Important Biology MCQs. Important MCQs of General Science Biology. Biology MCQs for Competitive Exams. Part 17

General Science-Biology MCQS for SSC/RRB/UPSC/UPPSC/NTPC/RAS and all other Exams.

  1. एन्जाइम ठीक से काम कर पाएँ, इसके लिए कौन-से यौगिक आवश्यक होते हैं? [SSC 2016]
    (A) भारी धातु (हैवी मेटल)
    (B) स्टेरॉयड
    (C) विटामिन
    (D) बफर
    Ans- (C)
  2.  विकर मुलताः होते हैं- [BSSC 2016]
    (A) प्रोटीन
    (B) विटामिन
    (C) वसा
    (D) शर्करा
    Ans- (A)
  3.  लाइपेज द्वारा वसा के जलीय अपघटन पर मिलता है- [BSSC 2016]
    (A) ग्लिसरॉल और अमीनो अम्ल
    (B) ग्लिसरॉल और एल्कोहॉल
    (C) वसीय अम्ल और अमीनो अम्ल
    (D) वसीय अम्ल और ग्लिसरॉल
    Ans- (D)
  4. एक स्वपोषी जीव की कार्बन और ऊर्जा आवश्यकताओं को …………………. द्वारा पूरा किया जाता है। [SSC 2019]
    (A) प्रकाश-संश्लेषण
    (B) श्वसन
    (C) ग्लाइकोजिनेशन
    (D) गमन
    Ans- (A)
  5.  इनमें से किसे ‘आधुनिक वनस्पति विज्ञान का जनक’ माना जाता है? (RRB 2021)
    (A) लुई पाश्चर
    (B) एडवर्ड जेनर
    (C) जीजे मेण्डल
    (D) कार्ल लिनियस
    Ans- (D)
  6.  निम्नलिखित में से किसे ‘वनस्पति जगत का उभयचर’ नहीं कहा जा सकता है? (EPFO 2021)
    (A) रिक्सिया
    (B) माकेन्शिया
    (C) स्पाइरोगाइरा
    (D) फ्यूनेरिया
    Ans- (C)
  7.  वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा अपेक्षाकृत नियत रहती है, क्योंकि यह किसके द्वारा छोड़ी जाती है? [SSC 2015]
    (A) जानवर
    (B) सागर
    (C) चट्टान
    (D) पौधे
    Ans- (D)
  8. निम्न में से किसकी कमी से रिकेट्स होता है?
    (A) विटामिन C
    (B) विटामिन A
    (C) विटामिन D
    (D) विटामिन K
    Ans- (C)
  9. दाद की बीमारी निम्नलिखित में से किस प्रकार की होती है? [SSC 2010]
    (A) प्रोटोजोअन
    (B) फंगल
    (C) बैक्टीरियल
    (D) वायरल
    Ans- (B)
  10. विश्व में सबसे तेज जमीनी जानवर कौन-सा है? (RRB 2016)
    (A) बाघ
    (B) घोड़ा
    (C) कुत्ता
    (D) चीता
    Ans- (D)
  11.  निम्नलिखित में से नियततापी प्राणी कौन-सा है? (SSC 2002)
    (A) चमगादड़
    (B) छिपकली
    (C) शार्क
    (D) सांप
    Ans- (A)
  12.  भारत का राष्ट्रीय जलीय जंतु कौन है? (UPSC 2015) (RRB 2017)
    (A) गंगेय डॉल्फिन
    (B) मुलायम कवच वाला कछुआ
    (C) मगरमच्छ
    (D) घडियाल
    Ans- (A)
  13.  साइबेरियाई आईबेक्स (Siberian Ibex) क्या है? (RRB 2016)
    (A) बड़ी और भारी बकरियां
    (B) एक प्रकार का घोड़ा
    (C) पहाड़ी शेर
    (C) पहाड़ी हिरण
    Ans- (A)
  14.  रक्तोत्पत्ति कहाँ होती है? (SSC 2016)
    (A) अग्न्याशय
    (B) अस्थि मज्जा
    (C) फेफडे
    (D) जिगर
    Ans- (B)
  15.  सामान्य वयस्क व्यक्ति में कुल कितना रक्त होता है?(BPSC 2014)
    (A) 3-4 लीटर
    (B) 10-12 लीटर
    (C) 5-6 लीटर
    (D) 8-10 लीटर
    Ans- (C)
  16. हल्दी के किस भाग से हल्दी पाउडर प्राप्त किया जाता है?(NDA 2013)
    (A) सुखाया हुआ मूल
    (B) बीज
    (C) सुखाया हुआ प्रकंद
    (D) सुखाया हुआ फल
    Ans- (C)
  17.  केकड़े ………………प्रजाति के अंतर्गत आते हैं। (SSC 2016]
    (A) आर्थोपोडा
    (B) प्लेटिहेस्मिन्थेस
    (C) मोलस्का
    (D) नीडेरिया
    Ans- (A)
  18.  निम्नलिखित में कौन-सा जानवर बिना पानी पिये सबसे लम्बी अवधि तक रह सकता है? (UPPCS 2018)
    (A) कंगारु चूहा
    (B) ऊंट
    (C) जिराफ
    (D) कंगारु
    Ans- (A)
  19.  किसकी खोज के कारण वॉक्स्मैन को नोबेल पुरस्कार दिया गया? (SSC 2015)
    (A) स्ट्रैप्टोमाइसिन
    (B) क्लोरोमाइसिटिन
    (C) पेनिसिलीन
    (D) निओमाइसिन
    Ans- (A)
  20. ऑन्कोलॉजी (Oncology) किस बीमारी के उपचार से जुड़ा है? (RRB 2016)
    (A) वृक्क संबंधी विफलता
    (B) कैंसर
    (C) मधुमेह
    (D) अस्थि-सुषिरता
    Ans- (B)
  21.  इनमें से कौन-से वैज्ञानिक ने चिकित्सा की दुनिया में प्रतिरक्षण (Immunization) की संकल्पना प्रस्तुत की? (CDS 2020)
    (A) रॉबर्ट हुक
    (B) कार्ल लीनियस
    (C) एडवर्ड जेनर
    (D) रॉबर्ट कोच
    Ans- (C)
  22.  वसा में घुलनशील विटामिन कौन-सा नहीं है? [UPSSSC-2015]
    (A) विटामिन B और C
    (B) विटामिन K
    (C) विटामिन A
    (D) विटामिन D
    Ans- (A)
  23.  मानव शरीर में विटामिन-A भण्डारित होता है- [UPPCS 2015]
    (A) फुफ्फुस में
    (B) वृक्क में
    (C) यकृत में
    (D) त्वचा में
    Ans- (C)
  24.  ‘गोल्डन चावल’ (Golden Rice) एक प्रचुरतम स्रोत है [UPPCS 2015]
    (A) विटामिन B
    (B) विटामिन D
    (C) विटामिन A
    (D) विटामिन C
    Ans- (C)
  25.  कौन-सा विटामिन प्रतिरक्षा प्रदान करता है? (SSC 2015)
    (A) विटामिन E
    (B) विटामिन K
    (C) विटामिन A
    (D) विटामिन C
    Ans- (C)
  26.  रक्त में RBC के बढ़ने से कौन-सी स्थिति बन जाती है? (SSC 2016]
    (A) पॉलीसाइथेमिया
    (B) ल्यूकेमिया
    (C) एनीमिया
    (D) हीमोफीलिया
    Ans- (A)
  27.  सीमेंट फैक्टरी के मजदूरों को क्या होने की संभावना रहती है? [SSC 2015]
    (A) साइटोसिलिकोसिस
    (B) एस्बेस्टोसिस
    (C) ल्यूकेमिया
    (D) अस्थि मज्जा रोग
    Ans- (A)
  28.  श्वेत फुप्फुस रोग पाया जाता है- (SSC 2011; BSSC 2016)
    (A) कपास उद्योग के कर्मचारियों में
    (B) पीड़कनाशक उद्योग के कर्मचारियों में
    (C) कागज उद्योग के कर्मचारियों में
    (D) सीमेंट उद्योग के कर्मचारियों में
    Ans- (C)
  29.  लुई पाश्चर ने किसकी खोज की? (SSC 2015]
    (A) इंसुलिन
    (B) पेनिसिलीन
    (C) पोलियो टीका
    (D) रेबीजरोधी टीका
    Ans- (D)
  30.  चेचक के लिए टीका किसने प्रदान किया था? (RRB 2016]
    (A) पर्ल केंड्रिक
    (B) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
    (C) एडवर्ड जेनर
    ‍(d) रॉबर्ट कोच
    Ans- (C)
  31.  इलेक्ट्रोएन्सेफैलोग्राम (EEG) निम्न में से किसकी निगरानी के लिए उपयोग होता है?
    (A) अग्न्याशय
    (B) मस्तिष्क
    (C) हृदय
    (D) यकृत
    Ans- (B)
  32.  मानव शरीर के किस अंग को ‘शरीर का रासायनिक कारखाना’ कहा जा सकता है? [SSC 2019]
    (A) गुर्दे
    (B) पेट
    (C) फेफड़े
    (D) यकृत
    Ans- (D)
  33.  निम्नलिखित में से किसकी पहचान विडाल परीक्षण से की जा सकती है?[SSC 2020]
    (A)टायफॉइड
    (B) यक्ष्मा
    (C) कैंसर
    (D) एड्स
    Ans- (A)
  34.  निम्नलिखित में से कौन-सा कोशिकांग, प्राणि कोशिकाओं में नहीं पाया जाता है?‌(UPSC AC 2021)
    (A) कोशिका भित्ति
    (B) लयनकाय
    (C) कोशिका झिल्ली
    (D) अन्तर्द्रव्यी जालिका
    Ans- (A)
Important General Science Biology MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6, Part 7, Part 8, Part 9, Part 10, Part 11, Part 12, Part 13, Part 14, Part 15, Part 16, Part 17
Important General Science Chemistry MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6, Part 7, Part 8 Part 9, Part 10, Part 11, Part 12, Part 13, Part 14
Important General Science Physics MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6

Leave a Comment

error: Content is protected !!