Important Agricultural ScienceMCQs. Important MCQs of General Science Agricultural. Agricultural Science MCQs for Competitive Exams. कृषि विज्ञानPart 6
General Science-Agriculture MCQS for SSC/RRB/UPSC/UPPSC/NTPC/RAS and all other Exams. कृषि विज्ञान
फलीदार पादपों की जड़ों में उपस्थित गाँठों में पाए जाने वाले नत्रजन स्थिरीकरण जीवाणु है-
(A) सहजीवी
(B) पराश्रयी
(C) मृतोपजीवी
(D) प्रोटोपघटनी
Ans- (A)
यूरिया में नाइट्रोजन किस रूप में होता है?
(A) एमाइड
(B) अमोनियम
(C) नाइट्रेट
(D) नाइट्राइट
Ans- (B)
यूरिया में कितना प्रतिशत नाइट्रोजन होता है?
(A) 48%
(B) 47%
(C) 45%
(D) 46%
Ans- (D)
पौधे नाइट्रोजन किस रूप में ग्रहण करते हैं?
(A) अमोनिया
(B) एमाइड
(C) नाइट्रेट
(D) नाइट्राइट
Ans- (C)
‘महाधान’ (Super rice) विकसित किया- [UPPCS 2007)
(A) एन.ई. बोरलॉग ने
(B) पी. के. गुप्ता ने
(C) एम.एस. स्वामीनाथन ने
(D) जी.एस. खुश ने
Ans- (D)
निम्नलिखित में से किसकी खेती पौधों के प्रत्यारोपण से की जाती है? (RRB 2001]
(A) सोयाबीन
(B) मकई
(C) प्याज
(D) सोरघम
Ans- (C)
निम्नलिखित में से कौन ट्रांसजेनिक फसल का एक उदाहरण नहीं है? [RRB 2016]
(A) मक्का
(B) टमाटर
(C) बैंगन
(D) पालक
Ans- (D)
BT बीज का संबंध है- [BSSC 2016]
(A) कपास से
(B) तिलहन से
(C) चावल से
(D) गेहूँ से
Ans- (A)
‘नाबार्ड’ (NABARD) हैं –
(A) कृषि की सहायता हेतु विशिष्ट बैंक
(B) गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थान
(C) व्यापारिक बैंक
(D) वित्तीय संस्थान
Ans- (A)
‘राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक’ (NABARD) की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना की अवधि में की गई थी?
(A) छठी
(B) सातवीं
(C) चौथी
(D) पाँचवीं
Ans- (A)
निम्नलिखित में से किस फसल में सबसे ज्यादा प्रतिशत तेल की मात्रा होती है?[UPPCS 2017]
(A) सूरजमुखी
(B) तिल
(C) मूँगफली
(D) सोयाबीन
Ans- (D)
‘कृषि लागत एवं मूल्य आयोग’ (CACP) निम्नलिखित की सिफारिश करता है
(A) राज्य द्वारा सूचित मूल्य
(B) न्यूनतम निर्यात मूल्य
(C) कम्फर्ट प्राइस
(D) न्यूनतम समर्थन मूल्य
Ans- (D)
निम्न में से कौन सा देश दुनिया में गेहूँ का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(A) चीन
(B) म्यान्मार
(C) बांग्लादेश
(D) भारत
Ans- (A)
निम्नलिखित गतिविधियों में से किसमें भारत में कामगारों की संख्या अधिकतम है? (SSC 2019)
(A) पर्यटन
(B) कृषि
(C) खनन
(D) विनिर्माण
Ans- (B)
. राष्ट्रीय कृषि वानिकी अनुसंधान केंद्र स्थित है-
(A) कानपुर में
(B) लखनऊ में
(C) आगरा में
(D) झाँसी में
Ans- (D)
विटीकल्वर के द्वारा निम्न में से किस भारतीय राज्य में सर्वाधिक उत्पादन होता है?
(A) जम्मू और कश्मीर
(B) बिहार
(C) उत्तर प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
Ans- (D)