Important Biology MCQs. Important MCQs of General Science Biology. Biology MCQs for Competitive Exams. Part 10

General Science-Biology MCQS for SSC/RRB/UPSC/UPPSC/NTPC/RAS and all other Exams.

  1. प्रशीतन (Refrigeration) खाद्य परिरक्षण में मदद करता है- (UPPCS 2011
    (A) एन्जाइम क्रिया नष्ट कर
    (B) खाद्य पदार्थ को बर्फ की परत से ढंक कर
    (C) जीवाणुओं को मारकर
    (D) जैव रासायनिक अभिक्रियाओं की दर को कम कर
    Ans- (D)
  2. अवायवीय स्थिति में जैविक पदार्थ के जीवाणु अपघटन को क्या कहते हैं? (SSC 2016)
    (A) उर्वरीकरण
    (B) कम्पोस्टिंग
    (C) किण्वनीकरण
    (D) संदूषण
    Ans- (C)
  3. आर्टोकार्पस इंटीग्रा ……………….. का वैज्ञानिक नाम है। [SSC 2016]
    (A) सिल्वर ओक
    (B) कटहल
    (C) अमरूद
    (D) अन्ननास
    Ans- (B)
  4.  पीलिया किसके संक्रमण के कारण होता है?
    (A) वृक्क
    (B) प्लीहा
    (C) मस्तिष्क
    (D) यकृत
    Ans- (D)
  5.  पादप वर्धन नियंत्रक, भिन्न रासायनिक संरचनाओं के छोटे साधारण अणु होते हैं। ये क्या हैं? [CDS 2017]
    (A) विटामिन C. विटामिन D और ग्लूकोस
    (B) वसा अम्ल, ग्लूकोस और विटामिन
    (C) इंडोल यौगिक, ऐडेनीन, व्युत्पन्न, कैरोटिनॉइड और टर्पीन
    (D) कार्बोहाइड्रेट, वसा और प्रोटीन
    Ans- (C)
  6.  पौधे का आर्द पतन रोग किसके कारण होता है? [SSC 2015]
    (A) फाइटोफ्थोरा इन्फेस्टेंस
    (B) एलबुगो कैंडिडा
    (C) पिथियम डिबैरिएनम
    (D) पेरोनोस्पोला पैरासाइटिका
    Ans- (C)
  7.  पारिस्थितिकी तंत्र के दो घटक कौन से हैं? [SSC 2015]
    (A) पौधे और प्रकाश
    (B) जैविक और अजैविक
    (C) खरपतवार और सूक्ष्मजीव
    (D) पौधे और जीव
    Ans- (B)
  8.  फ्लोरा और फॉना का अर्थ है- (RRB 2017]
    (A) पर्वत और नदियाँ
    (B) पौधे और पशु
    (C) पक्षी और पशु
    (D) मानव और पशु
    Ans- (B)
  9.  ‘करनाल बण्ट’ एक बीमारी है – [UPPCS 2015]
    (A) राई की
    (B) गेहूँ की
    (C) धान की
    (D) मटर की
    Ans- (B)
  10. प्रकाश संश्लेषण होता है- [BPSC 1999]
    (A) रात्रि में
    (B) दिन में या रात्रि में
    (C) दिन और रात्रि में
    (D) केवल दिन में
    Ans- (D)
  11.  पौधों का शिथिल होना ……………………. की वजह से होता है। (SSC 2016)
    (A) वाष्पोत्सर्जन
    (B) श्वसन
    (C) प्रकाश संस्लेषण
    (D) अवशोषण
    Ans- (A)
  12.  वाष्पोत्सर्जन के लिए पौधे की निम्नलिखित संरचनाओं में से कौन जिम्मेदार है? [CDS 2014]
    (A) रन्ध्र
    (B) छाल
    (C) जाइलम
    (D) मूल
    Ans- (A)
  13. निम्नलिखित में से कौन-सा स्वपोषित है? [SSC 2015]
    (A) मशरूम
    (B) टिड्डा
    (C) तितली
    (D) शैवाल
    Ans- (D)
  14.  मानव शरीर के निम्नलिखित भागों में से किस एक में शुक्राणु डिम्ब को निषेचित करता है ? (UPSC 2007) (RRB 2016)
    (A) गर्भाशय का निचला भाग
    (B) गर्भाशय का ऊपरी भाग
    (C) गर्भाशय ग्रीवा
    (D) डिम्बवाहिनी नली
    Ans- (D)
  15.  अपराधी को पहचानने के लिए फोरेन्सिक विभाग निम्नलिखित में से किस तकनीक का प्रयोग करता है? (RRB 2016)
    (A) DNA फिंगरप्रिंटिंग
    (B) DNA एम्प्लीफिकेशन
    (C) DNA एडीटिंग
    (D) DNA स्प्लाइसिंग
    Ans- (A)
  16.  निम्नलिखित में से कौन-सा मनुष्य का विषाणु जनित रोग नहीं है? (RRB 2016)
    (A) रिंडरपेस्ट
    (B) एड्स
    (C) इन्फ्लुएंजा
    (D) डेंगु
    Ans- (A)
  17.  निम्न में से कौन-सा हार्मोन पिट्यूटरी ग्लैंड (Pituitary Gland) द्वारा स्रावित नहीं किया जाता है? (RRB 2016)
    (A) प्रोलैक्टिन
    (B) सोटेटोस्टाटिन
    (C) थायराइड उत्तेजक हार्मोन
    (D) वैसोप्रेसिन
    Ans- (B)
  18.  वृद्धिकर हॉर्मोन बनाया जाता है- [SSC 2014]
    (A) पीयूष ग्रंथि द्वारा
    (B) हड्डियों द्वारा
    (C) अवटु ग्रंथि द्वारा
    (D) जनन ग्रंथि द्वारा
    Ans- (A)
  19.  मनुष्य के शरीर की वह ग्रंथि जो एन्जाइम और हार्मोन दोनों स्रावित करती है: – (RRB 2016)
    (A) अग्न्याशय/पाचक-ग्रंथि
    (B) यकृत
    (C) पीयूष ग्रंथि
    (D) लार ग्रंथि
    Ans- (A)
  20.  जीवों के निम्नलिखित प्रकारों में से छत्रक किससे सम्बद्ध है? (NDA 2010)
    (A) कवक
    (B) लाइकेन
    (C) शैवाल
    (D) फर्न
    Ans- (A)
  21. कौन-सा एन्ज़ाइम पेट के अंदर प्रोटीन के पाचन में शामिल होता है? (JSSC 2015)
    (A) लाइसोज़ाइम
    (B) पेप्सिन
    (C) लाइपेज
    (D) सेलुलोस
    Ans- (B)
  22.  डियाडेनम (Duodenum) …………… का भाग है (RRB 2016]
    (A) पित्ताशय
    (B) अंडाशय
    (C) छोटी आंत
    (D) बड़ी आंत
    Ans- (D)
  23.  प्रकाश संश्लेषण के दौरान हरे पौधे सूर्य के प्रकाश से ऊर्जा का उपयोग कार्बन डाइऑक्साइड और पानी से ………….. को संश्लेषित करने के लिए करते हैं। (SSC 2019)
    (A) फ्रक्टोज
    (B) गैलेक्टोज
    (C) ग्लूकोज
    (D) सुक्रोज
    Ans- (C)
  24.  इस पेड़ की छाल मसाले के रूप में प्रयोग की जाती है- [SSC 2011]
    (A) नीम
    (B) ताड़
    (C) दालचीनी
    (D) लौंग
    Ans- (C)
  25.  केसर मशाला बनाने के लिए पौधे का कौन-सा भाग उपयोग में लाया जाता है?
    (A) बाह्यदल
    (B) वर्तिकाग्र
    (C) पत्ती
    (D) पंखुड़ी
    Ans- (B)
  26.  पाचन क्षेत्र में भोजन के साथ मिलने वाला पहला एंजाइम निम्नलिखित में से कौन-सा है? (CDS 2020)
    (A) पेप्सिन
    (B) एमिलेस
    (C) ट्रिप्सिन
    (D) सेलुलोस
    Ans- (B)
  27. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है? [BPSC 2016]
    (A) सायनोकोबालामिन – रक्ताल्पता
    (B) अर्गोकैल्सिफेरॉल – रिकेट्स
    (C) रेटिनॉल – जीरोफ्थैलमिया
    (D) टोकोफेरॉल – बेरी-बेरी
    Ans- (D)
  28.  निम्नलिखित में से कौन-सा खाद्य-स्रोत लोहे का सर्वोत्तम स्रोत है? (BSSC 2015)
    (A) नारंगी
    (B) गेहुॅं
    (C) सेब
    (D) चावल
    Ans- (C)
  29.  कैल्सियम की आवश्यकता निम्नलिखित में किस निमित्त है?(BSSC-2015)
    (A) हड्डियों के विकास
    (B) मौसपेशियों के कार्य करने
    (C) खून जमने
    (D) उपरोक्त सभी
    Ans- (D)
  30.  निम्नलिखित में से कौन-सा एक कैल्सियम का समृद्ध स्रोत नहीं है ?(RRB 2016)
    (A) कोलार्ड ग्रीन्स
    (B) गाजर
    (C) पनीर
    (D) अंजीर
    Ans- (B)
  31.  निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ सामान्य मूत्र में पाया जाता है? (SSC 2016)
    (A) क्रिएटिनिन
    (B) रक्त प्रोटीन
    (C) श्वेत रक्त कोशिकायें
    (D) लाल रक्त कोशिकायें
    Ans- (A)
  32.  मस्तिष्क का कौन-सा भाग मोटर नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है? (SSC 2016)
    (A) मेडुला
    (B) पौंस
    (C) सेरिबेलम
    (D) सेरिब्रम
    Ans- (C)
  33.  मस्तिष्क में दृश्य-सूचना के विकोडन और व्याख्या का संबंध किससे है? (SSC 2016)
    (A) कनपटी की पालि
    (B) मित्तीय पालि
    (C) सामने वाली पालि
    (D) पश्चकपाल पालि
    Ans- (B)
  34.  प्रतिवर्ती क्रियाओं का नियंत्रण केन्द्र कहाँ पर है? (BPSC 2002)
    (A) कशेरूक रज्जू में
    (B) तंत्रिका कोशिका में
    (C) प्रमस्तिष्क में
    (D) अनुमस्तिष्क में
    Ans- (A)
  35.  मूत्र का पीला रंग किसकी मौजूदगी के कारण होता है? [SSC 2011, 2016)
    (A) यूरोक्रोम
    (B) कोलेस्ट्रोल
    (C) पित्त
    (D) लसीका
    Ans- (A)
  36.  आंतरिक गति निर्धारक, मानव शरीर के निम्नलिखित अंगों में से कहाँ स्थित होता है? (RRB 2016)
    (A) गुर्दा
    (B) यकृत
    (C) दिमाग
    (D) दिल
    Ans- (D)
  37.  नीचे दिये पौधे और उनके खाद्य भाग के युग्मों में कौन-सा सही सुमेलित नहीं है? [UPPCS 2011)
    (A) प्याज – मांसल पर्ण
    (B) नारियल – भ्रूणपोष
    (C) अदरक – प्रकन्द
    (D) आलू – मूल
    Ans- (D)
  38.  फूलों के अध्ययन को कहते हैं- [JPSC 2003]
    (A) पैलिनोलॉजी
    (B) एन्थोलॉजी
    (C) फीनोलॉजी
    (D) एग्रोस्टोलॉजी
    Ans- (B)
  39.  जीवन चक्र की दृष्टि से पौधे का सबसे महत्वपूर्ण अंग है [BPSC 1995]
    (A) तना
    (B) जड
    (C) पुष्प
    (D) पत्ती
    Ans- (C)
  40.  निम्न में से कौन-सा एक उभयलिंगी फूलों के बारे में सही है? (JSSC 2015)
    (A) उनमें केवल अंडप होता है
    (B) उनमें पुंकेसर और अंडप दोनों होते है
    (C) उनमें केवल पुंकेसर होता है
    (D) उनमें या तो पुंकेसर या अंडप होता है
    Ans- (B)
  41.  निषेचन के बिना अण्डे में भ्रूण का बनना क्या कहलाता है? (SSC 2016)
    (A) अनिषेकजनन
    (B) अपबीजाणुता
    (C) परनिषेचन
    (D) अनिषेकफलन
    Ans- (A)
  42.  संतुलन की अनुभूति किससे होती है? (SSC 2015)
    (A) मेरूरज्जू संतुलन
    (B) थैलेमस संतुलन
    (C) अनुमस्तिष्कीय संतुलन
    (D) प्रमस्तिष्कीय संतुलन
    Ans- (C)
  43. निम्नलिखित में से किसमें खुला नाडी़ संबंधित तंत्र होता है? (SSC 2016)
    (A) चुहा
    (B) पक्षी
    (C) कॉकरोच
    (D) मनुष्य
    Ans- (C)
  44.  निम्नलिखित में से कौन जीव मोलस्क परिवार से संबंधित है? (RRB 2016)
    (A) केंचुआ
    (B) कॉकरोच
    (C) स्टार मछली
    (D) घौंघा
    Ans-(D)
  45. DNA अंगुली छाप का प्रयोग किसकी पहचान के लिए किया जाता है? (SSC 2011]
    (A) माता-पिता
    (B) चोर
    (C) बलात्कारी
    (D) उपर्युक्त सभी
    Ans- (D)
  46.  जीवधारियों के वर्गीकरण के अध्ययन को …………………… कहा जाता है। (SSC 2016)
    (A) वायरोलॉजी
    (B) फिजियोलॉजी
    (C) सर्पेटोलॉजी
    (D) टैक्सोनॉमी
    Ans- (D)
  47.  निम्नलिखित में से किस शब्द का अर्थ पालतू कुत्तों का वैज्ञानिक अध्ययन है? (SSC 2020)
    (A) क्रनियोलॉजी
    (B) क्रिमेटिस्टिक्स
    (C) साइनोलॉजी
    (D) कार्पोलॉजी
    Ans- (C)
  48.  ‘पीडियाट्रिक्स’ निम्नलिखित में से किसके अध्ययन से संबंधित है? (RRB 2016)
    (A) हृदय रोग
    (B) नेत्र रोग
    (C) अस्थि रोग
    (D) शिशु रोग
    Ans- (D)
  49.  किसने ‘लाइक क्यूर्स लाइक’ होमियोपैयिक सिद्धान्त प्रस्तुत किया था? (RRB 2016)
    (A) सैमुएल हाइनेमैन
    (B) हिप्पोक्रेट्स
    (C) जार्ज वितौल्कस
    (D) सैमुएल कॉकबर्न
    Ans- (A)
  50.  इन्फ्लुएन्जा रोग किससे होता है ? (Utt. PCS 2011)
    (A) शैवाल से
    (B) जीवाणु से
    (C) विषाणु से
    (D) कवक से
    Ans- (C)
Important General Science Biology MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6, Part 7, Part 8, Part 9, Part 10, Part 11, Part 12, Part 13, Part 14, Part 15, Part 16, Part 17
Important General Science Chemistry MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6, Part 7, Part 8 Part 9, Part 10, Part 11, Part 12, Part 13, Part 14
Important General Science Physics MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6

Leave a Comment

error: Content is protected !!