Important Agricultural Science MCQs. Important MCQs of General Science Agricultural. Agricultural Science MCQs for Competitive Exams. Part 2

General Science-Agriculture MCQS for SSC/RRB/UPSC/UPPSC/NTPC/RAS and all other Exams.

  1.  सबसे ज्यादा प्रोटीन किसमें पायी जाती है?
    (A) सोयाबीन
    (B) मूँगफली
    (C) अरहर
    (D) मक्का
    Ans- (A)
  2.  सोयाबीन में प्रोटीन का प्रतिशत कितना होता है?
    (A) 30%
    (B) 40%
    (C) 50%
    (D) 17%
    Ans- (B)
  3.  इनमें से कौन गेहूँ फसल के संदर्भ में सही है? (RRB 2004)
    (A) जनवरी-फरवरी में काटना तथा जून-जुलाई में बोआई
    (B) जून-जुलाई बोआई तथा मार्च-अप्रैल में कटाई
    (C) अक्टूबर-नवम्बर में बोया जाता है तथा मार्च में काटा जाता है
    (D) इनमें से कोई नहीं
    Ans- (C)
  4.  मक्के की खेती की जा सकती है-
    (A) रबी के मौसम में
    (B) वर्ष भर
    (C) खरीफ के मौसम में
    (D) जावद के मौसम में
    Ans- (C)
  5.  भारतीय कृषि में जुलाई से अक्टूबर तक की अवधि को कहते हैं
    (A) खरीफ पूर्व का मौसम
    (B) मन्दी का मौसम
    (C) रबी का मौसम
    (D) खरीफ का मौसम
    Ans- (D)
  6.  निम्नलिखित में से किस प्रकार के बीजों में आनुवंशिक शुद्धता होती है?
    (A) प्रमाणित बीज
    (B) आधार बीज
    (C) प्रजनक बीज
    (D) इनमें सभी
    Ans- (C)
  7.  निम्नलिखित में से कौन कीट आकर्षक फसल है?
    (A) सनई
    (B) सूर्यमुखी
    (C) भिण्डी
    (D) पालक
    Ans- (C)
  8.  निम्नलिखित भारतीय मिर्चियो में से कौन-सी विश्व की सबसे तीखी मिर्चियो में से एक मानी गई है? (SSC 2016)
    (A) लाल चीटिन
    (B) लाल शामक
    (C) भूत झोलकिया
    (D) भूत महाबोरा
    Ans- (C)
  9.  पुरानी जलोढ़ मिट्टी किस नाम से जानी जाती है?
    (A) भावर
    (B) रेह
    (C) खादर
    (D) बांगड़
    Ans- (D)
  10.  ‘भारतीय मसाला अनुसंधान संस्थान ‘ कहाँ स्थित है?
    (A) मुम्बई
    (B) नई दिल्ली
    (C) कालीकट
    (D) कानपुर
    Ans- (C)
  11.  द्वितीय हरित क्रान्ति का सम्बन्ध होगा-
    (A) चावल के उत्पादन से
    (B) जैव प्रौद्योगिकी के प्रयोग से
    (C) अधिक उपज देनेवाले बीजों से
    (D) गेहूँ के उत्पादन से
    Ans- (B)
  12.  निम्नलिखित में से कौन रबी की फसल नहीं है?
    (A) मूँगफली
    (B) गेहूँ
    (C) जौं
    (D) मसूर
    Ans- (A)
  13. निम्नलिखित में से कौन खरीफ की फसल है ?(A) बाजरा
    (B) मसूर
    (C) जौ
    (D) सरसों
    Ans- (A)
  14.  विगत एक दशक में, भारत में किस एक निम्नलिखित फसल के लिए प्रयुक्त कुल कृषि भूमि लगभग एक जैसी बनी हुई है?
    (A) दलहन
    (B) गन्ना
    (C) चावल
    (D) तिलहन
    Ans- (A)
  15.  ‘राष्ट्रीय वानस्पतिक शोध संस्थान’ कहाँ स्थित है?
    (A) कानपुर
    (B) मैसूर
    (C) कोलकाता
    (D) लखनऊ
    Ans- (D)
  16.  नूतन जलोढ़ मिट्टी किस नाम से जानी जाती है?
    (A) भावर
    (B) खादर
    (C) रेह
    (D) बांगड़
    Ans- (B)
  17.  पादप वृद्धि के लिए अनिवार्य तत्वों की संख्या है-
    (A) 17
    (B) 20
    (C) 8
    (D) 12
    Ans- (A)
  18. नीचे एक अभिकथन (A) और एक कारण (R) दिया गया है। [RRB 2016]
    अभिकथन (A): केंचुए कृषि के लिए उपयोगी नहीं है।
    कारण (R): केंचुए मिट्टी को महीन कणों में तोड़ देते हैं और उसे नरम बनाते हैं।
    सही विकल्प चुनें।
    (A) A सही है, लेकिन R गलत है
    (B) A गलत है, लेकिन R सही है
    (C) A और R दोनों सही है और R, A को उचित व्याख्या है
    (D) A और R दोनों गलत हैं
    Ans- (B)
  19.  मक्का का जन्म स्थान है- [EPFO 2016]
    (A) अमेरिका
    (B) रूस
    (C) भारत
    (D) चीन
    Ans- (A)
  20. सोयाबीन की उत्पत्ति कहाँ हुई है?
    (A) मेक्सिको
    (B) यू.एस.ए.
    (C) भारत
    (D) चीन
    Ans- (D)
  21.  भारत में धान की सबसे अधिक खेती किस राज्य में होती है?
    (A) पंजाब
    (B) तमिलनाडु
    (C) उत्तर प्रदेश
    (D) प. बंगाल
    Ans- (D)
  22.  भारत में गेहूँ का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है?
    (A) हरियाणा
    (B) बिहार
    (C) उत्तर प्रदेश
    (D) पंजाब
    Ans- (C)
  23.  भारत में कपास उत्पादन में अग्रणी है-
    (A) गुजरात
    (B) तमिलनाडु
    (C) उत्तर प्रदेश
    (D) महाराष्ट्र
    Ans- (A)
  24.  निम्नलिखित फलीदार पौधों में से कौन पेट्रो पादप भी है?
    (A) चना
    (B) करेज
    (C) अरहर
    (D) मटर
    Ans- (B)
  25.  सबसे ज्यादा तेल प्राप्त होता है-
    (A) सरसों
    (B) तिल
    (C) सूर्यमुखी
    (D) मूँगफली
    Ans- (A)
  26.  किसमें विटामिन C सबसे अधिक मात्रा में पाया जाता है ?
    (A) नींबू
    (B) अंगूर
    (C) आँवला
    (D) अमरूद
    Ans- (C)
  27. राष्ट्रीय जैविक कृषि केन्द्र/नेशनल सेंटर ऑफ आर्गेनिक फॉर्मिंग’ कहाँ स्थित है? [RRB 2014]
    (A) विशाखापत्तनम
    (B) हैदराबाद
    (C) गाजियाबाद
    (D) भागलपुर
    Ans- (C)
  28.  भारत के समस्त स्थल भाग के कितने प्रतिशत भाग पर जलोड़ मिट्टी का विस्तार पाया जाता है?
    (A) 42%
    (B) 33%
    (C) 2.8%
    (D) 24%
    Ans- (D)
  29.  B.O-54 किस फसल की प्रमुख प्रजाति है? [SSC 2016]
    (A) तम्बाकू
    (B) जूट
    (C) गन्ना
    (D) कपास
    Ans- (C)
  30.  दलहन फसलों में कौन-सा रंगद्रव्य नाइट्रोजन स्थिरीकरण में सहायक होता है?
    (A) हिमोग्लोबिन
    (B) लेग्हीमोग्लोबिन
    (C) क्लोरोफिल
    (D) क्रोमोप्लास्ट
    Ans- (B)
  31.  आलू का ‘कृष्णकांत रोग’ किसकी कमी के कारण होती है?
    (A) ऑक्सीजन
    (B) जल
    (C) जस्ता
    (D) कॉपर
    Ans- (A)
  32.  ‘मिलीबग’ (Milibug) किस फसल से सम्बन्धित है ?
    (A) आम
    (B) बैगन
    (C) गेहूँ
    (D) सरसों
    Ans- (D)
  33.  औषधीय पौधा है-
    (A) जौ
    (B) साल
    (C) कपास
    (D) नीम
    Ans- (D)
  34.  काली मिट्टी का काला रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है?
    (A) टिटेनीफेरस मैग्नेटाइट एवं ह्यूमस
    (B) गोबर की खाद
    (C) कार्बनिक पदार्थ
    (D) ह्यूमस
    Ans- (A)
  35.  ‘अन्तर्राष्ट्रीय धान (बावल) अनुसन्धान संस्थान’ कहाँ स्थित है?
    (A) जापान
    (B) भारत
    (C) फिलीपीन्स
    (D) चीन
    Ans- (C)
  36.  ग्लाइसिन मैक्स किस फसल का वानस्पतिक नाम है?
    (A) सोयाबीन
    (B) मटर
    (C) सेम
    (D) बाकला
    Ans- (A)
  37.  पूर्ण रूप से जैविक खेती करने वाला भारत का प्रथम राज्य है-
    (A) उत्तराखण्ड
    (B) असम
    (C) सिक्किम
    (D) केरल
    Ans- (C)
  38. मध्यकालिक कृषि ऋण किस अवधि तक के लिए प्रदान किए जाते हैं?
    (A) 15 माह से 2 वर्ष
    (B) 15 माह से 5 वर्ष
    (C) 12 माह से 15 माह
    (D) 15 माह से 3 वर्ष
    Ans- (B)
  39.  मूँगफली की खेती के लिए कौन-सी मिट्टी उपयुक्त होती है?
    (A) लाल मिट्टी
    (B) जलोड़ मिट्टी
    (C) काली मिट्टी
    (D) लैटराइट मिट्टी
    Ans- (C)
  40.  कपास की खेती के लिए सर्वाधिक उपयुक्त मिट्टी कौन-सी है? (RRB 2009)
    (A) काली मिट्टी
    (B) जलोढ़ मिट्टी
    (C) लैटेराइड मिट्टी
    (D) लाल मिट्टी
    Ans- (A)
  41.  लैटेराइट मिट्टी महत्वपूर्ण मानी जाती है-
    (A) कोरोमण्डल तटीय क्षेत्र में
    (B) बघेलखण्ड में
    (C) मालाबार तटीय क्षेत्र में
    (D) बुन्देलखण्ड में
    Ans- (C)
  42.  भूमि के अपमार्जन में योगदान देने वाले जीव निम्नलिखित में कौन-सा है? [RRB 2005]
    (A) कुछ प्रकार के जीवाणु
    (B) सूअर
    (C) केंचुआ
    (D) कवक
    Ans- (C)
  43.  सूची I को सूचीII से मिलान कीजिए तथा नीचे दिये गये कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए-
    सूची-1
    A. मसूर
    B. काली मिर्च
    C. सरसों
    D. केसर
    सूची-II
    1. तिलहन
    2. दलहन
    3. मसाला
    4. फ्लेवरिंग
    कटू:-
    (a) A-2, B-3, C-1,D-4
    (b) A-3, B-2, C-1,D-4
    (c) A-2, B-3, C-4,D-1
    (d) A-1, B-3, C-2,D-4
    Ans- (a)
  44.  सेन्द्रल फूड टेक्नोलॉजिकल रिसर्च इन्स्टीट्यूट कहां स्थित है?
    (A) बंगलौर
    (B) लखनऊ
    (C) करनाल
    (D) मैसूर
    Ans- (D)
  45. ‘सेन्ट्रल राइस रिसर्च इंस्टीट्यूट’ कहाँ स्थित है?
    (A) मैसूर
    (B) कटक
    (C) चेन्नई
    (D) कोलकाता
    Ans- (B)
  46.  आरजीमोन (Argemone) के बीजों की मिलावट की जाती है-
    (A) हल्दी में
    (B) जीरा में
    (C) सरसों में
    (D) दालों में
    Ans- (C)
  47.  निम्नलिखित में से कौन-सा सही है? (RRB 2016)
    (A) गेहूँ रबी की फसल है
    (B) सरसों खरीफ की फसल है
    (D) खरीफ फसलें सर्दियों की फसलें हैं
    (D) रबी फसलें मानसून की फसलें हैं
    Ans- (A)
  48. . भारत में चाय और कॉफी की फसल, फसलों की किस श्रेणी में आती हैं? [RRB 2021]
    (A) नकदी फसलें
    (B) वृक्षारोपण फसलें
    (C) बागवानी फसलें
    (D) खाद्य फसले
    Ans- (B)
Important General Science Agriculture MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6
Important General Science Biology MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6, Part 7, Part 8, Part 9, Part 10, Part 11, Part 12, Part 13, Part 14, Part 15, Part 16, Part 17
Important General Science Chemistry MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6, Part 7, Part 8 Part 9, Part 10, Part 11, Part 12, Part 13, Part 14
Important General Science Physics MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6

Leave a Comment

error: Content is protected !!