Important Biology MCQs. Important MCQs of General Science Biology. Biology MCQs for Competitive Exams. Part 13

General Science-Biology MCQS for SSC/RRB/UPSC/UPPSC/NTPC/RAS and all other Exams.

  1.  निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा सुमेलित नहीं है? [UPPCS 2008)
    (A) विटामिन K – बंध्यापन
    (B) नियासिन – पेलाग्रा
    (C) थायमिन – बेरी-बेरी
    (D) विटामिन D – सूखा रोग
    Ans- (A)
  2.  यदि कोई मानवीय रोग विश्व के वृहत क्षेत्र में फैलता है, तो उसे क्या कहते हैं? [UPPCS 2005]
    (A) एनडेमिक
    (B) एपिजटिक
    (C) पेंडेमिक
    (D) एपिडेमिक
    Ans- (D)
  3.  एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक रोगों को संचारित करने वाले जीव को क्या कहते हैं?
    (A) हाइब्रिड
    (B) क्लोन
    (C) फ्रैग्मेंट
    (D) वेक्टर
    Ans- (D)
  4. निम्न में से किस पादप ऊतक में वृहत् वायु अवकाश होते हैं? (UPSC AC 2021)
    (A) विभाज्योतक
    (B) वायूतक
    (C) दृढ़ोतक
    (D) कश्लेषोतक
    Ans- (B)
  5. इकोमार्क उन भारतीय उत्पादों को दिया जाता है, जो- [UPPCS 2012)(A) पर्यावरण के प्रति मैत्रीपूर्ण हो
    (B) आर्थिक दृष्टि से व्यवहार्य हो
    (C) शुद्ध एवं मिलावटरहित हो
    (D) प्रोटीन समृद्ध हो
    Ans- (A)
  6. एक व्यक्ति चावल और केवल आलू से बनी सब्जी का आहार लेता है। उसके किसकी हीनता से ग्रसित होने की संभावना है? (CDS 2013)
    (A) प्रोटीन व वसाएं
    (B) प्रोटीन
    (C) कार्बोहाइडेट व विटामिन
    (D) कार्बोहाइड्रेट व प्रोटीन
    Ans- (A)
  7. मानव कलाई में नाड़ी स्पन्दन करती है- (UPPCS 2010)
    (A) हृदय से स्वतंत्र होकर
    (B) उसी दर पर जिस पर हृदय करता है
    (C) हृदय से द्रुततर
    (D) हृदय से मंदतर
    Ans- (B)
  8.  स्फिग्मोमैनोमीटर किसमें रक्त दाब को मापता है? (SSC 2016)
    (A) आँखों
    (B) श्लेषक
    (C) शिराओं
    (D) धमनियों
    Ans- (D)
  9. दिल का दौरा किस कारण से होता है? (SSC 2011)
    (A) हृदय में रक्त आपूर्ति की कमी
    (B) अज्ञात कारणों से हृदय में बाधा आना
    (C) हृदय पर जीवाणु का हमला
    (D) हृदय गत्ति का रुक जाना
    Ans- (A)
  10.  मानव शरीर में सबसे बड़ी धमनी कौन-सी है? (SSC 2016)(A) फुफ्फुसीय शिरा
    (B) केशिका
    (C) महाधमनी
    (D) वेना केवा
    Ans- (C)
  11.  चिपको आंदोलन मूल रूप से किसके विरुद्ध था? (UPPCS 2012)
    (A) ध्वनि प्रदूषण
    (B) वन कटाई
    (C) जल प्रदूषण
    (D) सांस्कृतिक प्रदूषण
    Ans- (B)
  12.  निम्नलिखित में से कौन एक वायुमण्डल के ओजोन परत की मोटाई नापने वाली इकाई है? [Utt. PCS 2010)
    (A) प्वाॅज
    (B) मैक्सवेल
    (C) नॉट
    (D) डॉब्सन
    Ans- (D)
  13.  वायुमण्डल में जिस ओजोन छिद्र का पता लगाया गया है, वह कहाँ स्थित है? [SSC 2009]
    (A) अलास्का के ऊपर
    (B) भारत के ऊपर
    (C) आर्कटिक महासागर के ऊपर
    (D) अण्टार्कटिका के ऊपर
    Ans- (D)
  14.  मिर्च की तीक्ष्णता का कारण है- ‌[UPPCS 2016)
    (A) कैरोटिन की उपस्थिति
    (B) एन्थोसायनिन की उपस्थिति
    (C) लाइकोपिन की उपस्थिति
    (D) कैप्सैइसिन की उपस्थिति
    Ans- (D)
  15.  निम्नलिखित जीवों में से कौन-सा जीव मुकूलन (बडिंग) द्वारा प्रजनन नहीं करता? (RRB 2016)
    (A) हाइड्रा
    (B) एनेलिडा
    (C) मूंगा
    (D) स्पंज
    Ans- (B)
  16.  निम्न में से कौन कीट नहीं है? [CGPSC 2012)
    (A) मकड़ी
    (B) मच्छर
    (C) तितली
    (D) तिलच‌ट्टा
    Ans- (A)
  17.  ‘फेरोमोन्स’ सामान्यतः उत्पन्न किया जाता है- (UPPCS 2015]
    (A) पक्षियों द्वारा
    (B) कीटों द्वारा
    (C) सौंपों द्वारा
    (D) चमगादड़ों द्वारा
    Ans- (B)
  18.  अधिकांश कीट किस प्रकार श्यास लेते हैं? (UPSC 2009)
    (A) क्लोम से
    (B) वातक तंत्र से
    (C) त्वचा से
    (D) फेफड़ों से
    Ans-(B)
  19.  मकड़ियाँ किस प्रजाति के अंतर्गत आती है? [SSC 2016]
    (A) आर्थोपोडा
    (B) नीडेरिया
    (C) मोलस्का
    (D) एनिलिडा
    Ans- (A)
  20.  …………..कचरे में एक कार्बनिक अपशिष्ट (Waste) होता है। (RRB 2016)
    (A) धातु
    (B) ग्लास
    (C) प्लास्टिक बैग
    (D) सब्जी के छिलके
    Ans- (D)
  21.  मनुष्यों में निम्नलिखित में से कौन-सा आपातकालीन हार्मोन है? (SSC 2016)
    (A) इन्सुलिन
    (B) प्रोजेस्ट्रोन
    (C) थाइरॉक्सिन
    (D) एड्रीनेलीन
    Ans- (D)
  22.  निम्नलिखित का सही ढंग से मिलान करें:
    सूची-1 (हार्मोन)
    A. कोलीप के हार्मोन
    B. एल्डोस्टेरोन
    C. प्रोलैक्टिन
    D. मेलाटोनिन
    सूची-II (स्त्रावी ग्लैंड)
    1. अधिवृक्क ग्लैंड
    2. पीनियल ग्लैंड
    3. पेराथाइरॉयड
    4. पीयूष
    कटू:-
    (a) A- 1, B-3, C-4, D-2
    (b) A- 4, B-1, C-3, D-2
    (c) A- 4, B-3, C-2, D-1
    (d) A- 3, B-1, C-4, D-2
    Ans- (d)
  23.  मानव शरीर का एकमात्र अंग जो पुनः विकसित/पुनः सृजित हो सकता है?
    (A) जिगर
    (B) अग्न्याशय
    (C) तिल्ली
    (D) दिमाग
    Ans- (A)
  24.  अश्रु ग्रंथि कहाँ स्थित होती है? (SSC 2016)
    (A) नेत्र गुहा में
    (B) पेट में
    (C) हथेलियों में
    (D) मुख गुहिका में
    Ans- (A)
  25.  ‘यूस्टोकी नालिका’ मानव शरीर के किस भाग में स्थित हाती है? (SSC 2016)
    (A) आँख
    (B) गला
    (C) नाक
    (D) कान
    Ans- (D)
  26.  पौधो में जाइलम की उपस्थिति से निम्नलिखित में से क्या होता है? (SSC 2016)
    (A) खाद्य पदार्थ का वहन
    (B) ऑक्सीजन का वहन
    (C) जल का वहन
    (D) अमीनो अम्ल का वहन
    Ans- (C)
  27. मानव शरीर की पल्स दर की जाँच क्यों की जाती है? (RRB 2016)
    (A) रक्त की मात्रा जाँचने के लिए
    (B) फेफड़ों की स्थिति जाँचने के लिए
    (C) दिल की फंक्शनिंग जाँचने के लिए
    (D) मस्तिष्क की फंक्शनिंग जाँचने के लिए
    Ans- (C)
  28.  हिपेटाइ‌टिस बी (Hepatitis B), निम्नलिखित में से किसके कारण होने वाला संक्रामक रोग है, जो यकृत को प्रभावित करता है? (RRB 2016)
    (A) बैक्टीरिया
    (B) प्रोटोजोआ
    (C) वाइरस
    (D) फंगी
    Ans- (C)
  29.  मेनिनजाइटिस रोग किसको प्रभावित करता है? (SSC 2011)
    (A) हृदय
    (B) मस्तिष्क
    (C) वृक्क
    (D) यकृत
    Ans- (B)
  30.  एडवर्ड जेनर निम्नलिखित में से किस रोग से जुड़े हैं? (SSC 2003)
    (A) लकवा
    (B) चेचक
    (C) विषूचिका
    (D) आन्त्र ज्वर
    Ans- (B)
  31.  पौधों में ‘फ्लोएम’ मुख्यतः उत्तरदायी है- (SSC 2016)
    (A) ऑक्सीजन वहन के लिए
    (B) जल वहन के लिए
    (C) आहार वहन के लिए
    (D) अमीनो अम्ल वहन के लिए
    Ans- (C)
  32.  पौधे व पेड़ का खाना तैयार करने की प्रक्रिया कहलाती है- [BPSC 2001]
    (A) मेटाबोलिक सिन्थेसिस
    (B) फोटोसिन्थेसिस
    (C) कार्बोहाइड्रोलिसिस
    (D) फोटोसेन्सिटाइजेशन
    Ans- (B)
  33.  पौधे भोजन का निर्माण करने के लिए निम्नलिखित में से किससे ऊर्जा प्राप्त करते हैं? (SSC 2016)
    (A) बैक्टेरिया
    (B) सूर्य
    (C) प्रकाश संश्लेषण
    (D) कवक
    Ans- (B)
  34.  सौर ऊर्जा का अधिकतम यौगिकीकरण किसके द्वारा होता है? (SSC 2016)
    (A) प्रोटोजोआ
    (B) हरे पौधे
    (C) बैक्टीरिया
    (D) फंजाई
    Ans- (B)
  35.  निम्नलिखित में से कौन-सा ऊर्जा रूपांतरण प्रकाश संश्लेषण नामक प्रक्रिया में होता है? (SSC 2020)
    (A) ऊष्मीय ऊर्जा से रासायनिक ऊर्जा
    (B) ऊष्मीय ऊर्जा से प्रकाश ऊर्जा
    (C) स्थितिज ऊर्जा से रासायनिक ऊर्जा
    (D) प्रकाश ऊर्जा से रासायनिक ऊर्जा
    Ans- (D)
  36. DNA फिंगर प्रिन्टिंग का आधार है- [RAS/RTS 2018]
    (A) द्वि-रज्जूक
    (B) मूल अनुक्रम की त्रुटियों
    (C) DNA प्रतिकृति
    (D) DNA बहुरूपता
    Ans- (D)
  37.  डी. एन.ए. (DNA) परीक्षण के संबंध में विषम का पता लगाएं। (RRB 2016)
    (A) कुरु-परंपरा
    (B) पोलियों
    (C) जातीयता
    (D) वंशावली
    Ans- (B)
  38.  निम्नलिखित में से किस युग्म की बीमारियों का कारण विषाणु है? (UPPCS 2011)
    (A) पोलियों और तपेदिक
    (B) तपेदिक और इन्फ़्लुएन्ज़ा
    (C) पोलियो और वर्ड फ्लू
    (D) मलेरिया और पोलियो
    Ans- (C)
  39. कोशिका का शक्ति स्रोत होता है- (BPSC 2018]
    (A) राइबोसोम
    (B) न्यूक्लियस
    (C) कोशिका भित्ति
    (D) माइट्रोकॉन्ड्रिया
    Ans- (D)
  40. राइबोजोम्स होते हैं- (JPSC 2016)
    (A) DNA
    (B) प्रोटीन्स
    (C) RNA
    (D) इनमें कोई नहीं
    Ans- (C)
  41.  निद्रालू व्याधि रोग (Sleeping sickness) की वाहक है (SSC 2011, BSSC 2016)
    (A) काली मक्खी
    (B) सी.सी. मक्खी
    (C) सिकता मक्खी
    (D) फल मक्खी
    Ans- (B)
  42.  DNA के दो स्टैण्ड बंधे होते हैं- [CDS 2014]
    (A) सहसंयोजक बॉण्ड्स द्वारा
    (B) वाण्डरवाल्स बलों द्वारा
    (C) हाइड्रोजन बॉण्ड्स द्वारा
    (D) स्थिर वैद्युत बल द्वारा
    Ans- (C)
  43.  टॉक्सिकोलॉजी (Toxicology) किसका अध्ययन है? (RRB 2016)
    (A) भू-क्षरण
    (B) चट्टान
    (C) इंसानी व्यवहार
    (D) जहर
    Ans- (D)
  44.  बायोलोजिकल हॉटस्पॉट की मुख्य विशेषता निम्नलिखित है- [RRB 2016)
    (A) कुछ प्रजातियों की फिलहाल विलुप्तता की स्थिति
    (B) विविध जीन कुण्ड की उपलब्धि
    (C) स्थानीय फूलों के पौधे और उनसे जुड़े खतरे
    (D) वनस्पतियों और जीव की विविधता
    Ans- (A)
  45.  डीपीटी टीका निम्नलिखित में से किस प्रकार का होता है? (SSC 2016)
    (A) प्रति रिकेट्सिएल टीका
    (B) एक संयुक्त टीका
    (C) प्रतिविषाणुक टीका
    (D) प्रति प्रोटोजोअन टीका
    Ans- (B)
  46.  निम्नलिखित में से किसका उपयोग रक्त कैंसर के उपचार में किया जाता है? [UPPCS 2016]
    (A) सोडियम-24
    (B) कोबाल्ट-60
    (C) आयोडीन-131
    (D) फॉस्फोरस-32
    Ans- (B)
  47.  जापानी इन्सेफेलाइ‌टिस का कारक विषाणु मनुष्य शरीर के किस हिस्से को संक्रमित करता है? (RAS/RTS 2021]
    (A) मस्तिष्क
    (B) त्वचा
    (C) फेफड़े
    (D) लाल रुचिर कोशिकाएं
    Ans- (A)
  48.  विटामिन B12 में कौन-सा धातु आयन उपस्थित रहता है? [SSC 2011)
    (A) कोबाल्ट
    (B) जिंक
    (C) आयरन
    (D) निकेल
    Ans- (A)
  49.  राष्ट्रीय पर्यावरणीय इंजीनियरी अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
    (A) नागपुर
    (B) चेन्नई
    (C) पुणे
    (D) दिल्ली
    Ans- (A)\
  50. ……… का प्रयोग चिकित्सक रोगियों की जांच में करते हैं
    (RRC 2013)
    (A) स्पेक्ट्रोस्कोप
    (B) स्ट्रोबोस्कोप
    (C) हाइग्रोस्कोप
    (D) स्टेथोस्कोप
    Ans- (D)
Important General Science Biology MCQs Part 1
Important General Science Chemistry MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6, Part 7, Part 8 Part 9, Part 10, Part 11, Part 12, Part 13, Part 14
Important General Science Physics MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6

Leave a Comment

error: Content is protected !!