Important BiologyMCQs. Important MCQs of General Science Biology. Biology MCQs for Competitive Exams. Part 7
General Science-Biology MCQS for SSC/RRB/UPSC/UPPSC/NTPC/RAS and all other Exams.
हीमोग्लोबिन के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- [UPPCS 2016)
1. यह रक्त में ऑक्सीजन का संचार करता है।
2. यह लौह युक्त यौगिक है।
3. यह कुछ रोगों के प्रति, प्रतिरक्षा प्रदान करता है।
4. यह रक्त को लाल रंग प्रदान करता है।
इनमें से सही कथन है-
(a) 1,2 और 4
(b) 1,3 और 4
(c) 1, 2 और 3
(d) 2, 3 और 4
Ans- (a)
मानव शरीर में हीमोग्लोबिन का कार्य है- [UPPCS 2015]
(A) रक्त अल्पता को रोकना
(B) ऑक्सीजन का परिवहन करना
(C) लौह को उपयोगी बनाना
(D) जीवाणुओं को नष्ट करना
Ans- (B)
लाल रक्त कोशिकाओं (RBC) का निर्माण हमारे शरीर के किस भाग में होता है? (Utt.PCS 2011)
(A) अस्थि-मज्जा
(B) गुर्दा
(C) यकृत
(D) हृदय
Ans- (A)
हृदय की धड़कन की गति निम्नलिखित में से किससे बढ़ती है? (SSC 2016)
(A) अनुकम्पी तंत्रिका
(B) कपाल तंत्रिका
(C) परिधीय तंत्रिका
(D) परानुकम्पी तंत्रिका
Ans- (A)
ओरड पालियो वैक्सीन …………..के द्वारा विकसित की गई थी। (RRB 2016]
(A) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
(B) अल्बर्ट साविन
(C) जोनास सॉल्क
(D) एडवर्ड जेनर
Ans- (B)
लसीका (लिम्फ), सफेद रक्त कोशिकाओं से निर्मित एक हल्का साफ तरल पदार्थ है, जो रक्त में हानिकारक ……………….. पर आक्रमण करता है। [SSC 2019]
(A) प्रोटोजोआ
(B) जीवाणु
(C) कवक
(D) विषाणु
Ans- (B)
मानव मस्तिष्क का वजन कितना होता है? [RRB 2016)
(A) शरीर के कुछ वजन का लगभग 12%
(B) शरीर के कुल वजन का लगभग 15%
(C) शरीर के कुछ वजन का लगभग 2%
(D) शरीर के कुछ वजन का लगभग 8%
Ans- (C)
मानव मस्तिष्क का कौन सा हिस्सा बुद्धि, स्मृति और भावनाओं का केंद्र होता है? (RRB 2016)
(A) कार्पस कालोसम
(B) सेरीब्रम
(C) हाइपोथैलेमस
(D) मिड ब्रेन
Ans- (B)
‘लव-डप’ ध्वनि किसकी क्रिया के कारण उत्पन्न होती है?(NDA 2015)
(A) फेफड़े
(B) ग्रासनली
(C) बड़ी आंत
(D) हृदय
Ans- (D)
पीलिया रोग से रुधिर में निम्न की मात्रा बढ़ जाती है- (BSSC 2016]
(A) हीमोग्लोबीन
(B) बाकूल अम्ल
(C) बिलिरुबीन
(D) पाइरुबिक अम्ल
Ans- (C)
टीका (वैक्सीनेशन) का आविष्कार किसने किया था?
(A) एडवर्ड जेनर
(B) एलेक्जेंडर फ्लेमिंग
(C) क्रिस्टियन बर्नार्ड
(D) जैम्स सिम्पसन
Ans- (A)
निम्नलिखित में से कौन-सा मनुष्य का अध्ययन होता है? (RRB 2016)
(A) एंड्रोलॉजी
(B) आर्कियोलॉजी
(C) आर्कियोजोलॉजी
(D) एंथ्रोपोलॉजी
Ans- (D)
AIDS मानव प्रतिरक्षाहिनता विषाणु (HIV) के द्वारा होता है, जो हैं- (NDA 2011)
(A) प्रतिरक्षा विषाणु
(B) लेन्टे वायरस
(C) रिट्रो वायरस
(D) अर्बो वायरस
Ans- (C)
दूध के दही के रूप में जमने का कारण है- (SSC 2002, RRB 2016)
(A) स्टैफाइलोकोकस
(B) यीस्ट
(C) माइकोबैक्टीरियम
(D) लैक्टोबैसिलस
Ans- (D)
निम्न में से किसे बडिंग के माध्यम से तैयार किया जाता है?(SSC 2015)
(A) अमीवा
(B) पैरामीशियम
(C) प्लाज्मोडियम
(D) यीस्ट
Ans- (D)
HIV विषाणु किस व्यक्ति की रोधक क्षमता किस प्रकार कमजोर करते हैं? (CDS 2016)
(A) रक्ताणुओं की नष्ट करके
(B) लसीकाणुओं को नष्ट करके
(C) मस्तूल कोशिकाओं को नष्ट करके
(D) पट्टीकाणुओ (प्लेटलेट) की नष्ट करके
Ans- (B)
AIDS विषाणु के लिए सबसे ज्यादा अजमाई गई दवा हैं-
(A) नोनॉक्सिनॉल-9
(B) विराजील
(C) जीडोवुडिन (AZT)
(D) माइकोनाजोल
Ans- (C)
निम्न में से कौन-सा किसी पारिस्थितिक तंत्र में एकदिशीय प्रवाह दर्शाता है? [SSC 2011]
(A) जल
(B) बायोमास
(C) प्रकाश
(D) ऊर्जा
Ans- (D)
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है? [UPPCS 2015]
(A) प्राकृतिक पारिस्थितिक तंत्र में बढ़ते पोषण स्तर के साथ ऊर्जा का सापेक्षिक क्षय घटता जाता है
(B) प्रगामी बढ़ते पोषण स्तरों के साथ प्रजातियाँ सुलभ ऊर्जा का उपभोग करने में कम दक्ष होती है
(C) जैवमण्डलीय पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का प्रवाह एकदिशीय होता है
(D) जैवमण्डलीय पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का प्रवाह चक्रीय होता है
Ans- (C)
लुप्तप्राय या दुर्लभ प्रजातियों की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए उन्हे उनके प्राकृतिक निवास से किसी दूसरे व्यवस्था क्षेत्रों में ले जाने को कहा जाता है- (RRB 2016)
(A) इन-सीटू संरक्षण
(B) प्रवास संरक्षण
(C) एक्स-सीटू संरक्षण
(D) इनमे से कोई नहीं
Ans- (C)
हिपेटाइटिस मानव शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है? [SSC 2016]
(A) तिल्ली
(B) छोटी आंत
(C) जिगर
(D) अग्न्याशय
Ans- (C)
मनुष्य की लाल रक्त कोशिकाओं का जीवन काल कितना होता है? [SSC 2011]
(A) 180 दिन
(B) 190 दिन
(C) 120 दिन
(D)150 दिन
Ans- (C)
मानव शरीर में सबसे लम्बी अस्थि है- (SSC 2011)
(A) टिबिया
(B) अलना
(C) ह्यूमरस
(D) फीमर
Ans- (D)
रक्त प्रवाह से हवा के बुलबुले का होना जीवन के लिए क्यों खतरनाक होता है?
(A) रक्त के प्रवाह में बाधा उत्पन्न हो जाती है
(B) रक्त दाब कई गुणा बढ़ जाता है.
(C) हवा रक्त के साथ मिलकर जटिलता उत्पन्न कर देती है
(D) रक्त का प्रवाह कई गुणा बढ़ जाता है
Ans- (A)
मानव शरीर में सबसे लंबी और मजबूत अस्थि कौन-सी है? (EPFO 2016)
(A) बहिर्जघास्थि
(B) प्रगंडास्थि
(C) उर्वास्थि
(D) अंतर्जघास्थि
Ans- (C)
मानव शरीर में सबसे छोटी हड्डी कौन-सी है? (RRB 2016)
(A) ट्रेपेजियम
(B) स्टेपीज
(C) टिबिया
(D) जांघ की हड्डी
Ans- (B)
निम्न में से किसको RBC का कब्रिस्तान कहते हैं? [SSC 2011]
(A) अस्थि-मज्जा
(B) यकृत
(C) परिशोधिका
(D) प्लीहा
Ans- (D)
कृत्रिम वीर्यसेचन प्रक्रिया में, निम्नलिखित में से किसको / किनको, स्त्री के गर्भाशय में प्रविष्ट कराया जाता है? (CDS 2016)
(A) निषेचित अण्ड
(B) केवल शुक्राणु
(C) अण्ड व शुक्राणु
(D) केवल अण्ड
Ans- (B)
‘थाइरॉयड ग्रंथि का स्थान कहीं है? [BSSC 2015]
(A) मस्तिष्क
(B) यकृत
(C) गला
(D) ऑंख
Ans- (C)
गलग्रन्थि (Thyroid) का क्या कार्य है? [Raj Police 2011
(A) उपापचय का नियंत्रण
(B) रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना
(C) रक्तचाप को नियंत्रित करना
(D) प्रजनन प्रणाली नियंत्रित करना
Ans- (A)
निम्नलिखित में कौन-सा कार्बोहाइड्रेट के पाचन का प्रमुख अंत उत्पाद होता है?
(A) ग्लूकोज
(B) सेलुलोस
(C) वसा
(D) लिपिड्स
Ans- (A)
उस ऊत्तक का नाम बताइए जो किसी पौधे के विभिन्न भागों में भोजन पहुंचाता है। [SSC 2019]
(A) जाइलम
(B) स्क्लेरेनकाइमा
(C) फ्लोएम
(D) पैरेन्काइमा
Ans- (C)
डायनोसॉर ये
(A) पैलियोजोइक एम्फीबिया
(B) मेसोजोइक सरीसृप
(C) सीनोजोइक सरीसृप
(D) मेसोजोइक पक्षी
Ans- (B)
ऑक्टोपस के खून का रंग कैसा है? [RRB 2016]
(A) गुलाबी
(B) काला
(C) लाल
(D) नीला
Ans- (D)
संवहनी (Vascular) पौधों में पानी ऊपर किससे जाता है? [BPSC 2011]
(A) मेरिस्टेम
(B) जाइलम
(C) फ्लोएम
(D) पैरेनकाइमा
Ans- (B)
भूख लगने पर कोई व्यक्ति सर्वप्रथम उपयोग करता है अपनी- (BSSC 2016)
(A) वसा
(B) पेशी-प्रोटीन
(C) ग्लाइकोजन
(D) रुधिर प्रोटीन
Ans- (C)
निम्न में से कौन-सा हार्मोन थाइरॉयड ग्रंथि द्वारा स्रावित नहीं होता है? [RRB 2016]
(A) कैल्सीटोनिन
(B) थैमोसिन
(C) थाइरोक्सिन
(D) ट्राइआयोडोथायरोनिन
Ans- (B)
निम्नलिखित में से कौनसा पथरी के गठन का कारण नही है? (RRB 2016)
(A) ऑक्सलेट से भरपूर नट्स लेना
(B) अधिक पानी पीना
(C) पथरी बनाने वाले खड़ा पदार्था का अत्यधिक सेवन करना
(D) इनमे से कोई नहीं
Ans- (B)
कौन सी बीमारी दिल से संबंधित नहीं है? (RRB 2016)
(A) कार्डियोमायोपैथि
(B) एन्यूरिज्म
(C) डिप्थेरिया
(D) इनमे से कोई नहीं
Ans- (C)
मसूड़ों से रक्तस्राव को निम्न में से कौन रोकता है? (SSC 2014)
(A) थाययमिन
(B) विटामिन B
(C) निकोटिनामाइड
(D) एस्कॉर्बिक अम्ल
Ans- (D)
पादप विज्ञान (Phytology) में किसका अध्ययन किया जाता है?
(A) पौधों
(B) मानव शरीर रचना
(C) शुद्धमात्रिकी
(D) मानव विज्ञान
Ans- (A)
लाइकेन, जो एक नग्र चट्टान पर भी पारिस्थितिक अनुक्रम को प्रारंभ करने में सक्षम हैं, वास्तव में किनके सहजीवी साहचर्य हैं? [UPSC 2014] [SSC 2016]
(A) शैवाल और कवक
(B) कवक और माॅंस
(C) शैवाल और जीवाणु
(D) जीवाणु और कवक
Ans- (A)
चट्टानी स्तरों पर लाइकेन विकास को क्या कहते हैं? [SSC 2015]
(A) टेरीकोल्स
(B) सैक्सीकोल्स
(C) कॉर्टीकोल्स
(D) लिग्नीकोल्स
Ans- (B)
लिटमस अम्ल क्षार सूचक प्राप्त होता है- (UPPCS 2010)
(A) लाइकेन से
(B) विषाणु से
(C) जीवाणु से
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (A)
निम्न में से कौन जैव उर्वरक के रूप में उपयोग होता है? (CGPSC 2019)
(A) नील हरित शैवाल
(B) एजोला
(C) राइजोबियम
(D) उपर्युक्त सभी
Ans-(D)
सफेद रक्त कण (WBC) का मुख्य कार्य है- (UPPCS 1993)
(A) रोग प्रतिरोधक क्षमता धारण करना
(B) कार्बन डाइऑक्साइड ले जाना
(C) ऑक्सीजन से जाना
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (A)
शरीर के अंदर रक्त का स्कन्दन (Coagulate) किसकी उपस्थिति के कारण नहीं होता है ? (CDS 2013)
(A) फाइब्रिन
(B) प्लाज्मा
(C) हीमोग्लोबिन
(D) हेपरिन
Ans- (D)
शरीर में श्वेत रक्त कणी (WBCs) का मुख्य कार्य है-
(RRC 2013)
(A) अधिक लाल रक्त कण उत्पन्न करना
(B) रोगों के विरुद्ध शरीर का रक्षण करना
(C) ऑक्सीजन वहन करना
(D) थक्का बनाने में सहायता करना
Ans- (B)