Important Agricultural Science MCQs. Important MCQs of General Science Agricultural. Agricultural Science MCQs for Competitive Exams. कृषि विज्ञान Part 6

General Science-Agriculture MCQS for SSC/RRB/UPSC/UPPSC/NTPC/RAS and all other Exams. कृषि विज्ञान

  1. फलीदार पादपों की जड़ों में उपस्थित गाँठों में पाए जाने वाले नत्रजन स्थिरीकरण जीवाणु है-
    (A) सहजीवी
    (B) पराश्रयी
    (C) मृतोपजीवी
    (D) प्रोटोपघटनी
    Ans- (A)
  2.  यूरिया में नाइट्रोजन किस रूप में होता है?
    (A) एमाइड
    (B) अमोनियम
    (C) नाइट्रेट
    (D) नाइट्राइट
    Ans- (B)
  3.  यूरिया में कितना प्रतिशत नाइट्रोजन होता है?
    (A) 48%
    (B) 47%
    (C) 45%
    (D) 46%
    Ans- (D)
  4.  पौधे नाइट्रोजन किस रूप में ग्रहण करते हैं?
    (A) अमोनिया
    (B) एमाइड
    (C) नाइट्रेट
    (D) नाइट्राइट
    Ans- (C)
  5.  ‘महाधान’ (Super rice) विकसित किया- [UPPCS 2007)
    (A) एन.ई. बोरलॉग ने
    (B) पी. के. गुप्ता ने
    (C) एम.एस. स्वामीनाथन ने
    (D) जी.एस. खुश ने
    Ans- (D)
  6.  निम्नलिखित में से किसकी खेती पौधों के प्रत्यारोपण से की जाती है? (RRB 2001]
    (A) सोयाबीन
    (B) मकई
    (C) प्याज
    (D) सोरघम
    Ans- (C)
  7.  निम्नलिखित में से कौन ट्रांसजेनिक फसल का एक उदाहरण नहीं है? [RRB 2016]
    (A) मक्का
    (B) टमाटर
    (C) बैंगन
    (D) पालक
    Ans- (D)
  8.  BT बीज का संबंध है- [BSSC 2016]
    (A) कपास से
    (B) तिलहन से
    (C) चावल से
    (D) गेहूँ से
    Ans- (A)
  9.  ‘नाबार्ड’ (NABARD) हैं –
    (A) कृषि की सहायता हेतु विशिष्ट बैंक
    (B) गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थान
    (C) व्यापारिक बैंक
    (D) वित्तीय संस्थान
    Ans- (A)
  10.  ‘राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक’ (NABARD) की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना की अवधि में की गई थी?
    (A) छठी
    (B) सातवीं
    (C) चौथी
    (D) पाँचवीं
    Ans- (A)
  11.  निम्नलिखित में से किस फसल में सबसे ज्यादा प्रतिशत तेल की मात्रा होती है?[UPPCS 2017]
    (A) सूरजमुखी
    (B) तिल
    (C) मूँगफली
    (D) सोयाबीन
    Ans- (D)
  12.  ‘कृषि लागत एवं मूल्य आयोग’ (CACP) निम्नलिखित की सिफारिश करता है
    (A) राज्य द्वारा सूचित मूल्य
    (B) न्यूनतम निर्यात मूल्य
    (C) कम्फर्ट प्राइस
    (D) न्यूनतम समर्थन मूल्य
    Ans- (D)
  13.  निम्न में से कौन सा देश दुनिया में गेहूँ का सबसे बड़ा उत्पादक है?
    (A) चीन
    (B) म्यान्मार
    (C) बांग्लादेश
    (D) भारत
    Ans- (A)
  14.  निम्नलिखित गतिविधियों में से किसमें भारत में कामगारों की संख्या अधिकतम है? (SSC 2019)
    (A) पर्यटन
    (B) कृषि
    (C) खनन
    (D) विनिर्माण
    Ans- (B)
  15. . राष्ट्रीय कृषि वानिकी अनुसंधान केंद्र स्थित है-
    (A) कानपुर में
    (B) लखनऊ में
    (C) आगरा में
    (D) झाँसी में
    Ans- (D)
  16.  विटीकल्वर के द्वारा निम्न में से किस भारतीय राज्य में सर्वाधिक उत्पादन होता है?
    (A) जम्मू और कश्मीर
    (B) बिहार
    (C) उत्तर प्रदेश
    (D) महाराष्ट्र
    Ans- (D)
Important General Science Agriculture MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6
Important General Science Biology MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6, Part 7, Part 8, Part 9, Part 10, Part 11, Part 12, Part 13, Part 14, Part 15, Part 16, Part 17
Important General Science Chemistry MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6, Part 7, Part 8 Part 9, Part 10, Part 11, Part 12, Part 13, Part 14
Important General Science Physics MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6

Leave a Comment

error: Content is protected !!