Important BiologyMCQs. Important MCQs of General Science Biology. Biology MCQs for Competitive Exams. Part 5
General Science-Biology MCQS for SSC/RRB/UPSC/UPPSC/NTPC/RAS and all other Exams.
निम्नलिखित में से अण्डा देने वाला स्तनपायी कौन-सा है? (SSC 2011)
(A) पर्णिल चीटीखोर
(B) ब्लू व्हेल
(C) चमगादड
(D) कंटीला चींटीखोर
Ans- (D)
निम्नलिखित में से विशालतम स्तनधारी कौन-सा है [SSC 2011) (RRB 2016)
(A) डायनासोर
(B) गैंडा
(C) हाथी
(D) ब्लू व्हेल
Ans- (D)
निम्न में से कौन-से नियततापी प्राणी है? (SSC 2011)
(A) एलाइटीज
(B) ड्रेको
(C) ब्लू व्हेल
(D) व्हेल शार्क
Ans- (C)
कोशिका का जीवित अंश ‘जीवद्रव्य’ (Protoplasm) कहलाता है। यह किससे बना होता है? (CDS 2016)
(A) कोशिकाद्रव्य और केन्द्रकद्रव्य
(B) कोशिकाद्रव्य, केन्द्रकद्रव्य और अन्य कोशिकांग
(C) केवल कोशिकाद्रव्य
(D) केवल केन्द्रकद्रव्य
Ans- (B)
निम्नलिखित में से क्या DNA में मौजूद रहता है किन्तु RNA में मौजूद नहीं रहता है? [SSC 2016]
(A) ग्वानीन
(B) साइटोसीन
(C) थायमीन
(D) ऐडेनीन
Ans- (D)
RNA का प्राथमिक कार्य होता है [SSC 2016]
(A) प्रोटीन संश्लेषण
(B) अनुवाद करना
(C) प्रकाश संश्लेषण
(D) प्रतिकृति बनाना
Ans- (A)
80% से अधिक कोशिका (Cell) में पाया जाने वाला पदार्थ है- [BPSC 1994]
(A) खनिज
(B) जल
(C) प्रोटीन
(D) चर्बी
Ans- (B)
हरे रंग का पदार्थ जो पौधों में प्रकाश संश्लेषण करता है यह निम्नलिखित में कौन है ? [BSSC 2015]
(A) क्लोरोफार्म
(B) क्लोरोफिल
(C) क्लोरोप्लास्ट
(D) इनमें कोई नहीं
Ans- (B)
धनिया में उपयोगी अंश होते हैं – [SSC 2011]
(A) पत्ते और सूखे फल
(B) पत्ते और पुष्प
(C) मूल और पत्ते
(D) पुष्प और सूखे फल
Ans- (A)
अफीम पोस्ता पौधे के किस भाग से प्राप्त की जाती है? [UPPCS 2011]
(A) अधपके फल
(B) पत्ते
(C) मूल
(D) फूल
Ans- (A)
‘मियादी ज्वर’ (Typhoid fever) किस कारण होता है? [SSC 2015]
(A) वायरस
(B) फफूंद
(C) जीवाणु
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (C)
किस प्रकार का रोगजनक जल जनित टाइफॉयड बुखार का कारण बनता है? (SSC 2016)
(A) प्रोटोजुअन
(B) बैक्टीरियल
(C) शैवालीय
(D) परजीवी
Ans- (B)
निम्न समुच्चय में से कौन-सी गैसें ग्रीन हाउस प्रभाव के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है? [Utt.PCS 2016]
(A) कार्बन डाइऑक्साइड, मिथेन, नाइट्रस ऑक्साइड, जलवाष्प
(B) कार्बन मोनोक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड, मिथेन, जलवाष्प
(C) कार्बन डाइऑक्साइड, मिथेन, क्लोरीन, नाइट्रिक ऑक्साइड
(D) नाइट्रिक ऑक्साइड, मिथेन, इथेन, क्लोरोफ्लोरोकार्बन्स
Ans- (A)
निम्नलिखित में से कौन-सी प्राकृतिक रूप से पायी जाने वाली ग्रीन हाउस गैस सर्वाधिक ग्रीन हाउस इफेक्ट करती है? (UPPCS 2011)
(A) मिथेन
(B) ओजोन
(C) जलवाष्य
(D) CO₂
Ans- (D)
चिपको नारा ‘पारिस्थितिकी स्थायी अर्थव्यवस्था है’ किसने गढ़ा था ? (SSC 2016]
(A) सुंदरलाल बहुगुणा
(B) बचनी देवी
(C) चान प्रसाद भट्ट
(D) श्याम प्रसाद बहुगुणा
Ans- (A)
पौधे जो नमक युक्त मिट्टी में उगते हैं, को क्या कहते हैं? (BPSC 2011]
(A) हाइड्रोफाइट
(B) सक्यूलेन्ट
(C) जिरोफाइट
(D) हैलोफाइट
Ans- (D)
हाइड्रोफाइट कहते हैं- (UPPCS 1994)
(A) एक जड़रहित पौधे को
(B) एक पौधीय रोग को
(C) एक सामुद्रिक जानवर को
(D) एक जलीय पौधे को
Ans- (D)
निम्नलिखित में से क्या तने का रूपांतरण नहीं है?
(A) शकरकंद का कंद
(B) अरबी का धनकंद
(C) आलू का कंद
(D) प्याज का बल्ब
Ans- (A)
निम्नलिखित में से कौन-सा रूपान्तरित तना है? (UPSC 1996)
(A) नारियल
(B) आलु
(C) गाजर
(D) शकरकन्द
Ans- (B)
निम्न में से कौन एक मीन (Fish) है? (UPPCS 2004)
(A) कटल फिश
(B) सिल्वर फिश
(C) क्रे फिश
(D) फ्लाइंग फिश
Ans- (D)
निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रकार की मछली है? (SSC 2014)
(A) अश्व मीन
(B) प्रवाल (मूंगा)
(C) रजत मीनाभ
(D) इनमें कोई नहीं
Ans- (A)
निम्न में से कौन-से जानवर का संबंध मोलस्का से है? (SSC 2015)
(A) हाइड्रा
(B) खरगोश
(C) हैलियोटिस
(D) हाइला
Ans- (C)
खाना बनाने एवं स्वाद हेतु प्रयोग किया जाने वाला अदरक एक राइजोम (Rhizome) है …. जो है। (RRB 2016)
(A) भूमि से ऊपर तना
(B) भूमि के ऊपर की ओर जड
(C) भूमिगत तना
(D) भूमिगत जड़
Ans- (C)
मरुद्भिद (Xerophytes) किस दशा में पनपते हैं? (NDA 2010)
(A) उष्ण व आई
(B) शीत व शुष्क
(C) उष्ण व शुष्क
(D) शीत व आद्र
Ans- (C)
अगर कचरा पीने के पानी में मिल जाए तो कौन सी बीमारी फैलेगी? (SSC 2016)
(A) मलेरिया
(B) एनीमिया
(C) स्कर्वी
(D) टायफाॅयड़
Ans- (D)
‘स्वेत प्लेग’ को आमतौर पर किस नाम से जाना जाता है? (SSC 2016)
(A) प्लेग
(B) मलेरिया
(C) क्षय रोग
(D) टायफाॅयड़
Ans- (C)
निम्नलिखित में से किन कोशिकाओं में नाभिक नहीं होता है? (CDS 2016]
(A) प्लेटलेट
(B) मोनोसाइट
(C) मूल रोम कोशिका
(D) लाल रक्त कोशिका
Ans- (D)
ऑक्सैनोमीटर का प्रयोग करते हैं – [UPPCS 2010]
(A) रसाकर्षण की दर नापने में
(B) ऊर्जा हास की दर नापने में
(C) प्रकाश संश्लेषण की दर नापने में
(D) वृद्धि दर नापने में
Ans- (D)
‘प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में ‘प्रकाश ऊर्जा’ बदलती है- [UPSSSC 2015]
(A) रासायनिक ऊर्जा
(B) ध्वनि ऊर्जा
(C) ऊष्मीय ऊर्जा
(D) विद्युत ऊर्जा
Ans- (A)
निम्नलिखित में से किसका प्रयोग पौधों में खाद्यान का भण्डारण (Starch) तैयार करने के लिए मुख्यतः किया जाता है? [SSC 2015]
(A) कार्बन डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन
(B) जल और ऑक्सीजन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड और जल
(D) कार्बन डाइऑक्साइड और ऑक्सीजन
Ans- (C)
पौधे की पत्तियों से पानी के वाष्पीकरण को क्या कहते हैं? (RRB 2016)
(A) रेस्पिरेशन
(B) पस्पिरेशन
(C) इवैपोरेशन
(D) ट्रांस्पिरेशन
Ans- (D)
निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हार्मोन नहीं है? (UPPCS 2011)
(A) एथिलीन
(B) जिबरेलिन
(C) साइटोकाइनिन
(D) इंसुलिन
Ans- (D)
सब्जी के लिए काम आने वाले पौधों के अध्ययन को कहते हैं? (Utt. PCS 2010)
(A) हॉर्टिकल्चर
(B) पोमोलॉजी
(C) फ्लोरीकल्पर
(D) ओलेरीकल्चर
Ans- (D)
विज्ञान की एक शाखा ‘चिरोपॉडी’ शरीर के किस भाग में सम्बन्धित है? (SSC 2000)
(A) पैर
(B) यकृत
(C) फेफड़ा
(D) वृक्क
Ans- (A)
‘वृक्ष संवर्धन’ किसका अध्ययन है? [SSC 2015]
(A) बागवानी कला
(B) फसल उगाने की कला
(C) वृक्षों एवं वनस्पति की खेती
(D) पादप जीवन का विज्ञान
Ans- (C)
कीड़ों के अध्ययन को क्या कहा जाता है? (SSC 2019)
(A) एन्टीमोलॉजी
(B) जिओलॉजी
(C) एन्थ्रोपोलॉजी
(D) ऑर्निथोलॉजी
Ans- (A)
निम्नलिखित में से कौन-सा पौधों का हार्मोन नहीं है? (UPPCS 2011)
(A) जिबरेलिन
(B) ऑक्सिन
(C) साइटोकाइनिन
(D) कैल्सियम
Ans- (D)
निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हार्मोन है ? (UPPCS 2011)
(A) थायरोक्सिन
(B) इन्सुलिन
(C) साइटोकाइनिन
(D) एस्ट्रोजन
Ans- (C)
नीचे एक अभिकथन (A) और एक कारण (R) दिया गया है। [RRB 2006]
अभिकथन (A): खून का लाल रंग हीमोग्लोबिन की वजह से
होता है।
कारण (R): हीमोग्लोबिन एक लाल वर्णक है।
सही विकल्प चुनें-
(a) A और R दोनों सही हैं और R, A की उचित व्याख्या है
(b) A और R दोनों सही हैं, लेकिन R. A की उचित व्याख्या नहीं है
(c) A सही है, लेकिन R गलत है
(d) A और R दोनों गलत हैं
Ans- (a)
रक्त प्लेटलिट (बिम्बाणु) के संदर्भ में निम्नलिखित में से क्या सही है? (SSC 2015)
(A) ये फेगोसाइटोसिस में निहित रहते हैं
(B) उनमें हीमोग्लोबिन नामक पिगमेंट होता है
(C) उन्हें थ्रोम्बोसाइट भी कहते हैं
(D) उनमें प्रमुख अभिकेंद्रक होते हैं
Ans- (C)
फाइब्रिनोजन किसके द्वारा फाइब्रिन में परिवर्तित होता है? (SSC 2015)
(A) थ्राॅम्बोप्लैस्टिन
(B) थ्राॅम्बिन
(C) प्रोथ्रोम्बिन
(D) थ्राॅम्बोकाइनेस
Ans- (B)
‘न्यूट्रोफिल्स’ और ‘लिम्फोसाइट्स’ का उद्गम होता है (CDS 2015)
(A) अस्थि मज्जा से
(B) लसीका पर्व से
(C) वृक्कीय नलिका से
(D) तिल्ली से
Ans- (A)
मानव रक्त प्लेटलेट्स ………………छोड़ते हैं जो रक्त के धक्के बनाने (Clotting) में मदद करता है। [RRB 2006)
(A) फ्रुक्टोज
(B) सुक्रोज
(C) प्रोथ्रोमबिन
(D) फाइब्रिन
Ans- (C)
रक्त में प्रति स्कन्दक पदार्थ कौन-सा है? [SSC 2008]
(A) हेपरिन
(B) ग्लोबिन
(C) फाइब्रिनोजेन
(D) थ्राॅम्बिन
Ans- (A)
861. प्रकृति में निम्नलिखित में से किस जीव का/किन जीवों के मृदाविहीन सतह पर जीवित पाए जाने की सर्वाधिक सम्भावना है? (UPSC 2021)
1. फर्न
2. लाइकेन
3. मॉस
4. छत्रक
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
(A) 1, 3 और 4
(B) 2 और 3
(C) 1 और 4
(D) केवल 2
Ans- (B)
जीवो के निम्नलिखित प्रकारों पर विचार कीजिए-
1. कॉपिपोड
2. साइनोबैक्टीरिया
3. डायटन
4. फोरैमिनिफेरा
उपरोक्त में से कौन-से जीव महासागरों की आहार श्रृंखलाओं में प्राथमिक उत्पादक हैं? (UPSC 2021)
(A) 3 और 4
(B) 1 और 4
(C) 1 और 2
(D) 2 और 3
Ans- (D)
यीस्ट एक …………..है- [SSC 2016]
(A) शैवाल
(B) जीवाणु
(C) ब्रायोफाइटा
(D) कवक
Ans- (D)
ब्रेड बनाने में इस्तेमाल किया जाने वाला खमीर- (RRB 2016)
(A) संरक्षक (प्रोजवेंटिव) के रूप में कार्य करता है
(B) इससे स्वादिष्ट बना देता है
(C) किण्वन के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य करता है
(D) किण्वन की प्रक्रिया में मदद नहीं करता है
Ans- (C)
निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रंथि इन्सुलिन का स्रावण करती है?[RRB 2016)(SSC 2016)
(A) जिगर
(B) अग्न्याशय
(C) गुर्दा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- (B)
घटपर्णी के निम्नलिखित भागों में कौन-सा एक घट (Pitcher) में रूपान्तरित होता है? (UPSC 2007)
(A) अनुपर्ण
(B) पर्णवृन्त
(C) स्तम्भ
(D) पत्ता
Ans- (D)