Important Question of India History for SSC/ UPSC/ RRB GD/ RRB NTPC/ IBPS/ RPSC / UPPSC/ RAS/ RSMSSB/ PSSSB and all other exams. परीक्षा की दृष्टि से भारतीय इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर।

Important MCQ of Indian History from exam point of view. Part 4

1. तत्वबोधिनी पत्रिका से कौन संबंधित था?
(A) राजा राममोहन राय
(B) द्वारिका नाथ टैगोर
(C) देवेंद्र नाथ टैगोर
(D) अक्षय कुमार दत्त

Who was related to Tatvabodhini magazine?
(A) Raja Rammohun Roy
(B) Dwarka Nath Tagore
(C) Devend Nath Tagore
(D) Aksh kumar dutt
Ans – (C)

2. दाण्डी नमक सत्याग्रह किस वर्ष प्रारंभ हुआ था।
In which year was the Dandi Salt Satyagraha started?
(A) 1930
(B) 1928
(C) 1925
(D) 1935
Ans – (A)

3. अमृतसर की संधि रणजीत सिंह ने किसके साथ की।
(A) सर चार्ल्स मेटकेफ
(B) लॉर्ड ऑकलैंड
(C) विलियम बेले
(D) लॉर्ड मिंटो

With whom did Ranjit Singh sign the treaty of Amritsar?
(A) Sir Charles Metcalf
(B) Lord Auckland
(C) William Bayley
(D) Lord Minto
Ans – (A)

4. कर्नाटक युद्ध हुए थे :
(A) अंग्रेजों एवं डचों के बीच
(B) अंग्रेजों एवं पुर्तगालियों के बीच
(C) अंग्रेजों एवं फ्रांसीसियों के बीच
(D) अंग्रेजों एवं मराठों के बीच

The Carnatic Wars took place in:
(A) Between the British and the Dutch
(B) Between the British and the Portuguese
(C) Between the British and the French
(D) Between the British and the Marathas
Ans – (C)

5. बंगाल सूबे का अंतिम गवर्नर कौन था, जिसे मुगल बादशाह ने नियुक्त किया था?
(A) मुर्शीद कुली खां
(B) अलीवर्दी खां
(C) सरफराज खां
(D) सिराजुदौला

Masses Who was the last governor of the Bengal province, who was appointed by the Mughal emperor?
(A) Murshid Quli Khan
(B) Alivardi Khan
(C) Sarfaraz Khan
(D) Sirai-ud-Daulah
Ans – (A)

6. राजा राममोहन राय के विचारों को फैलाने के लिए तत्वबोधिनी सभा की स्थापना किस वर्ष की गई थी-
(A) 1825
(B) 1839
(C) 1865
(D) 1872

In which year was the Tattvabodhini Sabha established to spread the ideas of Raja Ram Mohan Roy?
(A) 1825
(B) 1839
(C) 1865
(D) 1872
Ans- (B)
Note:- तत्वबोधिनी सभा की स्थापना – 6 अक्टूबर 1839 को देबेंद्रनाथ टैगोर ने कोलकाता के जोरासांको में तत्त्वबोधिनी सभा की स्थापना की ।

7. ‘प्रबुद्ध भारत’ नामक अंग्रेजी समाचार पत्र किसके द्वारा प्रकाशित किया गया
(A) आर्य समाज
(B) ब्रह्म समाज
(C) रामकष्ण मिशन
(D) प्रार्थना समाज

English newspaper ‘Prabuddha Bharat’ was published by
(A) Arya Samaj
(B) Brahmo Samaj
(C) Ramakrishna Mission
(D) Prarthana Samaj
Ans- (C)

8. ब्रह्म समाज के विरोध में स्थापित ‘धर्म सभा’ के संस्थापक कौन थे-
(A) राधाकांत देव
(B) श्रीराम वाजपेयी
(C) मंचाराम
(D) जाम्बेकर शास्त्री

Who was the founder of the ‘Dharma Sabha’ established against the Brahmo Samaj?
(A) Radhakant Dev
(B) Shriram Vajpeyi
(C) Mancharam
(D) Jambekar Shastri
Ans- (A)

9. स्वतंत्र भारत के प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल कौन थे?
(A) माउंटबेटन
(B) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(C) सरदार वल्लभभाई पटेल
(D) सी. राजगोपालाचारी

Who was the first Indian Governor General of independent India?
(A) Mountbatten
(B) Dr. Rajendra Prasad
(C) Sardar Vallabhbhai Patel
(D) C. Rajagopalachari
Ans –(D)

10. जलियाँवाला बाग नरसंहार का बदला लेने के लिए, लंदन में जनरल ओ डायर (General O’Dwyer) को किसने मारा था?
(A) सरदार भगत सिंह
(B) सरदार ऊधम सिंह
(C) सरदार अजित सिंह
(D) राज गुरू

Who killed General O’Dwyer in London to avenge the Jallianwala Bagh massacre?
(A) Sardar Bhagat Singh
(B) Sardar Udham Singh
(C) Sardar Ajit Singh
(D) Raj Guru
Ans– (B)

11. निम्नलिखित में से किसे “स्वर्ग से उत्पन्न सेनानायक” कहा गया?
(A) अल्बुकर्क
(B) रॉबर्ट क्लाइव
(C) फ्रांसिस डूप्ले
(D) लॉर्ड कार्नवालिस

Who among the following has been called the “commander from heaven”?
(A) Albuquerqu
(B) Robert Clive
(C) Francis Dupley
(D) Lord Cornwalles
Ans -(B)

12. निम्नलिखित में से कौन प्रेस की स्वतन्त्रता का पक्षधर था?
(A) एडम
(B) हेस्टिंग्ज
(C) लिटन
(D) मेटकाफ

Who among the following was in favor of freedom of the press?
(A) Adam
(B) Hastings
(C) Lytton
(D) Metcalf
Ans- (D)

13. किस वर्ष दक्षिण अफ्रीका से महात्मा गांधी भारत वापस आये थे।
In which year did Mahatma Gandhi return to India from South Africa?
(A) 1909
(B) 1893
(C) 1919
(D) 1915
Ans- (D)

14. “न तो भारत के भूतकाल पर आँखे मूंदकर निर्भर रहा जाए और न ही पश्चिम का अद्यानुकरण किया जाए। विवेक बुद्धि का सहारा लेकर नए भारत को सर्वोत्तम प्राच्य और पाश्चात्य विचारों को प्राप्त कर संजोए रखना चाहिए” यह कथन किसका है-
(A) राजा राममोहन राय
(B) दयानन्द सरस्वती
(C) स्वामी विवेकानन्द
(D) केशवचंद्र सेन

“Neither should we blindly depend on India’s past nor should we up-to-date the West. New India should be preserved by acquiring the best oriental and western ideas by resorting to rational intellect”
(A) Raja Ram Mohan Roy
(B) Dayanand Saraswati
(C) Swami Vivekananda
(D) Keshab Chandra Sen
Ans- (A)

15. भारत में आधुनिक शिक्षा प्रणाली की नींव किससे पड़ी।
(A) 1813 का चार्टर अधिनियम
(B) 1835 के मैकॉले का विवरण पत्र
(C) 1882 का हंटर आयोग
(D) 1854 का वुड का डिस्पैच

What laid the foundation of modern education system in India?
(A) Charter Act of 1813
(B) Macaulay’s Minutes of 1835
(C) Hunter Commission of 1882
(D) Wood’s dispatch of 1854
Ans- (B)

16. निम्न में से सही सुमेलित है?
(A) लॉर्ड एलेनबरो – अवध का विलय
(B) लॉर्ड डलहौजी – सिंध विलय
(C) लॉर्ड वेलेजली – चौथा आंग्ल-मैसूर युद्ध
(D) सर जॉन शोर – तृतीय आंग्ल- मराठा युद्ध

Which of the following is correctly matched?
(A) Lord Ellenborough – Annexation of Awadh
(B) Lord Dalhousie – Annexation of Sindh
(C) Lord Wellesley – Fourth Anglo-Mysore War
(D) Sir John Shore – Third Anglo-Maratha War
Ans- (C)
Note
अवध का विलय-1856 – डलहौजी
तृतीय आंग्ल- मराठा युद्ध (1817–1818)– लॉर्ड हेस्टिंग्स
सिंध विलय – लॉर्ड एलेनबरो

17. किस वर्ष ‘हरिजन साप्ताहिक’ सर्वप्रथम प्रकाशित हुआ था?
In which year ‘Harijan Weekly’ was first published?
(A) 1933
(B) 1930
(C) 1934
(D) 1932
Ans- (D)

18. भारत में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की पहली प्रेसिडेंसी कहां थी?
(A) मद्रास
(B) मछलीपत्तनम
(C) सूरत
(D) हुगली

Where was the first Presidency of the British East India Company in India?
(A) Madras
(B) Machilipatnam
(C) Surat
(D) Hooghly
Ans- (A)

19. 1916 का लखनऊ सम्झौता किसके बीच हुआ था?
(A) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और ब्रिटिश सरकार
(B) नरमपंथी और चरमपंथी
(C) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और इंडिया मुस्लिम लीग
(D) ब्रिटिश सरकार और ऑल इंडिया मुस्लिम लीग

Between whom was the Lucknow Pact of 1916 signed?
(A) Indian National Congress and British Government
(B) Moderates and Extremists
(C) Indian National Congress and India Muslim League
(D) British Government and All India Muslim League
Ans- (C)

20. महाराष्ट्र में महिला आर्य समाज की स्थापना किसने की
(A) भगिनी निवेदित
(B) सरोजनी नायडू
(C) पंडिता रमाबाई
(D) एनी बेसेन्ट

Who founded the Mahila Arya Samaj in Maharashtra?
(A) Sister Requested
(B) Sarojini Naidu
(C) Pandita Ramabai
(D) Annie Besant
Ans- (C)

21. निम्नलिखित में से किस पर ब्रिटिश संसद में महाभियोग का मुकदमा चलाया गया था?
(A) सर जॉन शोर
(B) लॉर्ड क्लाइव
(C) वारेन हेस्टिंग्ज
(D) जनरल डायर

Who among the following was tried for impeachment in the British Parliament?
(A) Sir John Shore
(B) Lord Clive
(C) Warren Hastings
(D) General Dyer
Ans- (C)

22. बंगाल में…….. की खेती के कारण 1859-60 में विद्रोह शुरू हुआ।
(A) नील
(B) जूट
(C) गन्ना
(D) चावल

The revolt started in 1859-60 due to the cultivation of ……… in Bengal.
(A) indigo
(B) Jute
(C) Sugarcane
(D) Rice
Ans- (A)

23. निम्नलिखित में से किस वायसराय की तुलना गोपाल कृष्ण गोखले द्वारा औरंगजेब से की गयी थी?
(A) लॉर्ड कर्जन
(B) लॉर्ड लिटन
(C) लॉर्ड रिपन
(D) लॉर्ड इरविन

Which of the following Viceroys was compared with Aurangzeb by Gopal Krishna Gokhale?
(A) Lord Curzon
(B) Lord Lytton
(C) Lord Ripon
(D) Lord Irwin
Ans- (A)

24. पिंडारियों का दमन किसके काल में हुआ?
(a) लॉर्ड क्लाइव
(B) लॉर्ड हेस्टिंग्स
(c) लॉर्ड कार्नवालिस
(d) लॉर्ड वेलेजली

During Whose period the Pindaris were oppressed?
(A) Lord clive
(B) Lord Hastings
(C) Lord Cornwallis
(D) Lord Wellesley
Ans- (B)

25. राजा राममोहन राय द्वारा प्रकाशित पत्रिका का क्या नाम था।
(A) ‘इंडियन मेंसेजर’
(B) ‘इंडियन गजट’
(C) ‘तत्व कौमुदी’
(D) ‘संवाद-कौमुदी

The name of the magazine published by Rammohun Roy was
(A) ‘Indian Messenger’
(B) ‘Indian Gazette’
(C) ‘Element Kaumudi
(D) ‘Samvad-Kaumudi’
Ans- (D)

26. किस त्यौहार के दिन जलियांवाला हत्याकांड हुआ था?
(A) बैसाखी
(B) गुरू नानक जयंती
(C) दीवाली
(D) होली

On which festival day did the Jallianwala massacre take place?
(A) Baisakhi
(B) Guru Nanak Jayanti
(C) Diwali
(D) Holi
Ans- (A)

27. निम्नलिखित में से कौन भारत का एकमात्र यहूदी वाइसरॉय था?
(A) लॉर्ड कर्जन
(B) लॉर्ड इरविन
(C) लॉर्ड कैनिंग
(D) लॉर्ड रीडिंग

Who among the following was the only Jewish Viceroy of India?
(A) Lord Curzon
(B) Lord Irwin
(C) Lord Canning
(D) Lord Reading
Ans- (D)

28. भारत में ‘सहायक संधि’ पर हस्ताक्षर् सर्वप्रथम किसने किए?
(A) पेशवा
(B) अवध के नवाब
(C) हैदराबाद का निजाम
(D) तंजौर के शासक

Who was the first to sign the ‘subsidiary treaty’ in India?
(A) Peshwa
(B) Nawab of Awadh
(C) Nizam of Hyderabad
(D) Ruler of Tanjore
Ans- (C)

Note: हैदराबाद के निज़ाम के साथ 1798 में सहायक संधि पर हस्ताक्षर किए गए थे।

29. ‘भारत में सिविल सर्विसेज का पिता’ किसे कहा जाता है?
(A) वारेन हेस्टिंग्स
(B) लॉर्ड कार्नवालिस
(C) लॉर्ड वेलेजली
(d) लॉर्ड मिंटो

Who is known as the ‘Father of Civil Services in India’?
(A) Warren Hastings
(B) Lord Cornwallis
(C) Lord Wellesley
(D) Lord Minto
Ans- (B)
Note-
प्रशासनिक सेवा का जनक = SV. B. Patel

30. हण्टर आयोग ने निम्नांकित में से किसके विकास पर विशेष जोर दिया।
(A) स्त्री शिक्षा
(B) उच्च स्तर शिक्षा
(C) प्राथमिक शिक्षा
(D) तकनीकी शिक्षा

The The Hunter Commission laid special emphasis on the development of which of the following?
(A) Women’s Education
(B) Higher level education
(C) Primary Education
(D) Technical Education
Ans- (C)

31. स्वदेशी आंदोलन की औपचारिक घोषणा कब की गई थी?
(A) 15 दिसंबर, 1905
(B) 7 अगस्त, 1905
(C) 26 फरवरी, 1906
(D) 18 जुलाई, 1905

When was the Swadeshi Movement formally announced?
(A) 15th December, 1905
(B) August 7, 1905
(C) February 26, 1906
(D) 18th July, 1905
Ans- (B)

32. किस केस के तहत वी.डी. सावरकर को 1910 में अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह की कुविख्यात सेल्युलर जले में आजीवन भेजे जाने की सजा दी गई थी-
(A) नासिक षड्यंत्र
(B) बरेली षड्यंत्र
(C) लाहौर षड्यंत्र
(D) दिल्ली षड्यंत्र

Under which case V.D. Savarkar was sentenced to life imprisonment in 1910 in the infamous cellular jail of Andaman and Nicobar Islands.
(A) Nashik Conspiracy
(B) Bareilly Conspiracy
(C) Lahore Conspiracy
(D) Delhi Conspiracy
Ans- (A)

33. राजनैतिक प्रजातंत्र का तात्पर्य उस जीवन विधा से है जो जीवन में सैद्धांतिक रूप से उदारता, समानता और भ्रातृत्व को स्वीकारती है।” यह किसका कथन है?
(A) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(C) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन्
(D) डॉ. राममनोहर लोहिया

“Political democracy refers to that mode of life which in principle accepts liberality, equality and fraternity in life.” Whose statement is this?
(A) Dr. B.R. Ambedkar
(B) Dr. Rajendra Prasad
(C) Dr. Sarvepalli Radhakrishnan
(D) Dr. Ram Manohar Lohia
Ans- (A)

34. 1930 में महात्मा गांधी ने ……………के विरूद्ध ‘दांडी यात्रा’ का आयोजन किया।
(A) कांग्रेस का दमन
(B) हरिजनों पर अत्याचार
(C) सामुदायिक पुरष्कार
(D) नमक पर कर लगाने

In 1930, Mahatma Gandhi organized ‘Dandi Yatra’ against…………….
(A) Suppression of Congress
(B) Atrocities on Harijans
(C) Community Award
(D) imposition of tax on salt
Ans- (D)

35. 1930 में सविनय अवज्ञा आंदोलन के प्रथम चरण के तहत नमक सत्याग्रह की महात्मा गांधी के नेतृत्व में मैराथन मार्च (यात्रा) किस स्थान से शुरूआत हुई।
(A) साबरमती
(B) दांडी
(C) बॉम्बे
(D) दिल्ली

From which place did the marathon march of Salt Satyagraha under the leadership of Mahatma Gandhi start in 1930 as the first phase of the Civil Disobedience Movement?
(A) Sabarmati
(B) Dandi
(C) Bombay
(D) Delhi
Ans- (A)

36. स्वराज पार्टी के संस्थापक कौन थे।
(A) सी. राजगोपालाचारी
(B) मोतीलाल नेहरू
(C) लाला लाजपत राय
(D) महात्मा गांधी

Who was the founder of Swaraj Party?
(A) C. Rajagopalachari
(B) Motilal Nehru
(C) Lala Lajpat Rai
(D) Mahatma Gandhi
Ans- (B)

37. अधोलिखित में से किसके द्वारा प्रार्थना समाज को प्रारंभ किया गया था?
(A) सत्यानंद अग्निहोत्री
(B) महात्मा गांधी
(C) रवींद्रनाथ टैगोर
(D) आत्माराम पाण्डुरंग

Who among the following started the Prarthana Samaj?
(A) Satyanand Agnihotri
(B) Mahatma Gandhi
(C) Rabindranath Tagore
(D) Atmaram Pandurang
Ans- (D)

38. एक संधि से बीस वर्षों तक अंग्रजों और मराठों के मध्य शांति बनी रही। वह थी………
(A) पुरंदर की संधि
(B) ग्वालियर की संधि
(C) सालबाई की संधि
(D) नागपुर की संधि

A treaty-maintained peace between the British and the Marathas for twenty years. She was……….
(A) Treaty of Purandar
(B) Treaty of Gwalior
(C) Treaty of Salbai
(D) Treaty of Nagpur
Ans- (C)

39. 1857 में सिपाही विद्रोह कहां से प्रारंभ हुआ?
(A) कानपुर
(B) ग्वालियर
(C) झांसी
(D) मेरठ

Where did the Sepoy Mutiny start in 1857?
(A) Kanpur
(B) Gwalior
(C) Jhansi
(D) Meerut
Ans- (D)

40. महात्मा गांधी कौन से व्यक्ति को अपना राजनीतिक गुरू या उपदेशक मानते थे।
(A) गोपाल कृष्ण गोखले
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(D) मोतीलाल नेहरू

Which person did Mahatma Gandhi consider as his political teacher or preacher?
(A) Gopal Krishna Gokhale
(B) Dadabhai Naoroji
(C) Rabindranath Tagore
(D) Motilal Nehru
Ans- (A)

41. निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है?
(A) लॉर्ड कॉर्नवालिस – स्थायी बंदोबस्त
(B) लॉर्ड वेलेजली – सहायक सन्धि प्रणाली
(C) सर जॉन शोर – आंग्ल-नेपाल युद्ध
(D) लॉर्ड हेस्टिंग्स – तृतीय आग्ल-मराठा युद्ध

Which of the following is not correctly matched?
(A) Lord Cornwallis – Permanent Settlement
(B) Lord Wellesley – Subsidiary Alliance System
(C) Sir John Shore – Anglo-Nepal War
(D) Lord Hastings – Third Anglo-Maratha War
Ans- (C)
Note-
स्थायी बंदोबस्त – 1793
आंग्ल-नेपाल युद्ध – 1814-16

42. भारत के प्रथम गृहमन्त्री इनमें से कौन थे?
(A) सरदार पटेल
(B) बाबू जगजीवन राम
(C) मोरारजी देसाई
(D) गोविन्द बल्लभ पंत पंत

Who among the following was the first Home Minister of India
(A) Sardar Patel
(B) Babu Jagjivan Ram
(C) Morarji Desai
(D) Govind Ballabh Pant
Ans- (A)

43. डेविड हेयर और एलेक्जेंडर डफ़ के साथ मिलकर निम्नलिखित में किसने कलकत्ता में हिन्दू कॉलेज की स्थापना की?
(A) ट्रेनरी तुइस विवियन डेराजिओ
(B) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर
(C) केशब चन्द्र सेन
(D) राजा राममोहन राय

Who among the following along with David Hare and Alexander Duff founded the Hindu College in Calcutta?
(A) Trenary Tuis Vivian Derozio
(B) Ishwar Chandra Vidyasagar
(C) Keshab Chandra Sen
(D) Raja Rammohan Roy
Ans- (D)

44. कौन कांकोरी कांड मुकदमें में सरकारी वकील था-
(A) जगत नारायण
(B) बनारसीदास
(C) रोशन सिंह
(D) वेदनारायण

Who was the public prosecutor in the Kankori case?
(A) Jagat Narayan
(B) Banarsidas
(C) Roshan Singh
(D) Vedanarayana
Ans- (A)

45. निम्नलिखित में से किसने कलकत्ता की स्थापना की?
(A) लॉर्ड क्लाइब
(B) हम्फरी कुक
(C) जेरल्ड ओन्गयर
(D) जॉब चारनॉक

Who among the following founded Calcutta?
(A) Lord Clive
(B) Humphrey Cook
(C) Gerald Angier
(D) Job Charnock
Ans- (D)

46. भगत सिंह, राजगुरू तथा सुखदेव को किसकी हत्या के आरोप में फांसी की सजा दी गई?
(A) जे.पी. सॉन्डर्स
(B) रेजीनाल्ड डायर
(C) जॉन साइमन
(D) जेम्स ए. स्कॉट

Bhagat Singh, Rajguru and Sukhdev were sentenced to death for the murder of whom?
(A) J.P. saunders
(B) Reginald Dyer
(C) John Simon
(D) James A. Scott
Ans- (A)

47. स्वतंत्रता काल अवधि के दौरान कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे?
(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) अबुल कलाम आजाद
(C) पट्टाभि सीतारमैय्या
(D) जे.बी. कृपलानी

Who was the President of Congress during the independence period?
(A) Jawaharlal Nehru
(B) Abul Kalam Azad
(C) Pattabhi Sitaramayya
(D) J.B. kripalani
Ans- (D)

48. हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?
(A) सुभाष चन्द्र बोस
(B) विनायक दामोदर सावरकर
(C) जयप्रकाश नारायण
(D) भगत सिंह

Hindustan Socialist Republican Association was founded by?
(A) Subhas Chandra Bose
(B) Vinayak Damodar Savarkar
(C) Jayaprakash Narayan
(D) Bhagat Singh
Ans- (D)

49. भारत के अंतिम वायसराय कौन थे?
(A) लॉर्ड इरविन
(B) राजगोपालाचारी
(C) लॉर्ड माउन्टबेटेन
(D) लॉर्ड मिन्टो ॥

Who was the last Viceroy of India?
(A) lord irwin
(B) Rajagopalachari
(C) Lord Mountbatten
(D) Lord Minto
Ans- (C)

50. महात्मा गाँधी की अध्यक्षता में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन कहाँ आयोजित किया गया?
(A) नागपुर
(B) कराची
(C) बेलगाम
(D) इलाहाबाद

Where was the Indian National Congress session held under the chairmanship of Mahatma Gandhi?
(A) Nagpur
(B) Karachi
(C) Belgaum
(D) Allahabad
Ans- (C)

NOTE-

1. अगस्त प्रस्ताव किस वर्ष आया था ।
उत्तर – 1940

2. क्रिप्स मिशन किस वर्ष आया था।
उत्तर- 1942

3. कैबिनेट मिशन कब आया था।
उत्तर- 1946

Important MCQs of Indian History Part 3

Important MCQs of Indian History Part 2

Important MCQs of Indian History Part 1

Indian GK Important Questions Part 1

Indian GK Important Questions Part 2

Indian GK Important Questions Part 3

 

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!