Important Agricultural Science MCQs. Important MCQs of General Science Agricultural. Agricultural Science MCQs for Competitive Exams. Part 4
General Science-Agriculture MCQS for SSC/RRB/UPSC/UPPSC/NTPC/RAS and all other Exams.
- खर-पतवार (Weeds) क्या है?
(A) धान की फसल में उगने वाले हानिकारक घासपात
(B) खेती योग्य जमीन पर उगने वाले घासपात
(C) कृषित फसलों में उगने वाले हानिकारक एवं अवांछित पौधे
(D) मिट्टी में उगने वाले अवांछित पौधे
Ans- (C) - ‘हाइड्रोपोनिक्स’ (Hydroponics) क्या है?
(A) बिना मृदा के शाक सब्जियों की खेती
(B) बिना मृदा के फूलों की खेती
(C) बिना मृदा के पौधों की खेती
(D) बिना मृदा के वनों की खेती
Ans- (C) - भारत में नलकूप एवं कूप से सिंचित अधिकतम क्षेत्र वाला राज्य है- [UPPCS 2017]
(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) पंजाब
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश
Ans- (C) - राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ किस नाम से जाना जाता है?
(A) NAFED
(B) NACMF
(C) NIAM
(D) MARKFED
Ans- (A) - निम्नलिखित रोगों में से कौन-सा रोग फफूंदी से नहीं होता है?
(A) झुलसा रोग
(B) मोजैक रोग
(C) डैम्पिंग ऑफ
(D) उकठा रोग
Ans-(B) - ‘टिक्का’ रोग किस फसल से सम्बन्धित है ?
(A) मूँगफली
(B) बाजरा
(C) सरसों
(D) धान
Ans- (A) - ‘गोल्डन रिवोल्युशन’ किसके विकास के लिए पुकारा जाता है?
(A) पल्सेज
(B) ऑयल सीड्स
(C) हॉर्टीकल्चर
(D) सिरियल्स
Ans- (C) - ‘बोरलॉग पुरस्कार’ किसमें महत्त्वपूर्ण योगदान के लिए वैज्ञानिकों को प्रदान किए जाते हैं ?
(A) चिकित्सा
(B) रसायनशास्त्र
(C) कृषि
(D) भौतिकी
Ans- (C) - निम्नलिखित में से कौन-सा जल पौधे आसानी से प्राप्त करते हैं?
(A) आर्वताग्राही जल
(B) गुरुत्वीय जल
(C) केशिका जल
(D) इनमें सभी
Ans- (C) - दलहनी फसलों को नाइट्रोजन उर्वरक कम क्यों दिया जाता हैं?
(A) क्योंकि इनकी आवश्यकता के लिए पर्याप्त नाइट्रोजन मृदा में होता है
(B) क्योंकि इनकी जड़ें स्वयं नाइट्रोजन का स्थिरीकरण कर लेती हैं
(C) क्योंकि ये नाइट्रोजन का कम प्रयोग करती है
(D) इनमें कोई नहीं
Ans- (B) - निम्नलिखित में कौन परिसंरक्षण के काम नहीं आता है?
(A) पोटैशियम मेटाबाइसल्फेट
(B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(C) एसीटिक अम्ल
(D) सोडियम बेंजोएट
Ans- (B) - पौधे की वृद्धि मापने के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाता है ?
(A) पोरोमीटर
(B) ऑक्सॉनोमीटर
(C) पोटोमीटर
(D) क्लिनोस्टेट
Ans- (B) - ‘पोमेटो’ (Pomato) किसका कॉस है?
(A) टमाटर × शकरकन्द
(B) आलू × टमाटर
(C) आलू × शकरकन्द
(D) इनमें कोई नहीं
Ans- (B) - ‘वंची टॉप’ (Bunchy top) रोग किस फसल से सम्बन्धित है?
(A) कपास
(B) चावल
(C) गन्ना
(D) केला
Ans- (D) - रेड रॉट’ (Red rot) रोग किस फसल से सम्बन्धित है?
(A) कपास
(B) मूँगफली
(C) केला
(D) गन्ना
Ans- (D) - निम्नलिखित में कौन-सा रोग गेहूं की फसल से संबंधित है?
(A) टिक्का
(B) खैरा
(C) रस्ट
(D) हरित बाली
Ans- (C) - लवण-प्रभावित मृदाओं का सर्वाधिक क्षेत्रफल वाला राज्य हैं – [UPPCS 2017]
(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) आंद्रप्रदेश
(D) तमिलनाडु
Ans- (B) - आम की ‘आम्रपाली प्रजाति’ निम्नलिखित में से किसका संकरण है?
(A) दशहरी × नीलम
(B) नीलम × बम्बई हरा
(C) नीलम × लंगडा
(D) नीलम × अलफांसो
Ans- (A) - हरित क्रांति की सफलता से संबद्ध वैज्ञानिक हैं- (RRB 2003)
(A) वी.आर. राव
(B) एस.एस. भटनागर
(C) जे.सी. बोस
(D) नॉरमन बोरलांग
Ans- (D) - विश्व की कुल कृषि भूमि का कितना प्रतिशत भारत में है?
(A) 25%
(B) 30%
(C) 7.5%
(D) 15%
Ans- (C) - केसर का सबसे अधिक उत्पादन किस राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश में होता है?
(A) जम्मू कश्मीर
(B) उत्तर प्रदेश
(C) उत्तराखण्ड
(D) हिमाचल प्रदेश
Ans- (A) - आलू की उत्पत्ति कहाँ हुई है?
(A) भारत
(B) आयरलैंड
(C) दक्षिण अमेरिका
(D) स्पेन
Ans- (C) - ट्रिटीकेल्स की उत्पत्ति स्थान कहाँ है ?
(A) कनाडा
(B) चीन
(C) भारत
(D) स्वीडन
Ans- (D) - पकने पर टमाटर का रंग किसकी उपस्थिति के कारण लाल जाता है?
(A) कैरोटिन
(B) जैन्थोफिल
(C) बीटानिन
(D) लाइकोपिन
Ans- (D) - मिर्च में चरपराहट का कारण है
(A) ऑक्सलेल
(B) कैप्सेसिन
(C) कैप्सिन
(D) इनमें कोई नहीं
Ans- (B) - हल्दी में पीला रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है?
(A) कैरोटिन
(B) एन्थोसाइनिन
(C) कुरकुमिन
(D) एलाइसिन
Ans- (C) - मृदा संरक्षण के सन्दर्भ में निम्नलिखित प्रचलित पद्धतियों पर विचार कीजिए-
1. सस्यावर्तन
2. बालू की बाड़
3. वेदिका निर्माण
4. वायुरोध भारत में मृदा संरक्षण के लिए उपर्युक्त में से कौन-सी विधियाँ उपयुक्त समझी जाती है?
(A) केवल 1,3 और 4
(B) 1, 2, 3 और 4
(C) केवल 2 और 4
(D) केवल 1,2 और 3
Ans- (B) - खरीफ की फसल काटी जाती है- (RRB 2003]
(A) जून के प्रारंभ में
(B) दिसम्बर में
(C) मार्च में
(D) नवम्बर के प्रारंभ में
Ans- (D) - भारतीय कृषि में निम्न उत्पादकता का कारण है-
(A) उत्पादन की पिछड़ी तकनीक
(B) आवश्यकता से अधिक लोगों का कृषि कार्यों में लगा रहना
(C) जोत का छोटा आकार
(D) उपरोक्त सभी
Ans- (D) - सर्वप्रथम कपास का संकर बीज किस देश ने तैयार किया था?
(A) सं. रा.अ.
(B) चीन
(C) मिस्र
(D) भारत
Ans- (D) - ‘भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् कहाँ स्थित है?
(A) कोयम्बटूर
(B) लखनऊ
(C) नई दिल्ली
(D) करनाड
Ans- (C) - भारत में ‘केन्द्रीय आलू शोध संस्थान’ कहाँ पर स्थित है?(RRB 2020)
(A) शिमला
(B) रॉंची
(C) लखनऊ
(D) दिल्ली
Ans- (A) - केशर मशाला बनाने के लिए पौधे का कौन-सा भाग उपयोग में लाया जाता है ?
(A) बाह्य दल
(B) वर्तिकाग्र
(C) पत्ती
(D) पंखुड़ी
Ans- (B) - कृषि में ‘हरित क्रांति’ के जन्मदाता कौन हैं?
(A) एम.एस. स्वामीनाथन
(B) एस.एन. विनोग्रेडस्काई
(C) बी.एल. चोपड़ा
(D) नॉरमन ई. बोरलॉग
Ans- (D) - नॉरमन अर्नेस्ट बोरलॉग जी हरित कांति के जनक माने जाते हैं, किस देश से हैं?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) न्यूजीलैंड
(C) यू.एस.ए.
(D) मेक्सिको
Ans- (C) - ‘हरित वाली रोग’ किस फसल से सम्बन्धित है?
(A) मूँगफली
(B) सरसों
(C) धान
(D) बाजरा
Ans- (D) - धान को प्रभावित करने वाला ‘खैरा रोग’ निम्नलिखित में से किसकी कमी से होती है? (RRB 2008)
(A) नाइट्रोजन
(B) पोटैशियम
(C) जिंक
(D) लोहा
Ans- (C) - 189. भारत में कितने प्रतिशत व्यक्तियों को रोजगार कृषि एवं इससे संबंधित उद्योग-धन्धों से मिलता है?
(A) 70%
(B) 75%
(C) 52%
(D) 64%
Ans- (C) - स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारत ने किसके उत्पादन में सर्वाधिक प्रगति की है?
(A) दलहन
(B) जूट
(C) चावल
(D) गेहूँ
Ans- (D) - निम्नलिखित में से किसे मानव उत्पादक धान्य अन्न कहा जाता है?
(A) ट्रिटीकेल्स
(B) धान
(C) ज्वार
(D) गेहूँ
Ans- (A) - ओलरीकल्चर शब्द का संबंध है [EPPO 2016]
(A) फसल विज्ञान से
(B) सब्जी विज्ञान से
(C) फल विज्ञान से
(D) पुष्प विज्ञान से
Ans- (B) - जीवित चीजों पर मृदा के प्रभाव का अध्ययन, मृदा विज्ञान की किस शाखा के अंतर्गत किया जाता है (RRB 2016]
(A) एडाफोलॉजी
(B) डेस्मोलॉजी
(C) एन्ड्रोलॉजी
(D) एग्रोबायोलॉजी
Ans- (A) - भारत में किस फसल की औसत प्रति हेक्टेयर उपज सर्वाधिक है?
(A) बाजरा
(B) धान
(C) मक्का
(D) गेहूँ
Ans- (B) - गन्ना का ‘लाल सड़न रोग’ किसके कारण होता है?
(A) फफूँदी
(B) कीट
(C) जीवाणु
(D) विषाणु
Ans- (A) - भारत में जब हरित कांति आरम्भ हुई, तो निम्नलिखित में से कौन इससे सम्बन्धित नहीं था ?
(A) एम. एस. स्वामीनाथन
(B) सी. सुब्रमण्यम
(C) रफी अहमद किदवई
(D) इन्दिरा गाँधी
Ans- (C) - दिए गए कूट की सहायता से हरित क्रांति के घटक चुनिए-
1. उच्च उत्पादन देने वाली किस्मों के बीज
2. सिंचाई
3. ग्रामीण विद्युतीकरण
4. ग्रामीण सड़कें व विपणन
(A) 1, 2 व 3
(B) 1,2 व 4
(C) 1 व 2
(D) उपरोक्त सभी
Ans- (B) - हरित क्रान्ति से भारत के कौन-से राज्य सर्वाधिक लाभान्वित हुए ?
(A) पंजाब, हरियाणा व पश्चिमी उत्तर प्रदेश
(B) तमिलनाडु, आन्ध्र प्रदेश व केरल
(C) बिहार, पश्चिम बंगाल व असम
(D) राजस्थान, गुजरात व महाराष्ट्र
Ans- (A) - हरित क्रांति का मुख्य प्रभाव पड़ा- (RRB 2006)
(A) दलहनों पर
(B) सब्जियों पर
(C) अनाजों पर
(D) फलों पर
Ans- (C) - हरित क्रांति का सम्बन्ध मुख्यतया किस फसल से है?
(A) दलहन
(B) गन्ना
(C) चावल
(D) गेहूँ
Ans- (D) - भारतीय कृषि को समझा जाता है-
(A) एक व्यापार
(B) एक उद्योग
(C) जीविकोपार्जन का साधन
(D) एक व्यवसाय
Ans- (C)