Important Agricultural ScienceMCQs. Important MCQs of General Science Agricultural. Agricultural Science MCQs for Competitive Exams. Part 1
General Science-Agriculture MCQS for SSC/RRB/UPSC/UPPSC/NTPC/RAS and all other Exams.
निम्नलिखित में से कौन-सी जोड़ी सुमेलित नहीं है? फसल – राज्य
(A) जूट – प. बंगाल
(B) सोयाबीन – आंध्र प्रदेश
(C) मक्का – कर्नाटक
(D) कपास – गुजरात
Ans- (B)
पौधे की सामान्य वृद्धि में किस तत्व की आवश्यकता नहीं पड़ती है ?
(A) Pb
(B) Ca
(C) Fe
(D) Mg
Ans- (A)
उस राज्य की पहचानिए जहाँ सर्वप्रथम हरित क्रान्ति को प्रारम्भ नहीं किया गया था?
(A) हरियाणा
(B) राजस्थान
(C) पंजाब
(D) पश्चिमी उत्तर प्रदेश
Ans- (B)
‘राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबंधन अकादमी’ कहाँ स्थित है?
(A) नई दिल्ली
(B) ईटानगर
(C) देहरादून
(D) हैदराबाद
Ans- (D)
विश्व वन दिवस प्रत्येक मार्च की किस तिथि को मनाया जाता है?
(A) 24
(B) 19
(C) 21
(D) 23
Ans- (C)
किसानों को लंबी अवधि के लिए कृषि ऋण कौन उपलब्ध कराता है?
(A) भारतीय स्टेट बैंक
(B) भूमि विकास बैंक
(C) ग्रामीण बैंक
(D) सहकारी बैंक
Ans- (B)
‘राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय, पुसा’ कहाँ पर स्थित है? (RRB 2004]
(A) हरियाणा
(B) बिहार
(C) नई दिल्ली
(D) झारखंड
Ans- (B)
हरित क्रान्ति के दौरान किस खाद्यान्न के उत्पादन में सर्वाधिक वृद्धि हुई?
(A) धान
(B) मक्का
(C) तिलहन
(D) गेहूँ
Ans- (D)
सुमेलित कीजिए-
सूची-I
A. एपीकल्चर
B. सिल्वीकल्चर
C. विटिकल्चर
D. पिसीकल्चर
सूची-II
1. अंगूर
2. मछलियों
3. मधुमक्खी
4. शहतूत के वृक्ष
कटू:-
(a) A- 3, B-4,C-1,D-2
(b) A- 4, B-3,C-1,D-2
(c) A- 1, B-4,C-2,D-3
(d) A- 2, B-3,C-1,D-4
Ans- (a)
मृदा के अध्ययन का उल्लेख करने के लिए प्रयुक्त शब्द क्या है? (RRB 2016)
(A) भूगर्भशास्त्र
(B) पारिस्थितिकी
(C) भूमिविज्ञान
(D) डॉक्सोलॉजी
Ans- (C)
कपास की काली मिट्टी को क्या कहा जाता है? (RRB 2016)
(A) लोमी मिट्टी
(B) क्ले मिट्टी
(C) एल्यूवियल मिट्टी
(D) रेगुर मिट्टी
Ans- (D)
अंगूर में कौन-सा अम्ल पाया जाता है?
(A) टारटेरिक अम्ल
(B) साइट्रिक अम्ल
(C) लैक्टिक अम्ल
(D) एसीटिक अम्ल
Ans- (A)
काली मिट्टी के लिए सर्वाधिक उपयुक्त नकदी फसल कौन-सी है?
(A) तिलहन
(B) जूट
(C) कपास
(D) चाय
Ans- (C)
कौन-से पौधों में नाइट्रोजन स्थिरीकरण की क्षमता होती है?
(A) मक्का व गन्ना
(B) जूट व चावल
(C) चावल व गेंहूँ
(D) चना व अन्य दलहन
Ans- (D)
रबर की खेती के लिए आवश्यक तापमान क्या है? [RRB 2006)
(A) 30°C
(B) 35°C
(C) 45°C
(D) 25°C
Ans- (B)
किस फसल के लिए पानी की अधिकता आवश्यक है, लेकिन जमाव नहीं ? (RRB 2007)
(A) मूँगफली
(B) धान
(C) चाय
(D) जूट
Ans- (C)
निम्नलिखित में से किस एक राज्य में पटसन (Jute) की खेती सार्थक रूप से नहीं की जाती है? [CDS 2019]
(A) ओडिशा
(B) आंध्र प्रदेश
(C) असम
(D) प. बंगाल
Ans- (B)
‘रोज सेन्टेड’ प्रजाति किस फसल से संबंधित है ?
(A) आम
(B) अमरूद
(C) गुलाब
(D) लीची
Ans- (D)
भारत के कुछ भागों में मिट्टी का रंग लाल होने का कारण क्या है?[RRB 2016]
(A) फेरिक ऑक्साइड की मौजूदगी
(B) खाद मिट्टी की मौजूदगी
(C) मैग्नीशियम की मौजूदगी
(D) फॉस्फेट की मौजूदगी
Ans-(A)
‘भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान’ कहाँ स्थित है?
(A) भापाल
(B) नई दिल्ली
(C) लखनऊ
(D) कानपुर
Ans- (D)
‘भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान’ कहाँ स्थित है?
(A) लखनऊ
(B) कानपुर
(C) नई दिल्ली
(D) वाराणसी
Ans- (A)
निम्नलिखित में से लैटेराइट मिट्टी कहाँ पायी जाती है? (RRB 2009)
(A) तमिलनाडु
(B) ओडिशा
(C) कर्नाटक
(D) उपरोक्त सभी
Ans- (D)
आम की बीजरहित प्रजाति है-
(A) कृष्ण भोग
(B) सिन्धु
(C) रत्ना
(D) बॉम्बे ग्रीन
Ans- (B)
पश्चिम बंगाल में धान की खेती किस खेती का अच्छा उदाहरण है?
(A) जीविका की खेती
(B) झूम होती
(C) व्यावसायिक खेती
(D) मिश्रित खेती
Ans- (A)
‘फ्लोरीकल्चर’ के अंतर्गत किसका अध्ययन किया जाता है?
(A) वनों का
(B) सब्जियों का
(C) फलों का
(D) फूलों का
Ans-(D)
दीर्घकालिक कृषि ऋण की अवधि कितनी होती है?
(A) 10 वर्ष
(B) 15 वर्ष
(C) 20 वर्ष
(D) 5 वर्ष
Ans- (B)
फसलों पर आक्रमण करने की कीट की प्रायः कौन-सी अवस्था अधिक हानि पहुँचाती है ?
(A) केटरपिलर
(B) इमेगो
(C) अण्डा
(D) प्यूपा
Ans- (A)
हरित क्रांति में अधिक उपज देने वाले उन्नत बीजों का प्रयोग हुआ, जिनके लिए आवश्यक है-
(A) कम उर्वरक तया अधिक पानी
(B) अधिक उर्वरक तथा अधिक पानी
(C) कम उर्वरक तथा कम पानी
(D) अधिक उर्वरक तथा कम पानी
Ans- (B)
‘भारतीय लाह शोध संस्थान’ कहाँ स्थित है?
(A) रांची
(B) देहरादून
(C) लखनऊ
(D) कानपुर
Ans- (A)
निम्नलिखित में नकदी फसल है
(A) धान
(B) तम्बाकू
(C) मक्का
(D) गेहूँ
Ans- (B)
निम्न फसलों में कौन-सी फसल नकदी फसल के रूप में जानी जाती है ?
(A) बाजरा
(B) कपास
(C) चावल
(D) गेहूँ
Ans- (B)
‘केन्द्रीय शुष्क प्रदेश शोध संस्थान (CAZRI) कहाँ स्थित है??
(A) जैसलमेर
(B) जयपुर
(C) जोधपुर
(D) गंगानगर
Ans- (C)
निम्न में से कौन-से क्षेत्र की चावल एक सर्वप्रमुख फसल है?[RRB 2006]
(A) स्टेपी
(B) उष्णकटिबंधीय
(C) विषुवतरेखीय
(D) भूमध्यसागरीय
Ans- (B)
‘अलफांसो’ है- (RRB 2001)
(A) अंगूरों की एक किस्म
(B) आम की एक किस्म
(C) गुलाब की एक किस्म
(D) सेब की एक किस्म
Ans- (B)
मौनीकल्चर एक विशिष्ट लक्षण है- (RRB 2007)
(A) व्यापारिक अनाज की कृषि
(B) विशिष्ट बागवानी
(C) स्थानान्तरित कृषि व्यवस्था का
(D) आजीविका कृषि का
Ans- (C)
निम्नलिखित युग्मों में से कौन सुमेलित नहीं है?(RRB 2007)
(A) पिसी कल्चर – लाह का कीड़ा
(B) हॉर्टीकल्चर – फूल
(C) एपीकल्चर – शहद की मक्खी
(D) मोरी कल्चर – सिल्क वर्म
Ans- (A)
हरित क्रांति की सफलता इनमें से किसकी उपलब्धता पर निर्भर है? (RRB 2009)
(A) पर्याप्त सिंचाई सुविधाएँ
(B) बीजों की उच्च पैदावार किस्म
(C) रासायनिक उर्वरक एवं कीटनाशक
(D) उपर्युक्त सभी
Ans- (D)
पादप रोगों का सबसे अधिक उत्तरदायी कारक कौन-सा है?
(A) विषाणु
(B) प्रोटोजोआ
(C) फफूंदी
(D) जीवाणु
Ans-(C)
ज्वार के पौधे में विषैला तत्व पाया जाता है-
(A) निकोटिन
(B) कैफीन
(C) धुरिन
(D) सोलेनिन
Ans- (C)
‘विटीकल्चर’ क्या है? [RRB 2021)
(A) आम की खेती
(B) फूलों की खेती
(C) सब्जियों की खेती
(D) अंगूर की खेती
Ans- (D)
‘सेरीकल्चर’ शब्द निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है? (RRB 2020)
(A) रेशम की खेती
(B) पक्षी पालन
(C) मछली पालन
(D) मधुमक्खी पालन
Ans- (A)
सुमेलित कीजिए-
सूची-I
A. झूमिंग
B. खिल
C. बिंगा
D. वालरे
सूची-II
1. ओडिशा
2. दक्षिणी-पूर्वी राजस्थान
3. उत्तरी-पूर्वी क्षेत्र
4. हिमालयन पट्टी
कटू:-
(a) A-4, B-3, C-1, D-2
(B) A-1, B-4, C-3, D-2
(C) A-2, B-4, C-1, D-3
(D) A-3, B-4, C-1, D-2
Ans- (D)
कर्तन एवं दहन कृषि प्रणाली को भारत के किस राज्य में ‘बेवर के रूप में जाना जाता है? (RRB 2021)
(A) झारखण्ड
(B) राजस्थान
(C) मध्य प्रदेश
(D) आन्ध्र प्रदेश
Ans- (C)
कपास के रेशे पौधे के किस भाग से प्राप्त किये जाते हैं?
(A) तना
(B) फल
(C) पत्ती
(D) जड़
Ans- (B)
नाइट्रोजन स्थिरीकरण में लेग्हीमोग्लोबिन का क्या कार्य है?
(A) जड़ों को लाल रखना
(B) प्रकाश का अवशोषण
(C) ऑक्सीजन का अवशोषण
(D) जीवाणुओं का पोषण
Ans- (C)
लेग्हीमोग्लोबिन में कौन-सा तत्य पाया जाता है?
(A) कोवाल्ट
(B) मोलिब्डेनम
(C) आयरन
(D) मैग्नीशियम
Ans-(C)
कौन-सी चावल की किस्म नहीं है?
(A) ज्वाला
(B) पद्मा
(C) हंसा
(D) जया
Ans- (A)
‘कल्याण’ निम्न में से किसकी अधिक उपजाऊ किस्म है? [RRB 2008]
(A) चावल
(B) पात्तागोभी
(C) आलू
(D) गेहूँ
Ans- (D)