Important Agricultural Science MCQs. Important MCQs of General Science Agricultural. Agricultural Science MCQs for Competitive Exams. Part 3

General Science-Agriculture MCQS for SSC/RRB/UPSC/UPPSC/NTPC/RAS and all other Exams.

  1. भारत में सोयाबीन का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन-सा है?
    (A) केरल
    (B) मध्य प्रदेश
    (C) महाराष्ट्र
    (D) पंजाब
    Ans- (B)
  2.  ‘समानांतर फसल’ का एक उदाहरण है- (Utt.PCS 2016)
    (A) ज्वार + आलू
    (B) कपास + गेहूँ
    (C) आलू + धान
    (D) गेहूँ + सरसों
    Ans- (D)
  3.  ‘कुफरी चमत्कार’ किस फसल की प्रमुख प्रजाति है?
    (A) सोयाबीन
    (B) शकरकन्द
    (C) आलू
    (D) कपास
    Ans- (C)
  4.  ‘श्यामली’ किस फसल की प्रमुख प्रजाति है?
    (A) आलू
    (B) अरहर
    (C) कपास
    (D) जूट
    Ans- (C)
  5. भारत में हरित कांति की शुरुआत कब हुई ?
    (A) 1967-68
    (B) 1968-69
    (C) 1960-61
    (D) 1964-65
    Ans- (A)
  6.  किस वर्ष में नाबार्ड (कृषि एवं ग्रामीण विकास हेतु राष्ट्रीय बैंक) की स्थापना हुई ?
    (A) 1962 ई.
    (B) 1952 ई.
    (C) 1992 .
    (D) 1982 ई.
    Ans- (D)
  7.  शहतूत रेशम का अग्रणी उत्पादक भारतीय राज्य है (UPPCS 2017]
    (A) पश्चिम बंगाल
    (B) तमिलनाडु
    (C) आन्ध्र प्रदेश
    (D) कर्नाटक
    Ans- (D)
  8.  निम्नलिखित में से कौन-सी संस्था कृषि पद्राथों के निर्यात में सम्मिलित नहीं है? (UPPCS 2017)
    (A) स्टेट ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन
    (B) एमएमटीसी
    (C) नेफेड
    (D) इफको
    Ans- (B)
  9.  भारत में नीली क्रांति के जनक के रूप में किसे जाना जाता है? [SSC 2019]
    (A) सैम पित्रोदा
    (B) वर्गीज कुरियन
    (C) एम. एस. स्वामीनाथन
    (D) हीरा लाल चौधरी
    Ans- (D)
  10.  ‘पीली क्रान्ति’ भारत में निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है? (UPPCS 2017)
    (A) तिलहन उत्पादन
    (B) दलहन उत्पादन
    (C) कृषि उत्पादन
    (D) मछली उत्पादन
    Ans- (A)
  11.  ‘इन्द्रधनुषीय क्रान्ति’ का सम्बन्ध है-
    (A) हरित क्रान्ति से
    (B) नीली क्रान्ति से
    (C) श्वेत क्रान्ति ये
    (D) उपरोक्त सभी मे
    Ans- (D)
  12.  सूची-I का सूची-II से मिलान कीजिए एवं कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए ? (RRB 2006)
    सूची-I (बीमारी)
    A. ब्लैक रस्ट
    B. स्टेम रॉट
    C. व्हाइट रस्ट
    D. अर्ली ब्लाइट
    सूची-II (फसल)
    1. चावल
    2. सरसों
    3. आलू
    4. गेहूँ
    कटू:-
    (a) A- 4, B-3,C-2, D-1
    (b) A- 1, B-2,C-3, D-4
    (c) A- 1, B-4,C-3, D-2
    (d) A- 4, B-1,C-2, D-3
    Ans- (d)
  13.  ‘राइजोबियम लेग्यूमिनेसोरम’ नामक जीवाणु, जो बीन, मुंगफली, मटर एवं चने में पाया जाता है, स्थित होता है- (RRB 2003)
    (A) जड़
    (B) तना
    (C) पत्ती
    (D) फूल
    Ans- (A)
  14.  ‘स्वर्णिम क्रांति’ किससे संबंधित है? (BSSC 2016)
    (A) उद्यान कृषि
    (B) पुष्प उत्पादन
    (C) रेशम कीटपालन
    (D) मधुमक्खी पालन
    Ans- (A)
  15.  निम्नलिखित में से कौन-सा समूह रेशे वाली फसलों से सम्बन्धित है? [UPPCS 2017]
    (A) मसूर, जई, ढैंचा
    (B) जूट, गेहूँ, कपास
    (C) पटसन, चना, अलसी
    (D) कपास, जूट, सनई
    Ans- (D)
  16.  भारतीय हरित क्रान्ति की जन्मस्थली है-
    (A) कानपुर
    (B) दिल्ली
    (C) पन्तनगर
    (D) बंगलौर
    Ans-(C)
  17.  नाइट्रोजन यौगिकीकरण के माध्यम से मृदा को प्राकृतिक उर्वरता प्रदान करने वाली फसलें कहलाती हैं- (RRB 2021)
    (A) फलीदार फसलें
    (B) नकदी फसलें
    (C) तंतुमय फसलें
    (D) बागवानी फसलें
    Ans- (A)
  18.  निम्नलिखित में से कौन-सा एक वाणिज्यिक कृषि का प्रकार नहीं है? (CDS 2020)
    (A) पशुपालन
    (B) गहन निर्वाह कृषि
    (C) डेयरी कृषि
    (D) ग्रेन फार्मिंग
    Ans- (B)
  19.  निम्नलिखित में से ‘उर्वरक क्रांति’ से कौन-सा रंग सम्बन्धित है? [RRB 2020)
    (A) भूरा
    (B) सुनहरा
    (C) गुलाबी
    (D) काला
    Ans- (A)
  20.  फसलों के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा निकाय न्यूनतम समर्थन मूल्य की अनुशंसा करता है? (RRB 2021)
    (A) NITI
    (B) FCI
    (C) NABARD
    (D) САСР
    Ans- (D)
  21. अल्फाल्फा एक प्रकार का ……………….. का नाम है। (SSC 2016)
    (A) घास
    (B) शहर
    (C) खनिज
    (D) जाती
    Ans- (A)
  22.  ‘अंगूर लता’ किस फसल की प्रजाति है ?
    (A) सेब
    (B) बैंगन
    (C) अंगूर
    (D) टमाटर
    Ans- (D)
  23.  किस फसल की बुवाई के समय पानी का जरूरत नहीं पड़ती है? [RRB 2009]
    (A) मक्का
    (B) गेहूँ
    (C) जौ
    (D) गन्ना
    Ans- (D)
  24.  ‘नीली क्रान्ति’ (ब्लू रिवोल्यूशन) किससे सम्बन्धित है [RRB 2006]
    (A) लौह एवं इस्पात उद्योग
    (B) सिंचाई
    (C) कृषि
    (D) मत्स्य-उद्योग (फिशिंग)
    Ans- (D)
  25. कॉफी में कौन-सा एल्केलॉएड पाया जाता है ?
    (A) प्यूरीन
    (B) कैफीन
    (C) निकोटिन
    (D) थीन
    Ans- (B)
  26. किस मिट्टी का स्थानीय नाम रेगुर (Regur) है?
    (A) काली मिट्टी
    (B) लैटराइट मिट्टी
    (C) लाल मिट्टी
    (D) जलोढ़ मिट्टी
    Ans- (A)
  27.  निम्नलिखित में से कौन खरीफ की फसल नहीं है?
    (A) मक्का
    (B) ज्वार
    (C) चना
    (D) धान
    Ans- (C)
  28. निम्नलिखित में कौन-सी फसल मृदा में नाइट्रोजन यौगिकीकरण को बढ़ाती है? (RRB 2004,2006)
    (A) तंबाकू
    (B) कपास
    (C) गेहूँ
    (D) बीन्स
    Ans- (D)
  29.  मटर में ‘मार्श’ रोग (Marsh disease) का कारण है-
    (A) मैंगनीज की कमी
    (B) कॉपर की कमी
    (C) जस्ता की कमी
    (D) मॉलिब्डेनम की कमी
    Ans- (A)
  30. निम्नलिखित में से कौन खरीफ की फसल है? (RRB 2012]
    (A) मटर
    (B) सरसों
    (C) गेहूँ
    (D) चावल
    Ans-(D)
  31.  राज्य जो भारत में रबड़ उत्पादन में सर्वाधिक योगदान देता है, वह है-
    (A) कर्नाटक
    (B) तमिलनाडु
    (C) केरल
    (D) आन्ध्र प्रदेश
    Ans- (C)
  32.  निम्नलिखित में से किस देश में गहन कृषि की जाती है? [RRB 2006]
    (A) ऑस्ट्रेलिया
    (B) अर्जेण्टीना
    (C) जापान
    (D) यू.एस.ए.
    Ans- (C)
  33.  झूम कृषि किस राज्य में प्रचलित है?
    (A) मध्य प्रदेश
    (B) मणिपुर
    (C) पंजाब
    (D) हरियाणा
    Ans- (B)
  34.  ‘भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
    (A) लखनऊ
    (B) कोयम्बटूर
    (C) करनाल
    (D) नई दिल्ली
    Ans- (D)
  35.  ‘भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान’ किस वर्ष स्थापित किया गया ?
    (A) 1929 ई.
    (B) 1939 ई.
    (C) 1909 ई.
    (D) 1919 ई.
    Ans- (A)
  36. तम्बाकू में कौन-सा रसायन पाया जाता है?
    (A) निकोटिन
    (B) प्यूरीन
    (C) कैफीन
    (D) थीन
    Ans- (A)
  37.  दलहनी पौधों की जड़ों में कौन-सा जीवाणु निवास करता है?
    (A) एनारोबिक
    (B) क्लॉस्ट्रीडियम
    (C) एजोटोबैक्टर
    (D) राइजोबियम
    Ans- (D)
  38.  गन्ने का नाशीजीव कौन-सा है?
    (A) स्टैम बोरर
    (B) ग्रीजी कटवर्म
    (C) पिंक बोरर
    (D) स्पॉटेड बॉलवर्म
    Ans- (C)
  39.  खाद्य बीजों का भंडारण करने के लिए नमी की मात्रा होनी चाहिए-
    (A) 15% से 18%
    (B) 25%
    (C) 14% से कम
    (D) 19% से 24%
    Ans- (C)
  40.  2,4-D है, एक-
    (A) फफूंदनाशी
    (B) जीवाणुनाशी
    (C) कीटनाशी
    (D) शाकनाशी
    Ans- (D)
  41.  ‘पपैन’ का स्रोत है- [EPFO 2016]
    (A) पपीता
    (B) केला
    (C) आम
    (D) बेल
    Ans- (A)
  42.  निम्न में कौन एक सही सुमेलित नहीं है? [UPPCS 2017]
    फसल – रोग
    (A) बाजरा‌ – कडुवा
    (B) मूँगफली‌ – टिक्का
    (C) धान – उकठा
    (D) सरसों – सफेद गेरूई
    Ans- (C)
  43.  ‘भारतीय खाद्य निगम (FCI) की स्थापना किस वर्ष की गई?
    (A) 1971 ई.
    (B) 1956 ई.
    (C) 1963 ई.
    (D) 1965 ई.
    Ans- (D)
  44.  भारत में कृषि को वित्त देने वाली शीर्ष संस्था है-
    (A) नाबार्ड
    (B) भारत सरकार
    (C) भारतीय रिजर्व बैंक
    (D) सहकारी समितियों
    Ans- (A)
  45.  ‘हरित क्रांति’ का अर्थ है- (RRB 2003)
    (A) सामाजिक वानिकी
    (B) कृषक क्रांति
    (C) कृषि की आधुनिक विधियों के प्रयोग द्वारा प्रति एकड़ फसल की उपज को बढ़ाना
    (D) अधिक-से-अधिक पेड़ लगाना
    Ans- (C)
  46.  चने के दाल में कितने प्रतिशत प्रोटीन होती है?
    (A) 25%
    (B) 30%
    (C) 60%
    (D) 21%
    Ans- (D)
  47.  भारत में सबसे ज्यादा उत्पादन किस फसल का होता है?
    (A) मक्का
    (B) गन्ना
    (C) धान
    (D) गेहूँ
    Ans- (C)
  48.  आलू का हरा रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है?
    (A) सोलेनिन
    (B) क्वेरसिटीन
    (C) एलाइसिन
    (D) धुरिन
    Ans- (A)
  49.  निम्न में कौन तिलहन शस्य भारत में सबसे अधिक पैदा होता है?
    (A) सूर्यमुखी
    (B) मूंगफली
    (C) सरसों
    (D) अवसी
    Ans- (B)
  50.  ‘प्रजनक बीज’ बीज उत्पादक चक्र की कौन-सी अवस्था है?
    (A) चतुर्थ
    (B) तृतीय
    (C) द्वितीय
    (D) प्रथम
    Ans- (D)
Important General Science Agriculture MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6
Important General Science Biology MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6, Part 7, Part 8, Part 9, Part 10, Part 11, Part 12, Part 13, Part 14, Part 15, Part 16, Part 17
Important General Science Chemistry MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6, Part 7, Part 8 Part 9, Part 10, Part 11, Part 12, Part 13, Part 14
Important General Science Physics MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6

Leave a Comment

error: Content is protected !!