Important Physics MCQs. Important MCQs of General Science Physics. Physics MCQs for Competitive Exams. Part 2

General Science-Physics MCQS for SSC/RRB/UPSC/UPPSC/NTPC/RAS and all other Exams.

1. चन्द्रग्रहण घटित होता है- [RRB 2004]
(A) अमावस्या के दिन
(B) अमावस्या एवं पूर्णिमा के दिन
(C) अर्द्धचन्द्र के दिन
(D) पूर्णिमा के दिन
Ans- (D)

2. उचित रीति से कटे हीरे की असाधारण चमक का आधारभूत कारण यह है कि [IAS 1994]
(A) वह बहुत कठोर होता है
(B) उसके सुनिश्चित विदरून तरू होते हैं
(C) उसमें अति उच्च पारदर्शिता होती है
(D) उसका अति उच्च अपवर्तन सूचकांक होता है
Ans- (D)

3. थर्मोस्टेट का प्रयोजन क्या है? (MPPSC 2004 UPPCS 2007)
(A) तापमान को मापना
(B) तापमान को स्थिर रखना
(C) तापमान को बढ़ाना
(D) ताप को विद्युत् में बदलना
Ans- (B)

4. जब एक काम्पेक्ट डिस्क (CD) सूर्य के प्रकाश में देखी जाती है तो इन्द्र धनुष के समान रंग दिखायी देते हैं। इसकी व्याख्या की जा सकती है- [IAS 2000]
(A) विवर्तन एवं पारगमन की परिघटना के आधार पर
(B) अपवर्तन, विवर्तन एवं पारगमन की परिघटना के
(C) परावर्तन एवं अपवर्तन की परिघटना के आधार पर
(D) परावर्तन एवं पारगमन की परिघटना के आधार पर
Ans- (C)

5. किस गुण-धर्म के कारण पानी से भरे बर्तन में डुबाई गई छड़ी मुड़ी हुई प्रतीत होती है? [RRB 2005]
(A) न्यूटन का गति नियम
(B) उत्तावन
(C) परावर्तन
(D) अपवर्तन
Ans- (C)

6. एक समतल दर्पण पर आपतित किरण 60° का कोण बनाती है, तो परावर्तन कोण होगा-[RRB 2003]
(A) 30°
(B) 60°
(C) 90°
(D) 180°
Ans- (B)

7. आकाश का रंग नीला प्रतीत होता है-[RRB 2004]
(A) प्रकीर्णन के कारण
(B) परावर्तन के कारण
(C) विवर्तन के कारण
(D) अपवर्तन के कारण
Ans- (A)

8. वायुमण्डल में प्रकाश के विसरण (Diffusion) का कारण है- [IAS 2003]
(A) धूलकण
(B) जलवाष्प
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) हीलियम
Ans- (A)

9. खतरे के संकेतों के लिये लाल प्रकाश का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि- [UPPCS 1995, 2007]
(A) इसका प्रकीर्णन सबसे कम होता है
(B) यह आंखों के लिये आरामदायक होता है
(C) इसका सबसे कम रासायनिक प्रभाव होता है
(D) हवा द्वारा इसका अवशोषण सबसे कम होता है
Ans- (A)

10. समुद्र नीला प्रतीत होता है-[BPSC 1995]
(A) अधिक गहराई के कारण
(B) जल की ऊपरी सतह के कारण
(C) आकाश के परावर्तन तथा जल के कणों द्वारा प्रकाश के
प्रकीर्णन के कारण
(D) जल के नीले रंग के कारण
Ans- (C)

11. अस्त होते समय सूर्य लाल दिखायी देता है-[UPPCS 1992]
(A) प्रकीर्णन के कारण
(B) विवर्तन के कारण
(C) परावर्तन के कारण
(D) अपवर्तन के कारण
Ans- (A)

12. साबुन के पतले झाग में चमकदार रंगों का बनना किस परिघटना का परिणाम है? [IAS 1993]
(A) अपवर्तन और परिक्षेपण
(B) ध्रुवण और व्यतिकरण
(C) बहुलित परावर्तन और व्यतिकरण
(D) बहुलित अपवर्तन और परिक्षेपण
Ans- (C)

13. मोटरकार में पश्चदृश्य के लिये कौन-सा दर्पण प्रयुक्त होता है? (RRB 2008 UPPCS 2011, 2015)
(A) अवतल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण
(C) समतल दर्पण
(D) समतल उत्तल दर्पण
Ans-(B)

14. दाढ़ी बनाने के लिये काम में लेते हैं [BPSC 1999; Bihar Polytechnic 2008)
(A) समतल दर्पण
(B) अवतल दर्पण
(C) उत्तल दर्पण
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (B)

15. यदि किसी दर्पण की X कोण से घुमाया जाए तो परावर्तित किरण का घूर्णन होगा- [IAS 1996]
(A) 2X
(B) 0
(C) X/2
(D) X
Ans- (A)

16. सापेक्षता का सिद्धांत (Theory of Relativity) किसने दिया ? (RRB 2003, 2004)
(A) न्यूटन
(B) आइन्स्टीन
(C) आर्किमिडीज
(D) पास्कल
Ans- (B)

17. पूर्ण आन्तरिक परावर्तन होता है, जब प्रकाश जाता है- [IAS 1996]
(A) वायु से जल में
(B) वायु से कांच में
(C) हीरे से काच में
(D) जज से कांच में
Ans- (C)

18. मानव आंख की रेटिना पर कैसा प्रतिविम्व बनता है? (RRB 2005)
(A) आभासी तया सीया
(B) वास्तविक तथा उल्टा
(C) वास्तविक तथा सीधा
(D) आभासी तथा उल्टा
Ans–(B)

19. मृगतृष्णा (Mirage) उदाहरण है [UPPCS 1995, 2012, 2014)
(A) अपवर्तन का
(B) विश्रीपण का
(C) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन का
(D) विवर्तन का
Ans- (C)

20. समान्तर क्रम में जुड़े, प्रत्येक r प्रतिरोध के, तीन एकसमान प्रतिरोधको का प्रभावी प्रतिरोध क्या होगा? [NDA 2010]
(A) 3/r
(B) r3
(C) 3г
(D) r/3
Ans- (D)

21. गर्म मौसम में पंखा आराम का एहसास दिलाता है क्योंकि [NDA 2010]
(A) हवा की चालकता बढ़ जाती है
(B) हमारा पसीना द्रुतता से वाष्पित होता है
(C) हमारा शरीर हवा में अपेक्षाकृत अधिक ऊष्मा विकिर्ण करता है
(D) पंखा ठण्डी हवा देता है
Ans- (B)

22. 1.5 मीटर लंबे व्यक्ति को अपना सम्पूर्ण प्रतिविम्व देखने के लिए आवश्यक दर्पण की न्यूनतम उम्वाई होगी- [RRB 2004 NDA 2011]
(A) 1.5 मीटर
(B) 3 मीटर
(C) 0.75 मीटर
(D) 2 मीटर
Ans-(C)

23. एक पिण्ड ऊर्ध्वाधर दिशा में ऊपर प्रक्षेपित किया जाता है तथा यह पुनः घरातल पर गिरता है। इसकी स्थितिज ऊर्जा- [NDA 2010]
(A) वापसी यात्रा के दौरान अधिकतम होगी
(B) धरातल तथा अधिकतम ऊँचाई दोनों पर अधिकतम होगी
(C) घरातल पर अधिकतम होगी
(D) सर्वाधिक ऊँचाई पर अधिकतम होगी
Ans- (D)

24. निम्नलिखित युग्मों में से किस एक की एकसमान विमा नहीं है?
(A) फोकस दूरी एवं ऊँचाई
(B) गुरुत्वीय बल एवं घर्षण बल
(C) स्थितिज ऊर्जा एवं गतिज ऊर्जा
(D) घनत्व एवं विशिष्ट धनत्व
Ans–(D)

25. “किसी भी स्थिर या गतिशील वस्तु की स्थिति और दिशा में तब तक कोई परिवर्तन नहीं होता जब तक उस पर कोई बाह्य बल सक्रिय न हो।” यह है- [RRB 2002]
(A) न्यूटन का गति विषयक तृतीय नियम
(B) गैलीलियो का गति विषयक नियम
(C) न्यूटन का गति विषयक प्रथम नियम
(D) न्यूटन का गति विषयक द्वितीय नियम
Ans- (C)

26. मोटर कार में शीतलन तंत्र (रेडिएटर) किस सिद्धांत पर कार्य करता है? (UPSC 2010)
(A) केवल चालन
(B) केवछ विकिरण
(C) केवल संवहन
(D) चालन एवं विकिरण दोनों
Ans- (C)

27. अत्यधिक ऊँचाइयों पर भोजन बनाने के लिए प्रेशर कुकर बेहतर है, क्योंकि जल का क्वथनांक- [CDS 2010)
(A) लघुकृत गुरुत्वाकर्षण बल के कारण बढ़ जाता है
(B) वायुमण्डल में बढ़ी हुई ओज़ोन मात्रा के कारण कम हो जाता है
(C) उच्चतर वायुमण्डलीय दाव के कारण कम हो जाता है
(D) निम्नतर वायुमण्डलीय दाब के कारण कम हो जाता है
Ans- (D)

28. जल के आयतन में क्या परिवर्तन होगा यदि तापमान 9°C से गिरा कर 3°C कर दिया जाता है? [UPPCS 1997)
(A) आयतन पहले घटेगा और बाद में बढ़ेगा
(B) आयतन पहले बढ़ेगा और बाद में घटेगा
(C) पानी जम जाएगा
(D) आयतन में कोई परिवर्तन नहीं होगा
Ans- (A)

29. एक बीकर में पानी पर बर्फ तैर रही है। जब बर्फ पूर्णतः पिघल जाएगी तो बीकर में पानी का तल- (RRB 2004 MPPSC 2009)
(A) घटेगा
(B) पहले बढ़ेगा बाद में घटेगा
(C) बढ़ेगा
(D) उतना ही रहेगा
Ans- (D)

30. ऊंचाई की जगहों पर पानी 100°C के नीचे के तापमान पर क्यों उबलता है? [UPPCS 1994]
(A) पर्वतों पर भारी हवाओं के कारण
(B) उपर्युक्त में से कोई सही नहीं है
(C) क्योंकि वायुमण्डलीय दाब कम हो जाता है, अतः उबलने का बिन्दु नीचे आ जाता है
(D) क्योंकि गुरुत्वाकर्षण कम होता है
Ans-(C)

31. साबुन के बुलबुले के अन्दर का दाब-[UPPCS 1995]
(A) वायुमण्डलीय दाब का आधा होता है
(B) वायुमण्डलीय दाब से अधिक होता है
(C) वायुमण्डलीय दाब से कम होता है
(D) वायुमण्डलीय दाब के बराबर होता है
Ans- (B)

32. वायुदाबमापी की रीडिंग में अचानक गिरावट इस बात का संकेत है कि मौसम- [UPPCS 1996]
(A) ठंडा होगा
(B) तूफानी होगा
(C) स्थिर तथा शांत होगा
(D) वर्षायुक्त होगा
Ans- (B)

33. जब किसी बोतल में पानी भरा जाता है और उसे जमने दिया जाता है तो बोतल टूट जाती है, क्योंकि- [UPPCS 1995]
(A) बोतल के बाहर का तापक्रम अन्दर से ज्यादा होता है
(B) पानी गर्म करने पर फैलता है
(C) पानी जमने पर फैलता है
(D) बोतल हिमांक पर सिकुड़ती है
Ans- (C)

34. सड़क पर चलने की अपेक्षा बर्फ पर चलना कठिन है, क्योंकि- (UPPCS 1994 )
(A) जब हम अपने पैर से धक्का देते हैं तो बर्फ कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करती
(B) बर्फ में सड़क की अपेक्षा घर्षण कम होता है
(C) बर्फ सड़क से सख्त होती है
(D) सड़क बर्फ से सख्त होती है
Ans- (B)

35. एक नदी में चलता हुआ जहाज समुद्र में आता है तब जहाज- [CDS 2004]
(A) थोड़ा नीचे आएगा
(B) ऊपर या नीचे होगा जो उसमें पड़े हुए भार पर निर्भर करता है।
(C) का स्तर पहले जितना होगा
(D) थोड़ा ऊपर आएगा
Ans- (D)

36. लोहे की कील पारे में क्यों तैरती है, जबकि यह पानी में डूब जाती है?
(A) लोहे का घनत्व पानी से अधिक है तथा पारे से कम
(B) पारा पानी से भारी है
(C) लोहे की पारे से रासायनिक क्रिया की प्रवृत्ति पानी की तुछना में कम होने के कारण
(D) लोहे का भार पानी से अधिक है तथा पारे से कम
Ans- (A)

37. पानी का धनत्व अधिकतम होता है- [UPPCS 1994]
(A) 0°C पर
(B) -4°C पर
(C) 100°C पर
(D) 4°C पर
Ans- (D)

38. प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पकता है, क्योंकि- [UPPCS 2007]
(A) पानी 100°C पर ही उबलता है लेकिन अधिक दाव पर ऊष्मा की मात्रा अधिक होती है
(B) कुकर के अंदर संवहन धारायें उत्पन्न हो जाती हैं
(C) अधिक दाब पर पानी कम तापक्रम पर उबलने लगता है
(D) अधिक दाब पर पानी अधिक तापक्रम पर उबलने लगता है
Ans- (D)

39. हाइड्रोजन से भरा रबड़ का गुब्बारा वायु में ऊपर जाकर फट जाता है, क्योंकि
(A) हाइड्रोजन का दाब घट जाता है
(B) वायुदाब घट जाता है
(C) हाइड्रोजन का भार बढ़ जाता है
(D) वायुदाब बढ़ जाता है
Ans- (B)

40. सूर्य में निरन्तर ऊर्जा का सृजन किस कारण होता रहता है? [SSC 2002: Utt. PCS 2008 NDA 2013: CDS 2013]
(A) नाभिकीय संलयन
(B) रेडियोसक्रियता
(C) नाभिकीय विखण्डन
(D) कृत्रिम रेडियोसक्रियता
Ans- (A)

41. रिकॉर्ड करने और रिकॉर्ड की हुई डिक्टेशन को पुनः रिप्रोड्यूस करने के लिए प्रयुक्त उपकरण को कहा जाता है- (RRB 2004)
(A) माइक्रोफोन
(B) ऑडियोफोन
(C) ग्रामोफोन
(D) डिक्टाफोन
Ans- (D)

42. चाभी भरी घड़ी में कौन-सी ऊर्जा होती है?
(A) गतिज ऊर्जा
(B) यांत्रिक ऊर्जा
(C) संचित ऊर्जा
(D) स्थितिज ऊर्जा
Ans- (D)

43. जब हम रबड़ के गद्दे वाले सीट पर बैठते हैं या गद्दे पर लेटते है तो उसका आकार परिवर्तित हो जाता है। ऐसे पदार्थ में पाया जाता है ?
(A) स्थितिज ऊर्जा
(B) विखण्डन ऊर्जा
(C) गतिज ऊर्जा
(D) संचित ऊर्जा
Ans- (A)

44. समुद्र में प्लवन करते आइसबर्ग का कितना भाग समुद्र की सतह से ऊपर रहता है?
(A) 1/10
(B) 1/5
(C) 1/3
(D) 1/9
Ans- (A)

45. निम्नलिखित में से किसमें गतिज ऊर्जा नहीं है? UPPSC 2005)
(A) बहता हुआ पानी
(B) खींचा हुआ धनुष
(C) चली हुई गोली
(D) चलता हथौडा
Ans- (B)

46. बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में दबाने पर टुकड़े आपस में चिपक जाते हैं, क्योंकि (RRB-2004)
(A) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक पहले घटता है फिर बढ़ता है
(B) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक बढ़ जाता है
(C) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक घट जाता है
(D) दाब व गलनांक में कोई नहीं है
Ans- (C)

47. हवाई जहाज से यात्रा करते समय पैन से स्याही निकलने लगती है। [UPPCS 1992)
(A) स्याही के आयतन में वृद्धि के कारण
(B) अत्यधिक भार के कारण
(C) वायुदाब में कमी के कारण
(D) वायुदाब में वृद्धि के कारण
Ans- (C)

48. जब एक चल वस्तु की गति दुगुनी हो जाती है तो उसकी गतिज ऊर्जा-
(A) चौगुनी हो जाती है
(B) तीन गुनी बढ़ जाती है
(C) दुगुनी हो जाती है
(D) समान रहती है
Ans- (A)

49. वस्तु की मात्रा बदलने पर अपरिवर्तित रहेगा- [UPPCS 1992]
(A) द्रव्यमान
(B) घनत्व
(C) आयतन
(D) भार
Ans- (B)

50. निम्नलिखित में से कौन-सा नियम इस कथन को वैध ठहराता कि द्रव्य का न तो सृजन किया जा सकता है और न ही विनाश (SSC 2005)
(A) द्रव्यमान संरक्षण का नियम
(B) परासरण का नियम
(C) ऊर्जा संरक्षण का नियम
(D) ले शाटेलिए का नियम
Ans- (A)

Important General Science Physics MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6
Important General Science Chemistry MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6, Part 7, Part 8 Part 9, Part 10, Part 11, Part 12, Part 13, Part 14
Important General Science Biology MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6, Part 7, Part 8, Part 9, Part 10, Part 11, Part 12, Part 13, Part 14, Part 15, Part 16, Part 17

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!