Important Chemistry MCQs. Important MCQs of General Science Chemistry. Chemistry MCQs for Competitive Exams. Part 12

General Science-Chemistry MCQS for SSC/RRB/UPSC/UPPSC/NTPC/RAS and all other Exams.

  1. परमाणु बम किस सिद्धांत पर आधारित है?
    (A) नियंत्रित नाभिकीय विखंडन
    (B) नियंत्रित नाभिकीय संलयन
    (C) अनियंत्रित नाभिकीय संलयन
    (D) अनियंत्रित नाभिकीय विखंडन
    Ans- (D)
  2. परमाणु रिएक्टर में विखंडन प्रतिक्रिया की दर को नियंत्रित करने के लिए …………….. का प्रयोग किया जाता है, जो खुद में ही विखंडन के बिना न्यूट्रॉन अवशोषित करता है।(RRB 2016)
    (A) ग्रेफाइट
    (B) कैडमियम
    (C) भारी पानी
    (D) पानी
    Ans- (B)
  3. ‘टेफ्लॉन’ निम्नलिखित में से किस एकलक का बहुलक है?
    (A) विनाइल क्लोराइड
    (B) ऐसीटिलीन डाइक्लोराइड
    (C) टेट्राफ्लोरोए‌थिलीन
    (D) क्लोरोप्रिन
    Ans- (C)
  4. बारूद का आविष्कार किसने किया था?(SSC 2007)
    (A) कोस्ट ने
    (B) डॉ. गेटिंग ने
    (C) रोजर बेकन ने
    (D) सी.वी. रमण ने
    Ans- (C)
  5. कौन-सा तत्व धात्विक और अधात्विक दोनों रूपों में रासायनिक व्यवहार करता है? [SSC 2015]
    (A) ऑर्गन
    (B) कार्बन
    (C) जेनॉन
    (D) बोरॉन
    Ans- (D)
  6. रक्तस्राव को रोकने के लिए आमतौर पर किस ऐलुमिनियम लवण का प्रयोग किया जाता है?[SSC 2015]
    (A) पोटाश ऐलम
    (B) ऐलुमिनियम नाइट्रेट
    (C) ऐलुमिनियम क्लोराइड
    (D) ऐलुमिनियम सल्फेट
    Ans- (A)
  7. जल शोधन के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है ? [RRB 2016]
    (A) बेकिंग सोडा
    (B) टारटेरिक एसिड
    (C) सिरका
    (D) एलम
    Ans- (D)
  8. निम्नलिखित में से किस यौगिक का उपयोग अग्निरोधक कपड़ा बनाने में किया जाता है? [UPPCS 2015]
    (A) मैग्नीशियम सल्फेट
    (B) ऐलुमिनियम सल्फेट
    (C) सोडियम सल्फेट
    (D) फेरस सल्फेट
    Ans- (B)
  9. ‘जियोलाइट’ क्या है? [SSC 2016]
    (A) हाइड्रेटड सोडियम ऐलुमिनियम सिलिकेट
    (B) सोडियम टेट्राबोरेट
    (C) हाइड्रेटेड फेरिक ऑक्साइड
    (D) सोडियम हेक्सामेटा फॉस्फेट
    Ans- (A)
  10. पसीनारोधी पदार्थों में सामान्यतः निम्नलिखित में से क्या होता है? [SSC 2016]
    (A) मैग्नीशियम यौगिक
    (B) लौह यौगिक
    (C) ऐलुमिनियम यौगिक
    (D) कैल्सियम यौगिक
    Ans- (C)
  11. प्लास्टर ऑफ पेरिस बना होता है – (SSC 2019)
    (A) जिप्सम
    (B) चूना पत्थर
    (C) मार्बल
    (D) सीमेंट
    Ans- (A)
  12. मिल्क ऑफ मैग्नीशिया का प्रयोग किस प्रकार किया जाता है? (RRB 2016]
    (A) सिडेटिव
    (B) एंटीबायोटिक
    (C) लैक्सेटिव
    (D) दर्दनाशक
    Ans- (C)
  13. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कुटों का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए-
    सूची-1 (धात्विक ऑक्साइड)
    A. यूरेनियम ऑक्साइड
    B. क्यूप्रस ऑक्साइड
    C. कोबाल्ट ऑक्साइड
    D. क्रोमियम ऑक्साइड
    सूची-1 (कांच का प्रदत्त रंग)
    1. लाल
    2. नीला
    3. हरा
    4. पीला
    कटु:
    (a) A-1 , B-2, C-3, D-4
    (B) A-1 , B-4, C-3, D-2
    (C) A-4 , B-2, C-3, D-1
    (D) A-4 , B-1, C-2, D-3
    Ans- (D)
  14. बोरोसिलीकेट ग्लास बर्तन का माइक्रोवेव ओवन में प्रयोग किया जाता है, क्योंकि – (RRB 2016)
    (A) यह किसी भी अन्य बर्तन से अधिक तेजी से खाना बनाता है
    (B) यह ऊर्जा कुशल होता है
    (C) यह भंगुर नहीं है
    (D) यह अत्यधिक गर्मी प्रतिरोध है
    Ans- (D)
  15. निम्नलिखित में से किसका प्रयोग पानी की स्थायी कठोरता को दूर करने के लिए किया जा सकता है?(RRB 2006) (SSC 2011)
    (A) पोटैशियम परर्मैगनेट
    (B) एलम
    (C) सोडियम कार्बोनेट
    (D) क्लोरीन
    Ans- (C)
  16. पानी की कठोरता की जाँच करने के लिए किस विधि का प्रयोग किया जाता है? [SSC 2011]
    (A) क्वथन
    (B) आसवन
    (C) साबुन से झाग बनाना
    (D) इनमें से कोई नहीं
    Ans- (C)
  17. लगभग किस तापमान पर पानी का घनत्व अधिकतम होगा ? [BSSC 2015, RRB 2016]
    (A) 110°C
    (B) 0°C
    (C) 4°C
    (D) 39°C
    Ans- (C)
  18. एप्सम लवण इसका यौगिक है- [BSSC 2016]
    (A) Ba
    (B) Pb
    (C) Ca
    (D) Mg
    Ans- (D)209. पृथ्वी की पपड़ी में सबसे ज्यादा पाया जाने वाला धातु कौन-सा है ? [SSC 2016]
    (A) ऐलुमिनियम
    (B) लोहा
    (C) जिंक
    (D) ताँबा
    Ans- (A)
  19. निम्नलिखित में से किस उद्योग द्वारा चूने (चूनाष्म) का प्रयोग कच्चे माल के रूप में किया जाता है? [SSC 2016)
    (A) उर्वरक
    (B) शैल रसायन
    (C) ऐलुमिनियम
    (D) सीमेंट
    Ans- (D)
  20. सीमेंट बनाने के लिए किसके मिश्रण को खूब तप्त किया जाता है? (SSC 2011, BSSC 2016)
    (A) चाक और ग्रेफाइट
    (B) मृत्तिका और ग्रेफाइट
    (C) चूना पत्थर और ग्रेफाइट
    (D) चूना पत्थर और मृत्तिका
    Ans- (D)
  21. निम्नलिखित प्रकार के काँचों में से कौन-सा एक पराबैंगनी किरणों को विच्छेदन कर सकता है? (UPPCS 2007)
    (A) जेना काँच
    (B) क्रुक्स काँच
    (C) सोड़ा काँच
    (D) पाइरेक्स काँच
    Ans- (B)
  22. लेंस किससे बनता है? (SSC 2011)
    (A) पाइरेक्स कांच
    (B) फ्लिन्ट कांच
    (C) कोबाल्ट कांच
    (D) साधारण कांच
    Ans- (B)
  23. सीमेंट के निर्माण में जिप्सम को क्लिंकर में क्यों मिलाया जाता है ? [CDS 2011)
    (A) कोलॉइडी जेल की रचना को सुकर बनाने के लिए
    (B) सीमेंट में प्रबलता प्रदान करने के लिए
    (C) सीमेंट के जमने की दर कम करने के लिए
    (D) कैल्सियम सिलिकेट के कणों को बांधने के लिए
    Ans- (C)
  24. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए- (UPPCS 2011)
    सूची-I
    A. मॉरफीन
    B. सोडियम
    C. बोरिक अम्ल
    D. जर्मन सिल्वर
    सूची-II
    1. एन्टिसेप्टिक
    2. मिश्रधातु
    3. एनालजेसिक
    4. किरोसिन तेल
    कूट-:
    (a) A-3, B-4, C-1, D-2
    (b) A-4, B-3, C-2, D-1
    (c) A-4, B-3, C-2, D-1
    (d) A-1, B-2, C-3, D-4
    Ans- (a)
  25. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है? (CDS 2016)
    (A) हाइड्रोजन और ऑक्सीजन एक विस्फोटक मिश्रण बनाते हैं
    (B) हाइड्रोजन के कोई समस्थानिक नहीं होते
    (C) हाइड्रोजन एक तत्व है
    (D) हाइड्रोजन सबसे हल्का तत्व है
    Ans- (B)
  26. हाइड्रोजन अणु का नाभिक किस से बना होता है?
    (RRB 2016)
    (A) केवल 1 प्रोटॉन
    (B) प्रोटॉन, न्यूट्रॉन और इलेक्ट्रॉन
    (C) 2 इलेक्ट्रॉनों और 1 प्रोटॉन
    (D) इसमें कुछ भी नहीं होता है
    Ans- (A)
  27. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु शीतल जल से अभिक्रिया कर हाइड्रोजन उत्पन्न करती है? [UPSC AC 2021]
    (A) तॉंबा
    (B) लोहा
    (C) चाँदी
    (D) सोडियम
    Ans- (D)
  28. इलेक्ट्रॉनिक सर्किटों की जोड़ने के लिए प्रयुक्त किये जाने वाले ‘टांके’ (Solder) में होते हैं- [SSC 2013)
    (A) टिन और लोहा
    (B) सीसा और ऐलुमिनियम
    (C) सीसा और टिन
    (D) तांबा और सीसा
    Ans- (C)
  29. तनु गन्धकाम्छ की जस्ते के साथ प्रतिक्रिया के परिणामस्वरूप उत्पन्न होती है- (CDS 1999)
    (A) सल्फर ट्राइऑक्साइड
    (B) हाइड्रोजन
    (C) हाइड्रोजन सल्फाइड
    (D) सल्फर डाइऑक्साइड
    Ans- (B)
  30. जब एक क्षार धातु जल से अभिक्रिया करती है, तो कौन-सी गैस उत्पन्न होती है? (NDA 2008)
    (A) हाइड्रोजन पेरॉक्साइड
    (B) ओजोन
    (C) ऑक्सीजन
    (D) हाइडोजन
    Ans- (D)
  31. इनमें से किसे फल पकाने के लिए प्रयोग किया जाता है? (RRB 2016)
    (A) ऐसीटिलीन
    (B) कैल्सियम कार्बाइड व ऐसीटिलीन दोनों
    (C) कैल्सियम कार्बाइड
    (D) अमोनियम नाइट्रेट
    Ans- (B)
  32. ‘ग्रीन हाउस प्रभाव’ का क्या अभिप्राय है? (SSC 2016)
    (A) ओजोन परत द्वारा बैगनी किरणों को रोकना
    (B) उष्णकटिबंधीय क्षेत्र में घरों का प्रदूषण
    (C) हरे रंग की इमारतों को नुकसान
    (D) वायुमंडलीय गैसों के कारण सौर ऊर्जा को रोकना
    Ans- (D)
  33. निम्न में से कौन ‘हरित गृह प्रभाव’ पर ज्यादा असर डालता है? [SSC 2011: RRB 2016]
    (A) कार्बन मोनोक्साइड
    (B) जलवाष्प
    (C) ओजोन
    (D) कार्बन डाइऑक्साइड
    Ans- (D)
  34. अति मुलायम खनिज ‘टाल्क’ (सोप स्टोन) मुख्यतः है- [RAS/RTS 2000]
    (A) सोडियम सिलिकेट
    (B) मैग्नीशियम सिलिकेट
    (C) मैंगनीज सिलिकेट
    (D) सोडियम फॉस्फेट
    Ans- (B)
  35. निम्नलिखित में किस एक पदार्थ का उपयोग रंगाई तथा चर्म उद्योग में रंगबंधक के रूप में किया जाता है? [CDS 2009]
    (A) मैग्नीशियम क्लोराइड
    (B) मैग्नीशियम सल्फेट
    (C) मैग्नीशियम ऑक्साइड
    (D) मैग्नीशियम कार्बोनेट
    Ans- (B)
  36. ‘मिल्क ऑफ मैग्नीशिया के रूप में बाज़ार में लाए जा रहे प्रति-अम्ल का मुख्य तत्व क्या है? [SSC 2015]
    (A) Mg(OH)2
    (B) MgSO
    (C) MgCl₂
    (D) MgCO3
    Ans- (A)
  37. यद्यपि भूपटल में ऐलुमिनियम की मात्रा लोहे से अधिक है, फिर भी ऐलुमिनियम लोहे से महंगा है, क्योंकि- [NDA 1997)
    (A) ऐलुमिनियम निर्मित उपकरणों की माँग लोहे के उपकरणों से अधिक है
    (B) ऐलुमिनियम उत्पादन की घात्विक विधियाँ लोहे की अपेक्षा अधिक खर्चीली है
    (C) ऐलुमिनियम लोहे की अपेक्षा अधिक प्रयुक्त होता है
    (D) ऐलुमिनियम लोहे की अपेक्षा अधिक मिश्रधातु बनाता है
    Ans- (B)
  38. ‘क्लोरोफॉर्म की खोज किसने की ? (CDS 2007)
    (A) लिस्टर
    (B) कोल्बे
    (C) सिम्पसन
    (D) वाटसन
    Ans- (C)
  39. कोबाल्ट ऑक्साइड कांच को कौन-सा रंग प्रदान करता है? [CDS 2008)
    (A) गहरा नीला
    (B) हरा
    (C) नीला
    (D) गहरा लाल
    Ans- (A)
  40. पेन्ट में क्रोमियम ऑक्साइड का एक संघटक के रूप में प्रयोग क्या पाने के लिए किया जाता है? [NDA 2013]
    (A) बैंगनी रंग
    (B) नीला रंग
    (C) हरा रंग
    (D) का रंग
    Ans- (C)
  41. निम्नलिखित में से कौन रासायनिक उर्वरक नहीं है? (Utt. PCS 2010)
    (A) सोडियम सल्फेट
    (B) पोटैशियम नाइट्रेट
    (C) यूरिया
    (D) सुपर फॉस्फेट
    Ans- (A)
  42. निम्नलिखित में कौन नाइट्रोजनीय उर्वरक नहीं है? (SSC 2014)
    (A) यूरिया
    (B) सुपर फॉस्फेट
    (C) अमोनियम सल्फेट
    (D) अमोनियम नाइट्रेट
    Ans- (B)
  43. ‘टेफ्लॉन’ (Teflon) क्या है ? [JPSC 2011]
    (A) हाइड्रोकार्बन
    (B) कीटनाशक
    (C) फ्लुओरोकार्बन
    (D) रोगाणुनाशक
    Ans- (C)
  44. ‘टेफ्लॉन’ का सामान्य नाम है-
    (A) पॉलिविनाइल क्लोराइड
    (B) पॉलिविनाइल फ्लुओराइड
    (C) डाइक्लोरो हाइफ्लुओरो मिथेन
    (D) पॉलिटेट्राप्लुओरो एथिलीन
    Ans- (D)
  45. शक्कर के किण्वन के दौरान कौन-सा यौगिक हमेशा बनता है? (SSC 2016)
    (A) इथाइल ऐल्कोहॉल
    (B) एथिलीन
    (C) मेथिल ऐल्कोहॉल
    (D) ऐसीटिक अम्ल
    Ans- (A)
  46. निम्नलिखित में से कौन-सा गुण भारी पानी में नहीं होता? [SSC 2010]
    (A) भारी पानी का हिमांक साधारण पानी से अधिक होता है
    (B) यह संक्षारण उत्पन्न करता है
    (C) भारी पानी का क्वथनांक साधारण पानी से कम होता है
    (D) भारी पानी का घनत्व साधारण पानी से अधिक होता है
    Ans- (C)
  47. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व सभी कार्बनिक यौगिकों में मिलता है? (BPSC 2014)
    (A) कैल्सियम
    (B) ऑक्सीजन
    (C) कार्बन
    (D) नाइट्रोजन
    Ans- (C)
  48. …………कार्बन का एक रूप नहीं है। (RRB 2016)
    (A) ग्राफीन
    (B) हीरा
    (C) सिलिकॉन
    (D) फुलरीन
    Ans- (D)
  49. निम्नलिखित में से किसमें कार्बन नहीं है? (BPSC 1998)
    (A) ग्रेफाइट
    (B) कोयला
    (C) हीरा
    (D) इनमें से कोई नहीं
    Ans- (D)
  50. अधातुएँ सामान्यतः विद्युत की कुचालक होती हैं, परन्तु ग्रेफाइट विद्युत का सुचालक है, क्योंकि – (BSSC 2011]
    (A) यह भंगुर है
    (B) यह प्राथमिक ऑक्साइड बनाता है
    (C) यह कार्बन का प्रतिरूप है
    (D) इसमें शिथिलतः बद्ध इलेक्ट्रॉन होते हैं
    Ans- (D)
Important General Science Chemistry MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6, Part 7, Part 8
Important General Science Physics MCQs Part 1, Part 2, Part 3, Part 4, Part 5, Part 6

Leave a Comment

error: Content is protected !!