Important Agricultural ScienceMCQs. Important MCQs of General Science Agricultural. Agricultural Science MCQs for Competitive Exams. Part 3
General Science-Agriculture MCQS for SSC/RRB/UPSC/UPPSC/NTPC/RAS and all other Exams.
भारत में सोयाबीन का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन-सा है?
(A) केरल
(B) मध्य प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) पंजाब
Ans- (B)
‘समानांतर फसल’ का एक उदाहरण है- (Utt.PCS 2016)
(A) ज्वार + आलू
(B) कपास + गेहूँ
(C) आलू + धान
(D) गेहूँ + सरसों
Ans- (D)
‘कुफरी चमत्कार’ किस फसल की प्रमुख प्रजाति है?
(A) सोयाबीन
(B) शकरकन्द
(C) आलू
(D) कपास
Ans- (C)
‘श्यामली’ किस फसल की प्रमुख प्रजाति है?
(A) आलू
(B) अरहर
(C) कपास
(D) जूट
Ans- (C)
भारत में हरित कांति की शुरुआत कब हुई ?
(A) 1967-68
(B) 1968-69
(C) 1960-61
(D) 1964-65
Ans- (A)
किस वर्ष में नाबार्ड (कृषि एवं ग्रामीण विकास हेतु राष्ट्रीय बैंक) की स्थापना हुई ?
(A) 1962 ई.
(B) 1952 ई.
(C) 1992 .
(D) 1982 ई.
Ans- (D)
शहतूत रेशम का अग्रणी उत्पादक भारतीय राज्य है (UPPCS 2017]
(A) पश्चिम बंगाल
(B) तमिलनाडु
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) कर्नाटक
Ans- (D)
निम्नलिखित में से कौन-सी संस्था कृषि पद्राथों के निर्यात में सम्मिलित नहीं है? (UPPCS 2017)
(A) स्टेट ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन
(B) एमएमटीसी
(C) नेफेड
(D) इफको
Ans- (B)
भारत में नीली क्रांति के जनक के रूप में किसे जाना जाता है? [SSC 2019]
(A) सैम पित्रोदा
(B) वर्गीज कुरियन
(C) एम. एस. स्वामीनाथन
(D) हीरा लाल चौधरी
Ans- (D)
‘पीली क्रान्ति’ भारत में निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है? (UPPCS 2017)
(A) तिलहन उत्पादन
(B) दलहन उत्पादन
(C) कृषि उत्पादन
(D) मछली उत्पादन
Ans- (A)
‘इन्द्रधनुषीय क्रान्ति’ का सम्बन्ध है-
(A) हरित क्रान्ति से
(B) नीली क्रान्ति से
(C) श्वेत क्रान्ति ये
(D) उपरोक्त सभी मे
Ans- (D)
सूची-I का सूची-II से मिलान कीजिए एवं कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए ? (RRB 2006)
सूची-I (बीमारी)
A. ब्लैक रस्ट
B. स्टेम रॉट
C. व्हाइट रस्ट
D. अर्ली ब्लाइट
सूची-II (फसल)
1. चावल
2. सरसों
3. आलू
4. गेहूँ
कटू:-
(a) A- 4, B-3,C-2, D-1
(b) A- 1, B-2,C-3, D-4
(c) A- 1, B-4,C-3, D-2
(d) A- 4, B-1,C-2, D-3
Ans- (d)
‘राइजोबियम लेग्यूमिनेसोरम’ नामक जीवाणु, जो बीन, मुंगफली, मटर एवं चने में पाया जाता है, स्थित होता है- (RRB 2003)
(A) जड़
(B) तना
(C) पत्ती
(D) फूल
Ans- (A)
‘स्वर्णिम क्रांति’ किससे संबंधित है? (BSSC 2016)
(A) उद्यान कृषि
(B) पुष्प उत्पादन
(C) रेशम कीटपालन
(D) मधुमक्खी पालन
Ans- (A)
निम्नलिखित में से कौन-सा समूह रेशे वाली फसलों से सम्बन्धित है? [UPPCS 2017]
(A) मसूर, जई, ढैंचा
(B) जूट, गेहूँ, कपास
(C) पटसन, चना, अलसी
(D) कपास, जूट, सनई
Ans- (D)
भारतीय हरित क्रान्ति की जन्मस्थली है-
(A) कानपुर
(B) दिल्ली
(C) पन्तनगर
(D) बंगलौर
Ans-(C)
नाइट्रोजन यौगिकीकरण के माध्यम से मृदा को प्राकृतिक उर्वरता प्रदान करने वाली फसलें कहलाती हैं- (RRB 2021)
(A) फलीदार फसलें
(B) नकदी फसलें
(C) तंतुमय फसलें
(D) बागवानी फसलें
Ans- (A)
निम्नलिखित में से कौन-सा एक वाणिज्यिक कृषि का प्रकार नहीं है? (CDS 2020)
(A) पशुपालन
(B) गहन निर्वाह कृषि
(C) डेयरी कृषि
(D) ग्रेन फार्मिंग
Ans- (B)
निम्नलिखित में से ‘उर्वरक क्रांति’ से कौन-सा रंग सम्बन्धित है? [RRB 2020)
(A) भूरा
(B) सुनहरा
(C) गुलाबी
(D) काला
Ans- (A)
फसलों के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा निकाय न्यूनतम समर्थन मूल्य की अनुशंसा करता है? (RRB 2021)
(A) NITI
(B) FCI
(C) NABARD
(D) САСР
Ans- (D)
अल्फाल्फा एक प्रकार का ……………….. का नाम है। (SSC 2016)
(A) घास
(B) शहर
(C) खनिज
(D) जाती
Ans- (A)
‘अंगूर लता’ किस फसल की प्रजाति है ?
(A) सेब
(B) बैंगन
(C) अंगूर
(D) टमाटर
Ans- (D)
किस फसल की बुवाई के समय पानी का जरूरत नहीं पड़ती है? [RRB 2009]
(A) मक्का
(B) गेहूँ
(C) जौ
(D) गन्ना
Ans- (D)
‘नीली क्रान्ति’ (ब्लू रिवोल्यूशन) किससे सम्बन्धित है [RRB 2006]
(A) लौह एवं इस्पात उद्योग
(B) सिंचाई
(C) कृषि
(D) मत्स्य-उद्योग (फिशिंग)
Ans- (D)
कॉफी में कौन-सा एल्केलॉएड पाया जाता है ?
(A) प्यूरीन
(B) कैफीन
(C) निकोटिन
(D) थीन
Ans- (B)
किस मिट्टी का स्थानीय नाम रेगुर (Regur) है?
(A) काली मिट्टी
(B) लैटराइट मिट्टी
(C) लाल मिट्टी
(D) जलोढ़ मिट्टी
Ans- (A)
निम्नलिखित में से कौन खरीफ की फसल नहीं है?
(A) मक्का
(B) ज्वार
(C) चना
(D) धान
Ans- (C)
निम्नलिखित में कौन-सी फसल मृदा में नाइट्रोजन यौगिकीकरण को बढ़ाती है? (RRB 2004,2006)
(A) तंबाकू
(B) कपास
(C) गेहूँ
(D) बीन्स
Ans- (D)
मटर में ‘मार्श’ रोग (Marsh disease) का कारण है-
(A) मैंगनीज की कमी
(B) कॉपर की कमी
(C) जस्ता की कमी
(D) मॉलिब्डेनम की कमी
Ans- (A)
निम्नलिखित में से कौन खरीफ की फसल है? (RRB 2012]
(A) मटर
(B) सरसों
(C) गेहूँ
(D) चावल
Ans-(D)
राज्य जो भारत में रबड़ उत्पादन में सर्वाधिक योगदान देता है, वह है-
(A) कर्नाटक
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) आन्ध्र प्रदेश
Ans- (C)
निम्नलिखित में से किस देश में गहन कृषि की जाती है? [RRB 2006]
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) अर्जेण्टीना
(C) जापान
(D) यू.एस.ए.
Ans- (C)
झूम कृषि किस राज्य में प्रचलित है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) मणिपुर
(C) पंजाब
(D) हरियाणा
Ans- (B)
‘भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
(A) लखनऊ
(B) कोयम्बटूर
(C) करनाल
(D) नई दिल्ली
Ans- (D)
‘भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान’ किस वर्ष स्थापित किया गया ?
(A) 1929 ई.
(B) 1939 ई.
(C) 1909 ई.
(D) 1919 ई.
Ans- (A)
तम्बाकू में कौन-सा रसायन पाया जाता है?
(A) निकोटिन
(B) प्यूरीन
(C) कैफीन
(D) थीन
Ans- (A)
दलहनी पौधों की जड़ों में कौन-सा जीवाणु निवास करता है?
(A) एनारोबिक
(B) क्लॉस्ट्रीडियम
(C) एजोटोबैक्टर
(D) राइजोबियम
Ans- (D)
‘पपैन’ का स्रोत है- [EPFO 2016]
(A) पपीता
(B) केला
(C) आम
(D) बेल
Ans- (A)
निम्न में कौन एक सही सुमेलित नहीं है? [UPPCS 2017]
फसल – रोग
(A) बाजरा – कडुवा
(B) मूँगफली – टिक्का
(C) धान – उकठा
(D) सरसों – सफेद गेरूई
Ans- (C)
‘भारतीय खाद्य निगम (FCI) की स्थापना किस वर्ष की गई?
(A) 1971 ई.
(B) 1956 ई.
(C) 1963 ई.
(D) 1965 ई.
Ans- (D)
भारत में कृषि को वित्त देने वाली शीर्ष संस्था है-
(A) नाबार्ड
(B) भारत सरकार
(C) भारतीय रिजर्व बैंक
(D) सहकारी समितियों
Ans- (A)
‘हरित क्रांति’ का अर्थ है- (RRB 2003)
(A) सामाजिक वानिकी
(B) कृषक क्रांति
(C) कृषि की आधुनिक विधियों के प्रयोग द्वारा प्रति एकड़ फसल की उपज को बढ़ाना
(D) अधिक-से-अधिक पेड़ लगाना
Ans- (C)
चने के दाल में कितने प्रतिशत प्रोटीन होती है?
(A) 25%
(B) 30%
(C) 60%
(D) 21%
Ans- (D)
भारत में सबसे ज्यादा उत्पादन किस फसल का होता है?
(A) मक्का
(B) गन्ना
(C) धान
(D) गेहूँ
Ans- (C)
आलू का हरा रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है?
(A) सोलेनिन
(B) क्वेरसिटीन
(C) एलाइसिन
(D) धुरिन
Ans- (A)
निम्न में कौन तिलहन शस्य भारत में सबसे अधिक पैदा होता है?
(A) सूर्यमुखी
(B) मूंगफली
(C) सरसों
(D) अवसी
Ans- (B)
‘प्रजनक बीज’ बीज उत्पादक चक्र की कौन-सी अवस्था है?
(A) चतुर्थ
(B) तृतीय
(C) द्वितीय
(D) प्रथम
Ans- (D)