Important Biology MCQs. Important MCQs of General Science Biology. Biology MCQs for Competitive Exams. Part 8

General Science-Biology MCQS for SSC/RRB/UPSC/UPPSC/NTPC/RAS and all other Exams.

  1. एण्टीबांडीज का निर्माण किससे होता है? [HPPCS 2011)
    (A) लिम्फोसाइट्स से
    (B) इओसिनोफिल्स से
    (C) प्लेटलेट्स से
    (D) लाल रुधिराणु से
    Ans- (A)
  2. निम्नलिखित में से कौन-से विटामिन्स वसा में घुलनशील है? (RAS/RTS 2001)
    (A) Aएवं D
    (B) B,C एवं D
    (C) C एवं E
    (D) A एवं C
    Ans- (A)
  3.  निकट दृष्टि (मायोपिया) रोग का संबंध किससे है? (SSC 2014)
    (A) कान
    (B) आंख
    (C) फेफडे
    (D) मस्तिष्क
    Ans- (B)
  4.  प्रत्यल्म (Antacid) किससे राहत दिलाने वाली औषधियों में पाया जाता है? (SSC 2014)
    (A) मुँहासे
    (B) सिर दर्द
    (C) नेत्र दृष्टि
    (D) पेट दर्द
    Ans- (D)
  5.  सामान्यतः रक्त कैंसर के रूप में निम्नलिखित में से किसे वर्गीकृत नहीं किया जाता? (RRB 2016)
    (A) मयिलोमा
    (B) लिम्फोमा
    (C) कार्सिनोमा
    (D) ल्यूकेमिया
    Ans- (C)
  6.  ‘बल्ड कैंसर’ को आमतौर पर इस नाम से जाना जाता है- (BSSC-2015)
    (A) ल्यूकेमिया
    (B) होमोफीलिया
    (C) ल्यूकोडर्मा
    (D) एनीमिया
    Ans- (A)
  7.  …………………….. में विटामिन डी सबसे ज्यादा होता है। [RRB 2016)
    (A) जैतून का तेल
    (B) सूरजमुखी का तेल
    (C) बिनौला का तेख
    (D) कॉड लिवर तेक
    Ans- (D)
  8.  मछली से प्राप्त होने वाला कॉड लिवर तेल किस विटामिन से समृद्ध होता है? (BSSC 2015]
    (A) विटामिन D
    (B) विटामिन E
    (C) विटामिन C
    (D) विटामिन A
    Ans- (A)
  9.  विटामिन B2 का अन्य नाम है (SSC 2011)
    (A) हीमोग्लोबिन
    (B) डेक्सट्रोस
    (C) थायमिन
    (D) राइबोफ्लोविन
    Ans- (D)
  10.  ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ किस दिन मनाया जाता है? (SSC 2015) (RRB 2006)
    (A) 5 जून
    (B) 16 जून
    (C) 16 अप्रैल
    (D) 8 अगस्त
    Ans- (A)
  11.  प्रथम विश्व पर्यावरण दिवस किस वर्ष मनाचा गया था ? (SSC 2015)
    (A) 1982 ई.
    (B) 1979 ई.
    (C) 1973 ई.
    (D) 1972 ई.
    Ans- (C)
  12.  क्रिस्टियन बर्नार्ड किसलिए प्रसिद्ध हैं? (SSC 2020)
    (A) लघुगणक की तालिकाओं का पहला प्रकाशन करने के लिए
    (B) विश्व की प्रथम परखनली शिशु का जन्म देने के लिए
    (C) विश्व का पहला मानव हृदय प्रत्यारोपण करने के लिए
    (D) सबसे पहले स्तनधारी का क्लोनिंग करने के लिए
    Ans- (C)
  13.  प्रथम ऐन्टीबायटिक की खोज किसने की थी? (SSC 2015)
    (A) सी. वॉक्समैन
    (B) ए. फ्लेमिंग
    (C) डब्ल्यू फ्लेमिंग
    (D) लुई पाश्चर
    Ans- (B)
  14.  संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) का मुख्यालय कहाँ है? (JPSC 2016)
    (A) वाशिंग्टन डी.सी.
    (B) न्यूयॉर्क
    (C) द हेग
    (D) नैरोबी
    Ans- (D)
  15.  ल्यूकेमिया एक प्रकार का कैंसर है जिसमें असाधारण बढ़ोतरी होती है- [UPPCS 2016)
    (A) लाल रक्त कोशिकाओं की संख्या में
    (B) श्वेत रक्त कोशिकाओं की संख्या में
    (C) अस्थि कोशिकाओं की संख्या में
    (D) प्लेटलेट की संख्या में
    Ans- (B)
  16.  आनुवंशिक यूनिट अर्थात् ‘जीन’ होते हैं- (SSC 2011]
    (A) कोशिका कला में
    (B) गुणसूत्रों में
    (C) केन्द्रकीय झिल्ली में
    (D) लाइसोसोम में
    Ans- (B)
  17. DNA की द्विकुंडलिनी संरचना किसके द्वारा दी गई थी ? [RRB 2016]
    (A) वाटसन तथा क्रिक
    (B) जैकब तथा मोनोड
    (C) एच. जी. खुराना
    (D) फोबस लेवेने
    Ans- (A)
  18.  सबसे पहले डीएनए (DNA) को अलग किसने किया था? [UPPCS 2018)
    (A) अल्लब्रेक्ट कोसेल
    (B) फ्रेडरिक हॉफमिश्चर
    (C) फोबस लेवेने
    (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
    Ans- (B)
  19.  थैलेसीमिया एक आनुवंशिक रोग है जिससे प्रभावित होता है- (JPSC 2013 Utt. PCS 2016)
    (A) गुर्दे
    (B) फेफडे
    (C) हृदय
    (D) रक्त
    Ans- (D)
  20.  निम्नलिखित में से कौन-सा मानव में स्त्री जननांग नहीं है? (EPFO 2021)
    (A) अण्डवाहिनियाँ
    (B) पुंकेसर
    (C) अण्डाशय
    (D) गर्भाशय ग्रीव
    Ans- (B)
  21.  लेप्रोसी बेसिलस का आविष्कार किया था- (SSC 2008)
    (A) फ्लेमिंग ने
    (B) हार्वे ने
    (C) कोच ने
    (D) हेन्सेन ने
    Ans- (D)
  22.  कुष्ठरोग (Leprosy) को ………………… नाम से भी जाना जाता है।
    (A) हाॅजकिन रोग
    (B) एनजाइना
    (C) हेन्सेन रोग
    (D) गौचर रोग
    Ans- (C)
  23.  पोलिया (Polio) के टीके की खोज किसने की? (RRB 2016)
    (A) लुई पाश्चर
    (B) मेरी क्यूरी
    (C) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
    (D) जोनास सॉल्क
    Ans- (D)
  24.  पेलाग्रा और स्कर्वी क्रमशः कौन से विटामिनों की कमी के कारण होते हैं? (SSC 2011)
    (A) विटामिन A और विटामिन B
    (B) विटामिन A और विटामिन B
    (C) विटामिन C और विटामिन D
    (D) विटामिन B3 और विटामिन C
    Ans- (D)
  25.  निम्नलिखित में से कौन-सा जीव मोनेरा जगत (किंगडम-मोनेरा) से संबंधित है? (UPSC AC 2021)
    (A)एनाबीना
    (B) युलोथ्रिक्स
    (C) डायटम
    (D) युग्लीना
    Ans- (A)
  26.  निम्नलिखित में से कौन-सा एक एककोशिकीय जीव का उदाहरण है? (RRB 2016)
    (A) एकीनोडमर्स
    (B) एनेलिड्स
    (C) प्रोटोजोआ
    (D) एन्थ्रोपॉड्स
    Ans- (C)
  27.  रेशम कीट जिन पर पनपता है, वे हैं- (Utt. PCS 2011)
    (A) वेडू की पत्तियों
    (B) शहतूत की पत्तियाँ
    (C) रीठे की पत्तियों
    (D) आडू की पत्तियों
    Ans- (B)
  28.  रेशम का उत्पादन किससे होता है? (SSC 2011)
    (A) रेशम कीट के प्यूपा से
    (B) स्वयं कीट से
    (C) रेशम कीट के अण्डे से
    (D) रेशम कीट के लार्चा से
    Ans- (A)
  29.  शोर के किस स्तर से ऊपर का शोर कान में दर्द एवं क्षति का कारण होता है? (RRB 2016)
    (A) लगभग 150 डेसीबल
    (B) लगभग 180 डेसीबल
    (C) लगभग 80 डेसीबल
    (D) लगभग 130 डेसीबल
    Ans- (D)
  30.  निम्नलिखित में से कौन-सा ध्वनि प्रदूषण का प्रभाव नहीं है? (RRB 2016)
    (A) ओजोन क्षय
    (B) कर्णनाद
    (C) पशुओं की मौत
    (D) उच्च रक्तचाप
    Ans- (A)
  31.  निम्नलिखित में से कौन-सा ध्वनि प्रदूषण का एक प्रभाव नहीं है? (RRB 2016)
    (A) त्वचा रोग
    (B) टिन्निटस
    (C) उच्च रक्तचाप
    (D) श्रवण ह्रास
    Ans- (A)
  32.  लसिका इसमें उपस्थित होती है- (BSSC 2016)
    (A) उपास्थि
    (B) तंत्रिका तंतु
    (C) संवहन ऊतक
    (D) शल्की
    Ans- (C)
  33.  हठीले(Persistent) कार्बनिक प्रदूषकों का परिवहन ज्यादातर ………………. द्वारा किया जाता है। (RRB 2016)
    (A) मनुष्य
    (B) पौधे
    (C) जानवरों और पक्षियों
    (D) हवा और पानी
    Ans- (D)
  34.  पक्षियों द्वारा परागण की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है? (SSC 2019)
    (A) ऑर्निथोफिली
    (B) एन्टोमोफिली
    (C) ऑटोगैमी
    (D) एनिमोफिली
    Ans- (A)
  35.  टमाटर क्या है? (RRB 2016)
    (A) फली
    (B) खाद्य तना
    (C) सब्जी
    (D) फल
    Ans- (D)
  36.  निम्नलिखित में से कौन-सा संयोजक ऊतक नहीं है? (SSC 2016)
    (A) उपास्थि
    (B) कंकाल पेशी
    (C) अस्थि
    (D) रक्त
    Ans- (B)
  37.  वह एक संग्रहित फल है- (BSSC 2016)
    (A) शरीफा
    (B) लीची
    (C) शहतूत
    (D) स्ट्रॉबेरी
    Ans- (C)
  38.  हमारे शरीर में त्वचा की सतह के नीचे वसा किसके विरुद्ध अवरोधक का कार्य करती है? (SSC 2011)
    (A) शरीर के लवण की क्षति
    (B) पर्यावरण से हानिकारक सूक्ष्म जीवों का प्रवेश
    (C) शरीर से ऊष्मा की हानि
    (D) शरीर के अनिवार्य द्रवों की क्षति
    Ans- (C)
  39.  मानव हृदय में कक्षों की संख्या होती है- (SSC 2007)
    (A) पॉंच
    (B) चार
    (C) दो
    (D) तीन
    Ans- (B)
  40.  मानव शरीर में जल का अवशोषण हो सकता है- (CDS 2015)
    1. वृक्क में वृक्कीय नलिका में
    2. यकृत में यकृतीय कोशिकाओं में
    3. वृहदांत्र में
    4. अग्न्याशय वाहिनी में
    नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
    (A) 1 और 3
    (B) केवल 3
    (C) 1, 2 और 3
    (D) 2 और 4
    Ans- (A)
  41. निम्नलिखित में से कौन-सा कोशिकांग पादप कोशिका में पाया जाता है, किन्तु जन्तु कोशिका में नहीं पाया जाता है? [RRB 2016]
    (A) एन्डोप्लास्मिक रेटीकुलम
    (B) राइबोसोम
    (C) क्लोरोप्लास्ट
    (D) माइटोकॉण्ड्रिया
    Ans- (C)
  42.  निम्नलिखित में से कौन-सा ऐन्टीडाईयूरेटिक हॉर्मोन है? (SSC 2015)
    (A) कॉर्टिसोन
    (B) ऑक्सीटोसिन
    (C) ए.सी.टी.एच.
    (D) वैसोप्रेसिन
    Ans- (D)
  43.  निम्नलिखित में से कौन-सा जानवरों का एक तीव्र वायरल रोग है, जो मनुष्यों में एक संक्रमित जानवर के काटने से फैलता है? (RRB 2016)
    (A) रेबीज
    (B) कैंसर
    (C) हीमोफिलिया
    (D) गलसुआ
    Ans- (A)
  44.  मस्तिष्क जिम्मेदार है- (UPPCS 2016)
    (A) हृदय गति नियंत्रण के लिए
    (B) शरीर के संतुलन के लिए
    (C) सोचने के लिए
    (D) उपर्युक्त सभी के लिए
    Ans- (D)
  45.  पसीना शरीर को ठण्डा करता है, क्योंकि – (NDA 2015)
    (A) पानी की विशिष्ट ऊष्मा उच्च होती है
    (B) पानी ऊष्मा का हीन चालक है
    (C) त्वचा पर पानी की मौजूदगी शीतलता देती है
    (D) वाष्पीकरण के लिए गुप्त ऊष्मा की आवश्यकता होती है
    Ans- (D)
  46. H1N1 इसके द्वारा होता है- [BSSC 2016]
    (A) जीवाणु
    (B) कवक
    (C) विषाणु
    (D) कारण पता नहीं
    Ans- (C)
  47.  ‘वर्मीफॉर्म एपेंडिक्स’ एक – (JSSC 2015)
    (A) अवशेषी अग है
    (B) समरूप अंग है
    (C) समजात अंग है
    (D) विश्लेषी अंग है
    Ans- (A)
  48.  निम्नलिखित में से किनकी भित्तियों पर रक्त द्वारा डाले गए दबाव को रक्त दाब कहते हैं? [SSC 2002)
    (A) शिराओं की
    (B) कोशिकाओं की
    (C) हृदय की
    (D) धमनियों की
    Ans- (D)
  49.  मानव शरीर में दो हड्ड्डियां आपस में कैसे जुड़ी रहती है? (RRB 2015)
    (A) अस्ति-बंध (लिगामेंट्स) से
    (B) जोड़ों से
    (C) छोटी हड्डियों से
    (D) मांसपेशियों से
    Ans- (A)
  50.  आहार में लवण का मुख्य उपयोग है- (SSC 2011)
    (A) पकाने की प्रक्रिया को सरल करना
    (B) भोजन को स्वादिष्ट बनाना
    (C) जल में भोजन के कणों की विलेयता को बढ़ाना
    (D) भोजन के पाचन के लिए अपेक्षित हाइड्रोक्लोरिक अम्ल लघु मात्रा में पैदा करना
    Ans- (D)
Important General Science Biology MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6, Part 7, Part 8, Part 9, Part 10, Part 11, Part 12, Part 13, Part 14, Part 15, Part 16, Part 17
Important General Science Chemistry MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6, Part 7, Part 8 Part 9, Part 10, Part 11, Part 12, Part 13, Part 14
Important General Science Physics MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6

Leave a Comment

error: Content is protected !!