Important Biology MCQs. Important MCQs of General Science Biology. Biology MCQs for Competitive Exams. Part 4

General Science-Biology MCQS for SSC/RRB/UPSC/UPPSC/NTPC/RAS and all other Exams.

  1.  AB रक्त वर्ग वाला एक व्यक्ति- [RRB 2016]
    (A) किसी भी वर्ग से रक्त ले सकता है
    (B) न तो एक सार्वभौमिक प्राप्तकर्ता है, और न ही एक सार्वभौमिक दाता है
    (C) A, B और O रक्त वर्ग वाले लोगों को रक्त दान कर सकता है
    (D) सार्वभौमिक रक्त दाता कहा जाता है
    Ans- (A)
  2.  निम्नलिखित में से किस रक्त समूह को ‘सार्वभौमिक दाता’ के रूप में जाना जाता है? (SSC 2019
    (A) AB
    (B) O
    (C) A
    (D) B
    Ans- (B)
  3.  मानव शरीर में मूत्र बहाव के रास्ते में आने वाले अंगों का सही अनुक्रम निम्नलिखित में से कौन-सा है? [CDS 2020]
    (A) वृक्क, मूत्रवाहिनी, मूत्रमार्ग, मूत्राशय
    (B) मूत्राशय, वृक्क, मूत्रमार्ग, मूत्रवाहिनी
    (C) वृक्क, मूत्रवाहिनी, मूत्राशय, मूत्रमार्ग
    (D) वृक्क, मूत्राशय, मूत्रवाहिनी, मूत्र मार्ग
    Ans- (C)
  4.  किस रगंद्रव्य की उपस्थित के कारण मानव के मल का रंग पीला होता है? (SSC 2016)
    (A) रेनिन
    (B) यूरोवीलिन
    (C) पेपसिन
    (D) एमिलेस
    Ans- (B)
  5.  निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही रूप से सुमेलित नहीं है? [UPSC AC 2021]
    (A) रसायन अनुवर्ती – पराग नलिका
    (B) जलानुवर्ती – पुष्प
    (C) धनात्मक प्रकाशानुवर्ती – प्ररोह
    (D) धनात्मक गुरुत्वानुवर्ती – मूल (जड़े)
    Ans- (B)
  6.  गाजर का रंग किसकी मौजूदगी के कारण ऐसा होता है? (SSC 2015)
    (A) फाइकोइरिथ्रिन
    (B) कैरोटिन
    (C) क्लोरोफिल
    (D) फाइकोसायनिन
    Ans- (B)
  7.  पपीते में पीले रंग का कारण है- [UPPCS 2015
    (A) कैरिकाजैन्थिन
    (B) कैरोटिन
    (C) पैपेन
    (D) लाइकोपिन
    Ans- (A)
  8.  कैंसर के ऊतकों की जाँच के लिए ………………. की जाती है। (RRB 2016)
    (A) बायोस्कोपी
    (B) बायोप्सी
    (C) रेडियोग्राफी
    (D) कोलेडोलोजी
    Ans- (B)
  9.  यदि कोई कैंसर से पीड़ित है, तो उसे किसे दिखाना चाहिए?
    (A) मनोचिकित्सक
    (B) मूत्रविज्ञानी
    (C) ओस्टियोलॉजिस्ट
    (D) अबुर्द विशेषज्ञ
    Ans- (D)
  10.  कौन से रोग के उपचार में डायलिसिस किया जाता है? (RRB 2016)
    (A) दृष्टिवैषम्य
    (B) गठिया
    (C) कैंसर
    (D) गुर्दे की खराबी
    Ans- (D)
  11.  श्वसन का नियंत्रण मस्तिष्क के किस भाग से किया जाता है? (SSC 2015)
    (A) अनुमस्तिष्क
    (B) घ्राण पालि
    (C) अधःश्चेतक
    (D) मेडुला ऑब्लांगेटा
    Ans- (D)
  12.  निम्नलिखित में से कौन-सा बाड पुप सर्वव्यापक गाह्यता रखता है? [BSSC 2015]
    (A) B
    (B) O
    (C) A
    (D) AB
    Ans- (D)
  13.  ‘ऐड डाटा बुक’ का प्रकाशन किसके द्वारा किया जाता है? [Ut.PCS 2016]
    (A) आई.यू.सी.एन. (I.U.C.N.)
    (B) आई.जी.बी.पी. (I.G.B.P.)
    (C) यू.एस.ई.पी.ए. (U.S.I.P.A.)
    (D) डब्ल्यू. डक्यू. एफ.(W.W.F.)
    Ans- (A)
  14.  एनजीटी (NGT) का पूरा नाम क्या है? (RRB 2016)
    (A) नेशनल ग्रीन इस्ट
    (B) नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल
    (C) नेशनङ जियोग्राफिक टीवी
    (D) नेशनल ग्रीन ट्रांसपोर्ट
    Ans- (B)
  15.  आभासी फल (False fruit) का एक उदाहरण है- (SSC 2011)
    (A) आम
    (B) टमाटर
    (C) सेब
    (D) अमरूद
    Ans- (C)
  16. मूली किसका एक उदाहरण है? (RRB 2016)
    (A) कंद
    (B) फल
    (C) गट्टा
    (D) जड़
    Ans- (D)
  17. मधुमेह के उपचार हेतु प्रयुक्त हार्मोन इन्सुलिन का आविष्कार किसने किया था? (Utt. PCS 2008)
    (A) श्लाइडेन एवं श्वान
    (B) रॉबर्ट हुक
    (C) एफ.जी. बैंन्टिग
    (D) रॉबर्ट ब्राऊन
    Ans- (C)
  18.  मानव शरीर में कोशिका वृद्धि एवं विभेदन अतिनियंत्रित एवं नियमित होते हैं, किन्तु कैंसर कोशिकाओं में – (CDS 2007)
    (A) RNA उत्पवर्तित होता है एवं अल्प मात्रा में उत्पादित होता है।
    (B) DNA उत्परिवर्तित होता है एवं अल्प मात्रा में उत्पादित होता है।
    (C) इन नियामक क्रियाविधियों के खराब हो जाने से सुदम (Benign) एवं दुर्दम (Malignant) अर्बुद (Tumor) बनने लगते हैं।
    (D) नियंत्रित कोशिका विभाजन एवं आनुवंशिक पदार्थ का अतिउत्पादन होता है।
    Ans- (C)
  19.  थायमस ग्रन्यि जिस हार्मोन्स को पैदा करती है, उसे क्या कहते हैं? (SSC 2016)
    (A) थाइमोसिन
    (B) कैल्सीटोनिन
    (C) थाइरॉक्सिन
    (D) थाइरोनीन
    Ans- (A)
  20.  मानव शरीर में निम्नलिखित हार्मोनों में से कौन-सा रक्त कैल्सियम और फॉस्फेट का विनियमित करता है? (UPSC 2007)
    (A) वृद्धिकर हार्मोन
    (B) थाइरोक्सिन
    (C) ग्लूकैगॉन
    (D) परावटु हार्मोन
    Ans- (D)
  21.  आलू क्या है? (SSC 2016)
    (A) कली
    (B) फल
    (C) जड़
    (D) डंठल
    Ans- (D)
  22.  एक वयस्क पुरुष के लिए सामान्य हीमोग्लोबिन मात्रा प्रति 100ml रक्त है- (SSC 2011)
    (A) 13.5 gm
    (B) 14.5 gm
    (C) 11.5 gm
    (D) 12.5 gm
    Ans- (B)
  23.  फलों का यह प्रकार जिसमें लीची को रखा जा सकता है, वह है – (UPPCS 2010)
    (A) हेस्परिडियम
    (B) ड्रूप
    (C) एकबीजी बेरी
    (D) नट
    Ans- (D)
  24.  निम्नलिखित में कौन मानवजनित जीवोम का एक उदाहरण है? (UPPCS 2018)
    (A) घास का मैदान
    (B) फसली भूमि
    (C) जलतन्त्र
    (D) वर्षों वन
    Ans- (B)
  25.  नीचे एक अभिकथन (A) और एक कारण (R) दिया गया है। [SSC 2016]
    अभिकथन (A): O रक्त समूह वाले व्यक्ति को यूनिवर्स प्राप्तकर्ता माना जाता है।
    कारण (R): O प्रकार के रक्त में कोई एन्टीजन नहीं होता है।
    सही विकल्प चुनें-
    (a) A सही है, लेकिन R गलत है
    (b) A गलत है, लेकिन R सही है
    (c) A और R दोनों सही हैं और R, A की उचित व्याख्या है।
    (d) A और R दोनों सही हैं, लेकिन R, A की उचित व्याख्या नहीं है
    Ans- (b)
  26.  गुर्दे का कार्यात्मक यूनिट है- [SSC 2011]
    (A) नेफ्रॉन
    (B) धमनी
    (C) एक्सॉन
    (D) न्यूरॉन
    Ans- (A)
  27.  मानव मस्तिष्क का कौन-सा भाग भूख, प्यास तथा निद्रा का केंद्र है? (BPSC 2016)
    (A) मेडुला ऑब्लांगेटा
    (B) सेरिबेलम
    (C) हाइपोथैलेमस
    (D) सेरिब्रम
    Ans- (C)
  28.  श्लेष्मा झिल्ली की सृजन को …………….. कहा जाता है। (RRB 2016)
    (A) आर्थरायटिस
    (B) गैस्ट्राइटिस
    (C) हिपेटाइटिस
    (D) ब्रोंकाइटिस
    Ans- (D)
  29. रक्त में अधिक मूत्रीय अम्ल ……………. बीमारी का सूचक है। [CETBED 2018)
    (A) गाऊट
    (B) सन्धिवात हृदय
    (C) गठिया
    (D) सन्धिवात
    Ans- (A)
  30.  मेडिओडोसिस (Melioidosis) क्या है? (RRB 2016)
    (A) संक्रामक रोग
    (B) जोड़ों में पुराना दर्द
    (C) त्वचा पर लाल चकते
    (D) स्मरण शक्ति में क्षति
    Ans- (A)
  31.  लैप्टोस्पायरोसिस एक रोग है जो निम्नलिखित में से किससे होता है? (SSC 2016)
    (A) विषाणु
    (B) प्रोटोजोऑ
    (C) कवक
    (D) इनमें कोई नहीं
    Ans- (D)
  32.  शरीर का तापक्रम नियंत्रित करता है- (RRB 2016]
    (A) हाइपोथैलेमस
    (B) मेडुला
    (C) थैलेमस
    (D) सेरेबेलम
    Ans- (A)
  33.  प्रेरक कौशल मस्तिष्क के कौन-से भाग के साथ संबंधित है? (SSC 2016)
    (A) पश्चकपाल भाग
    (B) भित्तीय पालि
    (C) ललाट भाग
    (D) लौकिक भाग
    Ans- (C)
  34.  मानव मस्तिष्क की कौन-सी पालि श्रवण से संबंधित है ? (SSC 2016)
    (A) अनुकपाल पालि
    (B) भित्तीय पालि
    (C) अग्रललाट पालि
    (D) शंख पालि
    Ans- (D)
  35.  …………….. मानव में अमोनिया को यूरिया में बदल देता है। [RRB 2016]
    (A) किडनी
    (B) लीवर
    (C) अग्न्याशय
    (D) बड़ी आत
    Ans- (B)
  36.  निम्नलिखित में से कौन-सा एक हरे पत्ते का प्राथमिक कार्य नहीं है? [CDS 2018]
    (A) गैसों का विनिमय
    (B) खाद्य और जल का चालन
    (C) आहार का निर्माण
    (D) जल का वाष्पन
    Ans- (B)
  37.  निम्नलिखित में से वह वैज्ञानिक कौन हैं, जिसने पहली बार रूधिर परिसंचरण की व्याख्या की थी? [SSC 2003]
    (A) जॉन ग्रेगर मेण्डल
    (B) रोनाल्ड रॉस
    (C) एण्टोनीवॉन ल्यूवेनहॉक
    (D) विलियम हार्वे
    Ans- (D)
  38.  पेस मेकर का कार्य है- (SSC 1999)
    (A) दिल की धड़कन प्रारंभ करना
    (B) मूत्र बनने का नियमन
    (C) श्वांस क्रिया प्रारम्भ करना
    (D) पाचन क्रिया का नियमन
    Ans- (A)
  39.  मनुष्य में सामान्य निरन्न (Fasting) रुधिर शर्करा स्तर प्रति 100 ml रुधिर होता है – (SSC 2011]
    (A) 50-70 mg
    (B) 120-140 mg
    (C) 20-50 mg
    (D) 80-100 mg
    Ans- (D)
  40.  मानव रुधिर में कोलेस्टेरोल का सामान्य स्तर है- [SSC 2011]
    (A) 120-140 mg%
    (B) 180-200 mg%
    (C) 80-120 mg%
    (D) 140-180 mg%
    Ans- (B)
  41.  शरीर के आंतरिक अंगों का परीक्षण किस उपकरण द्वारा किया जाता है?
    (A) स्टेरियोस्कोप
    (B) माइक्रोस्कोप
    (C) कार्डियोग्राम
    (D) एण्डोस्कोप
    Ans- (D)
  42.  निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है? (UPPCS 2015)
    (A) सब्जियों की खेती – हॉर्टिकल्चर
    (B) फलों की खेती – पोमोलॉजी
    (C) फूलों की खेती – फ्लोरीकल्बर
    (D) फसलों की खेती – ऐग्रोनॉमी
    Ans- (A)
  43.  राइनोस्कोप ……………… की जाँच करने का एक उपकरण है। (RRB 2017)
    (A) आँख
    (B) मस्तिष्क
    (C) नाक
    (D) कान
    Ans- (C)
  44.  निम्नलिखित में से कौन-सा मकड़ियों का अध्ययन है? (RRB 2017)
    (A) ऐन्थ्रोपोलॉजी
    (B) साइनोलॉजी
    (C) अर्कनोलॉजी
    (D) एपियोलॉजी
    Ans- (C)
  45.  जन्तुओं में होने वाली फूट एण्ड माउथ रोग किसके कारण उत्पन्न होती है? (UPSC 2002)
    (A) प्रोटोजोआ
    (B) विषाणु
    (C) जीवाणु
    (D) कवक
    Ans- (B)
  46.  ‘इबोला’ क्या है? (BSSC 2015)
    (A) प्रोटोजोआ
    (B) कवक
    (C) वायरस
    (D) बैक्टीरिया
    Ans- (C)
  47.  एक ‘वास्तविक फल निम्नलिखित में से किससे निर्दिष्ट होता है? [CDS 2018]
    (A) जब फल की उत्पत्ति पुष्प के केवल बाह्यदलपुंज से होती है
    (B) जब पुष्प का केवल अंडाशय फल में विकसित होता है
    (C) जब पुष्प का केवल पुष्पासन वृद्धि करता है और एक फल में विकसित होता है
    (D) जब पुष्प का केवल पुष्पधर एक फल में विकसित होता है
    Ans- (B)
  48.  एक अक्ष या तने पर पत्तियों की व्यवस्था को क्या कहा जाता है? (SSC 2016)
    (A) वर्नेशन
    (B) फाइटोटेक्सी
    (C) फाइलोटैक्सी
    (D) वेनेशन
    Ans- (C)
  49. यूरिया का निर्माण कहाँ होता है? [RRB 2016]
    (A) छोटी आत
    (B) गुर्दे
    (C) अग्न्याशय
    (D) यकृत
    Ans- (D)
  50.  यूरिया का सर्वाधिक सान्द्रण कहाँ पाया जाता है? (SSC 2016)
    (A) यकृत निवाहिका शिरा में
    (B) यकृत शिरा में
    (C) पृष्ठ महाधमनी
    (D) वृक्क शिरा में
    Ans- (B)
Important General Science Biology MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6, Part 7, Part 8, Part 9, Part 10, Part 11, Part 12, Part 13, Part 14, Part 15, Part 16, Part 17
Important General Science Chemistry MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6, Part 7, Part 8 Part 9, Part 10, Part 11, Part 12, Part 13, Part 14
Important General Science Physics MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6

Leave a Comment

error: Content is protected !!