Important Agricultural Science MCQs. Important MCQs of General Science Agricultural. Agricultural Science MCQs for Competitive Exams. कृषि विज्ञान Part 5

General Science-Agriculture MCQS for SSC/RRB/UPSC/UPPSC/NTPC/RAS and all other Exams. कृषि विज्ञान

  1. बहुचर्चित रोग ‘ब्लास्ट’ (झोंका) किससे सम्बन्धित है?
    (A) मक्का
    (B) ज्वार
    (C) गेहूँ
    (D) धान
    Ans- (D)
  2.  आलू का ‘अगैती एवं पिछेती झुलसा रोग’ किसके कारण होता है?
    (A) प्रोटोजोआ
    (B) जीवाणु
    (C) विषाणु
    (D) फफूँदी
    Ans- (D)
  3.  ‘लेग आर्म’ (Leg arm) रोग किससे सम्बन्धित है?
    (A) मूँगफली
    (B) गन्ना
    (C) केला
    (D) कपास
    Ans- (D)
  4.  ‘सिट्रस कैकर’ (Citrus canker) क्या है?
    (A) नीबू का रोग
    (B) नींबू की प्रजाति
    (C) नीबू का कीट
    (D) इनमें कोई नहीं
    Ans- (A)
  5.  गेहूँ का ‘काला किट्ट रोग’ किसके कारण होता है?
    (A) जीवाणु
    (B) एक्टिनोमाइसीज
    (C) फफूँदी
    (D) विषाणु
    Ans- (C)
  6.  निम्न में से किस फसल पर हरित क्रांति का सीमित प्रभाव पड़ा है? (RRB 2005)
    (A) मक्का
    (B) दलहन
    (C) चावल
    (D) गेहूं
    Ans- (B)
  7.  HYV का पूरा रूप हैं-
    (A) High Yielding Variety
    (B) Human Yellow Vaccine
    (C) Hybrid Yielding Variety
    (D) Human Yellow Virus
    Ans- (A)
  8.  केन्द्रीय सोयाबीन अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थित है?
    (A) लखनऊ
    (B) इंदौर
    (C) भोपाल
    (D) जबलपुर
    Ans- (B)
  9.  ‘केन्द्रीय कपास अनुसंधान संस्थान’ कहाँ स्थित है?
    (A) मुम्बई
    (B) लखनऊ
    (C) नागपुर
    (D) कानपुर
    Ans- (C)
  10.  ‘सेन्ट्रल टोबैको रिसर्च सेन्टर’ कहाँ पर स्थित है?
    (A) शिमला
    (B) कटक
    (C) कोयम्बटूर
    (D) राजमुन्दरी
    Ans- (D)
  11.  सुगरकेन ब्रीडिंग इन्स्टीट्यूट’ कहाँ पर स्थित है?
    (A) कोयम्बटूर
    (B) वालसाद
    (C) नई दिल्ली
    (D) लखनऊ
    Ans- (A)
  12.  ‘फल शोध संस्थान’ कहाँ स्थित है?
    (A) कानपुर
    (B) शिमला
    (C) लखनऊ
    (D) सबौर
    Ans- (D)
  13.  ‘वन अनुसन्धान संस्थान’ कहाँ स्थित है?
    (A) नागपुर
    (B) अर्नाकुलम
    (C) मैसूर
    (D) देहरादून
    Ans- (D)
  14.  ‘वपनीयन’ (Canning) क्या है?
    (A) फलों की एक बीमारी
    (B) वातानुकुक्षित कमरों में फल संरक्षण
    (C) बन्द डिब्बों में फल संरक्षण का तरीका
    (D) इनमें कोई नहीं
    Ans- (C)
  15.  ‘ट्रिटीकेल’ किसका संकरण (क्राॅस) है ?
    (A) गेहूँ × जी
    (B) गेहूँ × सरसों
    (C) गेहूँ × राई
    (D) इनमें कोई नहीं
    Ans- (C)
  16.  किस राज्य को ‘भारत का अन्न भंडार’ कहा जाता है?
    (A) हरियाणा
    (B) उत्तर प्रदेश
    (C) बिहार
    (D) पंजाब
    Ans- (B)
  17.  चाय में कौन-सा एल्केलॉएड (Alkaloid) पाया जाता है ?
    (A) थीन
    (B) प्यूरीन
    (C) निकोटिन
    (D) कैफीन
    Ans- (A)
  18. सिल्वीकल्चर के अंतर्गत किसका अध्ययन किया जाता है?
    (A) फूलों का
    (B) वनों का
    (C) फलों का
    (D) शाक-सब्जियों का
    Ans- (B)
  19. ‘पोमोलॉजी’ के अंतर्गत किसका अध्ययन किया जाता है ?
    (A) फूलों का
    (B) वनों का
    (C) फलों का
    (D) शाक-सब्जियों का
    Ans- (C)
  20.  मृदा के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कयन सही है/हैं? (CDS 2016)
    1. जलोढ़ मृदाएँ नाइट्रोजन से समृद्ध होती हैं।
    2. काली मृदाएँ लोह और चूने से समृद्ध होती हैं।
    3. लैटेराइट मृदाएँ लोह और ऐलुमिनियम से समृद्ध होती हैं, परंतु नाइट्रोजन और पोटैशियम से हीन होती हैं।
    नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
    (A) केवल 2 और 3
    (B) केवल 1 और 2
    (C) केवल 3
    (D) 1,3 और 3
    Ans- (A)
  21.  भारतीय कृषि अनुसंधान समिति ने भारतीय मिट्टी को कितने वर्गों में विभाजित किया है?
    (A) 8
    (B) 11
    (C) 4
    (D) 6
    Ans- (A)
  22.  भारत में सबसे ज्यादा कौन-सी मिट्टी पायी जाती है?
    (A) काली मिट्टी
    (B) एल्यूवियल मिट्टी
    (C) लाल मिट्टी
    (D) लैटराइट मिट्टी
    Ans- (B)
  23.  किस मिट्टी में अधिक समय तक आर्द्रता बनाये रखने की क्षमता होती है?
    (A) काली मिट्टी
    (B) लैटराइट मिट्टी
    (C) लाल मिट्टी
    (D) जलोढ़ मिट्टी
    Ans- (A)
  24.  किस मिट्टी में कृषि के लिए सिंचाई की आवश्यकता नहीं पड़ती है?
    (A) लाल मिट्टी
    (B) लैटराइट मिट्टी
    (C) काली मिट्टी
    (D) जलोढ़ मिट्टी
    Ans- (C)
  25.  निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य चाय का अग्रणी उत्पादक है?
    (A) असम
    (B) हिमाचल प्रदेश
    (C) उत्तराखण्ड
    (D) केरल
    Ans- (A)
  26.  भारत में ईख कितने माह में परिपक्व होता है?[RRB 2008)
    (A) 12
    (B) 5
    (C) 3
    (D) 7
    Ans- (A)
  27.  भारत में सबसे अधिक कॉफी उत्पन्न करने वाला राज्य कौन-सा है?
    (A) तमिलनाडु
    (B) केरल
    (C) महाराष्ट्र
    (D) कर्नाटक
    Ans- (D)
  28.  कौन-सा राज्य सर्वाधिक रेशम पैदा करने वाला राज्य है?
    (A) कर्नाटक
    (B) असम
    (C) बिहार
    (D) छत्तीसगढ़
    Ans- (A)
  29.  भारत में जूट का सर्वाधिक क्षेत्रफल किस राज्य में है?
    (A) बिहार
    (B) मेघालय
    (C) असम
    (D) प. बंगाल
    Ans- (D)
  30. निम्न में से कौन रबी फसल नहीं है? [RRB 2007)
    (A) सरसों
    (B) चना
    (C) मसूर
    (D) मक्का
    Ans- (D)
  31.  खरीफ की फसल है- (EPFO 2016)
    (A) धान
    (B) आलू
    (C) चना
    (D) गेहूँ
    Ans- (A)
  32.  निम्नलिखित में से कौन रबी की फसल है?
    (A) बाजरा
    (B) ज्वार
    (C) धान
    (D) गेहूँ
    Ans- (D)
  33.  गेहूँ बोने का उपयुक्त मौसम कौन-सा होता है?
    (A) जनवरी-फरवरी
    (B) मार्च-अप्रैल
    (C) अक्टूबर-नवम्बर
    (D) नवम्बर-दिसम्बर
    Ans- (C)
  34.  निम्नलिखित में से कौन मृदा सुधारक है?
    (A) रॉक फॉस्फेट
    (B) अमोनियम सल्फेट
    (C) डी.ए.पी.
    (D) जिप्सम
    Ans- (D)
  35.  प्रमाणित बीज के थैले पर लगे टैग का रंग होता है-
    (A) लाल
    (B) पीला
    (C) नीला
    (D) सफेद
    Ans- (C)
  36.  बीजों के अंकुरण में कौन-सा कारक महत्वपूर्ण नहीं है?
    (A) नमी
    (B) सूर्य की रोशनी
    (C) हवा
    (D) उपयुक्त तापमान
    Ans- (B)
  37.  खरीफ की फसल कब बीई जाती है?
    (A) नवम्बर-दिसम्बर में
    (B) जून-जुलाई में
    (C) मार्च-अप्रैल में
    (D) अक्टूबर-नवम्बर में
    Ans- (B)
  38.  रबी की फसल कब बोई जाती है?
    (A) जून-जुलाई में
    (B) नवम्बर-दिसम्बर में
    (C) मार्च-अप्रैल में
    (D) अक्टूबर-नवम्बर में
    Ans- (D)
  39.  शीतकालीन फसल ऋतु को भारत में किस नाम से जाना जाता है? [RRB 2007]
    (A) खरीफ
    (B) पोडु
    (C) रबी
    (D) शीतल
    Ans- (C)
  40.  निम्नलिखित चार ऊर्जा फसलों में से एक की खेती एथेनॉल के लिए की जा सकती है-
    (A) पौन्गामिया
    (B) सूरजमुखी
    (C) जट्रोफा
    (D) मक्का
    Ans- (C)
  41.  रेशा फसलें निम्नलिखित में से कौन सी है?
    (A) सन, कपास, मक्का
    (B) जूट, गन्ना, अलसी
    (C) कपास, सन, जूट
    (D) कपास, मक्का, तम्बाकू
    Ans- (B)
  42.  मक्का में कौन-सी प्रोटीन पायी जाती है?
    (A) हार्डींन
    (B) ग्लाइसीन
    (C) ग्लूटीन
    (D) जीन
    Ans- (D)
  43.  कॉफी पौधे के किस भाग से प्राप्त की जाती है?
    (A) तना
    (B) पत्ती
    (C) बीज
    (D) जड़
    Ans- (C)
  44.  भारत में हरित क्रांति निम्नलिखित में से किसके प्रयत्नो की परिणाम थी ?
    (A) डॉ. सी. रंगराजन
    (B) डॉ. राकेश मोहन
    (C) एम.एस. स्वामीनाथन
    (D) डॉ. के. वी. कामथ
    Ans- (C)
  45.  भारत में हरित क्रांति के जन्मदाता कौन हैं?
    (A) एम.एस. स्वामीनाथन
    (B) अमृता पटेल
    (C) बी.एल. चोपड़ा
    (D) वर्गीज कुरियन
    Ans- (A)
  46. भारत में हरित क्रांति को सफलतापूर्वक निष्पादित करने का श्रेय है [RRB 2021)
    (A) सुब्रमण्यम चंद्रशेखर
    (B) हरिश्चंद्र
    (C) सत्येन्द्रनाथ बोस
    (D) एम.एस. स्वामीनाथन
    Ans- (D)
  47.  सेब से सम्बन्धित रोग को …………… के रूप में जाना जाता है। (RRB 2020)
    (A) रेड रस्ट रोग
    (B) ग्रीन इअर रोग
    (C) फायर ब्लाइट
    (D) टिक्का रोग
    Ans- (C)
  48.  ‘सिल्वर फाइबर क्रांति’ निम्नलिखित में से किससे संबंधित है? (SSC 2019)
    (A) तेल के बीज
    (B) कपास
    (C) चमड़ा
    (D) जूट
    Ans- (B)
  49.  ……………… वह प्रक्रिया है जिसके तहत किसान अपनी भूमि पर वाणिज्यिक और गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए वृक्ष उगाते हैं। (RRB 2021)
    (A) वन संरक्षण
    (B) वृक्ष संरक्षण
    (C) वृक्ष वानिकी
    (D) कृषि वानिकी
    Ans- (D)
  50.  भारत में उगाई जाने वाली खरीफ फसलें हैं- [HCS 2021]
    1. गेहूँ
    2. धान
    3. सरसों
    4. चना
    5. मूँगफली
    6. मक्का
    सही उत्तर है-
    (A) केवल 1, 2 और 4
    (B) केवल 1, 2 और 3
    (C) केवल 2, 3 और 6
    (D) केवल 2, 5 और 6
    Ans- (D)
Important General Science Agriculture MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6
Important General Science Biology MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6, Part 7, Part 8, Part 9, Part 10, Part 11, Part 12, Part 13, Part 14, Part 15, Part 16, Part 17
Important General Science Chemistry MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6, Part 7, Part 8 Part 9, Part 10, Part 11, Part 12, Part 13, Part 14
Important General Science Physics MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6

Leave a Comment

error: Content is protected !!