Important Chemistry MCQs. Important MCQs of General Science Chemistry. Chemistry MCQs for Competitive Exams. Part 8
General Science-Chemistry MCQS for SSC/RRB/UPSC/UPPSC/NTPC/RAS and all other Exams.
1. सुमेलित कीजिए- (SSC 2009)
सूची-I (उत्पाद)
A. फॉर्मिक अम्ल
B. सिट्रिक अम्ल
C. टार्टरिक अम्ल
सूची-II (स्त्रोत)
1. नींबू
2. इमली
3. चीटियों
कटु:
(A) A-1, B-2, C-3
(B) A-2, B-1, C-3
(C) A-3, B-1, C-2
(D) A-1, B-3, C-2
Ans- (C)
2. सूची-को सूची-11 सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए- (CDS 2011)
सूची-I (अम्ल)
A. लैक्टिक अम्ल
B. टार्टरिक अम्ल
C. ऑक्जैलिक अम्ल
D. सिट्रिक अम्ल
सूची-II (स्त्रोत)
1. इमली
2. नारंगी
3. टमाटर
4. खट्टा दही
कटु:
(A) A-2 , B-1, C-3, D-4
(B) A-4 , B-1, C-3, D-2
(C) A-1 , B-4, C-3, D-2
(D) A-3 , B-1, C-4, D-2
Ans- (B)
3. निम्नलिखित में से किस एक के संचयन से धावकों को दौड़ने के बाद पैरों की माँसपेशियों में दर्द का अनुभव होता है [NDA 2008)
(A) मैलिक अम्ल
(B) सिट्रिक अम्ल
(C) लैक्टिक अम्ल
(D) ऐसिटिक अम्ल
Ans- (C)
4. लोहा अयस्क से लोहा विनिर्मित करने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं? (SSC 2016)
(A) प्रभाजी आसवन
(B) अपचयन
(C) ऑक्सीकरण
(D) विद्युत अपघटन
Ans- (B)
5. निम्न में से कौन एक ऐसा पदार्थ है, जो समुद्र में बहुतायत से प्राप्त होता है और एक विशिष्ट कमी वाली व्याधि में दिया जाता है? (UPPSC 2015)
(A) विटामिन A
(B) आयोडीन
(C) लौह
(D) फ्लोरीन
Ans- (B)
6. समुद्री खरपतवार निम्नलिखित में से किसका महत्वपूर्ण स्रोत है।(UPPSC 2015)
(A) क्लोरीन का
(B) आयोडीन का
(C) गंधक का
(D) ब्रोमीन का
Ans- (B)
7. वह हैलोजन जिसका उपयोग पीड़ाहारी की तरह किया जाता है [RAS/RTS 2012]
(A) आयोडीन
(B) फ्लोरीन
(C) क्लोरीन
(D) ब्रोमीन
Ans- (A)
8. आयोडोफॉर्म का प्रयोग किस रूप में किया जाता है ? (SSC 2011)
(A) पूर्तिरोधी
(B) संज्ञाहारी
(C) ज्वररोधी
(D) पीडाहारी
Ans- (A)
9. निम्नलिखित में से कौन-सा पौष्टिक तत्व अस्थि एवं दौतों के निर्माण एवं मजबूती के लिए आवश्यक नहीं है? (UPPSC 2015)
(A) फ्लोरीन
(B) आयोडीन
(C) कैल्सियम
(D) फॉस्फोरस
Ans- (B)
10. दो तत्व- कैल्शियम (परमाणु क्रमांक 20) और आर्गन (परमाणु कथांक 18) है। दोनों तत्वो की द्रव्यमान संख्या 40 है। ऐसे तत्वों को क्या कहा जाता है? (CDS 2017]
(A) समआयतनिक
(B) समस्थानिक
(C) समन्यूट्रॉनिक
(D) समभारिक
Ans- (D)
11. कठोर स्टील में होता है- (SSC 2011)
(A) 0.5 से 1.5% कार्बन
(B) 0.01 से 0.04% कार्बन
(C) 2 से 5% कार्बन
(D) 0.1 से 0.4% कार्बन
Ans- (A)
12. निम्नलिखित में से कौन-सा एक बायो गैस का घटक नहीं है? (CDS 2007)
(A) हाइड्रोजन
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड
(D) मिथेन
Ans- (C)
13. प्रथम विश्वयुद्ध में निम्नलिखित में से किस एक का रासायनिक आयुध के रूप में उपयोग किया गया था ? (UPSC 1997)
(A) भाप अंगार गैस
(B) मस्टर्ड गैस
(C) कार्बन मोनोक्साइड
(D) हाइड्रोजन सायनाइड
Ans- (B)
14. कोयले की खानों में निम्नलिखित में से कौन-सी गैस विस्फोट का कारण बनती है? [SSC 2019]
(A) मिथेन
(B) ब्यूटेन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) नाइट्रोजन
Ans- (A)
15. विषाक्त मस्टर्ड गैस होती है- (JPSC 2016)
(A) ठोस
(B) गैस
(C) द्रव
(D) इनमें कोई नहीं
Ans- (C)
16. CO2 के अलावा अन्य ग्रीनहाउस गैस कौन-सी है? [SSC 2016]
(A) O2
(B) CH4
(C) N2
(D) Ar
Ans- (B)
17. निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रीन हाउस गैस या ऐसी गैस है. जो ओजोन परत को नुकसान पहुंचा सकती है ? [SSC 2016]
(A) C4H3
(B) CH4
(C) As
(D) Kr
Ans- (B)
18. निम्नलिखित में से किसका उपयोग पॉलीथिन के संस्लेषण में किया जाता है? [ RAS/RTS 2006, 2009)
(A) प्रोपेन
(B) ब्यूटेन
(C) मिथेन
(D) एथीन
Ans-(D)
19. बहुप्रयोग प्लास्टिक की पानी की बोतलें ………………की बनी होती हैं। (RRB 2016)
(A) पॉलीथीन
(B) सिलिकॉन
(C) बेकेलाइट
(D) पॉलीस्टाइरीन
Ans- (A)
20. ‘क्वार्ट्ज (Quartz)’ किससे बनता है? [SSC 2004)
(A) सोडियम सल्फेट से
(B) सोडियम सिलिकेट से
(C) कैल्सियम सल्फेट से
(D) कैल्सियम सिलिकेट से
Ans- (D)
21. ‘ब्लीचिंग पाउडर’ का सर्वाधिक सक्रिय घटक है- (RRB 2016)
(A) कैल्सियम हाइपोक्लोराइड
(B) नाइट्रिक एसिड
(C) अमोनियम सल्फेट
(D) आयोडीन
Ans- (A)
22. नायलॉन बनायी जाती है- (SSC 2014]
(A) पॉलिएमाइड से
(B) पॉलिएस्टर से
(C) पॉडिएथिलीन से
(D) पॉलिप्रोपिलीन से
Ans- (A)
23. भोपाल गैस त्रासदी के लिए उत्तरदायी प्रमुख प्रदूषक कौन-सा था? (SSC 2013 NDA 2015 RRB 2016)
(A) क्लोरोफ्लुरो कार्बन
(B) क्लोरीन
(C) मिथाइल आइसोसायनेट
(D) ब्रोमीन
Ans- (C)
24. मिथाइल आइसोसायनेट गैस जिसके कारण दिसम्बर 1984 में भोपाल में आपदा हुई थी. यूनियन कार्बाइड फैक्टरी में किसके उत्पादन के लिए प्रयुक्त होती थी? (CDS 2016)
(A) अपमार्जक
(B) रंजक
(C) पीडकनाशी
(D) विस्फोटक
Ans- (C)
25. आयनिक यौगिकों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- (UPPCS 2016)
I. आयनिक यौगिक ऐल्कोहॉल में अघुलनशील होते हैं।
II. आयनिक यौगिक ठोस अवस्था में विद्युत के सुचालक होते हैं। उपर्युक्त में से कौन-सा कथन सही है?[BPSC 2016]
(A) केवल I
(B) केवल II
(C) I और II दोनों
(D) न तो । और न ही II
Ans- (A)
26. अभिक्रिया ZnO+ C–>Zn+CO, में ‘C’ निम्नलिखित में से किस एक के रूप में कार्य करता है? (NDA 2015)
(A) उपचायक
(B) अपचायक
(C) अम्ल
(D) क्षार
Ans- (B)
27. NaCl में यह बंध है- (BSSC 2016]
(A) उपसहसंयोजी
(B) H-बंध
(C) आयनिक
(D) सहसंयोजी
Ans- (C)
28. सूची-1 को सूची-1 से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची- I (यौगिक)
A. सोडियम हाइड्रॉक्साइड
B. कैल्सियम ऑक्साइड
C. ऐसीटिक अम्ल
D. हाइडोक्लोरिक अम्ल
सूची-II (प्रकृति)
1. प्रबल अम्ल
2. क्षार (अल्कली)
3. क्षीण अम्ल
4. क्षारक (बेस)
कूट-
(a) A-2 , B-4 , C- 3, D- 1
(b) A-4 , B-2 , C- 3, D- 1
(c) A-1 , B-4 , C- 4, D- 2
(d) A-3 , B-4 , C- 2, D- 1
Ans- (a)
29. द्रवित ब्यूटेन और आइसोब्यूटेन का मिश्रण कहलाता है- [CDS.2008)
(A) प्राकृतिक गैस
(B) कोल गैस
(C) प्रोड्यूशर गैस
(D) एलपीजी
Ans- (D)
30. निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है? (UPPCS 2015]
(A) फॉर्मिक अम्ल – लाल चींटी
(B) टार्टरिक अम्ल – अंगूर का रस
(C) लैक्टोज – खट्टा दूध
(D) कार्बोनिक अम्ल – सोडा वाटर
Ans- (C)
31. प्रेशर कुकरों का हैण्डल प्लास्टिक का बना होता है क्योंकि इसको ऊष्मा का कुचालक बनाया जाना चाहिए। इसमें कौन-सा प्लास्टिक प्रयुक्त होता है, जोकि प्रथम मानवनिर्मित प्लास्टिक है? (CDS 2016]
(A) नायलॉन
(B) बेकेलाइट
(C) पॉलिथीन
(D) टेरीलीन
Ans- (B)
32. प्राकृतिक रबर किसका बहुलक है? [UPPCS 2019]
(A) विनाइल एसीटेट
(B) प्रोपीन
(C) आइसोप्रीन
(D) स्टाइरीन
Ans- (C)
33. रबड़ को ताकत प्रदान करने, अधिकतम लोच एवं स्थायित्व प्रदान करने हेतु, सल्फर और ताप से उपचारित करने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं? (RRB 2016]
(A) इन्सिनरेशन
(B) हाइड्रेशन
(C) दहन/कम्बशन
(D) वल्कनाइजेशन
Ans- (D)
34. निम्नलिखित तथ्यों में से कौन-सा एक प्राकृतिक कच्चे माल से बनाया जाता है? (CDS 2007)
(A) रेयॉन
(B) पॉलिएस्टर
(C) नायलॉन
(D) पॉलीस्टाइरीन
Ans- (A)
35. ऊन के बदले में प्रयुक्त होने वाला बहुलक तंतु जो सिन्थेटिक कच्चाल, स्वेटर आदि बनाने में काम आता है, क्या है? [CDS 2010]
(A) आरलॉन
(B) बेकेलाइट
(C) नायलॉन
(D) टेफ्लॉन
Ans- (C)
36. हेक्सा मिथाइलीन डायमाइन और एडिपिक एसिड के संघनन से प्राप्त पॉलीमर क्या होता है? [SSC 2013)
(A) नायलॉन 66
(B) टेरिलीन
(C) टॉलेन्स
(D) बेकेलाइट
Ans- (A)
37. पोटैशियम परमैंगनेट का प्रयोग पेयजल के शुद्धीकरण के लिए किया जाता है, क्योंकि वह- (SSC 2016)
(A) बंधयीकरण एजेंट है
(B) जल की अशुद्धियों को घोल देता है
(C) अवकृत एजेंट है
(D) एक ऑक्सिडाइसिंग एजेंट है
Ans- (D)
38. पृथ्वी के गर्भ में दूसरा सबसे ज्यादा पाया जाने वाला धातु कौन-सा है? [IPSC 2011]
(A) ऐलुमिनियम
(B) जस्ता
(C) लौह
(D) तांबा
Ans- (C)
39. डोलोमाइट निम्नलिखित धातुओं में किस धातु का अयस्क है? (SSC 2019)
(A) पोटैशियम
(B) कैल्शियम
(C) स्ट्रॉन्शियम
(D) ऐलुमिनियम
Ans- (B)
40. मार्बल का प्रयोग भवन निर्माण सामग्री के रूप में भी किया जाता है और मूर्ति बनाने के लिए भी इसका रासायनिक नाम क्या है?[SSC 2016]
(A) कैल्सियम क्लोराइड
(B) कैल्सियम बाइकार्बोनेट
(C) कैलियम कार्बोनेट
(D) कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड
Ans- (C)
41. सिरका क्या है? (SSC 2016)
(A) ग्लेसिअल ऐसिटिक एसिड
(B) तनु फॉर्मिक एसिड
(C) ग्लेसिअल फॉर्मिक एसिड
(D) तनु ऐसिटिक एसिड
Ans- (D)
42. दो परमाणुओं के बीच बंध की …………. …प्रकृति अधिक होती है, यदि उनकी विद्युत् ऋणात्मकता का अंतर कम होता है। (SSC 2016]
(A) सहसंयोजक
(B) धात्विक
(C) ध्रुवीय
(D) आयनिक
Ans- (A)
43. …………बंध पानी के अणु के भीतर परमाणुओं को बाँधकर रखता है। [SSC 2016]
(A) निर्देशांक
(B) ध्रुवीय सहसंयोजक
(C) अध्रुवीय सहसंयोजक
(D) आयनिक
Ans- (B)
44. जौहरी का रूज’ (Jeweller’s Rouge) क्या होता है? (CDS 2008)
(A) फेरस ऑक्साइड
(B) फेरस कार्बोनेट
(C) फेरिक ऑक्साइड
(D) फेरिक कार्बोनेट
Ans- (C)
45. सेप्टिक टैंक से निकलने वाली गैसों में मुख्यतः कौन- सी गैस होती है? [CDS 2016]
(A) हाइड्रोजन
(B) नाइट्रोजन
(C) मिथेन
(D) अमोनिया
Ans- (C)
46. इनमें से कौन-सी गैस है, जो इनर्ट गैस नहीं है? (BSSC 2016)
(A) फ्रिऑन
(B) जेनोन
(C) हीलियम
(D) नियॉन
Ans- (A)
47. तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (LPG) का मुख्य आधार घटक क्या है? [CGPCS 2005)
(A) ब्यूटेन
(B) मिथेन
(C) इथेन
(D) प्रोपेन
Ans- (A)
48. कमरे के तापमान पर एक फ्लास्क में दो अभिकारक गैस के बुलबुले उत्पन्न कर रहे हैं जो चूने के पानी को दूधिया कर देते हैं। वे अभिकारक क्या हो सकते हैं? [CDS 2018)
(A) मेथेन और ऑक्सीजन
(B) ताम्र और तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(C) जस्ता और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(D) मैग्नीशियम कार्बोनेट और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
Ans- (D)
49. मिथेन एक रंगहीन, गंधहीन गैर विषहीन किंतु ज्वलनशील गैस है। इसका सामान्य नाम क्या है?[SSC 2020]
(A) लॉफिंग गैस
(B) मार्श गैस
(C) नीला थोथा
(D) हीटिंग गैस
Ans- (B)
50. मार्श गैस का प्रमुख घटक क्या है? [RRB 2016)
(A) हाइड्रोजन
(B) ऑर्गन
(C) मिथेन
(D) नाइट्रोजन
Ans- (A)
Important General Science Chemistry MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6, Part 7, Part 8
Important General Science Physics MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6