हिंदी विलोम शब्द व्याकरण। हिन्दी विलोम शब्द MCQs. Objective Question on विलोम शब्द। Hindi Vilom Shabd MCQ. Previous Years Questions of Vilom Shabd (विलोम शब्द)– Part 4

  1. निम्नलिखित में से ‘आर्द्र’ का विलोम है? (Rajasthan High Court LCD 2016)
    (A) गरम
    (B) सार्द्र
    (C) गीला
    (D) शुष्क
    Ans- (D)
  2. किस विकल्प में सही विपरीतार्थक (विलोम) प्रयुक्त नहीं हुआ? (RPSC APO 2015)
    (A) चल – अचल
    (B) उद्बोधन – प्रबोधन
    (C) ज्ञान – अज्ञान
    (D) संयुक्त – वियुक्त
    Ans- (B)
  3. ‘रेगिस्तान’ का विलोम शब्द क्या है?
    (A) मैदान
    (B) घाटी
    (C) नखलिस्तान
    (D) मरुभूमि
    Ans- (C)
  4. ‘गमन’ का विलोम शब्द है? (Rajasthan Women Supervisor 2015)
    (A) आगमन
    (B) नागम
    (C) गम
    (D) अगम
    Ans- (A)
  5. ‘गणतंत्र’ का विलोम शब्द क्या होगा ?
    (1) निज तंत्र
    (2) राजतंत्र
    (3) लोकतंत्र
    (4) स्वतंत
    Ans- (2)
  6. ‘सदाचारी’ का विलोम शब्द क्या होगा? (Rajasthan LDC 2014)
    (A) पाखण्डी
    (B) भ्रष्टाचारी
    (C) दुराचारी
    (D) दुष्ट
    Ans- (C)
  7. ‘ज्योति’ का विलोम शब्द है?
    (A) तम
    (B) कालिमा
    (C) अंधकार
    (D) अंधेरा
    Ans- (C)
  8. ‘तिमिर’ का विलाम शब्द है-
    (1) ज्योतिर्मय
    (2) अलास
    (3) आलोक
    (4) प्रकाश
    Ans- (3)
  9. ‘अथ’ का विलोम शब्द है? (Rajasthan B.Ed. 1999, 2014, RAS 2001)
    (A) इति
    (B) अध
    (C) अन्त
    (D) अर्थ
    Ans- (A)
  10.  ‘देव’ शब्द का विलोम है? (Rajasthan Aggri. A.O. 2012)
    (A) दुर्देव
    (B) दुर्जन
    (C) दानव
    (D) दुर्भाग्य
    Ans- (C)
  11. कौनसा सा शब्द ‘आलोक’ का विलोम है (Rajasthan Aggri. A.O. 2012)
    (A) दीप्ति
    (B) अमा
    (C) ज्योत्सना
    (D) तम
    Ans- (D)
  12. समास का विलोम शब्द क्या है?
    (A) परसर्ग
    (B) व्यास
    (C) संधि
    (D) प्रत्यय
    Ans- (B)
  13.  ‘क्षणिक’ शब्द का विलोम है? (Rajasthan Aggri. A.O. 2012)
    (A) काल
    (B) शाश्वत
    (C) अक्षुण्ण
    (D) अक्षणिक
    Ans- (B)
  14.  ‘वृहत’ का विलोम शब्द है? (Rajasthan Aggri. A.O. 2012)
    (A) वक्र
    (B) बडा
    (C) वीर
    (D) लघु
    Ans- (D)
  15.  ‘अभद्र’ शब्द का विलोम है? (Rajasthan LDC 2018)
    (A) पाखंडी
    (B) अशिष्ट
    (C) बदमाश
    (D) भद्र
    Ans- (D)
  16. ‘तामसिक’का विलोम शब्द है? (Rajasthan LDC 2018)
    (A) आत्मिक
    (B) सात्त्विक
    (C) अशिष्ट
    (D) स्वादिष्ट
    Ans- (B)
  17. ‘अग्र’ का विलोम शब्द है? (Rajasthan Aggri. A.O. 2012)
    (A) लोप
    (B) पश्च
    (C) अधिक
    (D) आगे
    Ans- (B)
  18.  ‘गरल’ का विलोम शब्द है? (Rajasthan Aggri. A.O. 2012)
    (A) गीला
    (B) तरल
    (C) सुधा
    (D) गौरव
    Ans- (C)
  19. ‘प्रमीलन’ का विलोम है
    (A) उघाड़ना
    (B) उन्मीलन
    (C) उद्घोष
    (D) मीलन
    Ans- (B)
  20. अतिथि का विलोम शब्द क्या है?
    (A) आतप
    (B) आतिथ्य
    (C) आतिथेयी
    (D) आततायी
    Ans- (C)
  21.  किस क्रमांक में विलोम शब्द नहीं है? (Rajasthan BSTC 2012)
    (A) सृजन-संहार
    (B) चीत्कार-सीत्कार
    (C) स्वजन – दुर्जन
    (D) संक्षेप-विस्तार
    Ans- (B)
  22.  ‘प्रतीची’ का विलोम शब्द क्या है?
    (A) प्राची
    (B) शुचि
    (C) प्राचीन
    (D) याचना
    Ans- (A)
  23.  ‘प्रारब्ध’ का विलोम शब्द क्या है?
    (A) पुरुष
    (B) पौरुष
    (C) भाग्य
    (D) नियति
    Ans- (B)
  24.  ‘मूल्यवान्’ का विलोम शब्द है? (Rajasthan BSTC 2012)
    (A) कीमती
    (B) मूल्यहीन
    (C) मूल्य
    (D) अमूल्य
    Ans- (B)
  25. निम्न विलोस युग्मों में से सही विकल्प चुनिए- (Rajasthan High Court LDC
    (A) ज्ञानी-पंडित
    (B) शोक-हर्ष
    (C) शुष्क-मलिन
    (D) रक्षक- राक्षार्थी
    Ans- (B)
  26. ‘दाता’ का विलोम शब्द है?
    (A) सूम
    (B) प्रज्ञ
    (C) आता
    (D) उदार
    Ans-(A)
  27.  ‘सत्कार’ का विलोम शब्द क्या होगा? (Rajasthan LDC 2014)
    (A) तिरस्कार
    (B) अनादर
    (C) अपमान
    (D) निरादर
    Ans- (A)
  28.  ‘निषिद्ध’ का विलोम शब्द है? (Rajasthan LDC 2017)
    (A) कठोर
    (B) आसान
    (C) आगत
    (D) विहित
    Ans- (D)
  29.  निम्न में से ‘जंगम’ का उपयुक्त विलोम शब्द हैं? (Rajasthan High Court LDC 2017)
    (A) सूक्ष्म
    (B) स्थावर
    (C) पहाड़
    (D) अमृत
    Ans- (B)
  30.  ‘कृतज्ञ’ शब्द का विलोम है? (Rajasthan Aggri. A.O. 2012)
    (A) स्वार्थी
    (B) दुष्ट
    (C) कृतघ्न
    (D) मूर्ख
    Ans- (C)
  31. ‘विस्तीर्ण’ शब्द का सही विलोम है? (Rajasthan High Court LDC 2017)
    (A) अनुत्तीर्ण
    (B) उत्कीर्ण
    (C) संकीर्ण
    (D) विकीर्ण
    Ans- (C)
  32. इनमें से कौनसा विलोम-युग्म सही है? (RPSC LDC 2014)
    (A) अंतरंग – बहिरंग
    (B) जय – अजय
    (C) अज्ञ – अल्पज्ञ
    (D) आशा – हताशा
    Ans- (A)
  33.  इनमें से किस विकल्प में विलोम शब्द है (Rajasthan IInd. Gr Teacher 2017)
    (A) विज्ञ – अभिज्ञ
    (B) कदाचार – दुराचार
    (C) खंडन – मंडन
    (D) ख्यात – प्रख्यात
    Ans- (C)
  34. शोषक का विलोम शब्द क्या है?
    (A) षोषक
    (B) कोषक
    (C) पोषित
    (D) शोषित
    Ans- (A)
  35.  निम्नलिखित में से कौनसा विलोम युग्म सही है।(Rajasthan LDC 2018)
    (A) अंतरंग – बहिरंग
    (B) प्राचीन – पुरातन
    (C) राग – अनुराग
    (D) विज्ञ – सुविज्ञ
    Ans- (A)
  36.  ‘जंगम’ शब्द का सही विलोमा बताइए? (Rajasthan LDC 2018)
    (A) डरावना
    (B) स्थूल
    (C) स्थावर
    (D) स्थिर
    Ans- (C) ‘वियोग’ का विलोम शब्द है? (Rajasthan LDC 2018)
    (A) विरह
    (B) संयोग
    (C) बिछुड़ना
    (D) अलग होना
    Ans- (B)
  37.  निम्नलिखित में विलोम युग्म नहीं है? (Rajasthan LDC 2018)
    (A) क्षम्य – अक्षम्य
    (B) श्रान्त – अश्रान्त
    (C) शुचि – पवित्र
    (D) ग्राह्य – अग्राह्य
    Ans- (C)
  38. ‘चपल’ का विलोम होता है? (Rajasthan LDC 2018)
    (A) गंभीर
    (B) स्थिर / अचल
    (C) महान्
    (D) स्थावर
    Ans- (B)
  39.  मोक्ष का विलोम शब्द क्या है?
    (A) निर्वाण
    (B) आजाद
    (C) विमोक्ष
    (D) बंधन
    Ans- (D)
  40.  किस क्रम में ‘पाश्चात्य’ का विलोम है? (Rajasthan Patwari Ex. 2011. Rajasthan B.Ed. 2014)
    (A) पौर्वात्य
    (B) परवर्ती
    (C) प्राच्य
    (D) पूर्ववर्ती
    Ans- (A)
  41.  कौनसा युग्म विलोमार्थक है? (Rajasthan High Court LCD 2016)
    (A) प्रवृत्ति – आवृत्ति
    (B) रत – निरत
    (C) ऋजु – वक्र
    (D) आधुनिक – नवीन
    Ans- (C)
  42.  ‘ईहा’ का विलोम शब्द क्या है?
    (A) स्पृहा
    (B) द्वेष
    (C) प्रसन्नता
    (D) प्रेम
    Ans- (A)
  43.  ‘संधि’ शब्द का सही विलोम है? (Rajasthan Patwari Pre 2016)
    (A) हास
    (B) सृष्टि
    (C) विग्रह
    (D) सृष्टि
    Ans- (C)
  44. ‘आरोही’ शब्द का विपरीतार्थक शब्द है-
    (1) उतार
    (2) ऊर्ध्व
    (3) अवरोही
    (4) अवरोहण
    Ans- (3)
  45. विलोम शब्दों के रूप कौनसा मेल ठीक नहीं है? (Rajasthan Patwari Ex. 2011)
    (A) दाता – याचक
    (B) गहरा – उथला
    (C) सार्थक – उपयोगी
    (D) मनुष्यता – पशुता
    Ans- (C)
  46.  ‘नीरस’ का विलोम शब्द है? (Rajasthan LDC 2018)
    (A) सरस
    (B) रसीला
    (C) विरस
    (D) कसैला
    Ans- (A)
  47.  ‘बर्बर’ शब्द का सही विलोम शब्द है? (Rajasthan Patwari Ex. 2011)
    (A) बुरा
    (B) अत्याचारी
    (C) सभ्य
    (D) दुष्ट
    Ans- (C)
  48.  इनमें से कौनसा विलोम युग्म सही नहीं है? (Rajasthan LDC 2014)
    (A) अचल – अविचल
    (B) इष्ट – अनिष्ट
    (C) संपत्ति – विपत्ति
    (D) उर्वर – ऊसर
    Ans- (A)
  49.  किस क्रम में विलोम उचित नहीं है? (Rajasthan Patwari Ex. 2011)
    (A) परितोष – संतोष
    (B) नत – उन्नत
    (C) निंद्य – वंद्य
    (D) पतिव्रता- कुलटा
    Ans- (A)
    Note-
    परितोष का विलोम – दंड
    संतोष का विलोम – असंतोष
  50. किस क्रम में ‘आमिष’ का विलोम है?
    (1) अनामिष
    (2) परामिष
    (3) सामिष
    (4) निरामिष
    Ans- (4)

हिन्दी विलोम शब्द MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5

Important General Science Physics MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6
Important General Science Chemistry MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6, Part 7, Part 8 Part 9, Part 10, Part 11, Part 12, Part 13, Part 14
Important General Science Biology MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6, Part 7, Part 8, Part 9, Part 10, Part 11, Part 12, Part 13, Part 14, Part 15, Part 16, Part 17

Leave a Comment

error: Content is protected !!