हिन्दी विराम-चिह्न MCQs. Objective Question on Hindi Viram Chinh ।

More then 50 Most Important Hindi Viram Chinh MCQs.

विराम चिह्न
अल्प विराम (Comma) ,
अर्द्ध विराम (Semi Colon) ;
पूर्ण विराम (Full Stop)
प्रश्नवाचक चिह्न (Sign of Interrogation) ?
विस्मयादि बोधक चिह्न (Sign of Exclamation) !
निर्देशक चिह्न (Dash)
योजक चिह्न (Hyphen) _
कोष्ठक चिह्न (Bracket) ()
उद्धरण चिह्न (Inverted Comma) “ ”
त्रुटि बोध चिह्न (Sign of Omission) ^
लाघव चिह्न (Sign of Abbreviation)

 

  1. निम्नलिखित में से कौनसा अल्प विराम चिह्न है? (Rajasthan Lacturer 2006)
    (1) ;
    (2) ,
    (3) ।
    (4) ()
    Ans- (2)
  2. ( ”  ” )कोष्ठक में निर्धारित चिह्न किसको इंगित करता है? (Rajasthan Patwar Ex. 2011)
    (1) निर्देशक चिह्न
    (2) योजक चिह्न
    (3) लाघव चिह्न
    (4) उद्धरण चिह्न
    Ans- (4)
  3. किस क्रम में विराम चिह्न का सही प्रयोग नहीं हुआ है?
    (1) क्या कोई तारे गिन सकता है
    (2) मद्यपान शरीर और आत्मा का नाश करता है।
    (3) जब मेरा मित्र आया, मैं सो रहा था
    (4) अध्यक्ष महोदय, हमारी बात सुनिए ?
    Ans- (4)
  4. (^) कोष्ठक में दिया गया चिह्न किसका है?
    (1) निर्देशक चिह्न
    (2) हंस पद या त्रुटिपूरक चिह्न
    (3) योजक चिह्न
    (4) लाघव चिह्न
    Ans- (2)
  5. एम.ए.रा.उ.मा.वि. में कौनसे चिह्न का प्रयोग हुआ है?
    (1) विवरण चिहन
    (2) प्रश्नवाचक
    (3) लाघव चिहन
    (4) हंस-पद चिह्न
    Ans- (3)
  6. प्रश्न वाचक चिह्न का सही प्रयोग किस वाक्य में हुआ है?
    (1) वह क्या करता है? क्या सोचता है? यह जानना क्या आवश्यक है?
    (2) वह क्या करता है। क्या सोचता है? यह जानना क्या आवश्यक है?
    (3) वह क्या करता है, क्या सोचता है। यह जानना क्या आवश्यक है?
    (4) वह क्या करता है, क्या सोचता है, यह जानना क्या आवश्यक है?
    Ans- (4)
  7. किसी कठिन शब्द को स्पष्ट करने के लिए किस विराम चिह्न का प्रयोग होता है?
    (1) अल्पविराम
    (2) विवरण चिह्न
    (3) निर्देशक
    (4) कोष्ठक
    Ans- (4)
  8. योजक चिह्न है? (RTET Level – II 2011)
    (1) ;
    (2) ।
    (3) :
    (4) –
    Ans- (4)
  9. विस्मयादि बोधक चिह्न कौनसा है?
    (1) ।
    (2) !
    (3) ?
    (4) ”
    Ans- (2)
  10. किस क्रमांक के वाक्य में सही विराम चिह्न लगा है?
    (1) वाह, आप खूब है।
    (2) अध्यक्ष जी, हमारी बात सुनिये?
    (3) राम ! तुम अब सो जाओ।
    (4) श्याम ! तुम आ गए?
    Ans- (3)
  11. निम्नलिखित में से कौनसा कथन असत्य है?
    (1) विस्मय, हर्ष, घृणा, शोक आदि भावों को प्रकट करने के लिए विस्मयादिबोधक चिह्न लगाया जाता है।
    (2) जहाँ वाक्य पूरा होता है, वहाँ पूर्ण विराम का प्रयोग किया जाता है।
    (3) किसी पद का अर्थ स्पष्ट करने के लिए योजना चिह्न लगाया जाता है।
    (4) दूसरे की उक्ति का वैसा का वैसा उद्धृत करने के लिए उद्घारण चिह्न का प्रयोग किया जाता है।
    Ans- (3)
  12. सही विराम चिहनों वाला वाक्य है? (RTET Level-2011)
    (1) जो पत्र आ आया है, कहाँ है?
    (2) जो पत्र, आज आया है, कहाँ है?
    (3) जो पत्र आज आया है, कहाँ है?
    (4) जो पत्र आज, आया है, कहा है?
    Ans- (3)
  13. अर्द्धविराम का निर्देशक चिह्न है? (Rajasthan Patwar Main 2018)
    (1) ।
    (2) 入
    (3) ;
    (4),
    Ans- (3)
  14.  (”  “) कोष्ठक में निर्धारित चिह्न किसको इंगित करता है?
    (1) निर्देशक चिह्न
    (2) लाघव चिह्न
    (3) योजक चिह्न
    (4) उद्धरण चिह्न
    Ans- (4)
  15. अर्द्धविराम; के प्रयोग के सम्बन्ध में कौनसा कथन असत्य है?
    (1) शब्द-युग्मों को एक-दूसरे से अलग करने के लिए अर्द्धविराम प्रयुक्त होता हैं।
    (2) अर्द्ध विराम का प्रयोग किसी वाक्य में उदाहरण सूचक शब्द के पहले होता है।
    (3) अर्द्ध विराम समानाधिकृत वाक्यों के बीच प्रयुक्त होता है
    (4) अर्द्धविराम मिश्र तथा संयुक्त वाक्यों में विपरीत अर्थ प्रकट करने वाले उपवाक्यों के बीच प्रयुक्त होता है।
    Ans- (1)
  16. अर्द्धविराम का चिह्न कौनसा है?
    (1) ।
    (2) ;
    (3) :
    (4) ,
    Ans- (2)
  17. सही विराम चिह्नों वाला वाक्य कौनसा है? (RTET Level -II 2011)
    (1) छिः! तुमने तो नाम ही डुबो दिया?
    (2) छिः तुमने तो नाम ही, डुबो दिया
    (3) छिः तुमने तो, नाम ही डुबो दिया?
    (4) छिः तुमने ! तो नाम ही डुबो दिया?
    Ans- (1)
  18. किस क्रम में विराम चिह्न का ठीक प्रयोग नहीं हुआ है?
    (1) सैनिक- प्रमाण करते हुए महाराज की जय हो
    (2) वाह! आपने तो कमाल कर दिया?
    (3) जी हाँ, मैं भी आपके साथ चलूँगी
    (4) कम्प्यूटर : आज के युग की अनिवार्यता
    Ans- (2)
  19. द्वन्द्व समास के दोनों पदों के बीच किस चिह्न का प्रयोग होता है?
    (1) अर्द्धविराम
    (2) अल्पविराम
    (3) विराम चिह्न
    (4) योजन चिह्न
    Ans- (4)
  20.  (入) कोष्ठक में किया गया चिह्न किसका है? (Rajasthan Patwar Ex. 2011)
    (1) लाघव चिह्न
    (2) हंस पद या त्रुटिपूरक चिह्न
    (3) योजक चिह्न
    (4) निर्देशक चिह्न
    Ans- (2)
  21. किस वाक्य में विराम चिह्न गलत प्रयोग हुआ है? (Rajasthan Police SI 2011)
    (1) विराम चिह्नों का प्रयोग सही नहीं हुआ है?
    (2) पिता-पुत्र में झगड़ा हो गया है।
    (3) बुद्ध ने घर-घर जाकर उपदेश दिए।
    (4) उसके पास कपड़ा-लत्ता कुछ है भी या नहीं?
    Ans- (1)
  22. (;) विराम चिह्न का नाम है?
    (1) अल्पविराम
    (2) हंस पद
    (3) अर्द्धविराम
    (4) पूर्ण विराम
    Ans- (3)
  23. लाघव चिह्न का प्रयोग होता है?
    (1) बड़े अंश का संक्षिप्त रूप लिखने के लिए
    (2) अभिवादन के लिए
    (3) उद्धरण के लिए
    (4) त्रुटि सुधार के लिए
    Ans- (1)
  24. कौनसे वाक्य में ‘इकहरा उद्धरण’ चिह्न का सही प्रयोग हुआ है?
    (1) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ ने ‘कामायनी’ की रचना की।
    (2) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’, ने ‘कामायनी’ की रचना की।
    (3) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ ने कामायनी की रचना की।
    (4) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’, ने कामायनी की रचना की।
    Ans- (1)
  25. राम ने …………. खाया। वाक्य में कौनसे चिह्न का प्रयोग हुआ है?
    (1) हंस पद चिह्न
    (2) लाघव चिह्न
    (3) लोप सूचक चिह्न
    (4) विवरण चिह्न
    Ans- (3)
  26. (………….) कोष्ठक में दिए गए चिह्न का कब उपयोग किया जात है? (Rajasthan Patwar Ex. 2011)
    (1) जहाँ वाक्य पूरा होता हो।
    (2) पढते समय थोड़ी देर रूकने के लिए।
    (3) वाक्य में छोड़े स्थान पर।
    (4) दूसरे की उक्ति को उद्धृत करने के लिए।
    Ans- (3)
  27. (;) विराम चिह्न का नाम है? (RTET Level-II 2011)
    (1) अल्पविराम
    (2) हंस पद
    (3) अर्द्धविराम
    (4) विराम
    Ans- (3)
  28. किस वाक्य में वाक्यगत सही विराम चिह्न नहीं है?
    (1) रामचरितमानस एक धार्मिक ग्रंथ है।
    (2) काश! वह जिन्दा होता !
    (3) हाँ, मैं यह काम अवश्य करूँगा।
    (4) वह हाथ जोड़ती रही; ससुराल वाले उसे पीटते रहे।
    Ans- (4)
  29. किस वाक्य में विराम चिह्न का गलत प्रयोग हुआ है?
    (1) विराम चिह्नों का प्रयोग सही नहीं हुआ है?
    (2) पिता-पुत्र में झगड़ा हो गया है।
    (3) बुद्ध ने घर-घर जाकर उपदेश दिया।
    (4) उसके पास कपड़ा-लत्ता कुछ है भी या नहीं?
    Ans- (1)
  30. (॰) कोष्ठक में दिया गया चिह्न किसको इंगित करता है? (Rajasthan Patwar Ex. 2011)
    (1) योजक चिह्न
    (2) लोप निर्देशक चिह्न
    (3) विवरण चिह्न
    (4) लाघव चिह्न
    Ans- (4)
  31. किस क्रम में विराम चिह्न का ठीक प्रयोग नहीं हुआ है? (Rajasthan Patwa Ex. 2011)
    (1) सैनिक (प्रणाम करते हुए) – महाराज की जय हो !
    (2) वाह, आपने तो कमाल कर दिया?
    (3) जी हाँ, मैं भी आपके साथ चलूँगा।
    (4) कम्प्यूटर : आज के युग की अनिवार्यता।
    Ans- (2)
  32. अल्प विराम का चिह्न कौनसा है?
    (1) ,
    (2) ;
    (3) ।
    (4) :
    Ans- (1)
  33. किसी कठिन शब्द को स्पष्ट करने के लिए किस विराम चिह्न का प्रयोग होता है? (RTET Level-II 2011)
    (1) निर्देशक
    (2) उपविराम
    (3) विवरण चिह्न
    (4) कोष्ठक
    Ans- (4)
  34. (……..) कोष्ठक में दिए गए चिह्न का कब उपयोग किया जाता है?
    (1) दूसरे की उक्ति को उद्धृत करने के लिए
    (2) जहाँ वाक्य पूरा होता हो।
    (3) पढ़ते समय थोड़ी देर रुकने के लिए
    (4) वाक्य में छोड़े गये स्थान पर।
    Ans- (4)
  35. किस क्रमांक के वाक्य में सही विराम चिह्न लगा है?
    (1) नहीं! यह नहीं हो सकता;
    (2) जब मेरा मित्र आया! मैं सो रहा था!
    (3) श्याम ! तुम आ गये?
    (4) राम; श्याम, मोहन खेल रहे हैं।
    Ans- (3)
  36. कौनसे वाक्य में चिह्न का सही प्रयोग हुआ है?
    (1) भाइयो और बहनों, मुझे आपसे कुछ कहना है।
    (2) भाइयो और बहनों, “मुझे आपसे कुछ कहना है”।
    (3) भाइयो और बहनों “मुझे आपसे कुछ कहना है।”
    (4) भाइयो और बहनों, “मुझे आपसे कुछ कहना है।”
    Ans- (1)
  37. विवरण चिह्न कौनसा है ?
    (1) – :
    (2) –
    (3) :
    (4) : –
    Ans- (4)
  38. (॰) कोष्ठक में दिया गया चिह्न किसको इंगित करता है?
    (1) योजक
    (2) लोप निर्देशक
    (3) विवरण
    (4) लाघव
    Ans- (4)
  39. किसी के कथन को उद्धृत करते समय किस विराम चिह्न का प्रयोग किया जाता है?
    (1) अवतरण या उद्धरण चिह्न
    (2) निर्देशक चिह्न
    (3) विस्मयवायक चिह्न
    (4) प्रश्नवाचक चिह्न
    Ans- (1)
  40. अर्द्धविराम (;) के प्रयोग के सम्बन्ध में कौनसा कथन असत्य है? (Rajasthan Patwar Ex. 2011)
    (1) शब्द युग्मों को एक-दूसरे से अलग करने के लिए अर्द्ध विराम प्रयुक्त होता है।
    (2) अर्द्ध विराम का प्रयोग किसी वाक्य में उदाहरण सूचक शब्द के पहले होता है।
    (3) अर्द्धविराम समानाधिकृत वाक्यों के बीच प्रयुक्त होता है।
    (4) अर्द्ध विराम मिश्र तथा संयुक्त वाक्यों में विपरीत अर्थ प्रकट करने वाले उपवाक्यों के बीच प्रयुक्त होता है।
    Ans- (1)
  41. निम्नलिखित में से कौनसा कथन असत्य है? (Rajasthan Patwar Ex. 2011)
    (1) विस्मय, हर्ष, घृणा, शोक आदि भावों को प्रकट करने के लिए विस्मयादिबोधक चिह्न लगाया जाता है।
    (2) जहाँ वाक्य पूरा होता है, वहाँ पूर्ण विराम का प्रयोग किया जाता है।
    (3) किसी पद का अर्थ स्पष्ट करने के लिए योजक चिह्न लगाया जाता है।
    (4) दूसरे की उक्ति को वैसा का वैसा उद्धृत करने के लिए उद्धरण चिह्न का प्रयोग किया जाता है।
    Ans- (3)
  42. किसी के कथन को उद्धृत करते समय किस विराम चिह्न का प्रयोग किया जाता है? (RTET Level-12011)
    (1) प्रश्नवाचक चिह्न
    (2) निर्देशक चिह्न
    (3) विस्मयादिवाचक चिह्न
    (4) अवतरण या उद्धरण चिह्न
    Ans- (4)
  43. किस क्रमांक के वाक्य में सही विराम चिह्न है?
    (1) श्याम ! तुम आ गए?
    (2) अध्यक्ष जी, हमारी बात सुनिये?
    (3) राम! तुम अब सो जाओ।
    (4) वाह ,आप खूब है।
    Ans- (3)
  44. किस क्रमांक के वाक्य में सही विराम चिह्न लगा है?
    (1) मित्रों ! आज मैं आ रहा हूँ।
    (2) हाँ ! मैं यह काम अवश्य करूँगा
    (3) जो परिश्रमी होते हैं, वही सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
    (4) पानी हमारा जीवन है; हवा प्राण है, और अन्न हमारी शक्ति है।
    Ans- (3)
  45. सही विराम चिह्नों वाला वाक्य है?
    (1) जो पत्र आज आया है. कहाँ हैं?
    (2) जो पत्र आज आया है, कहाँ है.
    (3) जो पत्र आज आया है, कहाँ है?
    (4) जो पत्र आज आया है. कहाँ है.
    Ans- (3)
  46. लाघव चिह्न का प्रयोग होता है? (RTET Level – II 2011)
    (1) त्रुटि सुधार के लिए
    (2) अभिवादन के लिए
    (3) उद्धरण चिह्न
    (4) बड़े अंश का संक्षिप्त रूप लिखने के लिए
    Ans- (4)
  47. किस क्रमांक के वाक्य में सही विराम चिह्न लगा है? (Rajasthan Patwar Ex 2011)
    (1) पानी हमारा जीव है; हवा प्राण है, और अन्न हमारी शक्ति है।
    (2) हाँ! मैं यह काम अवश्य करूँगा।
    (3) जो परिश्रमी होते हैं, वही सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
    (4) मित्रों! आज मैं आ रहा हूँ।
    Ans- (3)
  48. कौनसे वाक्य में चिह्न का सही प्रयोग हुआ है?
    (1) राम, लक्ष्मण और भरत, शत्रुघ्न राजा दशरथ के पास गए।
    (2) राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न राजा दशरथ के पास गए।
    (3) राम, लक्ष्मण; भरत, शत्रुघ्न राजा दशरथ के पास गए।
    (4) राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न राजा दशरथ के पास गए।
    Ans- (2)
  49. कौनसे वाक्य में चिह्न का सही प्रयोग हुआ है?
    (1) गीता ने कहा “मैं कल जयपुर जाऊँगी।”
    (2) गीता ने कहा, “मैं कल जयपुर जाऊँगी”।
    (3) गीता ने कहा “मैं कल जयपुर जाऊँगी”।
    (4) गीता ने कहा,”मैं कल जयपर जाऊँगी।”
    Ans- (4)
  50. कौनसे वाक्य में चिह्न का सही प्रयोग हुआ है?
    (1) नदी के द्वीप, एक प्रसिद्ध कविता है।
    (2) ‘नदी के द्वीप’ एक प्रसिद्ध कविता है।
    (3) नदी के द्वीप एक प्रसिद्ध कविता है।
    (4) “नदी के द्वीप” एक प्रसिद्ध कविता है।
    Ans- (2)
  51. उपविराम का चिह्न कौनसा है?
    (1) ;
    (2) :
    (3) –
    (4) ?
    Ans- (2)
  52. हंस-पद चिह्न कौनसा है?
    (1) !
    (2) °
    (3)-
    (4) ^
    Ans- (4)
  53. हंस-पद चिह्न को ओर किस नाम से जानते हैं?
    (1) त्रुटि सूचक चिह्न
    (2) योग चिह्न
    (3) तारक चिह्न
    (4) उपविराम चिह्न
    Ans- (1)
  54. इकहरा उद्धरण चिह्न कौनसा है?
    (1)” ”
    (2) !
    (3)  ‘  ‘
    (4) ये सभी
    Ans- (3)
  55. दोहरा उद्धरण चिह्न कौनसा है?
    (1)” ”
    (2)-
    (3)  ‘ ‘
    (4) ये सभी
    Ans- (1)
  56. द्वन्द्व जामास के दोनों पदों के बीच किस चिह्न का प्रयोग होता है। (Rajasthan Patwar Ex. 2011)
    (1) अर्द्धविराम
    (2) अल्प विराम
    (3) विराम चिहन
    (4) योजक चिह्न
    Ans- (4)
  57. किस क्रमांक के वाक्य में सही विराम चिह्न लगा है? (Rajasthan Patwar 2011)
    (1) नहीं। यह नहीं हो सकता,
    (2) राम; श्याम; मोहन खेल रहे हैं।
    (3) जब मेरा मित्र आया! मैं सो रहा था।
    (4) श्याम! तुम आ गए।
    Ans- (4)
  58. हर्ष, शोक, घृणा, आश्चर्य क्रोध इत्यादि मनोभावों को कौनसा चिह्न अभिव्यक्त करता है?
    (1) अल्प विराम
    (2) कोष्ठक
    (3) विस्मयादि बोधक चिह्न
    (4) पूर्ण विराम
    Ans- (3)
  59. किस वाक्य में वाक्यगत सही विराम चिह्न नहीं है? (Rajasthan Patwar 2011)
    (1) रामचरितमानस एक धार्मिक ग्रंथ हैं।
    (2) काश! वह जिंदा होता।
    (3) हाँ, मैं यह काम अवश्य करूँगा।
    (4) वह हाथ जोड़ती रही, ससुराल वाले उसे पीटते रहे।
    Ans- (1)
  60.  लाघव चिह्न कौनसा है?
    (1) !
    (2) °
    (3) =
    (4) π
    Ans- (2)
  61. निम्नलिखित में से कौनसा अल्प विराम चिह्न है?
    (1) (.)
    (2) (;)
    (3) (,)
    (4) (।)
    Ans- (3)
  62. सही विराम चिह्नों वाला वाक्य कौनसा है
    (1) छिः ! तुमने तो नाम ही डुबो दिया।
    (2) छिः तुमने तो ,नाम ही ,डुबो दिया.
    (3) छिः तुमने तो, नाम ही डुबो दिया?
    (4) छिः तुमने ! तो नाम ही डुबो दिया।
    Ans- (1)
  63. किस क्रम में विराम चिह्न का सही प्रयोग नहीं हुआ हैं? (Rajasthan Patwar 2011)
    (1) मद्यपान शरीर और आत्मा का नाश करता है।
    (2) क्या कोई तारे गिन सकता है?
    (3) जब मेरा मित्र आया, मैं सो रहा था।
    (4) अध्यक्ष महोदय, हमारी बात सुनिए?
    Ans- (4)
  64. ‘हरीश तुम कहाँ से आ रहे हो?’ – इस वाक्य में ‘हरीश’ शब्द के बाद कौन-सा विराम चिह्न लगेगा?  (Rajasthan Asst. Jailor 2016)
    (1) 1
    (2) ;
    (3) ?
    (4) !
    Ans- (4)
Important General Science Chemistry MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6, Part 7, Part 8 Part 9, Part 10, Part 11, Part 12, Part 13, Part 14

 

Leave a Comment