Most Important Question of Indian History for SSC/ UPSC/ RRB GD/ RRB NTPC/ IBPS/ RPSC / UPPSC/ RAS/ RSMSSB/ PSSSB and all other exams. परीक्षा की दृष्टि से भारतीय इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर। Part 5
Most Important Indian History MCQs.
Most Important MCQ of Indian History for All Exams.
हर्यक वंश के किस शासक ने पाटलिपुत्र को मगध की राजधानी बनाया?
(A) अजातशत्रु
(B) कालाशोक
(C) उदयिन
(D) शिशुनाग
Ans- (C)
बंगाल के विभाजन को किस वर्ष रद्द कर दिया गया?
(A) 1909 ई.
(B) 1910 ई.
(C) 1911 ई.
(D) 1912 ई.
Ans- (C)
भारत का सबसे बड़ा पशु मेला कहां आयोजित किया जाता है?
(A) समस्तीपुर
(B) सौनपुर
(C) हाजीपुर
(D) दरभंगा
Ans- (B)
अहोम साम्राज्य किसके द्वारा विकसित किया गया था?
(A) सुकफा
(B) सुहंगमुग
(C) संग्राम शाह
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – (A)
मीनाक्षी मंदिर कहां अवस्थित है?
(A) ओडिशा
(B) मदुरई
(C) जयपुर
(D) आगरा
Ans- (B)
भारत के राष्ट्रीय गीत की रचना की थी-
(A) इकबाल ने
(B) आर. एन. टैगोर ने
(C) जयशंकर प्रसाद ने
(D) बंकिम चन्द्र चटर्जी ने
Ans- (D)
ईस्ट इंडिया कंपनी के एकछत्र राज को कब ब्रिटिश हुकूमत के नियंत्रण में लाया गया?
(A) 1793
(B) 1784
(C) 1781
(D) 1773
Ans- (D)
इनमें से कौन परमार वंश का शासक नहीं था?
(A) उपेन्द्र
(B) गांगेयदेव
(C) मुंज
(D) उदयादित्य
Ans- (B)
ब्रिटिश औपनिवेशिक प्राधिकारी के अनुसार भारतीय अशांति के पिता किसे कहा गया है।
(A) लाल लाज प्रताप
(B) महात्मा गांधी
(C) पंडित जवाहर लाल नेहरू
(D) बाल गंगाधर तिलक
Ans- (D)
निम्नलिखित युग्मों में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
(a) लॉर्ड चेम्सफोर्ड – रौलेट एक्ट
(b) लॉर्ड रिपन – फैक्टरी अधिनियम-1881
(c) लॉर्ड लिटन – भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम
(d) लॉर्ड कर्जन – इम्पीरियल कैडेट कोर
Which of the following pairs is not correctly matched?
(a) Lord Chelmsford – Rowlatt Act
(b) Lord Ripon – Factory Act
(c) Lord Lytton – Indian Universities Act
(d) Lord Curzon – Imperial Cadet Corps
Ans- (C) Note- भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम 1904 को भारत में विश्वविद्यालय शिक्षा की स्थिति में सुधार के लिए लॉर्ड कर्जन द्वारा पेश किया गया था। इस अधिनियम ने विश्वविद्यालयों पर सरकारी नियंत्रण की शुरुआत की।
स्वतंत्रता आंदोलन के समय राष्ट्रीय शोक दिवस कब आयोजत किया गया-
(A) जलियावाला बाग हत्याकाण्ड के दिन
(B) कांग्रेस के सुरत अधिवेशन के दिन
(C) भारत विभाजन के दिन
(D) बंगाल विभाजन लागू होने के दिन
Ans- (D)
सर एडविन एर्नाल्ड की पुस्तक द लाइट ऑफ एशिया आधारित है –
(A) दिव्यावदान पर
(B) ललिताविस्तार पर
(C) सुत्तपिटक पर
(D) अभिधम्मपिटक पर
Sir Edwin Arnold’s book The Light of Asia is based on –
(A) Divyavadana
(B) Lalitavistara
(C) Suttapitaka
(D) Abhidhammapitaka
Ans- (B)