Important Biology MCQs. Important MCQs of General Science Biology. Biology MCQs for Competitive Exams. Part 9

General Science-Biology MCQS for SSC/RRB/UPSC/UPPSC/NTPC/RAS and all other Exams.

  1.  निम्नलिखित में से कौन-सा एक, ‘पारितंत्र (इकोसिस्टम)’ शब्द का सर्वोत्कृष्ट वर्णन है? [CGPCS 2015]
    (A) जीवों का समुदाय और साथ ही वह पर्यावरण जिसमें वे रहते हैं
    (B) पृथ्वी का वह भाग जो सजीव जीवों द्वारा आवासित है
    (C) एक-दूसरे से अन्योन्यक्रिया करने वाले जीवों का समुदाय
    (D) किसी भौगोलिक क्षेत्र के वनस्पतिजात और प्राणिजात
    Ans- (A)
  2.  इकोसिस्टम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से क्या सत्य है? (UPPCS 2019)
    (A) प्राथमिक उपभोक्ता उत्पादकों से संख्या में अधिक होते हैं।
    (B) उत्पादक प्राथमिक उपभोक्ता से अधिक है।
    (C) द्वितीयक उपभोक्ता अधिकतम होने केnसाथ-साथ बहुत ही शक्तिशाली हैं।
    (D) प्राथमिक उपभोक्ता उत्पादक पर न्यूनतम रूप से आश्रित हैं।
    Ans- (B)
  3.  गन्ने का लाल सड़ाॅंध किसके कारण बनती है? (SSC 2015)
    (A) ऑल्टरनेरिया ऑल्टरनेट
    (B) फाइटोफ्थोरा इन्फेस्टन्स
    (C) कॉलेटोट्राइकम फैलकेटम
    (D) सर्कोस्पोरा पर्सोनेटा
    Ans- (C)
  4. जब हम बकरी या भेंड का मांस खाते हैं, तब हम- (BPSC 1998)
    (A) तृतीयक उपभोक्ता है
    (B) द्वितीयक उपभोक्ता है
    (C) प्राथमिक उपभोक्ता हैं
    (D) इनमें से कोई नहीं
    Ans- (B)
  5.  मनुष्य के शरीर में वर्टेब्रा (Vertebrae) निम्न में से किसका भाग है? [RRB 2016]
    (A) मस्तिष्क
    (B) यकृत
    (C) ऑंत
    (D) रीड़ की हड्डी
    Ans- (D)
  6.  पैन्क्रियास की कोशिकाएँ, जो इन्सुलिन उत्पन्न करती है, क्या कहलाती है? (SSC 2016)
    (A) कॉर्पस ऐपीडिडायमिस
    (B) एस्ट्रोजेन
    (C) थाइमस
    (D) आइलैट्स ऑफ लैंगरहैंस
    Ans- (D)
  7. सर्वाधिक प्रकाश संश्लेषी क्रियाकलाप कहाँ चलता है? (SSC 2000)
    (A) प्रकाश के नीले व नारंगी क्षेत्र में
    (B) प्रकाश के बैगनी व नारंगी क्षेत्र में
    (C) प्रकाश के नीले व लाल क्षेत्र में
    (D) प्रकाश के हरे व पीले क्षेत्र में
    Ans- (C)
  8. भारत में गिद्धों की कमी का अत्यधिक प्रमुख कारण है-  (UPPCS 2015)(A) जानवरों को दर्द निवारक देना
    (B) जानवरों को एस्ट्रोजन इन्जेक्शन देना
    (C) विषाणु संक्रमण
    (D) जीवाणु संक्रमण
    Ans- (A)
  9. संसार में सबसे तेज बढ़ने वाला पौधा है- (SSC 2011)
    (A) टीक
    (B) बाँस
    (C) चावल
    (D) मनी प्लांट
    Ans- (B)
  10.  यदि एक पिता और माता का रक्त वर्ग क्रमशः A और O है, तो निम्नलिखित कौन-सा रक्त वर्ग उनके बच्चे में सम्भव नहीं है? [UPSSSC 2015]
    (A) AB
    (B) B, AB अथवा O
    (C) B
    (D) O
    Ans- (D)
  11. यदि दोनों जनकों का रुधिर वर्ग AB हो, तो उनके बच्चों को संभाषित रुधिर वर्ग होंगे- [BSSC 2016](A) A, B और AB
    (B) A, B और O
    (C) A, B, AB और O
    (D) A और O
    Ans- (A)
  12.  निम्नलिखित में से किस फसल में एजोला एवं एनाबीना जैव उर्वरक का प्रयोग किया जाता है ? (RAS/RTS 2008)
    (A) कपास
    (B) गेंहुॅं
    (C) चावल
    (D) सरसों
    Ans- (C)
  13. मनुष्य मेमेलिया (स्तनधारी) वर्ग से संबंधित है जिसमें निम्नलिखित में से एक नहीं जाता है। यह कौन-सा है?
    (A) सूअर
    (B) चूहा
    (C) छिपकली
    (D) दिल्ली
    Ans- (C)
  14.  भारत में पारिस्थितिक असन्तुलन का निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रमुख कारण है? [RAS/RTS 2012)
    (A) मरुस्थलीकरण
    (B) वर्षा की परिवर्तनता
    (C) वनोन्मूलन
    (D) बाढ़ एवं अकाल
    Ans- (C)
  15. मानव शरीर में सबसे बड़ी अंतःसावी ग्रंथि निम्न में से कौन-सा है?(A) एडीनल
    (B) पिट्यूटरी
    (C) थाइरॉयड
    (D) पैराथाइरॉयड
    Ans- (C)
  16.  इन्सुलिन- (SSC-2014)
    (A) रुधिर शर्करा को बढ़ाती है
    (B) रुधिर शर्करा को घटाती है
    (C) रुधिर नलिकाओं को संकुचित करती है
    (D) स्तन्य स्रवण को उद्दीपित करती है
    Ans- (A)
  17. मानव शरीर के किस भाग में सबसे छोटी हड्डी होती है? (RRB 2019)
    (A) अंगुली
    (B) नाक
    (C) कान
    (D) घुटने
    Ans- (C)
  18.  निम्नलिखित में से कौन-सा अंग मानव महिला प्रजनन प्रणाली से संबंधित नहीं है? (SSC 2018]
    (A) गर्भाशय
    (B) शुक्रवाहिका
    (C) गर्भनाल
    (D) अण्डाशय
    Ans- (C)
  19.  निम्नलिखित में से कौन-से रोग का कारक जीवाणु नहीं है?
    (A) एड्स
    (B) हैजा
    (C) डिप्थीरिया
    (D) काली खांसी
    Ans- (A)
  20. भूमंडलीय ताप वृद्धि में निम्नलिखित में से किसका कम प्रभाव होने की संभावना होती है? (SSC 2016)
    (A) वनस्पति में प्रकाश संश्लेषण की दर में कमी होना
    (B) ध्रुवीय हिम क्षेत्रों का सिकुड़ना
    (C) तूफानों (हरिकेन) का बार-बार होना
    (D) कृषि के लिए उर्वर डेल्टा क्षेत्रे का क्षय होना
    Ans- (A)
  21.  घेंघा (गलगंड) किसकी कमी से होता है? [SSC 2011] [BSSC 2016]
    (A) सोडियम
    (B) कैल्सियम
    (C) आयोडीन
    (D) क्लोरीन
    Ans- (C)
  22. रक्ताल्पत्ता स्थिति किसकी वजह से होती है? [RRB 2016](A) आरबीसी की कमी
    (B) डब्ल्यूबीसी की कमी
    (C) ऑक्सीडेंट की कमी
    (D) प्लेटलेट्स की कमी
    Ans- (A)
  23.  निम्नलिखित में से किस युग्म में सही सुमेल नहीं है? [UPPCS 2016)
    (A) विटामिन A – वर्णांधता
    (B) विटामिन K – रक्त जमना
    (C) थायमिन – बेरी-बेरी
    (D) एस्कॉर्बिक अम्ल – स्कर्वी
    Ans- (A)
  24.  निम्नलिखित में से कौन-सा ग्लोबल वार्मिंग से निपटने का उपाय नहीं होता है? (RRB 2016)
    (A) सौर और पवन (Wind) ऊर्जा का अधिक उपयोग
    (B) वनीकरण
    (C) जीवाश्म (Fossil) ईंधन का कम उपयोग
    (D) खाना पकाने के किए ईंधन के रूप में लकडी़ का उपयोग करना
    Ans- (D)
  25.  DNA अंगुलि-छाप (फिंगरप्रिंटिंग) तकनीक का उपयोग किसके संसूचन के लिए किया जाता है?
    (A) विवादित जनकता
    (B) एड्स (AIDS)
    (C) पीत ज्वर
    (D) अल्जाइमर रोग
    Ans- (A)
  26.  भोजन नली की दीवारों के संकुचन और प्रसरण को ……………. गति कहा जाता है- (RRB 2017)
    (A) जहर संबंधी
    (B) दोलनी
    (C) क्रमाकुंचन
    (D) अनुशिथिलन
    Ans- (C)
  27.  निम्नलिखित में से कौन-से जीव अपरदाहारी (डेट्राइटिवोर) है?
    1. केंचुआ
    2. जेलीफिश
    3. मिलीपीड
    4. समुद्री घोड़ा
    5. काष्ठ यूका
    नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
    (A) 1, 3 और 5
    (B) 1, 2 और 4
    (C) 2, 3, 4 और 5
    (D) ये सभी
    Ans- (A)
  28. मैग्नीशियम निम्नलिखित में से किसका संघटक धातु है? [SSC 2016]
    (A) डी.एन.ए.
    (B) राइबोसोम
    (C) क्लोरोफिल
    (D) माइटोकॉन्ड्रिया
    Ans- (C)
  29.  पेनिसिलीन का आविष्कार किसने किया ? (RRB 2011 SSC 2019)
    (A) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
    (B) रॉबर्ट कोच
    (C) इयान फ्लेमिंग
    (D) स्टीफन हॉकिन
    Ans- (A)
  30. पौधों के द्वारा ली जाने वाली नत्रजन का रूप है- (JPSC 2021)(A) नाइट्रेट
    (B) नाइट्रिक अम्ल
    (C) क्लोराइड
    (D) ऑक्साइड
    Ans- (A)
  31.  भोजन प्रायः किसमें पचता है? [Raj Police 2011]
    (A) छोटी आँत
    (B) बड़ी ऑत
    (C) यकृत
    (D) पेट
    Ans- (A)
  32.  निम्नलिखित रोगों में कौन जीवाणुजनित है?
    (A) दाद
    (B) खसरा
    (C) खिलाडी पाव
    (D) यक्ष्मा
    Ans- (D)
  33.  पारिस्थितिकी निम्नलिखित के बीच पारस्परिक सम्बन्धों का अध्ययन है- (UPPCS 2014)
    (A) मृदा और जल
    (B) पति और पत्नी
    (C) जीव और वातावरण
    (D) मनुष्य और वन
    Ans- (C)
  34.  निम्न में से कौन आहार श्रृंखला का निर्माण करते हैं? (SSC 2015)
    (A) बकरी, गाय तथा हाथी
    (B) घास, मछली तथा बकरी
    (C) घास, गेहूँ तथा आम
    (D) घास, बकरी तथा मानव
    Ans- (D)
  35.  पारिस्थितिक तंत्र में एक पोषी स्तर से दूसरे पोषी स्तर में स्थानांतरण से ऊर्जा की मात्रा- (UPPCS 2014)‍
    (A) स्थिर रहती है
    (B) बढ़ सकती है या घट सकती है
    (C) बढ़ती है
    (D) घटती है
    Ans- (D)
  36.  प्रकाश संश्लेषण होता है- [BPSC 2011) (SSC 2016)
    (A) माइटोकॉण्ड्रिया में
    (B) परऑक्सीसोम में
    (C) न्यूक्लिअस में
    (D) क्लोरोप्लास्ट में
    Ans- (D)
  37. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक हृदय की ध्वनि के संदर्भ में सही है? (NDA 2011)
    (A) हृदय की ध्वनियों हृदय के वाल्यों के खुलने और बंद होने के कारण होती है
    (B) सामान्य हृदय ध्वनियों ‘मर्मर कहलाती है
    (C) हृदय की ध्वनियों हृदय के बाहर बाह्य रुधिर बहाव के कारण होती है
    (D) हृदय की ध्वनियाॅं हृदय के अंदर आंतरिक रुधिर बहाव के कारण होती है
    Ans- (A)
  38. स्तनधारियों में उत्सर्जन का एक महत्वपूर्ण कार्य निम्नलिखित में से कौन-सा अवयव करता है? [SSC 2016]
    (A) फेफड़े
    (B) यकृत
    (C) बड़ी आंत
    (D) वृक्क
    Ans- (D)
  39. वह आयन जो रुधिर प्लाज्मा में उपस्थित नहीं होता-(BSSC 2016)
    (A) Cu+
    (B) Na+
    (C) Ca+
    (D) Mg+
    Ans- (A)
  40. जिका वायरस किसके द्वारा मनुष्य में संचारित होता है?
    (A) झींगुर
    (B) खरगोश
    (C) चूहा
    (D) मच्छर
    Ans- (D)
  41. मानव शरीर में रक्त चाप नियंत्रित होता है- (BSSC 2011)
    (A) थाइरॉयड ग्रंथि से
    (B) पीत पिण्ड से
    (C) अधिवृक्क ग्रंथि से
    (D) थाइमस ग्रंथि से
    Ans- (D)
  42.  निम्नलिखित में से कौन-सा एक सबसे बड़ा बंदर है? [NDA 2011]
    (A) बैबून
    (B) हाउलर बंदर
    (C) स्पाइडर बंदर
    (D) गोरिल्ला
    Ans- (D)
  43.  निम्न में से कौन-सा हिस्सा मानव त्वचा का सबसे बाहरी हिस्सा होता है? (RRB 2016)
    (A) नर्व फाइबर
    (B) डर्मिस
    (C) एपिडर्मिस
    (D) हाइपोडर्मिस
    Ans- (C)
  44.  मानव शरीर में त्वचा की सबसे ऊपरी खुली परत को कहा जाता है। (RRB 2017)
    (A) श्वेत पटल
    (B) अंतः त्वचा
    (C) अध्यस्तवक
    (D) बाह्य त्वचा
    Ans- (D)
  45. प्याज में खाद्य पदार्थ किस रूप में संचयित होती है? [SSC 2016]
    (A) शर्करा
    (B) सेलुलोस
    (C) प्रोटीन
    (D) स्टार्च
    Ans- (B)
  46.  हवा के परागण (Pollination) को क्या कहा जाता है? (RRB 2016)
    (A) पोलिनोफिली
    (B) हर्बोफिली
    (C) हाइड्रोफिली
    (D) एनिमोफिली
    Ans- (D)
  47.  लीची फल का कौन-सा भाग खाया जाता है? (EPFO 2016)
    (A) मध्य फलाभित्ति
    (B) फलाभित्ति
    (C) अंतः फलाभित्ति
    (D) मांसल एरिल
    Ans- (D)
  48.  मनुष्य के नवजात शिशु को स्तन ग्रंथि से निकले पहले स्त्राव की पिलाया जाता है, जिसे कोलस्ट्रम कहते हैं। कोलस्ट्रम ………………….. प्रदान करता है। (RRB 2016)
    (A) विकास के लिए पोषण
    (B) निद्रा
    (C) विकास के लिए आवश्यक तत्व
    (D) रोग प्रतिरोधक शक्ति
    Ans- (D)
  49.  मानवों में सबसे बड़ा अंग कौन-सा होता है? [SSC 2018)
    (A) छोटी आँत
    (B) यकृत
    (C) त्वचा
    (D) बड़ी आंत
    Ans- (C)
  50.  सूची-1 को सूची-11 से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
    सूची-I
    A. ऐडीनेलिन
    B. एस्ट्रोजन
    C. इंसुलिन
    D. फेरोमोन्स
    सूची-II
    1. गुस्सा, डर
    2. साथी आकर्षित करना गंध ग्रहण शक्ति के माध्यम से
    3. महिलाएँ
    4. ग्लुकोज
    कूट:-
    (a) A- 1, B-3, C-4, D-2
    (b) A- 4, B-1, C-3, D-2
    (c) A- 3, B-2, C-4, D-1
    (d) A- 4, B-3, C-2, D-1
    Ans- (a)
Important General Science Biology MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6, Part 7, Part 8, Part 9, Part 10, Part 11, Part 12, Part 13, Part 14, Part 15, Part 16, Part 17
Important General Science Chemistry MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6, Part 7, Part 8 Part 9, Part 10, Part 11, Part 12, Part 13, Part 14
Important General Science Physics MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6

Leave a Comment

error: Content is protected !!