Important Biology MCQs. Important MCQs of General Science Biology. Biology MCQs for Competitive Exams. Part 1

General Science-Biology MCQS for SSC/RRB/UPSC/UPPSC/NTPC/RAS and all other Exams.

  1. एड्स का विषाणु किसकी वृद्धि को प्रभावित करता है?
    (SSC 2017)
    (A) रक्त में आर.बी.सी.
    (B) मस्तिष्क में ग्रे कोशिका
    (C) हीमोग्लोविन
    (D) रक्त में टी. कोशिका
    Ans- (D)
  2. जीवों और पर्यावरण के बीच की अन्योन्यक्रिया के वैज्ञानिक विश्लेषण और अध्ययन की क्या कहा जाता है?
    (RRB 2016]
    (A) सूक्ष्मजीव विज्ञान
    (B) पक्षी विज्ञान
    (C) पारिस्थितिकी
    (D) कीट विज्ञान
    Ans- (C)
  3. मानव शरीर में आइलैट्स ऑफ लैंगरहेंस कहाॅं पाए जाते हैं?
    (A) पेट
    (B) दिल
    (C) छोटी आंत
    (D) अग्न्याशय
    Ans- (D)
  4. मानव शरीर में सबसे बड़ी ग्रन्यि कौन-सी है? [Raj Police 2011, BSSC 2016 SSC 2016)
    (A) पीयूष
    (B) लार ग्रन्थि
    (C) लीवर
    (D) थाइरॉयड
    Ans- (C)
  5. भारत को किस वर्ष में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा पोलियो ग्रस्त देशों की सूची से निकाल दिया गया? (RRB 2016)
    (A) 2014 ई.
    (B) 2008 ई.
    (C) 2012 ई.
    (D) 2000 ई.
    Ans- (C)
  6.  हड्‌डी तोड़ ज्वर को सामान्यतः क्या कहते हैं ? (NDA 2014)
    (A) पीत ज्वर
    (B) डेंगू
    (C) आन्त्र ज्वर
    (D) नासाशोथ
    Ans- (B)
  7.  डेंगू बुखार, एक मच्छर जनित उष्णकटिबंधीय रोग है जो डेंगू विषाणु से होता है-
    (A) कोटीडियन फीवर
    (B) पेल एब्सटीन फीवर
    (C) रेमिटेंट फीवर
    (D) ब्रेकबोन फीवर
    Ans-(D)
  8.  कौन सा बैक्टिरिया निमोनिया रोग का कारण है? (SSC 2016)
    (A) स्प्रिलि
    (B) विब्रियो
    (C) बेसिली
    (D) काॅकाई
    Ans- (D)
  9. डेंगू बुखार में मानव शरीर में किसकी कमी हो जाती है?
    (A) शर्करा की
    (B) जल की
    (C) हीमोग्लोविन की
    (D) प्लेटलेट्स की
    Ans- (D)
  10. पीला बुखार (पीत ज्वर) मुख्य रूप से इंसानों के बीच किससे फैलता है? (RRB 2016)
    (A) नर मच्छर के काटने में
    (B) पानी
    (C) वायु
    (D) मादा मच्छर के काटने से
    Ans- (D)
  11. पीछे की ओर उड़ने वाला एकमात्र पक्षी कौन-सा है? [RRB 2016]
    (A) अल्बाट्रॉस
    (B) बाज
    (C) हमिंग वर्ड
    (D) किवी
    Ans- (C)
  12.  मछली कहाँ से श्वांस लेती है? [Raj. Police 2011]
    (A) फेफड़ों
    (B) गलफड़ा
    (C) पंख
    (D) नाक
    Ans- (B)
  13.  मच्छरों के नियंत्रण हेतु प्रयोग होने वाली कीटभक्षी मछली है- (UPPCS 2011)
    (A) गैम्बूसिया
    (B) मिस्टस
    (C) हिलसा
    (D) लेबियो
    Ans- (A)
  14.  आसुत जल में मछली क्यों जीवित नहीं रह सकती है? (RRB 2016)
    (A) इसमें ऑक्सीजन नहीं होता है
    (B) इसमें भोजन नहीं होता है
    (C) परासरण मछली के शरीर के तरल पदार्थो को पतला कर देता है
    (D) उसमें सॉस नहीं ले सकती
    Ans- (C)
  15.  एम्फीबिया (Amphibia) बनाता है- (BPSC 1992]
    (A) जल एवं स्थल दोनों पर ही रह सकने वाले पशुओं को
    (B) केवल स्थल पर ही रह सकने वाले पशुओं को
    (C) बहुत तेजी से चलने वाले नावों को
    (D) केवल जल में रह सकने वाले पशुओं को
    Ans-(A)
  16.  निम्न में से कौन-सा जीव अपनी त्वचा से साँस लेता है? [JPSC 2011]
    (A) तिलचट्टा
    (B) मेंढ़क
    (C) मछली
    (D) कबूतर
    Ans- (B)
  17.  निम्नलिखित में से किस एक कोशिकीय कोशिकांग समूह में DNA होता है? [NDA 2018]
    (A) सूत्रकणिका, जीवद्रव्य कला, केन्द्रक
    (B) हरितलवक, केन्द्रक, राइबोसोम
    (C) सूत्रकणिका, केन्द्रक, हरितलवक
    (D) सूत्रकणिका, गॉल्जीकाय, केन्द्रक
    Ans- (C)
  18.  DNA की पॉलिन्यूक्लिओटाइड श्रृंखला में क्या समाविष्ट होता है ? (CDS 2017)
    (A) डिऑक्सीराइबोस शर्करा, राइबोस शर्करा और फॉस्फेट समूह
    (B) केवल एक नाइट्रोजनी क्षारक और फॉस्फेट समूह
    (C) एक नाइट्रोजनी क्षारक, डिऑक्सीराइबोस शर्करा और फॉस्फेट समूह
    (D) एक नाइट्रोजनी क्षारक, राइबोस शर्करा और फॉस्फेट समूह
    Ans- (C)
  19.  चिकनी अंतर्द्रव्यी जालिका के अनुपूरक कार्यों में से एक कार्य है- [NDA 2018]
    (A) जैव अणुओं का भंडारण
    (B) विषैले पदार्थों का निर्विषीकरण
    (C) प्रोटीन संश्लेषण
    (D) लिपिड संश्लेषण
    Ans- (B)
  20.  निम्न में से किसकी उपस्थिति के कारण गिरगिट रंग बदलती है? (SSC 2011)
    (A) वर्णकीलवक
    (B) वातरंध्र
    (C) हीमोग्लोबिन
    (D) क्लोरोफिल
    Ans- (A)
  21.  निम्नलिखित में से कौन-सा एक जैव-निम्नीकरणीय नहीं है? (CDS 2010)
    (A) चांदी की पन्नी
    (B) ऊनी चटाई
    (C) जूट की टोकरी
    (D) चमड़े का थैला
    Ans- (A)
  22.  ‘एथलीट फुट’ नामक बीमारी किससे उत्पन्न होती है? [UPSC 2001)
    (A) प्रोटोजोआ
    (B) निमेटोड
    (C) जीवाणु
    (D) कवक
    Ans- (D)
  23.  कौन-सा रोग कवक के कारण होता है? [JPSC 2013]
    (A) हैजा
    (B) पोलियो
    (C) त्वचा का प्रदाह
    (D) इनमें से कोई नहीं
    Ans- (C)
  24. निम्न में से क्या वायु प्रदूषण का कारक नहीं है? (RRB 2017)
    (A) जीवाश्म ईंधन का जलना
    (B) खनन कार्य
    (C) कृषि गतिविधियों
    (D) अम्लीय वर्षा
    Ans- (D)
  25.  विटामिन E का महत्वपूर्ण स्रोत निम्नलिखित में से कौन है? (UPPCS 2016)
    (A) नारियल का तेल
    (B) ताड़ का तेल
    (C) सरसों का तेल
    (D) गेहूँ अंकुर का तेल
    Ans- (D)
  26.  विटामीन ‘K’ विशिष्ट भूमिका किसके संश्लेषण में है? [SSC 2016]
    (A) ग्लोब्युलिन
    (B) प्रोथ्रोम्बिन
    (C) एल्ब्यूमिन
    (D) प्रतिरक्षी
    Ans- (B)
  27.  निम्नलिखित विटामिनों में से कौन-सा एक, रक्त के स्कंदन में कार्य करता है?(CDS 2016]
    (A) विटामिन B
    (B) विटामिन K
    (C) विटामिन A
    (D) विटामिन D
    Ans- (B)
  28.  रिंगवर्म नामक बीमारी ……………. के कारण होती है [SSC 2003)
    (A) वायरस
    (B) मक्खियॉं
    (C) कवक
    (D) बैक्टीरिया
    Ans- (C)
  29.  चेचक (Smallpox) होने का कारण है- (SSC 2009) (RRB 2016)
    (A) वैरीसेला वाइरस
    (B) मिक्सो वाइरस
    (C) रूबिओला वाइरस
    (D) वैरीओला वाइरस
    Ans- (D)
  30.  किस रोग का पूरी तरह उन्मूलन कर दिया गया है? (SSC 2015)
    (A) चेचक
    (B) रैबिज
    (C) छोटी माता
    (D) खसरा
    Ans- (A)
  31.  निम्नलिखित में से क्या जैव अपघटनीय है? (RRC 2013]
    (A) ऐलुमिनियम
    (B) प्लास्टिक
    (C) डी.डी.टी.
    (D) पेपर
    Ans- (D)
  32.  निम्नलिखित में से कौन-सा प्रदूषण कारक जैवीय रूप से अपघटित होता है?
    (A) प्लास्टिक
    (B) मल
    (C) एसबेस्टस
    (D) डी.डी.टी.
    Ans- (B)
  33.  निम्न में से कौन-सा जैव निम्नकरणीय है? [SSC 2011)
    (A) DDT
    (B) प्लास्टिक
    (C) कागज
    (D) ऐलुमिनियम
    Ans- (C)
  34.  निम्नलिखित में से कौन-सा जैव निम्नीकरणीय है?[UPPCS 2014)
    (A) रबर
    (B) प्लास्टिक
    (C) पॉलीथिन
    (D) पारा
    Ans- (A)
  35.  निम्नलिखित पशु समुहों में से कौन-सा एक बदलती हुई पर्यावरणीय दशाओं में स्थिर तापमान बनाये रखता है? (CDS 2013)
    (A) मत्स्य
    (B) सरीसृप
    (C) पक्षी
    (D) उभयचर
    Ans- (C)
  36.  रीढ़ की हड्डीवाले प्राणी …………… प्रजाति के अंतर्गत आते हैं। (SSC 2016)
    (A) नीडेरिया
    (B) कोंर्डेंटा
    (C) आर्थोपोडा
    (D) एनिलिडा
    Ans- (B)
  37. निम्नलिखित में से रीढ़ की हड्‌डीवाला (वर्टिब्रेट) जीव कौन-सा है? [RRB 2016)
    (A) स्टार मछली
    (d) थ्रेडवर्म
    (C) किवी
    (D) स्पॉन्जस
    Ans- (C)
  38.  आर्कियोप्टेरिक्स है- (BPSC 1995)
    (A) ट्राइएसिक काल का सरीसृप
    (B) ट्राइएसिक व जुरैसिक दोनों कालों का सरीसृप
    (C) जुरैसिक युग का सर्वपुरातन पक्षी
    (D) जुरैसिक काल का सरीसृप
    Ans- (C)
  39. ……….. प्रजातियाँ संकटग्रस्त प्रजातियों के IUCN द्वारा किए गए वर्गीकरण में शामिल नहीं है। (RRB 2017)
    (A) विलुप्त
    (B) असुरक्षित
    (C) लुप्तप्राय
    (D) हानिकारक
    Ans- (D)
  40. . इकोटोन (ECOTONE) का अर्थ क्या होता है? [RRB 2016]
    (A) सीमित वनस्पतियों और जीवों वाला क्षेत्र
    (B) उच्च बायोमास उत्पादन का क्षेत्र
    (C) इकोटोन (ECOTONE) वो है जहाँ दो बायोमास मिलते हैं
    (D) यह एक कम अस्तित्व वाले प्रजाति का क्षेत्र है
    Ans- (C)
  41. निम्नलिखित में से कौन जीवाणु जनित रोग है? (SSC 2015)
    (A) स्कर्वी
    (B) मधुमेह
    (C) खसरा
    (D) कोढ़
    Ans- (D)
  42.  दुर्दम (मेलिगनेट) मलेरिया होता है- [RAS/RTS 2021]
    (A) प्लाज्मोडियम मलेरिया से
    (B) प्लाज्मोडियम फैल्सीपैरम से
    (C) प्लाज्मोडियम विवैक्स से
    (D) प्लाज्मोडियम ओवेल से
    Ans- (B)
  43.  सुश्रुत (Susruta) को ……………… के रूप में जाना जाता है। (RRB 2016)
    (A) भारतीय पारिस्थितिकीय के जनक
    (B) भारतीय पेडियोबॉटनी के जनक
    (C) भारतीय चिकित्सा के जनक
    (D) भारतीय शल्य चिकित्सा के जनक
    Ans- (D)
  44.  डेलोनिक्स रजिया रफिन ……………… का वैज्ञानिक नाम है। [UPPCS 2019)
    (A) इमली
    (B) चीकू
    (C) बरगद
    (D) गुलमोहर
    Ans- (D)
  45.  आयोडीन किससे प्राप्त होती है? (HPPCS 2011)
    (A) लेमिनेरिया
    (B) उडोगोनियम
    (C) ग्रेसीलेरिया
    (D) स्पाइरोगाइरा
    Ans- (A)
  46.  अजादिराचता इंडिका निम्न में से किसका वानस्पतिक नाम है? [SSC 2016]
    (A) गुलाब का पौधा
    (B) नीम
    (C) सेब का पेड़
    (D) आम
    Ans- (B)
  47.  निम्न रेशों में से कौन पौधे के तने का उत्पाद नहीं है?
    [UPPCS 2002]
    (A) पटसन
    (B) कपास
    (C) जूट
    (D) सन
    Ans- (B)
  48.  अफीम प्राप्त किया जाता है- [UPPCS 2015]
    (A) बिना पके फल के लैटेक्स से
    (B) पके फल के लैटेक्स से
    (C) सूखी पत्तियों से
    (D) जड़ों से
    Ans- (A)
  49.  मृदा अपरदन रोका जा सकता है- [BPSC 1995]
    (A) वनरोपण द्वारा
    (B) पक्षी संख्या में वृद्धि द्वारा
    (C) अति चराई द्वारा
    (D) वनस्पति उन्मूलन द्वारा
    Ans- (A)
  50. वायुमण्डल में उपस्थित ओजोन परत अवशोषित करती है ? [Utt. PCS 2008]
    (A) इनफ्रारेड किरणों को
    (B) अल्ट्रावायलेट किरणों को
    (C) कॉस्मिक किरणों को
    (D) सभी विकिरणों को
    Ans- (B)
Important General Science Biology MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6, Part 7, Part 8, Part 9, Part 10, Part 11, Part 12, Part 13, Part 14, Part 15, Part 16, Part 17
Important General Science Chemistry MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6, Part 7, Part 8 Part 9, Part 10, Part 11, Part 12, Part 13, Part 14
Important General Science Physics MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6

Leave a Comment

error: Content is protected !!