U236
(C) U237
(D) U235
Ans- (D)
उर्वरकों के रूपों में कौन से कैल्सियम लवण प्रयुक्त होते हैं? (SSC 2016)
(A) कैल्सियम कार्बोनेट
(B) कैल्सियम सल्फेट
(C) कैल्सियम कार्बाइड
(D) कैल्सियम साइनाइड
Ans- (B)
कार्टाजेना प्रोटोकॉल का संबंध है- (JPSC 2016)
(A) जलवायु परिवर्तन से
(B) प्रदूषण से
(C) जैव सुरक्षा समझौते से
(D) ओजोन क्षरण से
Ans- (C)
पर्यावरण अध्ययन के संदर्भ में CER किसे संदर्भित करता है? (RRB 2016)
(A) सर्टिफाइड एमिशन रिपोजीटरी
(B) कैप्ड एमिशन रिडक्शन
(C) सर्टिफाइड इमिसन रिडक्शन
(D) कैप्ड इमिसन रिपोजीटरी
Ans- (C)
निम्नलिखित किस विकल्प का अर्थ है कि कोहरा जो धुएं से मिल्कर प्रदूषित हो गया है? (RRB 2016)
(A) क्लाॅग
(B) स्मॉग
(C) स्कॉग
(D) प्रदूषक
Ans- (B)
कोयला, पेट्रोल, डीजल आदि का दहन किसका मूल स्रोत है? [UPPCS 2011)
(A) ध्वनि प्रदूषण
(B) भू-प्रदूषण
(C) जल प्रदूषण
(D) वायु प्रदूषण
Ans- (D)
कैडमियम प्रदूषण किससे संबद्ध है? [SSC 2011]
(A) ब्लैक फुट रोग
(B) इटाई-इटाई
(C) मिनामाता रोग
(D) डिस्लेक्सिया
Ans- (B)
‘मॉण्ट्रियल प्रोटोकॉल’ किससे संबंधित है? (SSC 2015)
(A) अम्ल वर्षा
(B) ग्लोबल वार्मिंग
(C) ओजोन परत के क्षय को रोकना
(D) फोटोकेमिकल स्मॉग
Ans- (C)
वातावरण में क्लोरो फ्लोरोकार्बन उत्सर्जन पर प्रतिबंधाने संबंधी प्रथम प्रोटोकाल कहाँ बना था ? (SSC 2016)
(A) जेनेवा
(B) फ्लोरिडा
(C) मॉन्ट्रियल
(D) ओसाका
Ans- (C)
वायु प्रदूषण के संदर्भ में, पीएम (PM) क्या तात्पर्य है (RRB 2016)
(A) खार जलाने वाला पदार्य
(B) प्रसरण पदार्थ
(C) प्रदूषक पदार्थ
(D) कणिकीय पदार्थ
Ans- (D)
उर्वरक के अत्यधिक प्रयोग से होता है- (UPPCS 2016)
(A) जल प्रदूषण
(B) वायु प्रदूषण
(C) मृदा प्रदूषण
(D) उपर्युक्त सभी
Ans- (D)
निम्नलिखित में से कौन-सा जल प्रदूषण का कारण नहीं है? (RRB 2016)
(A) समुद्री डम्पिंग
(B) तट पर मछली पकड़ना
(C) घर का कचरा
(D) तेल फैलना
Ans- (B)
समुद्र के पानी से कौन-सी धातु निकाली जाती है? [SSC 2008)
(A) मैग्नीशियम
(B) बेरीलियम
(C) पोटैशियम
(D) ऐलुमिनियम
Ans- (A)
सल्फर डाइऑक्साइड का प्रदूषण निम्नलिखित में से किसके अत्यधिक वृद्धि होने का सूचक है? [SSC 2016]
(A) ब्रायोफाइट
(B) प्रोटोजोआ
(C) शैवाल
(D) लाइकेन्स
Ans- (D)
वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड के संचयीकरण को कम करने का एक उपाय वनरोपण है क्योंकि- [RRB 2016]
(A) पेड़, मनुष्यों के लिए हितकारी उत्पाद प्रदान करते हैं
(B) पेड़ ऑक्सीजन छोड़ते हैं
(C) पेड़ों से कार्बन सिंक बनती है
(D) पेड़ श्वास लेते समय कार्बन डाइऑक्साइड सोख लेते हैं
Ans- (D)
कहा जाता है कि ताजमहल ‘मार्बल कैंसर’ से ग्रस्त है। यह मार्बल कैंसर क्या है? [SSC 2015]
(A) अम्लीय वर्षा जो मार्बल का क्षरण करती है।
(B) निकटस्थ उद्योगों से ताजमहल में धुओं भरना।
(C) कज्जल कणों के कारण मार्बल का पीला होना।
(D) ताजमहल के मार्बल में बड़ी संख्या में कवक लगना।
Ans- (A)
क्योटो प्रोटोकॉल क्या है? ( SSC 2015)
(A) यह न्यूक्लियर ऊर्जा का प्रयोग शुरु करने के लिए देशों के बीच करार होता है
(B) यह ग्लोबल वार्मिंग को कम करने के उपाय करने के लिए देशों के बीच करार होता है
(C) यह अन्लीय वर्षा को कम करने के उपाय करने के लिए
देशों के बीच करार होता है
(D) यह प्रदूषण नियंत्रण के लिए वृक्षारोपण करने के उपाय के लिए देशों के बीच करार होता है
Ans- (B)