Important BiologyMCQs. Important MCQs of General Science Biology. Biology MCQs for Competitive Exams. Part 14
General Science-Biology MCQS for SSC/RRB/UPSC/UPPSC/NTPC/RAS and all other Exams.
पौधों में व्हाइट बड रोग किसकी कमी से होता है? [JPSC 2016]
(A) बोरॉन
(B) मैंगनीज
(C) कॉपर
(D) जिंक
Ans- (D)
निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रंथि सेक्स हॉर्मोन का स्राव करती है? (SSC 2011)
(A) थाइरॉयड ग्रंथि
(B) सेबेशियस ग्रंथि
(C) एड्रीनल ग्रंथि
(D) पिट्यूटरी ग्रंथि
Ans- (C)
किस पादप में तना संचयन तथा चिरकालिकता का कार्य करता है? (SSC 2015)
(A) हल्दी
(B) टमाटर
(C) शकरकंद
(D) प्याज
Ans- (A)
कोशिका के वैज्ञानिक अध्ययन को कहा जाता है (SSC 2020)
(A) फिजियोलॉजी
(B) साइटोलॉजी
(C) हिस्टोलॉजी
(D) टैक्सोनाॅमी
Ans- (B)
निम्नलिखित में से कौन सा स्कर्वी रोग के इलाज में उपयोगी है? (UPPCS 2011)
(A) आँवला
(B) बेर
(C) आम
(D) पपीता
Ans- (A)
निम्नलिखित में से कौन-सा रोग आमतौर पर पिस्सू (फ्लीज) द्वारा फैलाया जाता है? (Raj Police 2011)
(A) सन्निपात
(B) चेचक
(C) पीला बुखार
(D) टिटेनस
Ans- (A)
विज्ञान की एक शाखा जो जीवन या पृथ्वी से परे मौजूद जीवन की संभावनाओं से संबंधित है उसको क्या कहा जाता है?
(A) एक्सोबायाॅलोजी
(B) जीवाश्म
(C) एंटोमोलाॅजी
(D) माईकोलॉजी
Ans- (A)
DPT वेक्सिन में ‘P’ किसे संदर्भित करता है? (RRB 2016)
(A) पर्टुसिस
(B) पार्किसंस
(C) सोरायसिस
(D) पैंकोलाइटिस
Ans- (A)
कुछ जड़ें, जिन्हें ……………….. कहा जाता है, वे मूल (Radicle) के अलावा किसी अन्य अंग से उत्पत्र होती है- [SSC 2016]
(A) आकस्मिक जड़े
(B) लट्ठा जड़ें
(C) मुख्य जड़
(D) रेशेदार जड़ें
Ans- (A)
कवक विज्ञान (Mycology) क्या है? (RRB 2016)
(A) वायरस का अध्ययन
(B) परजीवियों का अध्ययन
(C) बैक्टीरिया का अध्ययन
(D) कुकुरमुत्ता का अध्ययन
Ans- (D)
मीबोमियन ग्रंथि किसमें स्थित होती है? (SSC 2016)
(A) कान
(B) त्वचा
(C) आँख
(D) नाक
Ans- (C)
अमीबा …………….. प्रजाति के अंतर्गत आता है। (SSC 2016)
(A) पोरीफेरा
(B) प्लेटिहेल्मिन्थेस
(C) एनिलिडा
(D) प्रोटोजोआ
Ans- (D)
ओनेरियोलॉजी (Oneirology) किसका अध्ययन है? [RRB 2016]
(A) नींद
(B) रंग
(C) भगवान
(D) सपने
Ans- (D)
‘Rh’ कारक ने अपना यह नाम किस जानवर से लिया ? (SSC 2011)
(A) ड्रोसोफिला
(B) गोरिल्ला
(C) बंदर
(D) ड्रेगन फ्लाई
Ans- (C)
चिलगोजा निम्न में से किस एक प्रजाति के बीज से प्राप्त होता है? (UPPCS 2009)
(A) साइकस
(B) देवदार
(C) पाइन
(D) पाम
Ans- (C)
लोहमयता एक रोग है जो श्वास के साथ निम्नलिखित में से क्या अंदर लेने से होता है? (SSC 2018)
(A) लौह-धूल
(B) कोयला धूल
(C) सिलिका धूल
(D) जस्ता (जिक) धूल
Ans- (A)
गर्भवती महिलाओं को विशेषकर पहली तिमाही में उनके आहार में हरे पत्ते वाली सब्जियों पर्याप्त मात्रा में लेने की सलाह क्यों दी जाती है ? (NDA 2010)
(A) ये आवश्यक वसा अम्लो के प्रचुर स्रोत है जो कोशिका उपचय के लिए आवश्यक है
(B) ये क्लोरोफिल के प्रचुर स्रोत हैं
(C) ये फोलिक अम्ल के प्रचुर स्रोत हैं, जो DNA संस्लेषण के लिए आवश्यक है
(D) ये लेसिथिम के प्रचुर स्रोत हैं
Ans- (C)
एक किशोरवय मनुष्य में सामान्य रक्त दाब कितना होता है? [SSC 2015)
(A) 130/90 mmHg
(B) 80/120 mmHg
(C) 120/80 mmHg
(D) 160/95 mmHg
Ans- (C)
………………..पृथ्वी पर सबसे अधिक बुद्धिमान स्तनधारी है। [RRB 2016]
(A) हिरण
(B) हिप्पोस
(C) डॉल्फिन
(D) हाथी
Ans- (C)
धान का खैरा रोग किस तत्व की कमी से होता है? [EPFO 2016)
(A) पोटाश
(B) जिंक
(C) लोहा
(D) नाइट्रोजन
Ans- (B)
एक कृत्रिम पारिस्थितिक तंत्र निरूपित किया जाता है- (SSC-2011]
(A) जलजीवशाला द्वारा
(B) चिडियाघर द्वारा
(C) मत्स्य पालन टंकी द्वारा
(D) कृषि भूमि द्वारा
Ans- (A)
काली मिर्च का पौधा क्या है? (SSC 2016)
(A) बेल (लता)
(B) पेड़
(C) झाड़ी
(D) छोटा वृक्ष
Ans- (A)
निम्नलिखित में से कौन-से जीवाणु से पौधों में ‘किरीट पिटिका’ रोग हो जाता है? [SSC 2016]
(A) एग्रोबैक्टीरियम ट्यूम्फएशियंस
(B) बैसिल्स थूरिजिनेसिस
(C) स्यूडोमोनास प्रतिदीप्ति
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (A)
जीका वाइरस मानव शरीर के किस भाग को ग्रसित करता है? (BSSC 2016)
(A) गुर्दा
(B) दिमाग
(C) पैर
(D) हृदय
Ans- (B)
मानव शरीर में प्रोस्टेट एक ……………… हैं। (RRB 2016)
(A) ग्रंथि
(B) मांसपेशी
(C) झिल्ली
(D) संयोजी ऊतक
Ans- (A)
भारतीय वानस्पतिक सर्वेक्षण का मुख्यालय कहां है? (SSC 2002)
(A) लखनऊ
(B) दार्जिडिंग
(C) कोलकाता
(D) ऊटकमंड
Ans- (C)
निम्नलिखित ऊर्जा स्रोतों में से कौन-सा पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए सर्वोत्तम है? (UPPCS 2015]
(A) वन उत्पाद
(B) सौर सेल
(C) पेट्रोलियम उत्पाद
(D) नाभिकीय विखंडन
Ans- (B)
निम्नलिखित में से यौगिक के किस समूह को ‘सहायक आहार कारक’ कहा जाता है? [UPPCS 2014]
(A) प्रोटीन
(B) विटामिन
(C) वसा
(D) हॉर्मोन
Ans- (B)
स्तनपायियों में स्वेद ग्रन्थियों मूलतः संबंधित है- (SSC 2008)
(A) ताप नियमन से
(B) यौन आकर्षण से
(C) अतिरिक्त लवणों को निकालने से
(D) नाइट्रोजनी अपशिष्टों के उत्सर्जन से
Ans- (A)
जापानी एनसेफिलाइटिस का कारक होता है- [UPPCS 2008)
(A) प्रोटोजोआ
(B) फफूँद
(C) जीवाणु
(D) विषाणु
Ans- (D)
कॉकरोच जल में जीवित नहीं रह सकता है, क्योंकि उसका श्वसन अंग है- (SSC 2011)
(A) बुक लंग्स
(B) वातक (ट्रेकिया)
(C) फुस्फुस कोश
(D) क्लोम (गिल)
Ans- (B)
प्रथम मानव हृदय का प्रत्यारोपण किस वर्ष किया गया था? (SSC 2015)
(A) 1972 ई.
(B) 1955 ई.
(C) 1967 ई.
(D) 1959 ई.
Ans- (C)
आस-पास के वातावरण में पशुओं और पौधों के संबंध के अध्ययन को क्या कहते हैं? (SSC 2016)
(A) वंशावली विज्ञान
(B) प्रतिभा शास्त्र
(C) पारिस्थितिक विज्ञान
(D) नृजाति विज्ञान
Ans- (C)
‘खाद्य श्रृंखला’ है- (CDS 2019)
(A) एक जीव से दूसरे जीव का खाद्य (और इस प्रकार ऊर्जा) का पारण
(B) खाद्य बिक्री केंद्र उपलब्ध कराने वाला आधुनिक उथनी प्रतिष्ठान
(C) स्वपोषित जीवों के बीच सम्बन्ध
(D) दो जीवों के बीच आनुवंशिक पदार्थ का विनिमय
Ans- (A)
निम्नलिखित में से कौन-सा पहला सफल क्लोन जन्तु था ? (JPSC 2013)
(A) ऊलक
(B) भेड़
(C)खरगोश
(D) इनमें कोई नहीं
Ans- (B)
किस विटामिन की कमी से स्कर्वीं (Scurvy) रोग होता है? (SSC 2015 RRB 2016)
(A) विटामिन B
(B) विटामिन C
(C) विटामिन A
(D) विटामिन K
Ans- (B)
कीमोथेरेपी किस रोग के उपचार के लिए दी जाती है? (RRB 2016)
(A) गुर्दे की विफलता
(B) कैंसर
(C) हृदय रोग
(D) हिपेटाइटस सी
Ans- (B)
ल्यूकेमिया एक प्रकार का मानव रोग है, जो कि- [RRB 2016]
(A) प्रोटीन के अधिक सेवन के कारण होता है
(B) मस्तिष्क का कैंसर है
(C) सफेद रक्त कोशिकाओं का कैसर है
(D) विटामिन की कमी की वजह से होता है
Ans- (C)
‘प्रोटोप्लाज्म’ (Protoplasm) शब्द किसने गढ़ा ? (RRB 2021]
(A) चार्ल्स डार्विन
(B) रॉबर्ट हुक
(C) जोहान इवेन्जिलिस्ट पुरकिंजे
(D) जीजे मेण्डल
Ans- (C)
पोलियो वैक्सीन की खोज किसके द्वारा की गई थी? (RRB 2016]
(A) अल्बर्ट आइन्स्टाइन
(B) मैरी क्यूरी
(C) आइजक न्यूटन
(D) जोनास सॉल्क
Ans- (D)
मानव रक्त के pH का अनुमानित मान क्या है? (SSC 2011)
(A) 7.9
(B) 6.7
(C) 8.1
(D) 7.4
Ans-(D)
प्रयोगशाला में सर्वप्रथम DNA का संश्लेषण किसने किया था? (BPSC 1999)
(A) डी-ब्रीज
(B) केल्विन ने
(C) मिलर ने
(D) खुराना ने
Ans- (D)
निषेचन, विकास, विभाजन और विभिन्नता के अध्ययन को किस नाम से जाना जाता है? [RRB 2016]
(A) फिजियोलॉजी
(B) क्रमागत उन्नति
(C) भ्रूणविज्ञान
(D) आनुवंशिकी
Ans- (C)
पौधों को संक्रमित करने वाले अधिकांश विषाणुओं में क्या होता है? (CDS 2017)
(A) दोहरे तंतुगुच्छ वाला DNA और RNA
(B) केवल दोहरे तंतुगुच्छ वाला RNA
(C) एकल तंतुगुच्छ वाला DNA
(D) एकल तंतुगुच्छ वाला RNA
Ans- (B)
जन्म के बाद मानव के किस ऊतक में कोई कोशिका विभाजन नहीं होता ? (SSC 2011)
(A) संयोजी
(B) जनन
(C) कंकाल
(D) तंत्रिका
Ans- (D)
मनुष्य में पुनः स्थापित होने वाले दांतों की संख्या कितनी होती है? (SSC 2011)
(A) 32
(B) 12
(C) 16
(D) 20
Ans- (D)
मानव शरीर का रक्त बैंक ………….. कहलाता है।
(A) यकृत
(B) किडनी
(C) प्लीहा
(D) हृदय
Ans- (C)
शरीर का कौन-सा अंग, खून के शुद्धीकरण से संबंधित है? (RRB 2016)
(A) गुर्दे
(B) स्प्लीन
(C) दिल
(D) पित्ताशय
Ans- (A)
निम्नलिखित ग्रंथियों में से कौन-सी ग्रंथि फेफड़ों के बीच विद्यमान रहती है? [SSC 2020]
(A) हाइपोथैलेमस
(B) पिनीयल
(C) पिट्यूटरी
(D) थाइमस
Ans- (D)
हॉल्फिन वर्गीकृत किए जाते हैं- (BPSC 1995, 2016]
(A) उभयचर में
(B) स्तनी में
(C) मत्स्य में
(D) सरीसृप में
Ans- (B)