Important Biology MCQs. Important MCQs of General Science Biology. Biology MCQs for Competitive Exams. Part 12

General Science-Biology MCQS for SSC/RRB/UPSC/UPPSC/NTPC/RAS and all other Exams.

  1.  विषाणुओं के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
    (A) प्रकाश संश्लेषण के माध्यम से विषाणु अपने आहार का
    संश्लेषण कर सकते हैं
    (B) सभी विषाणु परजीवी होते हैं
    (C) प्रजनन करने के लिए विषाणुओं को जीवित कोशिकाओं की जरूरत होती है
    (D) परपोषी के बाहर विषाणु रासायनिक पदार्थों के समान
    होते हैं
    Ans- (A)
  2.  निम्नलिखित में से कौन-सा नाइट्रोजन फिक्सिंग बैक्टीरिया है? (RRB 2014)
    (A) राइजोबियम
    (B) ई. कोली
    (C) सालमोनेल्ला
    (D) स्यूडोमोनास
    Ans- (A)
  3.  वैक्सीन’ शब्द की व्युत्पत्ति एक लैटिन शब्द से हुई है जिसका अर्थ क्या है? (EPFO 2021)
    (A) गाय
    (B) गिनि पिग
    (C) प्रतिरक्षी
    (D) प्रतिरक्षा
    Ans- (A)
  4.  श्वेत रक्त कणिकाएँ कितने प्रकार की होती है? [BSSC 2016]
    (A) 6
    (B) 3
    (C) 4
    (D) 5
    Ans- (D)
  5.  रक्त में श्वेत कणों का मुख्य प्रयोजन क्या है? [SSC 2016]
    (A) ऑक्सीजन से जाना
    (B) शक्ति प्रदान करना
    (C) पोषक तत्व ले जाना
    (D) संक्रमण से संघर्ष करना
    Ans- (D)
  6.  रक्त में सफेद रक्त कण- (RRB 2016)
    (A) शरीर को संक्रमण से बचाते हैं
    (B) खून जमने में मदद करते हैं
    (B) प्रोटीन हीमोग्लोबिन ले जाते हैं
    (C) पोषक तत्वों को के जाते हैं
    Ans- (A)
  7.  सामान्य मानव का खून बहने का समय और जमने का समय क्रमशः ……………. और ………………. होता है।
    (A) 2-7 और 3-10 मिनट
    (B) 5-15 और 10-20 मिनट
    (C) 2-3 और 4-6 मिनट
    (D) 2-10 और 5-15 मिनट
    Ans- (A)
  8.  गुणसूत्रों की वंशागति का सिद्धान्त दिया था- [PSC 2021]
    (A) बाल्डेयर ने
    (B) सूटन एवं बोवेरी ने
    (C) मूलर ने
    (D) मेंडल ने
    Ans- (B)
  9.  निम्नलिखित में से कौन कीट नहीं है? [JPSC 2021]
    (A) मकड़ी
    (B) खटमल
    (C) मच्छर
    (D) घरेलू मक्खी
    Ans- (A)
  10.  आनुवंशिक हेरफेर द्वारा,प्राकृतिक पृथक्कृतों से विकसित जीवाणुओं का कौन-सा जीवाणु विभेद समुद्र में बिखरे लेखका निवारण करने के लिए उपयोग में लाया जा सकता है? (UPSC 2010)
    (A) क्लोस्ट्रिडियम
    (B) स्यूडोमोनास
    (C) एग्रोबेक्टीरियम
    (D) नाइट्रोसोमोनास
    Ans- (B)
  11.  मनुष्य में एफ्लाटॉक्सिन खाद्य विषाक्तन द्वारा सामान्यतः कौन-सा अंग प्रभावित होता है? ( BPSC 2008)
    (A) यकृत
    (B) हृदय
    (C) फेफड़ा
    (D) वृक्क
    Ans- (A)
  12.  ‘कालाजार (Kalacar) का संचार किसे होता है? (SSC 2015)
    (A) सिकता मक्खी
    (B) चिंचड़ी
    (C) काली मक्खी
    (D) सेट्सी
    Ans- (A)
  13.  अगर एक व्यक्ति रिकेट्स से पीडित है, तो व्यक्ति में ………………… की कमी है (RRB 2016)
    (A) विटामिन B
    (B) विटामिन D
    (C) विटामिन K
    (D) विटामिन A
    Ans- (B)
  14.  विटामिन-ए (Vitamin-A) की कमी से कौन-सा रोग होता है? [Utt. PCS 2010] [SSC 2015] [RRB 2016]
    (A) बेरीबेरी
    (B) ट्यूबरकुलोसिस
    (C) रतौंधी
    (D) एनीमिया
    Ans- (C)
  15.  वाइरस द्वारा होने वाला रोग है- [SSC 2011)
    (A) कॉलेरा
    (B) टिटनस
    (C) टायफायड
    (D) सामान्य जुकाम
    Ans- (D)
  16.  पश्चिमी ब्लाॅट ……………… के लिए नैदानिक परीक्षण होता है। (RRB 2016)
    (A) एच.आई.वी.
    (B) कुष्ठ
    (C) प्लेग
    (D) टाइफॉयड
    Ans- (A)
  17.  ‘एलिसा जाँच’ किस रोग की पहचान करती है? (RRB 2016)
    (A) पोलियो
    (B) एड्स
    (C) कैंसर
    (D) टी. बी.
    Ans- (B)
  18.  शुष्काक्षिकोप का मनुष्यों में प्रकोप किस विटामिन की कमी से होता है? (SSC 2016]
    (A) विटामिन C
    (B) विटामिन D
    (C) विटामिन A
    (D) विटामिन K
    Ans- (C)
  19.  मानव शरीर में मौजूद निम्नलिखित कोशिकाओं में से किसमें माइटोकॉन्ड्रिया नहीं पाया जाता ? (RRB 2016]
    (A) मांसपेशी कोशिका
    (B) श्वेत रक्त कोशिका
    (C) लाल रक्त कोशिका
    (D) यकृत कोशिका
    Ans- (C)
  20.  सॉलिड वेस्ट’ निम्नलिखित में से और किस नाम से जाना जाता है ? (SSC 2016)
    (A) टॉक्सिक वेस्ट
    (B) स्क्रब्बर
    (C) सेड्ज
    (D) स्लज
    Ans- (D)
  21.  घोंघा का सम्बन्ध किस संघ से है? (SSC 2020)
    (A) इकाइनोडर्मेटा
    (B) कॉर्डेटा
    (C) आर्थोपोडा
    (D) मोलस्का
    Ans- (D)
  22.  निम्नलिखित में से कौन-सा एक पर्यावरणी परिवर्तन के प्रति सर्वाधिक संवेदनशील है? [CDS 2016)
    (A) स्तनपायी
    (B) कीट
    (C) उभयचर
    (D) सरीसृप
    Ans- (C)
  23.  निम्नलिखित में से कोशिका का नियंत्रक केन्द्र कौन है? (SSC 2017)
    (A) प्लाज्मा
    (B) क्रोमोसोम
    (C) केन्द्रक
    (D) लाइसोसोम
    Ans- (C)
  24.  निम्नलिखित विकल्पों में से कौन-सी मछली है? [SSC 2016]
    (A) सालमन
    (B) व्हेल
    (C) जेली फिश
    (D) लोब्स्टर
    Ans- (A)
  25.  पृथ्वी पर विशालतम जीवित पक्षी कौन-सा है? (SSC 2011)
    (A) साइबेरियाई सारस
    (B) अल्बाट्रॉस
    (C) एमु
    (D) शुतुरमुर्ग
    Ans- (D)
  26.  सबसे जहरीली मछली कौन-सी है? (RRB 2016)
    (A) एंग्लर मछली
    (B) पिरान्हास
    (C) पफ्फर मछली
    (D) पॉर्कुपाइन मछली
    Ans- (C)
  27. कौन-से पौधों में नाइट्रोजन स्थायीकरण की क्षमता होती है? [MPPSC 2009]
    (A) चना एवं अन्य दलहन
    (B) जूट एवं चावल
    (C) चावल एवं गेंहूँ
    (D) मक्का एवं गन्ना
    Ans- (A)
  28.  निम्नलिखित में से कौन-सा एक रसायन सामान्यतया किसानों द्वारा खर-पतवार को नष्ट करने के लिए प्रयुक्त होता है? (CDS 2010)
    (A) मैलाथिऑन
    (B) 2,4-D
    (C) DDT
    (D) मेथिल ब्रोमाइड
    Ans- (B)
  29.  प्रसिद्ध विकासवादी चार्ल्स डार्विन ने अपनी किस
    पुस्तक में अपने सिद्धान्त का प्रतिपादन किया ? (SSC 2016)
    (A) द लाइफ ऑन अर्थ
    (B) द स्टोरी आफ द लिंवींग वर्ल्ड
    (C) द फैमिलीज ऑफ फ्लॉवरिंग प्लान्ट
    (D) द ऑरिजिन ऑफ स्पीसीज
    Ans- (D)
  30.  ‘योग्यतम की उत्तरजीविता’ का प्रतिपादन किया- (SSC 2015)
    (A) ह्यूगो डी ब्रीज ने
    (B) पाश्चर ने
    (C) लैमार्क ने
    (D) डार्विन ने
    Ans- (D)
  31.  उत्परिवर्तन का सिद्धांत …………….के द्वारा प्रस्तावित किया गया था। [UPPCS 2005] [SSC 2014,2016]
    (A) ह्यूगो डी ब्रीज
    (B) हेरिसन श्मिट
    (C) चार्ल्स लियेल
    (D) विलियम स्मिथ
    Ans- (A)
  32.  निम्नलिखित में से कौन-सा एक पशु स्तनधारी है? (NDA 2013)
    (A) घडियाल
    (B) धनेश
    (C) महान भारतीय सारंग
    (D) प्लैटिपस
    Ans- (D)
  33.  DNA के एक तंतुगच्छ (स्टैंड) से RNA में आनुवंशिक सूचना के प्रतिरूपण की प्रक्रिया क्या कहलाती है? [CDS 2017]
    (A) स्थानांतरण
    (B) प्रतिकृतियन
    (C) अनुलेखन
    (D) उत्परिवर्तन
    Ans- (C)
  34.  निम्नलिखित में से किस विटामिन में नाइट्रोजन होती है? (RRB 2016]
    (A) विटामिन D
    (B) विटामिन B
    (C) विटामिन A
    (D) विटामिन C
    Ans- (B)
  35.  ऐसा कौन-सा विटामिन है जिसकी अत्यधिक मात्रा के सेवन से वे शरीर में संगृहित हो जाते हैं और घातक प्रभाव डालते हैं? [SSC 2016]
    (A) B तथा C
    (B) A तथा D
    (C) B काम्परीक्स
    (D) E तथा C
    Ans- (B)
  36. गूदेदार थैलेमस किसमें खाने योग्य होता है? (SSC 2015)
    (A) टमाटर
    (B) सेब
    (C) आम
    (D) संतरा
    Ans- (A)
  37. न्यूरोलॉजिकल जन्मगत विकारों के कारण रूप में ज्ञात जीका (ZIKA) वायरस किसके द्वारा फैलता है? [RRB 2016)
    (A) बंदर के काटने से
    (B) चूहे के काटने से
    (C) सौंप के काटने से
    (D) मच्छर से काटने से
    Ans- (D)
  38. किस प्रकार का रोगजनक जल जनित रोग हेपेटाइटिस-ए का कारण बनता है? [SSC 2016]
    (A) प्रोटोजोआ
    (B) बैक्टीरियल
    (C) परजीवी
    (D) वायरल
    Ans- (D)
  39. पसीने वाली ग्रन्थियां मानव शरीर के किस अंग में मौजूद होती हैं?[RRB 2016]
    (A) अग्न्याशय
    (B) त्वचा
    (C) गुर्दा
    (D) यकृत
    Ans- (B)
  40. जब एक व्यक्ति वृद्ध हो जाता है, तो सामान्यतया उसका रक्त दाब- (Utt. PCS 2008)
    (A) बदलता रहता है
    (B) बढ़ जाता है
    (C) घट जाता है
    (D) उतना ही रहता है
    Ans- (C)
  41.  निम्नलिखित में से कौन-सा स्तनधारी जानवर अंडे देता है? [SSC 2014, 2016)
    (A) नेवला
    (B) प्लैटीपस
    (C) चमगादड़
    (D) ब्लू व्हेल
    Ans- (B)
  42.  निम्न में से कौन अंडज स्तनी है? [SSC 2011]
    (A) चमगादड़
    (B) ब्लू केल
    (C) कंगारू
    (D) मोनोट्रीम
    Ans- (D)
  43.  भ्रूण के मस्तिष्क को नुकसान पहुंचाने वाला जीका (ZIKA) वायरस …………………. द्वारा वहन होता है।
    (RRB 2016)
    (A) वायु
    (B) भोजन
    (C) मच्छर
    (D) जल
    Ans- (C)
  44.  ‘इबोला’ शब्द से आप क्या समझते हैं? (SSC 2016)
    (A) पश्चिमी अफ्रीका में एक विषाणु रोग प्रकोप
    (B) बांग्लादेश में एक विषाणु रोग प्रकोप
    (C) कंप्यूटर वायरस
    (D) कोई भी विकल्प सही नहीं है
    Ans- (A)
  45.  खसरा रोग का कारक क्या है? (CDS 2015) (RRB 2016)
    (A) प्रोटोजोआ
    (B) कृमि
    (C) जीवाणु
    (D) विषाणु
    Ans- (D)
  46. निम्नलिखित में से कौन-सा बर्ड फ्लू वायरस है, जिसे एवियन फ्लू वायरस भी कहा जता है? (BSSC 2011)(A) H1N5
    (B) H5N1
    (C) N1H5
    (D) N5H1
    Ans- (B)
  47.  मानव-सदृश लघुतम कपि है- (UPPCS 2016]
    (A) चिम्पैंजी
    (B) आंरैन्गूटान
    (C) गिबन
    (D) गोरिल्ला
    Ans- (C)
  48.  निम्नलिखित में से कौन-सा अलैंगिक प्रजनन का एक प्रकार नहीं है। (RRB 2016)
    (A) बाइनरी फिजन
    (B) मुकुलन
    (C) विखंडन
    (D) परनिषेचन
    Ans- (D)
  49.  यह विटामिन टोकाफेरॉल होता है (BSSC 2018)
    (A) विटामिन B
    (B) विटामिन D
    (C) विटामिन E
    (D) विटामिन A
    Ans- (C)
  50.  कालाजार का रोगवाहक कौन है? (SSC 2011)
    (A) सिकता मक्खी
    (B) एनोफिलीज मच्छर
    (C) सी-सी मक्खी
    (D) क्यूमेक्स मच्छर
    Ans- (A)
Important General Science Biology MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6, Part 7, Part 8, Part 9, Part 10, Part 11, Part 12, Part 13, Part 14, Part 15, Part 16, Part 17
Important General Science Chemistry MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6, Part 7, Part 8 Part 9, Part 10, Part 11, Part 12, Part 13, Part 14
Important General Science Physics MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6

Leave a Comment

error: Content is protected !!