हिंदी विलोम शब्द व्याकरण। हिन्दी विलोम शब्द MCQs. Objective Question on विलोम शब्द। Hindi Vilom Shabd MCQ. Previous Years Questions of Vilom Shabd (विलोम शब्द)– Part 4
- निम्नलिखित में से ‘आर्द्र’ का विलोम है? (Rajasthan High Court LCD 2016)
(A) गरम
(B) सार्द्र
(C) गीला
(D) शुष्क
Ans- (D) - किस विकल्प में सही विपरीतार्थक (विलोम) प्रयुक्त नहीं हुआ? (RPSC APO 2015)
(A) चल – अचल
(B) उद्बोधन – प्रबोधन
(C) ज्ञान – अज्ञान
(D) संयुक्त – वियुक्त
Ans- (B) - ‘रेगिस्तान’ का विलोम शब्द क्या है?
(A) मैदान
(B) घाटी
(C) नखलिस्तान
(D) मरुभूमि
Ans- (C) - ‘गमन’ का विलोम शब्द है? (Rajasthan Women Supervisor 2015)
(A) आगमन
(B) नागम
(C) गम
(D) अगम
Ans- (A) - ‘गणतंत्र’ का विलोम शब्द क्या होगा ?
(1) निज तंत्र
(2) राजतंत्र
(3) लोकतंत्र
(4) स्वतंत
Ans- (2) - ‘सदाचारी’ का विलोम शब्द क्या होगा? (Rajasthan LDC 2014)
(A) पाखण्डी
(B) भ्रष्टाचारी
(C) दुराचारी
(D) दुष्ट
Ans- (C) - ‘ज्योति’ का विलोम शब्द है?
(A) तम
(B) कालिमा
(C) अंधकार
(D) अंधेरा
Ans- (C) - ‘तिमिर’ का विलाम शब्द है-
(1) ज्योतिर्मय
(2) अलास
(3) आलोक
(4) प्रकाश
Ans- (3) - ‘अथ’ का विलोम शब्द है? (Rajasthan B.Ed. 1999, 2014, RAS 2001)
(A) इति
(B) अध
(C) अन्त
(D) अर्थ
Ans- (A) - ‘देव’ शब्द का विलोम है? (Rajasthan Aggri. A.O. 2012)
(A) दुर्देव
(B) दुर्जन
(C) दानव
(D) दुर्भाग्य
Ans- (C) - कौनसा सा शब्द ‘आलोक’ का विलोम है (Rajasthan Aggri. A.O. 2012)
(A) दीप्ति
(B) अमा
(C) ज्योत्सना
(D) तम
Ans- (D) - समास का विलोम शब्द क्या है?
(A) परसर्ग
(B) व्यास
(C) संधि
(D) प्रत्यय
Ans- (B) - ‘क्षणिक’ शब्द का विलोम है? (Rajasthan Aggri. A.O. 2012)
(A) काल
(B) शाश्वत
(C) अक्षुण्ण
(D) अक्षणिक
Ans- (B) - ‘वृहत’ का विलोम शब्द है? (Rajasthan Aggri. A.O. 2012)
(A) वक्र
(B) बडा
(C) वीर
(D) लघु
Ans- (D) - ‘अभद्र’ शब्द का विलोम है? (Rajasthan LDC 2018)
(A) पाखंडी
(B) अशिष्ट
(C) बदमाश
(D) भद्र
Ans- (D) - ‘तामसिक’का विलोम शब्द है? (Rajasthan LDC 2018)
(A) आत्मिक
(B) सात्त्विक
(C) अशिष्ट
(D) स्वादिष्ट
Ans- (B) - ‘अग्र’ का विलोम शब्द है? (Rajasthan Aggri. A.O. 2012)
(A) लोप
(B) पश्च
(C) अधिक
(D) आगे
Ans- (B) - ‘गरल’ का विलोम शब्द है? (Rajasthan Aggri. A.O. 2012)
(A) गीला
(B) तरल
(C) सुधा
(D) गौरव
Ans- (C) - ‘प्रमीलन’ का विलोम है
(A) उघाड़ना
(B) उन्मीलन
(C) उद्घोष
(D) मीलन
Ans- (B) - अतिथि का विलोम शब्द क्या है?
(A) आतप
(B) आतिथ्य
(C) आतिथेयी
(D) आततायी
Ans- (C) - किस क्रमांक में विलोम शब्द नहीं है? (Rajasthan BSTC 2012)
(A) सृजन-संहार
(B) चीत्कार-सीत्कार
(C) स्वजन – दुर्जन
(D) संक्षेप-विस्तार
Ans- (B) - ‘प्रतीची’ का विलोम शब्द क्या है?
(A) प्राची
(B) शुचि
(C) प्राचीन
(D) याचना
Ans- (A) - ‘प्रारब्ध’ का विलोम शब्द क्या है?
(A) पुरुष
(B) पौरुष
(C) भाग्य
(D) नियति
Ans- (B) - ‘मूल्यवान्’ का विलोम शब्द है? (Rajasthan BSTC 2012)
(A) कीमती
(B) मूल्यहीन
(C) मूल्य
(D) अमूल्य
Ans- (B) - निम्न विलोस युग्मों में से सही विकल्प चुनिए- (Rajasthan High Court LDC
(A) ज्ञानी-पंडित
(B) शोक-हर्ष
(C) शुष्क-मलिन
(D) रक्षक- राक्षार्थी
Ans- (B) - ‘दाता’ का विलोम शब्द है?
(A) सूम
(B) प्रज्ञ
(C) आता
(D) उदार
Ans-(A) - ‘सत्कार’ का विलोम शब्द क्या होगा? (Rajasthan LDC 2014)
(A) तिरस्कार
(B) अनादर
(C) अपमान
(D) निरादर
Ans- (A) - ‘निषिद्ध’ का विलोम शब्द है? (Rajasthan LDC 2017)
(A) कठोर
(B) आसान
(C) आगत
(D) विहित
Ans- (D) - निम्न में से ‘जंगम’ का उपयुक्त विलोम शब्द हैं? (Rajasthan High Court LDC 2017)
(A) सूक्ष्म
(B) स्थावर
(C) पहाड़
(D) अमृत
Ans- (B) - ‘कृतज्ञ’ शब्द का विलोम है? (Rajasthan Aggri. A.O. 2012)
(A) स्वार्थी
(B) दुष्ट
(C) कृतघ्न
(D) मूर्ख
Ans- (C) - ‘विस्तीर्ण’ शब्द का सही विलोम है? (Rajasthan High Court LDC 2017)
(A) अनुत्तीर्ण
(B) उत्कीर्ण
(C) संकीर्ण
(D) विकीर्ण
Ans- (C) - इनमें से कौनसा विलोम-युग्म सही है? (RPSC LDC 2014)
(A) अंतरंग – बहिरंग
(B) जय – अजय
(C) अज्ञ – अल्पज्ञ
(D) आशा – हताशा
Ans- (A) - इनमें से किस विकल्प में विलोम शब्द है (Rajasthan IInd. Gr Teacher 2017)
(A) विज्ञ – अभिज्ञ
(B) कदाचार – दुराचार
(C) खंडन – मंडन
(D) ख्यात – प्रख्यात
Ans- (C) - शोषक का विलोम शब्द क्या है?
(A) षोषक
(B) कोषक
(C) पोषित
(D) शोषित
Ans- (A) - निम्नलिखित में से कौनसा विलोम युग्म सही है।(Rajasthan LDC 2018)
(A) अंतरंग – बहिरंग
(B) प्राचीन – पुरातन
(C) राग – अनुराग
(D) विज्ञ – सुविज्ञ
Ans- (A) - ‘जंगम’ शब्द का सही विलोमा बताइए? (Rajasthan LDC 2018)
(A) डरावना
(B) स्थूल
(C) स्थावर
(D) स्थिर
Ans- (C) ‘वियोग’ का विलोम शब्द है? (Rajasthan LDC 2018)
(A) विरह
(B) संयोग
(C) बिछुड़ना
(D) अलग होना
Ans- (B) - निम्नलिखित में विलोम युग्म नहीं है? (Rajasthan LDC 2018)
(A) क्षम्य – अक्षम्य
(B) श्रान्त – अश्रान्त
(C) शुचि – पवित्र
(D) ग्राह्य – अग्राह्य
Ans- (C) - ‘चपल’ का विलोम होता है? (Rajasthan LDC 2018)
(A) गंभीर
(B) स्थिर / अचल
(C) महान्
(D) स्थावर
Ans- (B) - मोक्ष का विलोम शब्द क्या है?
(A) निर्वाण
(B) आजाद
(C) विमोक्ष
(D) बंधन
Ans- (D) - किस क्रम में ‘पाश्चात्य’ का विलोम है? (Rajasthan Patwari Ex. 2011. Rajasthan B.Ed. 2014)
(A) पौर्वात्य
(B) परवर्ती
(C) प्राच्य
(D) पूर्ववर्ती
Ans- (A) - कौनसा युग्म विलोमार्थक है? (Rajasthan High Court LCD 2016)
(A) प्रवृत्ति – आवृत्ति
(B) रत – निरत
(C) ऋजु – वक्र
(D) आधुनिक – नवीन
Ans- (C) - ‘ईहा’ का विलोम शब्द क्या है?
(A) स्पृहा
(B) द्वेष
(C) प्रसन्नता
(D) प्रेम
Ans- (A) - ‘संधि’ शब्द का सही विलोम है? (Rajasthan Patwari Pre 2016)
(A) हास
(B) सृष्टि
(C) विग्रह
(D) सृष्टि
Ans- (C) - ‘आरोही’ शब्द का विपरीतार्थक शब्द है-
(1) उतार
(2) ऊर्ध्व
(3) अवरोही
(4) अवरोहण
Ans- (3) - विलोम शब्दों के रूप कौनसा मेल ठीक नहीं है? (Rajasthan Patwari Ex. 2011)
(A) दाता – याचक
(B) गहरा – उथला
(C) सार्थक – उपयोगी
(D) मनुष्यता – पशुता
Ans- (C) - ‘नीरस’ का विलोम शब्द है? (Rajasthan LDC 2018)
(A) सरस
(B) रसीला
(C) विरस
(D) कसैला
Ans- (A) - ‘बर्बर’ शब्द का सही विलोम शब्द है? (Rajasthan Patwari Ex. 2011)
(A) बुरा
(B) अत्याचारी
(C) सभ्य
(D) दुष्ट
Ans- (C) - इनमें से कौनसा विलोम युग्म सही नहीं है? (Rajasthan LDC 2014)
(A) अचल – अविचल
(B) इष्ट – अनिष्ट
(C) संपत्ति – विपत्ति
(D) उर्वर – ऊसर
Ans- (A) - किस क्रम में विलोम उचित नहीं है? (Rajasthan Patwari Ex. 2011)
(A) परितोष – संतोष
(B) नत – उन्नत
(C) निंद्य – वंद्य
(D) पतिव्रता- कुलटा
Ans- (A)
Note-
परितोष का विलोम – दंड
संतोष का विलोम – असंतोष - किस क्रम में ‘आमिष’ का विलोम है?
(1) अनामिष
(2) परामिष
(3) सामिष
(4) निरामिष
Ans- (4)
हिन्दी विलोम शब्द MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5