Important Biology MCQs. Important MCQs of General Science Biology. Biology MCQs for Competitive Exams. Part 3

General Science-Biology MCQS for SSC/RRB/UPSC/UPPSC/NTPC/RAS and all other Exams.

  1. नियासीन जी विटामिन बी कॉम्लेक्स ग्रुप का एक विटामिन है, की कमी से कौंन-सा रोग होता है?[SSC 2016]
    (A) रिकेट्स
    (B) रतौंधी
    (C) मरास्मस
    (D) पेलाग्रा
    Ans- (D)
  2.  निम्न में से कौन सा विटामिन E का एक अच्छा स्रोत है? (BPSC 2016)
    (A) अंडे का पीला भाग
    (B) घी
    (C) ताजी सब्जियों
    (D) मांस
    Ans- (C)
  3.  सामान्यतः निम्नलिखित में से कौन-सा कैंसर का कारण नहीं है? (RRB 2016)
    (A) आनुवांशिक उत्परिवर्तन
    (B) ट्रांसमिशन
    (C) पर्यावरणीय कारक
    (D) आनुवांशिक संशोधन
    Ans- (B)
  4.  कैंसर के उपचार में निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है? (SSC 2015)
    (A) साइकोथेरेपी
    (B) फिजियोथेरेपी
    (C) इलेक्ट्रोथेरेपी
    (D) कीमोथेरेपी
    Ans- (D)
  5.  पोलियो किस कारण होता है? (SSC 2016)
    (A) कवक
    (B) परजीवी
    (C) जीवाणु
    (D) विषाणु
    Ans- (D)
  6.  निम्नलिखित में से कौन-सा रोग संक्रामक है? (SSC 2009)
    (A) गठिया
    (B) कैंसर
    (C) मधुमेह
    (D) डिप्थीरिया
    Ans- (D)
  7.  फूलगोभी के पौधे का उपयोगी भाग कौन-सा है? (SSC 2011)
    (A) जड़
    (B) पत्ते
    (C) भूमिगत डंठल
    (D) ताजा पुष्प समूह
    Ans- (D)
  8.  पुष्पी पादपों के बीज किससे निर्मित होते हैं? (NDA 2015)
    (A) बीजपत्र (Cotyledons)
    (B) युग्मनज
    (C) अंडाशय और अंडाशय-भित्ति
    (D) भ्रूण, खाद्य निचय और आवरण
    Ans- (A)
  9.  पादप ऊपर चढ़ते हैं – (SSC 2009)
    (A) शाखाओं के द्वारा
    (B) जड़ों के द्वारा
    (C) प्रतान के द्वारा
    (D) स्त्रीकेसर के द्वारा
    Ans-(C)
  10.  सबसे छोटा फूलों वाला पौधा कौन-सा है? (SSC 2011)
    (A) एजोला
    (B) फाइकस
    (C) वोल्फिया
    (D) लेम्ना
    Ans- (C)
  11.  निम्नलिखित में से कौन-सा विश्व का सबसे बड़ा पुष्प है (UPPCS 2010)
    (A) ग्लोरी लिली
    (B) सूर्यमुखी
    (C) कमल
    (D) रैफ्लेशिया
    Ans- (D)
  12.  परागण ……………….. है। (RRB 2016)
    (A) परागकोश से स्टिग्मा तक पराग का संचार
    (B) बीजाणु में पराग ट्यूब का विकास
    (C) स्टिग्मा से परागकोश एक पराग का संचार
    (D) पौधों में पराग का उत्पादन
    Ans- (A)
  13.  निषेचन के बिना फल के विकास को ……………… कहा जाता है।
    (A) पार्थेनोकॉर्पी
    (B) एपोमिक्सिस
    (C) गैमिटोगैमी
    (D) हाइब्रिडोजेनेसिस
    Ans- (A)
  14.  निम्नलिखित में से कौन-सा जल-जनित रोग है? (SSC 2016)
    (A) तपेदिक
    (B) मलेरिया
    (C) हैजा
    (D) चेचक
    Ans- (C)
  15.  कौन-सी किरणें त्वचा को क्षति पहुंचाती है? [SSC 2016]
    (A) X-रेज
    (B) यलो रेज
    (C) इंफ्रारेड रेज
    (D) यू.वी. रेज
    Ans- (D)
  16.  ओजोन परत कौनसी किरण से हमारी रक्षा करती है? [Utt.PCS 2010]
    (A) पराबैंगनी
    (B) X-किरणें
    (C) अवरक्त
    (D) दृश्य
    Ans- (A)
  17.  पौधों के लिए प्राथमिक पोषक तत्वों के रूप में ज्ञात तत्व कौन से हैं? [SSC 2016]
    (A) पोटैशियम, बोरोन और नाइट्रोजन
    (B) नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और बोरोन
    (C) नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटैशियम
    (D) नाइट्रोजन, ऑक्सीजन और सिलिकॉन
    Ans- (C)
  18.  निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व पौधे के विकास के लिए आवश्यक नहीं है? [UPPCS 2005] [BPSC 2016]
    (A) मैग्नीशियम
    (B) कैल्सियम
    (C) सोडियम
    (D) पोटैशियम
    Ans- (C)
  19.  जिस रूप में पौधे नाइट्रोजन प्राप्त करते हैं, वह है- [UPPCS 2018]
    (A) नाइट्रेट
    (B) नाइट्राइड
    (C) नाइट्रिक ऑक्साइड
    (D) अमोनिया
    Ans- (A)
  20.  निम्न में से कौन-सी गैस वैश्विक उष्णता के लिए उत्तरदायी है? [Utt. PCS 2008]
    (A) ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड
    (B) केवल ऑक्सीजन
    (C) केवल मिथेन
    (D) कार्बन डाइऑक्साइड और मिथेन
    Ans- (D)
  21.  निम्न प्रदूषकों में कौन जैव विघटित है? [BSSC 2016]
    (A) प्लास्टिक
    (B) एसबेस्टस
    (C) पारा
    (D) वाहित मल
    Ans- (D)
  22.  दूध में पाया जानेवाला मुख्य प्रोटीन कौन-सा है? (SSC 2013)
    (A) ग्लोविन
    (B) कैसीन
    (C) एल्ब्यूमिन
    (D) ग्लोब्युलिन
    Ans- (B)
  23.  शरीर में कैल्शियम ऑक्सेलेट की बहुत मात्रा …………….. का कारण बनती है। (RRB 2016)
    (A) मधुमेह
    (B) पथरी
    (C) ब्रोंकाइटिस
    (D) मेनिनजाइटिस
    Ans- (B)
  24.  निम्नलिखित में से एक स्वास्थ्य समस्या फ्लुओराइड की कमी के कारण होती हैं? (RRB 2016)
    (A) जोड़ों का अकड़न
    (B) दांत का क्षरण
    (C) अस्थियों का बंकन
    (D) इनमे से कोई नहीं
    Ans- (B)
  25.  सिरोसिस रोग शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है। (RRB 2016)
    (A) हृदय
    (B) मस्तिष्क
    (C) गुर्दा
    (D) जिगर
    Ans- (D)
  26.  निम्नलिखित में से कौन-सा एक लक्षण हरे मटर में मेंडल के सात विषम लक्षणों का भाग नहीं हैं?
    (A) मटर के पौधे की लंबी और बौनी ऊँचाई
    (B) चिकना और खुरदरा तना
    (C) बीज का पीला व हरा रंग
    (D) सीमावर्ती (टर्मिनल) और अक्षीय (एक्सीयत) फूल
    Ans- (B)
  27.  आनुवंशिकता के नियम किसने प्रस्तावित किए थे? (RRB 2016)
    (A) डोनाल्ड वेयर
    (B) जॉन मेनार्ड केयन्स
    (C) थॉमस रॉबर्ट माल्थस
    (D) ग्रेगर मेंडल
    Ans- (D)
  28.  जैव विकास को सर्वप्रथम किसने समझाया ?
    (A) चार्ल्स डार्विन
    (B) लैमार्क
    (C) न्यूटन
    (D) आइन्स्टाइन
    Ans- (B)
  29.  निम्नलिखित में से कौन-सी चीज एक ‘जीन’ का गठन करती है? [SSC 2016]
    (A) लिपिड्स
    (B) पॉलीन्युक्लियोटाइड्स
    (C) लाइपोप्रोटीन्स
    (D) हाइड्रोकार्बन
    Ans- (B)
  30.  ‘जीन’ शब्द को गढ़ने से संबद्ध व्यक्ति का नाम बताइये ? (SSC 2015)
    (A) वाल्डेयर
    (B) मेंडल
    (C) मॉर्गन
    (D) जोहान्सन
    Ans- (D)
  31.  जीन है- [Utt.PCS 2016]
    (A) डी.एन.ए. और हिस्टोन का एक भाग
    (B) डी.एन.ए., आर.एन.ए. और हिस्टोन का एक भाग
    (C) डी.एन.ए. का एक भाग
    (D) उपरोक्त सभी
    Ans- (C)
  32.  निम्नलिखित में से क्या आलिंगिसूत्रीय अव्यवस्था (डोमिनेंट ऑटोसोमल डिसऑर्डर) है ? (SSC 2016)
    (A) एल्बिनिज्म
    (B) सिस्टीक फाइब्रोसिस
    (C) अलजाइमर रोग
    (D) फाइनल केटोरुनिया
    Ans- (C)
  33.  दूध का धवल रंग निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति के कारण है?
    (A) कैंसीन
    (B) कैरोटिन
    (C) लैक्टोस
    (D) एल्ब्यूमिन
    Ans- (A)
  34.  गाय के दूध का रंग किसकी मौजूदगी के कारण थोडा पीला होता है? (SSC 2009)
    (A) राइबोफ्लेविन
    (B) कैरोटिन
    (C) जेन्थोफिल
    (D) राइब्यूलोस
    Ans- (B)
  35.  निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है? [UPPCS 2015]
    फसल   –    रोग
    (A) मटर – पाउडरी मिल्ड्यू
    (B) चना – उकठा (विल्ट)
    (C) धान – हरित बाल
    (D) बाजरा – अर्गट
    Ans- (C)
  36.  “इकोलॉजी” शब्द की रचना किसने की थी ? (SSC 2016)
    (A) ह्यूगो ही ब्रीज
    (B) रॉबर्ट ब्राउन
    (C) अर्नस्ट हेकेल
    (D) जी. एवलिन हचिनसन
    Ans- (C)
  37. जिनेटिक्स (Genetics) निम्न में से किसका अध्ययन है? [BPSC 2011]
    (A) आनुवंशिकता और विचरण
    (B) जैव विकास
    (C) मेंडल का नियम
    (D) डी.एन.ए. संरचना
    Ans- (A)
  38.  किसके द्वारा आनुवंशिकता के विज्ञान को आनुवंशिकी कहा गया ? [RRB 2002]
    (A) सी. कॉरेन्स
    (B) डब्ल्यू वाटसन
    (C) ग्रेगर मेंडल
    (D) एच.जे. मूलर
    Ans- (B)
  39.  ‘आधुनिक आनुवंशिकी का जनक’ किसे माना जाता है? (RRB 2016, BSSC 2016)
    (A) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
    (B) ओटो हॉन
    (C) चार्ल्स डार्विन
    (D) ग्रेगर मेंडल
    Ans- (D)
  40. सहचर कोशिकाएँ निम्नलिखित में से सिर्फ किसमें हैं? (SSC 2016)
    (A) टेरिडोफाइट्स
    (B) जिम्नोस्पर्म
    (C) ब्रायोफाइट
    (D) एंजियोस्पर्म
    Ans- (D)
  41.  निम्नलिखित में से किसे सामान्यतः ‘पॉन्ड सिल्क’ कहा जाता है? [SSC 2016]
    (A) यीस्ट (खमीर)
    (B) यूलोथ्रिक्स
    (C) स्पाइरोगाइरा
    (D) राइजोपस
    Ans- (C)
  42.  शैवाल के फलने का क्या कारण होता है? (SSC 2016]
    (A) लवणता
    (B) जैव आवर्धन
    (C) ग्लोबल वार्मिंग
    (D) सुपोषण
    Ans- (D)
  43.  निम्न में से किसमें प्रमुख चरण युग्मो‌द्भिद (Gametophyte)? (SSC 2016]
    (A) टेरिडोफाइटा
    (B) एन्जियोस्पर्म
    (C) ब्रायोफाइटा
    (D) जिम्नोस्पर्म
    Ans- (C)
  44.  निम्नलिखित में से कौन-सा एक कवक एवं उच्च पादप की जड़ों के बीच उपयोगी कार्यात्मक सम्बन्धन को दर्शाता है?
    (UPSC 1999)
    (A) कोरेलॉयड जड़
    (B) माइकोराइजा
    (C) जैव उर्वरक
    (D) लाइकेन
    Ans- (B)
  45. अधोलिखित में से कौन-सा यौगिक एक विटामिन नहीं है? (UPPCS 2017]
    (A) थाइरॉक्सीन
    (B) पिरिडॉक्सीन
    (C) नियासिन
    (D) रिबोफ्लेविन
    Ans- (A)
  46.  सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए: [UPPCS 2015]
    सूची-I
    A. विटामिन C
    B. फोलिक अम्ल
    C. विटामिन A
    D. विटामिन B
    सूची-II
    1. रतौंधी
    2. बेरी-बेरी
    3. रक्ताल्पता
    4. स्कर्वी
    कूट:-
    (a) A-1, B-3, C-1, D-4
    (b) A-4, B-1, C-3, D-2
    (c) A-3, B-4, C-2, D-1
    (d) A-4, B-3, C-1, D-2
    Ans- (d)
  47. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प मार्सुपियल्स का उदाहरण है? (RRB 2016]
    (A) जिराफ
    (B) रूस्टर
    (C) कंगारू
    (D) ब्लू व्हेल
    Ans- (C)
  48.  मनुष्यों के वैज्ञानिक नाम हीमो सेंपियन्स का अर्थ क्या है? [RRB 2016]
    (A) बाइपीडल होमिनिड
    (B) वाइज होमिनिड
    (C) एरेक्ट होमिनिड
    (D) लार्ज ब्रेन्ड होमिनिड
    Ans- (B)
  49.  होमो सेपियन्स के रूप में वर्गीकृत किए जाने वाले प्रारंभिक होमिनॉइड्स ……….. थे। (RRB 2016)
    (A) क्रो-मैग्नन
    (B) प्रोकासक
    (C) अर्गेस्टर लाइन
    (D) निएंडरथल
    Ans- (A)
  50.  सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए- (BSSC 2016)
    सूची-1 (विशेषताएँ)
    A. पर रहित कीड़ा
    B. उड़ान रहित पक्षी
    C. अंग रहित रेंगने वाला
    D. अंग (Limb) रहित पशु
    सूची-II (जानवर)
    1. कीवी
    2. सिल्वर फिश
    3. मछली
    4. सांप
    कूट-:
    (a) A-1 , B-2, C-3 , D-4
    (b) A-4 , B-1, C-2 , D-3
    (c) A-3 , B-2, C-4 , D-1
    (d) A-2 , B-1, C-4 , D-3
    Ans- (d)
Important General Science Biology MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6, Part 7, Part 8, Part 9, Part 10, Part 11, Part 12, Part 13, Part 14, Part 15, Part 16, Part 17
Important General Science Chemistry MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6, Part 7, Part 8 Part 9, Part 10, Part 11, Part 12, Part 13, Part 14
Important General Science Physics MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6

Leave a Comment

error: Content is protected !!