Important Biology MCQs. Important MCQs of General Science Biology. Biology MCQs for Competitive Exams. Part 2

General Science-Biology MCQS for SSC/RRB/UPSC/UPPSC/NTPC/RAS and all other Exams.

  1.  शरीर के किस भाग में पित्त रस (Bile Juice) का उत्पादन होता है? (SSC 2002) (RRB 2016)
    (A) गुर्दे
    (B) यकृत
    (C) हृदय
    (D) फेफडे
    Ans- (B)
  2.  पित्त (Bile) जमा होता है- (SSC 2002)
    (A) यकृत में
    (B) प्लीहा में
    (C) पित्ताशय में
    (D) ग्रहणी में
    Ans- (C)
  3.  सफेद दाग (Leucoderma) का इलाज निम्नलिखित में से किस हर्बल दवा द्वारा किया जा सकता है – (RRB 2016)
    (A) लुकोपसिन
    (B) लुकोजेन
    (C) लुकोसिन
    (D) लुकोट्रेपसीन
    Ans- (C)
  4. रक्त का रंग निम्न में से किसकी उपस्थिति के कारण लाल होता है? (SSC 2016)
    (A) क्लोरोफिल
    (B) हीमोग्लोबिन
    (C) साइटोक्रोम
    (D) हीमोसायानीन
    Ans- (B)
  5.  हीमोग्लोबिन में निम्नलिखित में से कौन-सी धातु मौजूद होती है? (RRB 2016)
    (A) कॉपर
    (B) जिक
    (C) निकेल
    (D) लोहा
    Ans- (D)
  6. रक्त समूह का आविष्कारक(A) विलियम हार्वे
    (B) लुई पाश्चर
    (C) कार्ल लैंडस्टीनर
    (D) रॉबर्ट कोच
    Ans- (C)
  7. ABO खून ग्रुप प्रणाली का आविष्कार किसने किया था ? (RRB 2016]
    (A) मॉरिस हिल्लेमन
    (B) एडवर्ड जेनर
    (C) कार्ल कोल्लर
    (D) कार्ड लैंडस्टीनर
    Ans- (D)
  8. मानव में गुणसूत्र संख्या 21 की त्रिगुणसूत्रता उत्तरदायी है – (RAS/RTS 2018)
    (A) टर्नर सिंड्रोम के लिए
    (B) क्लाइनफेल्टर सिन्ड्रोम के लिए
    (C) डाउन सिंड्रोम के लिए
    (D) हिमोफिलिया के लिए
    Ans- (C)
  9.  ‘गाइनेकोमैस्टिया’ क्या है?
    (A) महिलाओं में अतिरिक्त उंगली विकसित होना
    (B) पुरुषों में स्तनों का विकास
    (C) पुरुषों में कानों पर बाल आना
    (D) महिलाओं का बड़ा हुआ कद
    Ans- (B)
  10.  वसा का पाचन करने वाला एंजाइम लाइपेज निम्नलिखित में से किसके द्वारा स्रावित होता है? (SSC 2016)
    (A) अग्न्याशय
    (B) बड़ी आंत
    (C) जिगर
    (D) गुर्दे
    Ans- (A)
  11.  भोजन से प्राप्त ऊर्जा को कैसे मापा जाता है? (RRB 2016]
    (A) जुल
    (B) एम्पियर
    (C) कैलोरी
    (D) केल्विन
    Ans- (C)
  12.  मनुष्य के शरीर में पैरों की हड्डियों हैं- (SSC 2011)
    (A) फिबुला तथा उल्मा
    (B) टिबिया तथा बहिप्रकोष्ठिता
    (C) ह्यूमरस तथा उरु अस्थि
    (D) फिबुला तथा टिबिया
    Ans- (D)
  13.  मकड़ियाँ प्राणी वर्गीकरण के किस वर्ग में आती हैं? (SSC 2016)
    (A) गैस्ट्रोपोड्स
    (B) एंथोजुआ
    (C) एरेकनिड्स
    (D) एविस
    Ans- (C)
  14.  मकड़ियों में कितनी जोड़ी आँखें होती हैं? [RRB 2016]
    (A) 1
    (B) 2
    (C) 4
    (D) 8
    Ans- (C)
  15.  जैव आवर्धन (या जैव-संचय) का कारण क्या है? (RRB 2016]
    (A) ऑर्गेनो-क्लोरीन
    (B) प्रोटीन
    (C) ओजोन
    (D) लाइकेन
    Ans- (A)
  16.  निम्नलिखित में से कौन-सी समस्या पर्यावरण संबंधी नहीं है? (RRB 2017)
    (A) भोजन का आनुवंशिक संशोधन
    (B) जैव विविधता की हानि
    (C) वनरोपण
    (D) अम्लीय वर्षा
    Ans- (C)
  17.  मानव शरीर में खून के शुद्धिकरण की प्रक्रिया को कहते हैं- (BPSC 2001]
    (A) हीमोलेसिस
    (B) पैरालेसिस
    (C) डायलेसिस
    (D) ऑस्मोसिस
    Ans- (C)
  18. युग्मक-संलयन के परिणामस्वरूप क्या बनता है? (CDS 2017)
    (A) अचल युग्मनज
    (B) अगुणित युग्मनज
    (C) गतिशील युग्मनज
    (D) द्विगुणित युग्मनज
    Ans- (D)
  19. निम्नलिखित में से कौन-सा टमाटर के लाल रंग के लिए उत्तरदायी है? (SSC 2015)(A) लाइकोपिन
    (B) एन्थोसायनिन
    (C) β- कैरोटीन
    (D) इनमें कोई नहीं
    Ans-(A)
  20.  निम्न में से कौन-से जीव में रक्त नहीं होता, किन्तु ये सांस लेते हैं? (RRC 2013) (Utt. PCS 2011)
    (A) केंचुआ
    (B) मछली
    (C) हाइड्रा
    (D) तेलचट्टा
    Ans- (C)
  21.  निम्नलिखित की कोशिका सूक्ष्मतम जीवित कोशिका है- (RRB 2006,2007)
    (A) ब्रेड मोल्ड
    (B) माइकोप्लाज्मा
    (C) वायरस
    (D) बैक्टीरियम
    Ans- (B)
  22.  मानव शरीर से नाइट्रोजनी अपशिष्ट को हटाने के लिए कौन-सा अंग जिम्मेदार है? (SSC 2019)
    (A) फेफड़े
    (B) अग्न्याशय
    (C) जिगर
    (D) गुर्दा
    Ans- (D)
  23.  माता गर्भस्थ शिशु Rh रक्त प्रकार विसंगति की समस्या उत्पन्न हो सकती है, यदि माता …………. है एवं उसका गर्भस्थ शिशु…………. है। [RAS/RTS 2021]
    (A) Rh हीन, Rh सहित
    (B) Rh सहित, Rh सहित
    (C) Rh सहित, Rh हीन
    (D) Rh हीन, Rh हीन
    Ans- (A)
  24.  निम्नलिखित में से कौन-सा एक जूनोटिक रोग नहीं है? (RAS/RTS 2021)
    (A) रेबीज
    (B) एसएआरएस
    (C) म्यूकोरमाइकोसिस
    (D) प्लेग
    Ans- (C)
  25. DNA का संबंध जिस अति मूल प्रोटीन से है, उसे क्या कहते हैं? [SSC 2016]
    (A) हिस्टोन
    (B) एल्ब्यूमिन
    (C) गैर एल्ब्यूमिन
    (D) गैर हिस्टोन
    Ans- (A)
  26.  जीव-कोशिकाओं में आनुवंशिक लक्षणों के नियंत्रण में निम्नलिखित में से कौन-सा उत्तरदायी है?
    (A) RNA
    (B) DNA
    (C) एन्जाइम
    (D) हॉर्मोन
    Ans- (B)
  27. वसा में घुलनशील विटामिन कौन से हैं?
    (A) एस्कॉर्बिक एसिड, कैल्सीफेरॉल, राइबोफ्लेविन
    (B) थायमिन, कैरोटिन, बायोटिन
    (C) कैल्सीफेरॉल, कैरोटिन, टोकोफेरॉल
    (D) टोकोफेरॉल, निआसिन, सायनोकोबालामिन
    Ans- (C)
  28.  निम्नविखित में सर्वप्रथम किस वाइरस की खोज हुई थी?
    (A) एच. आई.वी.
    (B) पोलियो
    (C) एच.टी.एल.वी.
    (D) टी.एम.वी.
    Ans- (D)
  29. निम्नलिखित में से कौन-सा अंग, मनुष्य के उत्सर्जन तंत्र (Excretory System) का अंश नहीं है? (RRB 2018)
    (A) गर्भाशय
    (B) गुर्दे
    (C) मूत्रमार्ग
    (D) मूत्रवाहिनी
    Ans- (A)
  30.  निम्नलिखित में से कौन-सा संयोजी ऊतक नहीं है? [UPSC AC 2021)
    (A) कण्डरा
    (B) उपास्थि
    (C) स्नायु
    (D) चिकनी पेशी
    Ans- (D)
  31.  निम्नलिखित में से कौन-सा रोग किसी संक्रमित व्यक्ति के मुँह अथवा नाक से निकलने वाली सूक्ष्म बूँदों से नहीं फैलता है?[UPSC AC 2021)
    (A) कोविड-19
    (B) यक्ष्मा
    (C) निमोनिया
    (D) HIV एड्स
    Ans- (D)
  32.  निम्नलिखित समूहों में से किनमें ऐसी जातियाँ होती हैं, जो अन्य जीवों के साथ सहजीची संबंध बना सकती है?
    1. नाइडेरिया
    2. कवक
    3. आदिजन्तु
    नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए- (UPSC 2001)
    (A) 1 और 2
    (B) 2 और 3
    (C) 1 और 3
    (D) 1, 2 और 3
    Ans- (D)
  33.  निम्नलिखित पर विचार कीजिए- (UPSC 2021)
    1. जीवाणु
    2. कवक
    3. विषाणु
    उपरोक्त में से किन्हें कृत्रिम संश्लेषित माध्यम में संवर्धित किया जा सकता है?
    (A) 1 और 3
    (B) 1, 2 और 3
    (C) 1 और 2
    (D) 2 और 3
    Ans- (C)
  34.  एक-कोशिकीय जीवों की जीवन प्रक्रिया के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है? [UPSC AC 2021]
    (A) इन जीवों द्वारा अपशिष्ट ऊत्सर्जन सामग्री उत्पन्न की जाती है
    (B) ये बाह्य वातावरण के संपर्क में बने रहते हैं
    (C) इन्हें भोजन ग्रहण करने के लिए पृथक् अंग की आवश्यकता होती है
    (D) श्वसन के लिए पृथक् अंग की आवश्यकता नहीं है
    Ans- (C)
  35. फोटोसिथेसिस के किस स्तर पर ग्लूकोज का निर्माण होता है? [RRB 2016]
    (A) ऑक्सिडेशन
    (B) फर्मेटेशन
    (C) रोशनी पर निर्भर प्रतिक्रियाएँ
    (D) कैल्विन साइकिल
    Ans- (D)
  36.  निम्नलिखित में से कौन-सा ऑर्गेनेल पौधों में CO₂, H₂O और ऊर्जा में पाइरुवेट के व्यवधान को पोषित करता है? [JSSC 2015]
    (A) साइटोप्लाज्म
    (B) क्लोरोप्लास्ट
    (C) न्यूक्लियस
    (D) माइटोकॉन्ड्रिया
    Ans- (D)
  37.  निम्नलिखित किसके द्वारा ऊर्जा प्रकाश प्रतिक्रिया से अंधकार प्रतिक्रिया में स्थानान्तरित होती है?
    (A) АТР
    (B) RUDP
    (C) ADP
    (D) ये सभी
    Ans- (A)
  38. प्रकाश संश्लेषण में कौन-सा प्रकाश सबसे कम प्रभावी है? (SSC 2016)
    (A) सूर्य का प्रकाश
    (B) नीला प्रकाश
    (C) लाल प्रकाश
    (D) हरा प्रकाश
    Ans- (D)
  39.  प्रकाश संश्लेषण (Photosynthesis) में कौन-सा प्रकाश सबसे अधिक प्रभावकारी होता है? (UPPCS 2015)
    (A) हरा
    (B) बैंगनी
    (C) लाल
    (D) नीला
    Ans- (C)
  40.  घटती उत्पादनशीलता के क्रम में पारिस्थितिक तंत्र में निम्नलिखित में से कौन-सा क्रम सही है ? [SSC 2018)
    (A) मैंग्रोव, घास मैदान, झील, सागर
    (B) सागर, मैंग्रोव, झील, घास मैदान
    (C) मैंग्रोव, सागर, घास मैदान, झील
    (D) सागर, झील, घास मैदान, मैंग्रोव
    Ans- (A)
  41.  निम्नलिखित में से किस कार्य से पारिस्थितिक सन्तुलन बिगड़ता है? (UPPCS 2014)
    (A) वन-महोत्सव
    (B) वनरोपण
    (C) लकड़ी काटना
    (D) सामाजिक वानिकी
    Ans- (C)
  42. 775. प्रोटीन ऊर्जा कुपोषण का परिणाम है- (BSSC 2015)
    (A) बेरीवरी
    (B) वल्क-चर्म
    (C) मरासम्स
    (D) रिकेट्स
    Ans- (C)
  43.  एक्सोबायोलॉजी (Exobiology) किससे संबंधित है?
    (A) पृथ्वी पर मानव जीवन
    (B) पौधों का जीवन
    (C) बाह्य अंतरिक्ष में जीवन
    (D) पशुओं का जीवन
    Ans- (C)
  44.  मादा क्यूलेक्स मच्छर निम्नलिखित में से किस रोग की वाहक है? (BSSC 2015)
    (A) रिंग-वर्म या दाद
    (B) मलेरिया
    (C) फाइलेरिया
    (D) इनमें कोई नहीं
    Ans- (C)
  45.  मनुष्य की खोपड़ी में कितनी अस्थियों होती है? (BPSC 1994)
    (A) 32
    (B) 8
    (C) 34
    (D) 30
    Ans- (B)
  46.  मनुष्य के शरीर में पसलियों के कितने जोड़े होते हैं? (SSC 2016)
    (A) 11
    (B) 12
    (C) 14
    (D) 10
    Ans- (B)
  47.  मनुष्य में मेरूदण्ड से कितनी जोड़ी तंत्रिका निकलती है?[BPSC 2002)
    (A) 33
    (B) 12
    (C) 13
    (D) 31
    Ans- (D)
  48.  दांत के एनेमल का कर्बुरण किस कारण से होता है? (SSC 2016)
    (A) पानी में उच्च मात्रा में फ्लोराइड के कारण
    (B) पानी में उच्च मात्रा में कैल्सियम के कारण
    (C) पानी में उच्च मात्रा में क्लोरीन के कारण
    (D) पानी में उच्च मात्रा में नाइट्रेट के कारण
    Ans- (A)
  49.  मेगिफेरा इंडिका किसका वैज्ञानिक नाम है ? (SSC 2016)
    (A) आँवला
    (B) कटहल
    (C) अमरूद
    (D) आम
    Ans- (D)
  50. मानव शरीर की किन कोशिकाओं में सबसे कम पुनर्योजन शक्ति होती है? (SSC 2001)
    (A) अस्थि कोशिकाएँ
    (B) मस्तिष्क कोशिकाएँ
    (C) पेशी कोशिकाएँ
    (D) यकृत कोशिकाएँ
    Ans- (B)63. ‘शैवाल विज्ञान’ (Algology) किसका अध्ययन है?
    (SSC 2015)
    (A) जीवाणु
    (B) लाइकेन
    (C) कवक
    (D) शैवाल
    Ans- (D)
Important General Science Biology MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6, Part 7, Part 8, Part 9, Part 10, Part 11, Part 12, Part 13, Part 14, Part 15, Part 16, Part 17
Important General Science Chemistry MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6, Part 7, Part 8 Part 9, Part 10, Part 11, Part 12, Part 13, Part 14
Important General Science Physics MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6

Leave a Comment

error: Content is protected !!